CHSL Mini Mock Maths (17 June 2024)

Question 1:

The average age of 24 students is 15.5 years. The age of the teacher is 24 years more than the average age of all the students and teacher. What is the age (in years) of the teacher ?

24 विद्यार्थियों की औसत आयु 15.5 वर्ष है। शिक्षक की आयु, सभी विद्यार्थियों और शिक्षक की औसत आयु से 24 वर्ष अधिक है। शिक्षक की आयु (वर्षो में) कितनी है?

  • 42

  • 40

  • 41.4

  • 40.5

Question 2:

Walking at 3/5 of his usual speed, a person reaches his office 20 minutes late than the usual time. His usual time in minutes is :

एक व्यक्ति अपनी सामान्य गति की 3/5 की गति पर चलते हुए अपने कार्यालय में सामान्य समय से 20 मिनट देरी से पहुँचता है। कार्यालय पहुँचने का उसका मिनटों में सामान्य समय है -

  • 25

  • 20

  • 30

  • 40

Question 3:

A, B and C can do a piece of work in 20, 35 and 60 days respectively. They started the work together, but B and C left the work 8 and 12 days before its completion respectively. Now in how many days will that work be completed?

A, B और C एक कार्य को क्रमशः 20,35 और 60 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ कार्य आरंभ किया, लेकिन B और C ने कार्य पूरा होने से क्रमशः 8 और 12 दिन पहले काम छोड़ दिया। अब वह कार्य कितने दिनों में पूरा होगा?

  • 15 दिन

  • 12 दिन

  • 10 दिन

  • 20 दिन

Question 4:

A person sells apples, bananas and oranges at a profit of 20%, 25% and 30% respectively. If the ratio of cost prices of fruits is 2 : 3: 5, and fruits are sold in the ratio 5 : 4 : 2, then find the profit percentage.

एक व्यक्ति सेब, केला और संतरे क्रमशः 20%, 25% और 30% के लाभ पर बेचता है। यदि फलों के क्रय मूल्यों का अनुपात 2 : 3 : 5 है, और फल 5 : 4 : 2 के अनुपात में बेचे जाते हैं, तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
 

  • 20%

  • 30%

  • 25%

  • 18%

Question 5:

Walking at 3/5 of his usual speed, a person reaches his office 20 minutes late than the usual time. His usual time in minutes is :

एक व्यक्ति अपनी सामान्य गति की 3/5 की गति पर चलते हुए अपने कार्यालय में सामान्य समय से 20 मिनट देरी से पहुँचता है। कार्यालय पहुँचने का उसका मिनटों में सामान्य समय है -

  • 25

  • 20

  • 40

  • 30

Question 6:

A person sells apples, bananas and oranges at a profit of 20%, 25% and 30% respectively. If the ratio of cost prices of fruits is 2 : 3: 5, and fruits are sold in the ratio 5 : 4 : 2, then find the profit percentage.

एक व्यक्ति सेब, केला और संतरे क्रमशः 20%, 25% और 30% के लाभ पर बेचता है। यदि फलों के क्रय मूल्यों का अनुपात 2 : 3 : 5 है, और फल 5 : 4 : 2 के अनुपात में बेचे जाते हैं, तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
 

  • 25%

  • 20%

  • 30%

  • 18%

Question 7: CHSL Mini Mock Maths (17 June 2024) 7

  • 2

  • 1

  • -1

  • 0

Question 8:

The difference between the compound interest and simple interest on Rs. x at 8% per annum for 2 years is Rs.19.20. What is the value of x ?

 x रु. की एक राशि पर 8% प्रतिशत की दर से दो वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अंतर 19.20 रु. है। x का मान क्या होगा?

  • 2800

  • 3000

  • 3200

  • 2500

Question 9:

The difference between the compound interest and simple interest on Rs. x at 8% per annum for 2 years is Rs.19.20. What is the value of x ?

 x रु. की एक राशि पर 8% प्रतिशत की दर से दो वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अंतर 19.20 रु. है। x का मान क्या होगा?

  • 2500

  • 3200

  • 3000

  • 2800

Question 10:

When the price of sugar increased by 28%, a family reduced its consumption per month such that the expenditure on sugar was only 12% more than the earlier one. If the family consumed 18.4 kg sugar per month carlier, then what is its new consumption of sugar per month?

जब चीनी के मूल्य में 28% की वृद्धि हुई, तो एक परिवार ने इसकी मासिक खपत को इतना कम कर दिया कि अब चीनी पर होने वाला व्यय पहले की तुलना में केवल 12% अधिक था। यदि परिवार में पहले चीनी की मासिक खपत 18.4 kg थी, तो चीनी की नई मासिक खपत कितनी है?

  • 15.8kg   

  • 16.1kg

  • 15.75 kg

  • 16.6kg   

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.