CHSL Mini Mock General Awareness (03 June 2024)

Question 1:

Shovana Narayan was awarded which of the following awards in 2013?

शोवना नारायण को 2013 में निम्नलिखित में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

  • गुरु देब प्रसाद Guru Deb Prasad

  • कालिदास सम्मान Kalidas Samman

  • भरत मुनि सम्मान Bharat Muni Samman

  • संगम कला Sangam Kala

Question 2:

A judge of the Supreme Court or a High Court can be removed by Parliament by which of the following?

सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को संसद द्वारा निम्नलिखित में से किसके जरिए हटाया जा सकता है? 

  • सामान्य और दो-तिहाई बहुमत दोनों Both simple and two-third majority

  • सामान्य बहुमत Simple majority

  • दो-तिहाई बहुमत Two-third majority

  • विशेष बहुमत Special majority

Question 3:

A topology for local area networks in which all nodes are individually connected to a central connection point such as a hub or a switch is called

लोकल एरिया नेटवर्क के लिए एक टोपोलॉजी जिसमें सभी नोड्स अलग-अलग एक केंद्रीय कनेक्शन बिंदु जैसे हब या स्विच से जुड़े होते हैं, क्या कहलाते हैं? 

  • ट्री टोपोलॉजी Tree topology

  • बस टोपोलॉजी Bus topology

  • रिंग टोपोलॉजी Ring topology

  • स्टार टोपोलॉजी Star topology

Question 4:

The subject of Sports comes in which list of the Indian Constitution?

खेल का विषय भारतीय संविधान की किस सूची में आता है ? 

  • राज्य सूची State List

  • संघ सूची Union List

  • समवर्ती सूची Concurrent List

  • अवशिष्ट सूची Residuary List

Question 5:

Reproduction in humans occurs by which type of fertilization?

मनुष्यों में प्रजनन किस प्रकार के निषेचन के द्वारा होता है ? 

  • आतंरिक निषेचन Internal fertilization

  • कृत्रिम परिवेशीय निषेचन In vitro fertilization

  • बाह्य निषेचन External fertilization

  • बाह्य विट्रो निषेचन In vitro fertilization

Question 6:

A judge of the Supreme Court or a High Court can be removed by Parliament by which of the following?

सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को संसद द्वारा निम्नलिखित में से किसके जरिए हटाया जा सकता है? 

  • विशेष बहुमत Special majority

  • दो-तिहाई बहुमत Two-third majority

  • सामान्य बहुमत Simple majority

  • सामान्य और दो-तिहाई बहुमत दोनों Both simple and two-third majority

Question 7:

Reproduction in humans occurs by which type of fertilization?

मनुष्यों में प्रजनन किस प्रकार के निषेचन के द्वारा होता है ? 

  • कृत्रिम परिवेशीय निषेचन In vitro fertilization

  • बाह्य विट्रो निषेचन In vitro fertilization

  • बाह्य निषेचन External fertilization

  • आतंरिक निषेचन Internal fertilization

Question 8:

Which of the following statements regarding fuse wire is correct?

फ्यूज़ तार के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? 

  • इसमें निम्न गलनांक और उच्च चालकता होती है। It has low melting point and high conductivity.

  • इसमें उच्च गलनांक और निम्न चालकता होती है। It has high melting point and low conductivity.

  • इसमें निम्न गलनांक और निम्न चालकता होती है। It has low melting point and low conductivity.

  • इसमें उच्च गलनांक और उच्च चालकता होती है। It has high melting point and high conductivity.

Question 9:

______ introduced the Daroga system in place of Zamindari Thanedars, who were directly under the control of the District Head and on his payroll.

______ ने जमींदारी थानेदारों के स्थान पर दरोगा प्रणाली शुरू की, जो सीधे जिला प्रमुख के नियंत्रण में तथा उसके पेरोल पर होता था ।

  • लॉर्ड मिंटो । Lord Minto

  • लॉर्ड वैलेस्ली Lord Wellesley

  • लॉर्ड हेस्टिंग्स Lord Hastings

  • लॉर्ड कार्नवालिस Lord Cornwallis

Question 10:

Which of the following waterways separates India from Sri Lanka?

निम्नलिखित में से कौन-सा जलमार्ग भारत को श्रीलंका से अलग करता है? 

  • अरब सागर Arabian Sea

  • पाक जलडमरूमध्य Palk Strait

  • बंगाल की खाड़ी Bay of Bengal

  • अंडमान सागर Andaman Sea

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.