CHSL Mini Mock Maths (21 June 2024)

Question 1:

In a constituency, 60% of the voters are male and the remaining are female. 40% of the men are illiterate and 25% of the women are literate. By what percentage is the number of literate men more than that of illiterate women?

एक चुनाव क्षेत्र में, 60% मतदाता पुरुष हैं और शेष महिलाएं हैं। 40% पुरुष निरक्षर हैं और 25% महिलाएं साक्षर हैं। निरक्षर महिलाओं की तुलना में साक्षर पुरुषों की संख्या कितने प्रतिशत अधिक है ?

  • 22.5%

  • 20%

  • 25%

  • 17.5%

Question 2:

There are four different numbers. The average of the first three numbers is three times that of the fourth number and the average of all four numbers is 55. Find the average of the first three numbers.

चार अलग-अलग संख्याएं हैं। पहली तीन संख्याओं का औसत चौथी संख्या का तीन गुना है और सभी चार संख्याओं का औसत 55 है। पहली तीन संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए।

  • 72

  • 66

  • 60

  • 63

Question 3:

There are two circles whose radii are 5 cm and 3 cm respectively. The distance between their centers is 10 cm. The length (in cm) of the transverse common tangent is

दो वृत्त हैं, जिनकी त्रिज्याएं क्रमशः 5 सेमी. और 3 सेमी हैं। उनके बीच के केंद्रों की दूरी 10 सेमी. है। अनुप्रस्थ उभयनिष्ठ स्पर्श रेखा की लंबाई (सेमी. में) है

  • 6

  • 10

  • 9

  • 8

Question 4: CHSL Mini Mock Maths (21 June 2024) 4

  • d

  • a

  • b

  • c

Question 5: CHSL Mini Mock Maths (21 June 2024) 6

  • 100

  • 52

  • 64

  • 44

Question 6:

There are two circles whose radii are 5 cm and 3 cm respectively. The distance between their centers is 10 cm. The length (in cm) of the transverse common tangent is

दो वृत्त हैं, जिनकी त्रिज्याएं क्रमशः 5 सेमी. और 3 सेमी हैं। उनके बीच के केंद्रों की दूरी 10 सेमी. है। अनुप्रस्थ उभयनिष्ठ स्पर्श रेखा की लंबाई (सेमी. में) है

  • 10

  • 6

  • 9

  • 8

Question 7:

A person buys 5 tables and 9 chairs for Rs 15,400. He sells tables at 10% profit and chairs at 20% profit. If his total profit on selling all the tables and chairs is Rs 2,080, then what is the cost price of 3 chairs?

एक व्यक्ति 5 मेज और 9 कुर्सियां 15,400 रूपये में खरीदता है। वह 10% लाभ पर मेजों को बेचता है और 20% लाभ पर कुर्सियों को बेचता है। यदि सभी मेजों और कुर्सियों को बेचने पर उसका कुल लाभ 2,080 होता है, तो 3 कुर्सियों का क्रय-मूल्य क्या है ?

  • 1,740 रूपये

  • 1,890 रूपये

  • 1,800 रूपये

  • 1,860 रूपये

Question 8:

A, B and C are partners in a business, the capital of which is ₹33,000. At the end of the year, he made a profit of ₹15,000 which is to be divided in the ratio of his capital. A received ₹4,500 and B received ₹5,500 as share in the profit. Find the capital (in ₹) of C?

A, B और C एक व्यापार में साझेदार हैं, जिसकी याद पूंजी ₹33,000 है। उन्हें वर्ष के अंत में, ₹15,000 का लाभ हुआ जिसे उनकी पूंजी के अनुपात में विभाजित किया जाना है। लाभ में से हिस्से के तौर पर A को ₹4,500 प्राप्त हुए और B को ₹5,500 प्राप्त हुए। C की पूंजी (₹ में) ज्ञात कीजिए?

  • ₹11,000

  • ₹14,000

  • ₹13,000

  • ₹12,000

Question 9:

The midpoints of sides AB and AC of ∆ABC are X and Y respectively. If BC + XY = 24 units, then find the value of BC – XY

∆ABC की भुजा AB और AC के मध्य बिंदु क्रमश: X और Y हैं। यदि BC + XY = 24 इकाई है, तो BC – XY का मान ज्ञात कीजिए

  • 5 इकाई

  • 6 इकाई

  • 8 इकाई

  • 4 इकाई

Question 10: CHSL Mini Mock Maths (21 June 2024) 12

  • b

  • c

  • d

  • a

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.