CHSL Mini Mock Maths (21 June 2024)

Question 1:

A person buys 5 tables and 9 chairs for Rs 15,400. He sells tables at 10% profit and chairs at 20% profit. If his total profit on selling all the tables and chairs is Rs 2,080, then what is the cost price of 3 chairs?

एक व्यक्ति 5 मेज और 9 कुर्सियां 15,400 रूपये में खरीदता है। वह 10% लाभ पर मेजों को बेचता है और 20% लाभ पर कुर्सियों को बेचता है। यदि सभी मेजों और कुर्सियों को बेचने पर उसका कुल लाभ 2,080 होता है, तो 3 कुर्सियों का क्रय-मूल्य क्या है ?

  • 1,860 रूपये

  • 1,800 रूपये

  • 1,740 रूपये

  • 1,890 रूपये

Question 2:

There are two circles whose radii are 5 cm and 3 cm respectively. The distance between their centers is 10 cm. The length (in cm) of the transverse common tangent is

दो वृत्त हैं, जिनकी त्रिज्याएं क्रमशः 5 सेमी. और 3 सेमी हैं। उनके बीच के केंद्रों की दूरी 10 सेमी. है। अनुप्रस्थ उभयनिष्ठ स्पर्श रेखा की लंबाई (सेमी. में) है

  • 8

  • 10

  • 9

  • 6

Question 3:

Study the following bar graph, which shows the life span (in hours) of a neon lamp and the number of neon lamps, and then answer the given question.

निम्नांकित स्तंभ आलेख का अध्ययन करें, जो नियॉन लैंप का जीवन काल (घंटों में) और नियॉन लैंप की संख्या को दर्शाता है, और उसके बाद दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।

The number of neon lamps with life span of 800 hours or more but less than 1000 hours is what percent of the total number of neon lamps with life span of 700 hours or less (rounded to the nearest integer)?

800 घंटे या उससे अधिक, लेकिन 1000 घंटे से कम जीवन काल वाले नियॉन लैंप की संख्या 700 घंटे या उससे कम जीवन काल वाले नियॉन लैंप की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है (निकटतम पूर्णांक में ) ?

CHSL Mini Mock Maths (21 June 2024) 3

  • 83%

  • 79%

  • 67%       

  • 87%

Question 4:

The cost price of an article is Rs 1200. On purchasing four such items the customer gets one free item. If the selling price of each article is Rs 1800, then find the net percentage profit earned by the shopkeeper by selling four articles.

एक वस्तु का क्रय मूल्य 1200 रु. है। ऐसी चार वस्तुएं खरीदने पर ग्राहक को एक वस्तु निःशुल्क मिलती है। यदि प्रत्येक वस्तु का विक्रय मूल्य 1800 रु. है, तो चार वस्तुओं को बेचने पर दुकानदार द्वारा अर्जित शुद्ध प्रतिशत लाभ ज्ञात कीजिए

  • 20%

  • 12%

  • 18%

  • 15%

Question 5:

An alloy contains 18% copper by weight. How much mixture (in kg) is required to obtain 81 kg of copper?

एक मिश्रण में भार के अनुसार 18% तांबा है। 81 किग्रा. तांबा प्राप्त करने के लिए कितने मिश्रण (किग्रा में) की आवश्यकता है ?

  • 300

  • 450

  • 250

  • 350

Question 6: CHSL Mini Mock Maths (21 June 2024) 7

  • (c)

  • (a)

  • (d)

  • (b)

Question 7:

A person buys 5 tables and 9 chairs for Rs 15,400. He sells tables at 10% profit and chairs at 20% profit. If his total profit on selling all the tables and chairs is Rs 2,080, then what is the cost price of 3 chairs?

एक व्यक्ति 5 मेज और 9 कुर्सियां 15,400 रूपये में खरीदता है। वह 10% लाभ पर मेजों को बेचता है और 20% लाभ पर कुर्सियों को बेचता है। यदि सभी मेजों और कुर्सियों को बेचने पर उसका कुल लाभ 2,080 होता है, तो 3 कुर्सियों का क्रय-मूल्य क्या है ?

  • 1,860 रूपये

  • 1,890 रूपये

  • 1,740 रूपये

  • 1,800 रूपये

Question 8: CHSL Mini Mock Maths (21 June 2024) 11

  • c

  • d

  • b

  • a

Question 9:

In a constituency, 60% of the voters are male and the remaining are female. 40% of the men are illiterate and 25% of the women are literate. By what percentage is the number of literate men more than that of illiterate women?

एक चुनाव क्षेत्र में, 60% मतदाता पुरुष हैं और शेष महिलाएं हैं। 40% पुरुष निरक्षर हैं और 25% महिलाएं साक्षर हैं। निरक्षर महिलाओं की तुलना में साक्षर पुरुषों की संख्या कितने प्रतिशत अधिक है ?

  • 20%

  • 22.5%

  • 25%

  • 17.5%

Question 10:

The compound interest on a certain sum at the end of two years is Rs 408. The simple interest on the same amount for the same period is Rs 400. Find the annual interest rate

दो वर्ष के अंत में एक निश्चित राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज 408 रु. होता है। उसी अवधि के लिए समान राशि पर साधारण ब्याज 400 रु. है। वार्षिक ब्याज दर ज्ञात कीजिए

  • 80%

  • 4%

  • 8%

  • 40%

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.