CHSL Mini Mock Reasoning (01 June 2024)
Question 1:
दी गई श्रृंखला के लिए अगली आकृति ज्ञात कीजिए:
Find the next figure for the given series:
Question 2:
Select the option which is related to the third number in the same way as the first number is related to the second number and the fifth number is related to the sixth number.
उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार पहली संख्या, दूसरी संख्या से संबंधित है और पाँचवीं संख्या, छठवीं संख्या से संबंधित है।
14 : 210 :: 13 : ? :: 16 : 272
Question 3:
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है।
Select the option that is related to the third letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter-cluster.
BIOLOGY : COUMUHZ :: CHEMISTRY : ?
Question 4:
दी गयी श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन सा अंक आएगा ?
What number will come in place of the question mark in the given series?
7, 11, 13, 17, 23, 37, ?
Question 5:
Which two numbers (not digits of the numbers) from the given options should be interchanged to make the given equation correct?
दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए दिए गए विकल्पों में से किन दो संख्याओं (संख्याओं के अंक नहीं) को परस्पर बदला जाना चाहिए?
52 ÷ 13 + 6 – 25 × 2 = 17
Question 6:
A – B का अर्थ है, 'A, B की बहन है ।
A – B means 'A is the sister of B'.
A × B का अर्थ है, A, B का पति है ।
A × B means A is the husband of B.
A ÷ B का अर्थ है, A, B का बेटा है ।
A ÷ B means A is the son of B.
यदि Y × M – T – Z ÷ L × U है, तो U, Y से किस प्रकार संबंधित है ?
If Y × M – T – Z ÷ L × U, then how is U related to Y?
Question 7:
Which two numbers (not digits of the numbers) from the given options should be interchanged to make the given equation correct?
दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए दिए गए विकल्पों में से किन दो संख्याओं (संख्याओं के अंक नहीं) को परस्पर बदला जाना चाहिए?
52 ÷ 13 + 6 – 25 × 2 = 17
Question 8:
Select the option that is related to the fifth letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter-cluster and the fourth letter-cluster is related to the third letter-cluster.
उस विकल्प का चयन करें जो पाँचवें अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा अक्षर-समूह, पहले अक्षर-समूह से और चौथा अक्षर-समूह, तीसरे अक्षर-समूह से संबंधित है।
JKLO : GHIL::LJKM:IGHJ:: DOUL:?
Question 9:
In a certain code language, 'PROSPEROUS' is written as 'SORPEPSUOR' and 'STATIONARY' is written as 'TATSOIYRAN'. How will 'COMMERCIAL' be written in that code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'PROSPEROUS' को 'SORPEPSUOR' और 'STATIONARY' को 'TATSOIYRAN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'COMMERCIAL' को कैसे लिखा जाएगा?
Question 10:
How many rectangles are there in the given figure?
दी गई आकृति में कितने आयत हैं?