Current Affairs in Hindi

Current Affairs Today (11 September 2025)

 

  1. हाल ही में भारत, ईरान और आर्मेनिया के बीच तीसरे त्रिपक्षीय परामर्श का आयोजन कहाँ किया गया है? तेहरान
  2. हाल ही में इंद्र जात्रा स्ट्रीट उत्सव कहाँ मनाया गया है? नेपाल
  3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा की है? उत्तर प्रदेश
  4. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने तीसरा कार्यकाल जीता है? जमैका
  5. हाल ही में जनजातीय कार्य मंत्रालय ने आदिवासी छात्रों को शिक्षित करने व सशक्त बनाने के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? कोल इंडिया लिमिटेड
  6. हाल ही में CSIR-राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान (CSIR-NIScPR) का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? डॉ. गीता वाणी रायसम
  7. हाल ही में AI-आधारित मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम नेवर अलोन का शुभारंभ कहाँ किया गया है? AIIMS नई दिल्ली
  8. हाल ही में सेबेस्टियन लोकोर्नू को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? फ़्रांस
  9. हाल ही में लंबी दूरी की क्रूज़ मिसाइल FP-5 फ्लेमिंगो का परीक्षण किस देश ने किया है? यूक्रेन
  10. हाल ही में ‘नमो युवा रन’ अभियान का ब्रांड एंबेसडर कौन बनाए गए हैं? मिलिंद सोमन

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

Current Affairs Today (10 September 2025)

 

  1. हाल ही में भारत के 15वें उपराष्ट्रपति कौन बने है? सी. पी. राधाकृष्णन
  2. हाल ही में 17वें एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत कहाँ हुई है? अबू धाबी
  3. हाल ही में किस राज्य में विंध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “विंध्याचल धाम रेलवे स्टेशन” कर दिया गया है? उत्तर प्रदेश
  4. हाल ही में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अंतर्गत वायु गुणवत्ता के लिए श्रेणी-1 (10 लाख से अधिक जनसंख्या) में किस शहर ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है? इंदौर
  5. हाल ही में डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह का उद्घाटन कहाँ आयोजित किया गया? असम
  6. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ द्विपक्षीय निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? इजराइल
  7. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है? नेपाल
  8. हाल ही में पूर्ण कार्यात्मक साक्षरता प्राप्त करने वाला चौथा राज्य कौन सा बना है? हिमाचल प्रदेश
  9. वर्ष 2026 में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस देश द्वारा की जाएगी? संयुक्त राज्य अमेरिका
  10. हाल ही में उच्च सागर संधि (BBNJ) के अंतर्गत कानून बनाने के लिए किसकी अध्यक्षता में प्रारूप समिति गठित की गई है? संजय उपाध्याय

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

Current Affairs Today (09 September 2025)

 

  1. हाल ही में दिवंगत संकर्षण ठाकुर कौन थे? पत्रकार
  2. हाल ही में मनाये गए विश्व ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी दिवस 2025 की थीम क्या है? परिवार: देखभाल का केंद्र
  3. हाल ही में 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस में भारत का प्रतिनिधित्व कौन कर रहे हैं? ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया
  4. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त कमांडर सम्मेलन (CCC) 2025 का उद्घाटन कहाँ करेंगे? कोलकाता
  5. हाल ही में आयोजित FIVB महिला विश्व चैम्पियनशिप 2025 की विजेता टीम कौन सी रही? इटली
  6. हाल ही में पयिप्पड़ बोट रेस 2025 कहाँ आयोजित की जा रही है? केरल
  7. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य में मतदाता सूची संशोधन के लिए आधार को 12वें पहचान दस्तावेज के रूप में अनुमति दी है? बिहार
  8. हाल ही में स्केचर्स ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर किसे घोषित किया है? मोहम्मद सिराज
  9. हाल ही में चर्चित “द्रुज़्बा तेल पाइपलाइन” कहाँ स्थित है? रूस
  10. हाल ही में तमिलनाडु में आत्म-सम्मान आंदोलन की 100वीं वर्षगांठ मनाई गई है – इस आंदोलन की शुरुआत किसने की थी? ई. वी. रामासामी

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

Current Affairs Today (08 September 2025)

 

