CHSL Mini Mock Reasoning (01 June 2024)

Question 1:

If a mirror is placed on the line AB, then which of the given answer figures will be the correct image of the question figure?

यदि एक दर्पण को AB रेखा पर रखा जाए, तब दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति की सही छवि होगी?

CHSL Mini Mock Reasoning (01 June 2024) 1

  • 4

  • 2

  • 3

  • 1

Question 2:

चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन शब्द किसी प्रकार से एक जैसे हैं जबकि कोई एक अलग है। अलग शब्द का चयन करें।

Four words are given, out of which three are alike in some way while one is different. Select the different word.

  • झालरापाटन / Jhalrapatan

  • सूरत / Surat

  • राजकोट / Rajkot

  • अहमदाबाद / Ahmedabad

Question 3:

एनजीओ (NGO ) कॉलोनी में, व्यक्तियों को चार अलग-अलग समूहों में वर्गीकृत किया गया है जैसा कि निम्नलिखित आकृति में दिया गया है: आयत पुरुषों का प्रतिनिधित्व करता है, त्रिभुज शिक्षितों का प्रतिनिधित्व करता है, वृत्त शहरी व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व करता है और वर्ग सरकारी कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है।

In the NGO colony, the persons are classified into four different groups as given in the following figure: rectangle represents males, triangle represents educated, circle represents urban persons and The class represents government employees.

निम्न में से कौन सा उन शिक्षित पुरुषों को दर्शाता है, जो शहरी नहीं हैं?

Which of the following represents the educated males who are not urban?

CHSL Mini Mock Reasoning (01 June 2024) 3

  • 4

  • 5

  • 11

  • 9

Question 4:

Select the option which is related to the third number in the same way as the first number is related to the second number and the fifth number is related to the sixth number.

उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार पहली संख्या, दूसरी संख्या से संबंधित है और पाँचवीं संख्या, छठवीं संख्या से संबंधित है।

14 : 210 :: 13 : ? :: 16 : 272

  • 182

  • 204

  • 162

  • 174

Question 5:

In the following question, select the missing number from the given series.

निम्नलिखित प्रश्न में, दी गई श्रंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए ।

11, 9, 20, 29, 49, ?

  • 58

  • 62

  • 78

  • 82

Question 6:

If a mirror is placed on the line AB, then which of the given answer figures will be the correct image of the question figure?

यदि एक दर्पण को AB रेखा पर रखा जाए, तब दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति की सही छवि होगी?

CHSL Mini Mock Reasoning (01 June 2024) 1

  • 3

  • 4

  • 2

  • 1

Question 7:

दी गई श्रृंखला के लिए अगली आकृति ज्ञात कीजिए:

Find the next figure for the given series:

CHSL Mini Mock Reasoning (01 June 2024) 9

  • C

  • B

  • A

  • D

Question 8:

Which two numbers (not digits of the numbers) from the given options should be interchanged to make the given equation correct?

दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए दिए गए विकल्पों में से किन दो संख्याओं (संख्याओं के अंक नहीं) को परस्पर बदला जाना चाहिए?

52 ÷ 13 + 6 – 25 × 2 = 17

  • 6 और 2

  • 13 और 2

  • 6 और 25

  • 13 और 25

Question 9:

रोहित अपने पुत्र ऋषभ की आयु का तीन गुना है। पांच साल पहले वह ऋषभ से चार गुना बड़े थे। वर्तमान में रोहित की आयु क्या है?

Rohit is thrice the age of his son Rishabh. Five years ago he was four times as old as Rishabh. What is Rohit's age at present?

  • 15 वर्ष /15 years

  • 45 वर्ष / 45 years

  • 50 वर्ष  /50 years

  • 30 वर्ष / 30 years

Question 10:

दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए । यह मानते हुए कि कथनों में दी गई जानकारी सत्य है, भले ही वह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो, तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Read the given statements and conclusions carefully. Assuming that the information given in the statements is true even if it seems to be at variance from commonly known facts, decide which of the given conclusions logically follows from the statements.

कथन:/ Statement:

कुछ चटाई कालीन हैं।  Some mats are carpets.

कुछ कालीन कंबल हैं ।  Some carpets are blankets.

कोई कंबल रजाई नहीं है ।  No blanket is quilt.

निष्कर्षः Conclusion:

|. कोई रजाई कालीन नहीं है।  No quilt is a carpet.

II. कोई कंबल चटाई नहीं है । No blanket is mat.

III. कुछ कालीन चटाई हैं।  Some carpets are mats.

  • केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है  Only conclusion III follows

  • निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं  Both conclusions I and II follow

  • केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है  Only conclusion II follows

  • केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है  Only conclusion I follows

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.