Question 1:
Select the option that is related to the fifth letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter-cluster and the fourth letter-cluster is related to the third letter-cluster.
उस विकल्प का चयन करें जो पाँचवें अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा अक्षर-समूह, पहले अक्षर-समूह से और चौथा अक्षर-समूह, तीसरे अक्षर-समूह से संबंधित है।
JKLO : GHIL::LJKM:IGHJ:: DOUL:?
Question 2:
If 96 C 3 = 32 and 288 C 8 = 36, then 408 C 6 = ?
यदि 96 C 3 = 32 और 288 C 8 = 36, तो 408 C 6 = ?
Question 3:
Select the option which is related to the third number in the same way as the first number is related to the second number and the fifth number is related to the sixth number.
उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार पहली संख्या, दूसरी संख्या से संबंधित है और पाँचवीं संख्या, छठवीं संख्या से संबंधित है।
14 : 210 :: 13 : ? :: 16 : 272
Question 4:
दी गई श्रृंखला के लिए अगली आकृति ज्ञात कीजिए:
Find the next figure for the given series:
Question 5:
निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प दी गयी श्रृंखला को पूर्ण करेगा ?
Which of the following option will complete the given series?
_bac_ac_acb_ _ba
Question 6:
दी गयी श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन सा अंक आएगा ?
What number will come in place of the question mark in the given series?
7, 11, 13, 17, 23, 37, ?
Question 7:
एनजीओ (NGO ) कॉलोनी में, व्यक्तियों को चार अलग-अलग समूहों में वर्गीकृत किया गया है जैसा कि निम्नलिखित आकृति में दिया गया है: आयत पुरुषों का प्रतिनिधित्व करता है, त्रिभुज शिक्षितों का प्रतिनिधित्व करता है, वृत्त शहरी व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व करता है और वर्ग सरकारी कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है।
In the NGO colony, the persons are classified into four different groups as given in the following figure: rectangle represents males, triangle represents educated, circle represents urban persons and The class represents government employees.
निम्न में से कौन सा उन शिक्षित पुरुषों को दर्शाता है, जो शहरी नहीं हैं?
Which of the following represents the educated males who are not urban?
Question 8:
A – B का अर्थ है, 'A, B की बहन है ।
A – B means 'A is the sister of B'.
A × B का अर्थ है, A, B का पति है ।
A × B means A is the husband of B.
A ÷ B का अर्थ है, A, B का बेटा है ।
A ÷ B means A is the son of B.
यदि Y × M – T – Z ÷ L × U है, तो U, Y से किस प्रकार संबंधित है ?
If Y × M – T – Z ÷ L × U, then how is U related to Y?
Question 9:
पाँच मित्र P, Q, R, S और T एक वृत्ताकार मेज के चारों तरफ केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। S, T के तुरंत बाएं को बैठा है। T, Q के तुरंत बाएँ को बैठा है। P, S और R के बीच में है। T के बाएँ को दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
Five friends P, Q, R, S and T are sitting around a circular table facing the centre. S sits immediate left of T. T sits immediate left of Q. P is between S and R. Who sits second to the left of T?
Question 10:
उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें दी गई आकृति अंतर्निहित है। (घुमाने की अनुमति नहीं है)
Select the option in which the given figure is embedded. (rotation not allowed)