CHSL Mini Mock Maths (17 June 2024)
Question 1:
A, B and C can do a piece of work in 20, 35 and 60 days respectively. They started the work together, but B and C left the work 8 and 12 days before its completion respectively. Now in how many days will that work be completed?
A, B और C एक कार्य को क्रमशः 20,35 और 60 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ कार्य आरंभ किया, लेकिन B और C ने कार्य पूरा होने से क्रमशः 8 और 12 दिन पहले काम छोड़ दिया। अब वह कार्य कितने दिनों में पूरा होगा?
Question 2:
Question 3:
A person sells apples, bananas and oranges at a profit of 20%, 25% and 30% respectively. If the ratio of cost prices of fruits is 2 : 3: 5, and fruits are sold in the ratio 5 : 4 : 2, then find the profit percentage.
एक व्यक्ति सेब, केला और संतरे क्रमशः 20%, 25% और 30% के लाभ पर बेचता है। यदि फलों के क्रय मूल्यों का अनुपात 2 : 3 : 5 है, और फल 5 : 4 : 2 के अनुपात में बेचे जाते हैं, तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
Question 4:
Question 5:
दिया गया पाई- चार्ट वर्ष 2018 के दौरान पांच शोरूम A, B, C, D और E से कार के एक विशिष्ट ब्रांड की बिक्री के बंटन को प्रदर्शित करता है। उस वर्ष के दौरान पांचों शोरूम से बेची गई कारों की कुल संख्या 5000 है।
What is the central angle (nearest to 0.1 degree) of the sector corresponding to the sales from the showrooms C?
शोरूम C में बिक्री से संगत खंड का केंद्रीय कोण (0.1 अंश के निकटतम) ज्ञात कीजिए।
Question 6:
A trader marks up his goods by 120% and offers 30% discount. What will be the selling price (in Rs.) if the cost price is Rs. 750?
एक व्यापारी अपनी वस्तुओं पर मूल्य 120% से बढ़ाकर चिन्हित करता है और 30% तक की छूट देता है। यदि लागत मूल्य 750 रुपये हो तो विक्रय मूल्य (रुपयों में) क्या होगा?
Question 7:
Walking at 3/5 of his usual speed, a person reaches his office 20 minutes late than the usual time. His usual time in minutes is :
एक व्यक्ति अपनी सामान्य गति की 3/5 की गति पर चलते हुए अपने कार्यालय में सामान्य समय से 20 मिनट देरी से पहुँचता है। कार्यालय पहुँचने का उसका मिनटों में सामान्य समय है -
Question 8:
Eight years ago, the ratio of the ages of A and B was 9:10. 4 years hence the ratio of their ages will be 12:13. What is the present age (in years) of C, if he is 6 years older than A?
आठ वर्ष पहले, A और B की आयु का अनुपात 9:10 था। अब से 4 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 12:13 होगा। C की वर्तमान आयु (वर्षों में) क्या है, यदि उसकी आयु A से 6 वर्ष अधिक है ?
Question 9:
Question 10:
Study the following and answer the question that follows.
दिए गए दंड आरेख का अध्ययन करें और पूछे गए प्रश्न का उत्तर दें।
In which of the following pairs of years, the average export of diamonds was closest to ₹12 crores?
निम्न में से किन दो वर्षों में, हीरों का औसत निर्यात ₹12 करोड़ के निकटतम था?