CHSL Mini Mock General Awareness (03 June 2024)

Question 1:

Which of the following statements regarding fuse wire is correct?

फ्यूज़ तार के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? 

  • इसमें उच्च गलनांक और निम्न चालकता होती है। It has high melting point and low conductivity.

  • इसमें निम्न गलनांक और निम्न चालकता होती है। It has low melting point and low conductivity.

  • इसमें उच्च गलनांक और उच्च चालकता होती है। It has high melting point and high conductivity.

  • इसमें निम्न गलनांक और उच्च चालकता होती है। It has low melting point and high conductivity.

Question 2:

The subject of Sports comes in which list of the Indian Constitution?

खेल का विषय भारतीय संविधान की किस सूची में आता है ? 

  • अवशिष्ट सूची Residuary List

  • संघ सूची Union List

  • समवर्ती सूची Concurrent List

  • राज्य सूची State List

Question 3:

Reproduction in humans occurs by which type of fertilization?

मनुष्यों में प्रजनन किस प्रकार के निषेचन के द्वारा होता है ? 

  • बाह्य विट्रो निषेचन In vitro fertilization

  • कृत्रिम परिवेशीय निषेचन In vitro fertilization

  • आतंरिक निषेचन Internal fertilization

  • बाह्य निषेचन External fertilization

Question 4:

हाल ही में किस देश ने राष्ट्रपति मुर्मु को 'डॉक्टर ऑफ सिविल लॉ' की मानद उपाधि से सम्मानित किया है ?

Which country has recently honored President Murmu with the honorary degree of 'Doctor of Civil Law '? 

  • बांग्लादेश Bangladesh

  • सेशल्स Seychelles

  • नेपाल Nepal

  • मॉरीशस Mauritius

Question 5:

______ introduced the Daroga system in place of Zamindari Thanedars, who were directly under the control of the District Head and on his payroll.

______ ने जमींदारी थानेदारों के स्थान पर दरोगा प्रणाली शुरू की, जो सीधे जिला प्रमुख के नियंत्रण में तथा उसके पेरोल पर होता था ।

  • लॉर्ड हेस्टिंग्स Lord Hastings

  • लॉर्ड मिंटो । Lord Minto

  • लॉर्ड कार्नवालिस Lord Cornwallis

  • लॉर्ड वैलेस्ली Lord Wellesley

Question 6:

Which of the following waterways separates India from Sri Lanka?

निम्नलिखित में से कौन-सा जलमार्ग भारत को श्रीलंका से अलग करता है? 

  • अरब सागर Arabian Sea

  • पाक जलडमरूमध्य Palk Strait

  • अंडमान सागर Andaman Sea

  • बंगाल की खाड़ी Bay of Bengal

Question 7:

When was the Dronacharya Award instituted?

द्रोणाचार्य पुरस्कार कब स्थापित किया गया था ? 

  • 1985

  • 1997

  • 1978

  • 1991 

Question 8:

Which of the following statements regarding fuse wire is correct?

फ्यूज़ तार के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? 

  • इसमें उच्च गलनांक और उच्च चालकता होती है। It has high melting point and high conductivity.

  • इसमें उच्च गलनांक और निम्न चालकता होती है। It has high melting point and low conductivity.

  • इसमें निम्न गलनांक और उच्च चालकता होती है। It has low melting point and high conductivity.

  • इसमें निम्न गलनांक और निम्न चालकता होती है। It has low melting point and low conductivity.

Question 9:

Which of the following is India's surface-to-surface missile?

निम्नलिखित में से कौन सी भारत की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल (surface-to- surface missile) है? 

  • अग्नि- V Agni-V

  • जेवेलिन Javelin

  • स्पाइक Spike

  • AIM-120 AMRAAM

Question 10:

Which of the following amendments of the Constitution of India amended Article 19 and incorporated provisions completely securing the constitutional validity of Zamindari Abolition laws in general and certain specified State Acts in particular?

भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस संशोधन ने अनुच्छेद 19 में संशोधन किया और सामान्य रूप से जमींदारी उन्मूलन कानूनों और विशेष रूप से कुछ निर्दिष्ट राज्य अधिनियमों की संवैधानिक वैधता को पूरी तरह से सुरक्षित करने वाले प्रावधानों को शामिल किया? 

  • दूसरा संशोधन Second Amendment

  • तीसरा संशोधन Third Amendment

  • चौथा संशोधन Fourth Amendment

  • पहला संशोधन First Amendment

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.