CHSL Mini Mock General Awareness (03 June 2024)

Question 1:

______ introduced the Daroga system in place of Zamindari Thanedars, who were directly under the control of the District Head and on his payroll.

______ ने जमींदारी थानेदारों के स्थान पर दरोगा प्रणाली शुरू की, जो सीधे जिला प्रमुख के नियंत्रण में तथा उसके पेरोल पर होता था ।

  • लॉर्ड हेस्टिंग्स Lord Hastings

  • लॉर्ड मिंटो । Lord Minto

  • लॉर्ड कार्नवालिस Lord Cornwallis

  • लॉर्ड वैलेस्ली Lord Wellesley

Question 2:

The subject of Sports comes in which list of the Indian Constitution?

खेल का विषय भारतीय संविधान की किस सूची में आता है ? 

  • समवर्ती सूची Concurrent List

  • संघ सूची Union List

  • अवशिष्ट सूची Residuary List

  • राज्य सूची State List

Question 3:

Tsomgo Lake is a glacial lake located in which of the following states?

सोमगो झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित एक हिमनद झील हैं? 

  • गुजरात Gujarat

  • पंजाब Punjab

  • सिक्किम Sikkim

  • मेघालय Meghalaya

Question 4:

Which central agency regulates and monitors the housing sector in India?

कौन सी केंद्रीय एजेंसी भारत में आवास क्षेत्र को विनियमित करती है तथा इस पर निगरानी रखती है ? 

  • RBI

  • SEBI 

  • RERA

  • LIC

Question 5:

What is the atomic number of chromium?

क्रोमियम का परमाणु क्रमांक कितना होता है? 

  • 21

  • 18

  • 24

  • 19 

Question 6:

'A Life of the Genius: The Man Who Knew Infinity' is a biography of the Indian mathematician.

'ए लाइफ ऑफ द जीनियस: द मैन ह न्यू इनफिनिटी (A Life of the Genius: The Man Who Knew Infinity)' भारतीय गणितज्ञ की जीवनी है। 

  • नीना गुप्ता Neena Gupta

  • आचार्य पिंगला Acharya Pingla

  • आर्यभट्ट Aryabhatta

  • श्रीनिवास रामानुजन Srinivasa Ramanujan

Question 7:

Shovana Narayan was awarded which of the following awards in 2013?

शोवना नारायण को 2013 में निम्नलिखित में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

  • गुरु देब प्रसाद Guru Deb Prasad

  • कालिदास सम्मान Kalidas Samman

  • संगम कला Sangam Kala

  • भरत मुनि सम्मान Bharat Muni Samman

Question 8:

हाल ही में किस टेलीस्कोप ने सबसे पुराने मृत आकाशगंगा का पता लगाया है?

Which telescope has recently discovered the oldest dead galaxy ? 

  • जेम्स वेब टेलीस्कोप James Webb Telescope

  • केप्लर टेलीस्कोप Kepler Telescope

  • हबल स्पेस टेलीस्कोप Hubble Space Telescope

  • एचबीओ टेलीस्कोप HBO Telescope

Question 9:

Which of the following amendments of the Constitution of India amended Article 19 and incorporated provisions completely securing the constitutional validity of Zamindari Abolition laws in general and certain specified State Acts in particular?

भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस संशोधन ने अनुच्छेद 19 में संशोधन किया और सामान्य रूप से जमींदारी उन्मूलन कानूनों और विशेष रूप से कुछ निर्दिष्ट राज्य अधिनियमों की संवैधानिक वैधता को पूरी तरह से सुरक्षित करने वाले प्रावधानों को शामिल किया? 

  • दूसरा संशोधन Second Amendment

  • पहला संशोधन First Amendment

  • तीसरा संशोधन Third Amendment

  • चौथा संशोधन Fourth Amendment

Question 10:

Which of the following is a biotic component of an ecosystem?

निम्नलिखित में से कौन एक पारिस्थितिकी तंत्र का एक जैविक घटक है? 

  • खनिज Minerals

  • वर्षा Rain

  • हवा Air

  • घास Grass

Scroll to Top
SSC GD Notification Humans likely started wearing clothes Boats And Steam Concepts IBPS PO 2025 Vacancies Long Jump In RPF Constable