CHSL Mini Mock General Awareness (03 June 2024)

Question 1:

Which central agency regulates and monitors the housing sector in India?

कौन सी केंद्रीय एजेंसी भारत में आवास क्षेत्र को विनियमित करती है तथा इस पर निगरानी रखती है ? 

  • SEBI 

  • LIC

  • RBI

  • RERA

Question 2:

Which of the following is India's surface-to-surface missile?

निम्नलिखित में से कौन सी भारत की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल (surface-to- surface missile) है? 

  • स्पाइक Spike

  • जेवेलिन Javelin

  • अग्नि- V Agni-V

  • AIM-120 AMRAAM

Question 3:

हाल ही में किस देश ने राष्ट्रपति मुर्मु को 'डॉक्टर ऑफ सिविल लॉ' की मानद उपाधि से सम्मानित किया है ?

Which country has recently honored President Murmu with the honorary degree of 'Doctor of Civil Law '? 

  • सेशल्स Seychelles

  • मॉरीशस Mauritius

  • नेपाल Nepal

  • बांग्लादेश Bangladesh

Question 4:

Tsomgo Lake is a glacial lake located in which of the following states?

सोमगो झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित एक हिमनद झील हैं? 

  • मेघालय Meghalaya

  • पंजाब Punjab

  • गुजरात Gujarat

  • सिक्किम Sikkim

Question 5:

Which of the following dances is associated with the Vaishnavism of the Meitei people?

निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य मैतई लोगों के वैष्णव मत से जुड़ा हुआ है ? 

  • मणिपुरी Manipuri

  • सत्त्रिया Sattriya

  • छाऊ Chhau

  • कुचिपुड़ी Kuchipudi

Question 6:

Which of the following dances is associated with the Vaishnavism of the Meitei people?

निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य मैतई लोगों के वैष्णव मत से जुड़ा हुआ है ? 

  • मणिपुरी Manipuri

  • सत्त्रिया Sattriya

  • छाऊ Chhau

  • कुचिपुड़ी Kuchipudi

Question 7:

Which of the following amendments of the Constitution of India amended Article 19 and incorporated provisions completely securing the constitutional validity of Zamindari Abolition laws in general and certain specified State Acts in particular?

भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस संशोधन ने अनुच्छेद 19 में संशोधन किया और सामान्य रूप से जमींदारी उन्मूलन कानूनों और विशेष रूप से कुछ निर्दिष्ट राज्य अधिनियमों की संवैधानिक वैधता को पूरी तरह से सुरक्षित करने वाले प्रावधानों को शामिल किया? 

  • तीसरा संशोधन Third Amendment

  • दूसरा संशोधन Second Amendment

  • पहला संशोधन First Amendment

  • चौथा संशोधन Fourth Amendment

Question 8:

Reproduction in humans occurs by which type of fertilization?

मनुष्यों में प्रजनन किस प्रकार के निषेचन के द्वारा होता है ? 

  • बाह्य विट्रो निषेचन In vitro fertilization

  • बाह्य निषेचन External fertilization

  • आतंरिक निषेचन Internal fertilization

  • कृत्रिम परिवेशीय निषेचन In vitro fertilization

Question 9:

Which of the following is a biotic component of an ecosystem?

निम्नलिखित में से कौन एक पारिस्थितिकी तंत्र का एक जैविक घटक है? 

  • घास Grass

  • खनिज Minerals

  • वर्षा Rain

  • हवा Air

Question 10:

King Harshvardhan ascended the throne of Thaneswar and Kannauj after the death of his brother ________.

राजा हर्षवर्धन अपने भाई ________की मृत्यु के बाद थानेस्वर तथा कन्नौज के सिंहासन पर बैठा था । 

  • सूर्यवर्धन Suryavardhan

  • इंद्रवर्धन Indravardhan

  • चंद्रवर्धन Chandravardhan

  • राज्यवर्धन Rajyavardhan

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.