  1. हाल ही में भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
  2. हाल ही में अनुतिन चार्नवीराकुल को किस देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है? थाईलैंड
  3. हाल ही में नेपाल–भारत न्यायिक संवाद 2025 कहाँ आयोजित किया गया है? काठमांडू
  4. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है? जापान
  5. हाल ही में किस लेखिका की संस्मरण पुस्तक “मदर मैरी कम्स टू मी” का विमोचन किया गया है? अरुन्धति रॉय
  6. हाल ही में यूएस ओपन 2025 में महिला एकल खिताब किसने जीता है? आर्यना सबालेंका
  7. हाल ही में गृह मंत्रालय और किस राज्य के क्यूकी-ज़ो समुदाय के बीच शांति समझौता हुआ है?  मणिपुर
  8. हाल ही में कौन सा देश हेल्थ AI ग्लोबल रेगुलेटरी नेटवर्क (GRN) में शामिल हुआ है? भारत
  9. हाल ही में भारत के पहले विश्व युवा स्क्रैबल चैंपियन कौन बने हैं? माधव गोपाल कामथ
  10. हाल ही में केंद्र सरकार ने किसके लिए हॉलमार्किंग विशिष्ट पहचान (HUID) प्रणाली के तहत स्वैच्छिक हॉलमार्किंग शुरू की है? चांदी के आभूषण

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

Current Affairs Today (05 September 2025)

 

  1. हाल ही में जारी NIRF रैंकिंग 2025 में सर्वोच्च स्थान किस संस्थान ने प्राप्त किया है? IIT मद्रास
  2. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किस राज्य में अत्याधुनिक उन्नत लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र का उद्घाटन किया है? हरियाणा
  3. हाल ही में 2025 इंडिया मेडटेक एक्सपो का दूसरा संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा? नई दिल्ली
  4. हाल ही में चर्चित ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट कहाँ चलाया गया? छत्तीसगढ़
  5. हाल ही में जारी महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में ISSF की नवीनतम रैंकिंग में विश्व स्तर पर शीर्ष स्थान किस भारतीय शूटर ने हासिल किया है? सुरुचि सिंह
  6. हाल ही में अमित मिश्रा ने किस खेल से संन्यास की घोषणा की है? क्रिकेट
  7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में कार्य घंटों को बढ़ाने को मंजूरी दी है? महाराष्ट्र
  8. हाल ही में किस संस्थान ने इंडिक फोटो ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (ओसीआर) नामक ओपन-सोर्स AI मॉडल विकसित किया है? IIT जोधपुर
  9. हाल ही में स्वच्छता श्रमिकों के लिए “अन्नपूर्णा स्कीम” कहाँ लॉन्च की गई है? बेंगलुरु
  10. हाल ही में UNFPA भारत ने लैंगिक समानता के लिए अपना मानद राजदूत किसे नियुक्त किया है? कृति सेनन

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

Current Affairs Today (04 September 2025)

 

  1. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं? भूटान
  2. हाल ही में नागरिक उड्डयन पर पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्रियों का सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा? ईटानगर
  3. हल ही में जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक किसकी अध्यक्षता में आयोजित की गई? निर्मला सीतारमण
  4. हाल ही में वैश्विक स्थिरता शिखर सम्मेलन का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया? 20वाँ
  5. हाल ही में भारत में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (National Nutrition Week) 2025 का आयोजन कब किया जा रहा है? 1 से 7 सितंबर
  6. हाल ही में 2025 डच ग्रां प्री किसने जीती है? ऑस्कर पियास्त्री
  7. हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में हरित परिवहन के मामले में शीर्ष स्थान किसने हासिल किया है? दिल्ली
  8. हाल ही में भारत ने चंद्रयान-5 मिशन के लिए किस देश के साथ क्रियान्वयन समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं? जापान
  9. ही में किस देश ने “ओफ़ेक-19” नामक उपग्रह प्रक्षेपित किया है? इज़राइल
  10. हाल ही में “कपास किसान ऐप” किसने लॉन्च किया है? गिरिराज सिंह

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

 

Current Affairs Today (03 September 2025)

 

