CHSL Mini Mock General Awareness (03 June 2024)
Question 1:
According to the 2011 census, which of the following states in India had the second highest sex ratio in the order of highest?
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य का लिंगानुपात सबसे अधिक के क्रम में दूसरे स्थान पर था?
Question 2:
Reproduction in humans occurs by which type of fertilization?
मनुष्यों में प्रजनन किस प्रकार के निषेचन के द्वारा होता है ?
Question 3:
Which of the following waterways separates India from Sri Lanka?
निम्नलिखित में से कौन-सा जलमार्ग भारत को श्रीलंका से अलग करता है?
Question 4:
Which central agency regulates and monitors the housing sector in India?
कौन सी केंद्रीय एजेंसी भारत में आवास क्षेत्र को विनियमित करती है तथा इस पर निगरानी रखती है ?
Question 5:
हाल ही में BIMSTEC के महासचिव का पद किसने संभाला है?
Who has recently assumed the post of Secretary General of BIMSTEC?
Question 6:
King Harshvardhan ascended the throne of Thaneswar and Kannauj after the death of his brother ________.
राजा हर्षवर्धन अपने भाई ________की मृत्यु के बाद थानेस्वर तथा कन्नौज के सिंहासन पर बैठा था ।
Question 7:
A topology for local area networks in which all nodes are individually connected to a central connection point such as a hub or a switch is called
लोकल एरिया नेटवर्क के लिए एक टोपोलॉजी जिसमें सभी नोड्स अलग-अलग एक केंद्रीय कनेक्शन बिंदु जैसे हब या स्विच से जुड़े होते हैं, क्या कहलाते हैं?
Question 8:
A judge of the Supreme Court or a High Court can be removed by Parliament by which of the following?
सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को संसद द्वारा निम्नलिखित में से किसके जरिए हटाया जा सकता है?
Question 9:
Shovana Narayan was awarded which of the following awards in 2013?
शोवना नारायण को 2013 में निम्नलिखित में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
Question 10:
Which of the following waterways separates India from Sri Lanka?
निम्नलिखित में से कौन-सा जलमार्ग भारत को श्रीलंका से अलग करता है?