a 477 पदों के लिए यूपीएसएसएससी प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती -शार्टलिस्ट नोटिस

477 पदों के लिए यूपीएसएसएससी प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती -शार्टलिस्ट नोटिस

477 पद के लिए यूपीएसएसएससी प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती -शार्टलिस्ट नोटिस

प्रवर्तन कांस्टेबल के कुल रिक्त 477 पदों पर चयन के लिये प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2022 के स्कोर में वास्तविक (Absolute) स्कोर अथवा नार्मलाइज्ड (Normalised) स्कोर में शून्य या उससे कम/नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट न करते हुये, श्रेणीवार 15 गुना (समान कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुये) के अनुसार 28368 अभ्यर्थियों के परिणाम एवं कटऑफ अंक को मा0 आयोग के निर्णय दिनांक 06.02.2024 द्वारा मुख्य परीक्षा हेतु अनुमोदित किया गया है। उपर्युक्त मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने व परीक्षा की तिथि व कार्यक्रम के सम्बन्ध में वेबसाइट के माध्यम से यथासमय पृथक से सूचित किया जाएगा। 

477 पदों के लिए यूपीएसएसएससी प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती -शार्टलिस्ट नोटिस 1

कुल 477 पदों पर चयन हेतु प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2022 के नार्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिये अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों का कट ऑफ अंक:-

Related Articles

UPPSC Examination 2024 Apply Online for 220 Post

UPPSC परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन दिनांक 01.01.2024 से आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध रहेगा जिसमें आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की…

बिहार शिक्षक भर्ती में सिर्फ 3 ही मौके सोच समझ कर भरें फॉर्म

भर्ती में शामिल होने के लिए सभी अभ्यथियों को तीन मौके ही मिलेगे। आगे सरकार इसे बढ़ा सकती है। ऐसे में सोच-समझकर आवेदन करें। यहाँ…

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sipahi Bharti Mein Home Guard Ko Milega Age Relaxation. PSC: Pariksha Ke 10 Din Pahle Jaari Honge Admit Card. D.El.Ed Mein Pravesh Ke Liye Dusra Chakra Pura, 41924 Seat Baati.