CHSL Mini Mock Maths (17 June 2024)

Question 1:

The average age of 24 students is 15.5 years. The age of the teacher is 24 years more than the average age of all the students and teacher. What is the age (in years) of the teacher ?

24 विद्यार्थियों की औसत आयु 15.5 वर्ष है। शिक्षक की आयु, सभी विद्यार्थियों और शिक्षक की औसत आयु से 24 वर्ष अधिक है। शिक्षक की आयु (वर्षो में) कितनी है?

  • 42

  • 41.4

  • 40.5

  • 40

Question 2:

What is the value of x so that the seven  number 8439x53 is divisible by 99?

x के किस मान के लिए सात अंकीय संख्या 8439x53 संख्या 99 से विभाज्य है?

  • 3

  • 6

  • 4

  • 9

Question 3:

दिया गया पाई- चार्ट वर्ष 2018 के दौरान पांच शोरूम A, B, C, D और E से कार के एक विशिष्ट ब्रांड की बिक्री के बंटन को प्रदर्शित करता है। उस वर्ष के दौरान पांचों शोरूम से बेची गई कारों की कुल संख्या 5000 है।

What is the central angle (nearest to 0.1 degree) of the sector corresponding to the sales from the showrooms C?

शोरूम C में बिक्री से संगत खंड का केंद्रीय कोण (0.1 अंश के निकटतम) ज्ञात कीजिए।

CHSL Mini Mock Maths (17 June 2024) 3

  • 50.4

  • 56.7

  • 60.5        

  • 48.6

Question 4:

दिया गया पाई- चार्ट वर्ष 2018 के दौरान पांच शोरूम A, B, C, D और E से कार के एक विशिष्ट ब्रांड की बिक्री के बंटन को प्रदर्शित करता है। उस वर्ष के दौरान पांचों शोरूम से बेची गई कारों की कुल संख्या 5000 है।

What is the central angle (nearest to 0.1 degree) of the sector corresponding to the sales from the showrooms C?

शोरूम C में बिक्री से संगत खंड का केंद्रीय कोण (0.1 अंश के निकटतम) ज्ञात कीजिए।

CHSL Mini Mock Maths (17 June 2024) 3

  • 60.5        

  • 48.6

  • 56.7

  • 50.4

Question 5:

Walking at 3/5 of his usual speed, a person reaches his office 20 minutes late than the usual time. His usual time in minutes is :

एक व्यक्ति अपनी सामान्य गति की 3/5 की गति पर चलते हुए अपने कार्यालय में सामान्य समय से 20 मिनट देरी से पहुँचता है। कार्यालय पहुँचने का उसका मिनटों में सामान्य समय है -

  • 20

  • 30

  • 25

  • 40

Question 6: CHSL Mini Mock Maths (17 June 2024) 8

  • 151

  • 822

  • 82   

  • 604

Question 7: CHSL Mini Mock Maths (17 June 2024) 10

  • 0

  • -1

  • 1

  • 2

Question 8:

Triangle PQR is inscribed in the  radius is 14 cm. If PQ is the diameter of the circle and PR = 10cm, then what is the area of the triangle PQR ?

एक त्रिभुज PQR जो एक वृत्त के अन्दर हें जिसकी त्रिज्या 14 cm है। यदि PQ वृत्त का व्यास है तथा PR = 10 से.मी. है, तो त्रिभुज PQR का क्षेत्रफल क्या है?

  • 3019

  • 121

  • 144

  • 196

Question 9:

An almirah was sold at a profit of 15%. If its price were 5% less and it was sold at Rs.1470. Had it been sold for less, the profit would have been 10%. Find the cost price of the almirah.

किसी अलमारी को 15% लाभ पर बेचा गया। यदि इसकी कीमत 5% कम होती और इसे 1470 रु. कम में बेचा गया होता, तो लाभ 10% होता। आलमारी का क्रय मूल्य ज्ञात करें।

  • 14000 रु.

  • 16100 रु.

  • 294000 रु.

  • 29400 रु.

Question 10: CHSL Mini Mock Maths (17 June 2024) 14

  • 57

  • 48

  • 39

  • 64

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.