CHSL Mini Mock Reasoning (01 June 2024)

Question 1:

If a mirror is placed on the line AB, then which of the given answer figures will be the correct image of the question figure?

यदि एक दर्पण को AB रेखा पर रखा जाए, तब दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति की सही छवि होगी?

CHSL Mini Mock Reasoning (01 June 2024) 1

  • 2

  • 1

  • 4

  • 3

Question 2:

In a certain code language, "LEAD" is written as 4932 and "TAIL" is written as "5384". How is "DATE" written in that code language as ?

एक विशिष्ट कूट भाषा में, "LEAD" को 4932 के रूप में लिखा जाता है और "TAIL" को "5384" के रूप में लिखा जाता है। उस कूट भाषा में "DATE" को किस प्रकार लिखा जाता है?

  • 4893

  • 2359

  • 5832

  • 9352

Question 3:

एक ही पासे की तीन अलग-अलग स्थितियों को दिखाया गया है। उस संख्या का चयन करें जो 6 वाले फलक के विपरीत फलक होगा।

Three different positions of the same dice are shown. Select the number which will be the face opposite to the face with 6.

CHSL Mini Mock Reasoning (01 June 2024) 4

  • 3

  • 4

  • 2

  • 1

Question 4:

रोहित अपने पुत्र ऋषभ की आयु का तीन गुना है। पांच साल पहले वह ऋषभ से चार गुना बड़े थे। वर्तमान में रोहित की आयु क्या है?

Rohit is thrice the age of his son Rishabh. Five years ago he was four times as old as Rishabh. What is Rohit's age at present?

  • 50 वर्ष  /50 years

  • 30 वर्ष / 30 years

  • 45 वर्ष / 45 years

  • 15 वर्ष /15 years

Question 5:

निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प दी गयी श्रृंखला को पूर्ण करेगा ?

Which of the following option will complete the given series?

_bac_ac_acb_ _ba

  • a,b,b,a,c

  • c,b,b,a,c

  • c,a,b,b,c

  • a,c,c,b, b

Question 6:

Study the given pattern carefully and select the number that can replace the question mark (?) in it.

First row: 13, 1, 70

Second row: 9, 9, 90

Third row: 11, ?, 130

(Note: Operations should be performed on whole numbers, without breaking the number into its component digits. For example 13 - operations such as addition/removal/multiplication etc. can be performed on 13. By breaking 13 into 1 and 3 It is not allowed to perform mathematical operations on 1 and 3)

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उस संख्या का चयन करें जो उसमें प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।

पहली पंक्ति: 13, 1, 70

दूसरी पंक्ति: 9, 9, 90

तीसरी पंक्ति: 11, ?, 130

(नोट: संख्याओं को उसके घटक अंकों में तोड़े बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाओं को किया जाना चाहिए। उदाहरण के लिए 13 - संक्रिया जैसे कि जोड़ने/हटाने / गुणा आदि को 13 पर किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़कर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाओं को करने की अनुमति नहीं है)

  • 15

  • 7

  • 9

  • 8

Question 7:

In the following question, select the missing number from the given series.

निम्नलिखित प्रश्न में, दी गई श्रंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए ।

11, 9, 20, 29, 49, ?

  • 58

  • 62

  • 78

  • 82

Question 8:

Study the given pattern carefully and select the number that can replace the question mark (?) in it.

First row: 13, 1, 70

Second row: 9, 9, 90

Third row: 11, ?, 130

(Note: Operations should be performed on whole numbers, without breaking the number into its component digits. For example 13 - operations such as addition/removal/multiplication etc. can be performed on 13. By breaking 13 into 1 and 3 It is not allowed to perform mathematical operations on 1 and 3)

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उस संख्या का चयन करें जो उसमें प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।

पहली पंक्ति: 13, 1, 70

दूसरी पंक्ति: 9, 9, 90

तीसरी पंक्ति: 11, ?, 130

(नोट: संख्याओं को उसके घटक अंकों में तोड़े बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाओं को किया जाना चाहिए। उदाहरण के लिए 13 - संक्रिया जैसे कि जोड़ने/हटाने / गुणा आदि को 13 पर किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़कर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाओं को करने की अनुमति नहीं है)

  • 8

  • 7

  • 9

  • 15

Question 9:

एक ही पासे की तीन अलग-अलग स्थितियों को दिखाया गया है। उस संख्या का चयन करें जो 6 वाले फलक के विपरीत फलक होगा।

Three different positions of the same dice are shown. Select the number which will be the face opposite to the face with 6.

CHSL Mini Mock Reasoning (01 June 2024) 4

  • 3

  • 1

  • 2

  • 4

Question 10:

चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन शब्द किसी प्रकार से एक जैसे हैं जबकि कोई एक अलग है। अलग शब्द का चयन करें।

Four words are given, out of which three are alike in some way while one is different. Select the different word.

  • राजकोट / Rajkot

  • सूरत / Surat

  • अहमदाबाद / Ahmedabad

  • झालरापाटन / Jhalrapatan

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.