CHSL Mini Mock Maths (21 June 2024)
Question 1:
A, B and C are partners in a business, the capital of which is ₹33,000. At the end of the year, he made a profit of ₹15,000 which is to be divided in the ratio of his capital. A received ₹4,500 and B received ₹5,500 as share in the profit. Find the capital (in ₹) of C?
A, B और C एक व्यापार में साझेदार हैं, जिसकी याद पूंजी ₹33,000 है। उन्हें वर्ष के अंत में, ₹15,000 का लाभ हुआ जिसे उनकी पूंजी के अनुपात में विभाजित किया जाना है। लाभ में से हिस्से के तौर पर A को ₹4,500 प्राप्त हुए और B को ₹5,500 प्राप्त हुए। C की पूंजी (₹ में) ज्ञात कीजिए?
Question 2:
How many three digit numbers are divisible by 8?
तीन अंको की कितनी संख्याएँ 8 से विभाज्य होती हैं?
Question 3:
The height of a cone is 3 cm and the radius of the base is 4 cm. What will be the curved surface of the cone?
एक शंकु की ऊचाई 3 सेमी. और आधार की त्रिज्या 4 सेमी. है। शंकु का वक्रपृष्ठ क्या होगा ?
Question 4:
Question 5:
Pipes A and B can fill a tank in 16 and 24 hours respectively, while pipe C can empty a filled tank in 40 hours. All three pipes are opened simultaneously, but after 10 hours pipe A is closed. After how many hours will the remaining part of the tank be filled?
पाइप A और B किसी टंकी को क्रमश: 16 और 24 घंटे में भर सकते हैं, जबकि पाइप C भरी हुई टंकी को 40 घंटे में खाली कर सकता है। तीनों पाइप एक साथ खोले जाते हैं, लेकिन 10 घंटे बाद पाइप Aको बंद कर दिया जाता है। टंकी का शेष भाग कितने घंटे बाद भरेगा ?