  1. हाल ही में जाफना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भारत के किस पडोसी देश में किया जा रहा है? श्रीलंका
  2. हाल ही में बथुकम्मा उत्सव 2025 कहाँ मनाया जाएगा? तेलंगाना
  3. हाल ही में विश्व नारियल दिवस 2025 कब मनाया गया है? 2 सितंबर
  4. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग भारत की यात्रा पर आए हैं? सिंगापुर
  5. हाल ही में “युद्ध अभ्यास 2025″ का 21वाँ संस्करण कहाँ आयोजित किया जा रहा है? अलास्का
  6. विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2026 की मेजबानी कौन सा देश करेगा? भारत
  7. हाल ही में 51 फुट ऊँची भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया गया है? कनाडा
  8. हाल ही में आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए विस्तृत नियम लागू करने वाला पहला भारतीय राज्य कौन बना है? राजस्थान
  9. हाल ही में नौका पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘डॉक एंड डाइन’ पहल किसने शुरू की है? दुबई
  10. हाल ही में ब्रिटिश संग्रहालय ने 16वीं शताब्दी की वृंदावनी वस्त्र को किस भारतीय राज्य को उधार देने पर सहमति व्यक्त की है? असम

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

Current Affairs Today (02 September 2025)

 

  1. हाल ही में “नैनो-बनाना” AI फोटो एडिटिंग टूल किसने लॉन्च किया है? गूगल
  2. हाल ही में भारत का पहला ‘राष्ट्रीय बायोफाउंड्री नेटवर्क’ किसने लॉन्च किया है? डॉ. जितेंद्र सिंह
  3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़े वर्गों के लिए 42% आरक्षण सुनिश्चित करने वाला बिल पारित किया है? तेलंगाना
  4. हाल ही में ओणम त्योहार 2025 कहाँ मनाया जा रहा है? केरल
  5. हाल ही में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार जीतने वाला पहला भारतीय संगठन कौन सा बना है? एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली
  6. हाल ही में 29वें महालेखा नियंत्रक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? टी.सी.ए. कल्याणी
  7. हाल ही में AI-संचालित “इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025″ ऐप किसने लॉन्च किया है? ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया
  8. हाल ही में 2025 SAFF U-17 महिला चैम्पियनशिप का खिताब किसने जीता है? भारत
  9. हाल ही में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने राफे एमफाइबर ड्रोन निर्माण इकाई का उद्घाटन कहाँ किया है? नोएडा
  10. हाल ही में “मत्स्य शक्ति” परियोजना का शुभारंभ कहाँ किया गया है? केरल

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

Current Affairs Today (01 September 2025)

 

  1. हाल ही में मिलमेडिकॉन-2025 का शुभारंभ किसने किया है? संजय सेठ
  2. हाल ही में राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 में महिला एकल स्पर्धा खिताब किसने जीता है? अनाहत सिंह
  3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने दीनदयाल लाडो लक्स्मी योजनाशुरू करने की घोषणा की है? हरियाणा
  4. हाल ही में शिक्षण एवं सहायता केंद्र पहल “आरंभ” का शुभारंभ किसने किया है? दिल्ली छावनी बोर्ड
  5. हाल ही में चर्चित 3I/ATLAS” क्या है? धूमकेतु
  6. हाल ही में Dosti” (दोस्ती) नामक संयुक्त पहल की घोषणा किसके बीच हुई है? दिल्ली-ओस्लो
  7. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? डॉ. उर्जित पटेल
  8. हाल ही में किस भारतीय फुटबॉल क्लब को राष्ट्रपति द्वारा प्रेसिडेंट्स कप से सम्मानित किया गया है? नॉर्थईस्ट यूनाइटेड
  9. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश का पहला टेम्पर्ड ग्लास निर्माण संयंत्र कहाँ उद्घाटन किया है? नोएडा
  10. हाल ही में किस मंत्रालय ने “आदि वाणी” का बीटा संस्करण लॉन्च करने की घोषणा की है? जनजातीय कार्य मंत्रालय

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

 

Current Affairs Today (29 August 2025)

 

  1. हाल ही में ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने वाले 11वें भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं? एमएस धोनी
  2. हाल ही में किस देश ने अमेरिकी वीज़ा वाले भारतीय पर्यटकों के लिए बिना अलग वीज़ा के यात्रा की घोषणा की है? अर्जेंटीना
  3. हाल ही में LEAP-1 उपग्रह किसने लॉन्च किया है? ध्रुवा स्पेस
  4. हाल ही में सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) लिमिटेड का नया प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? आकाश त्रिपाठी
  5. हाल ही में अजित नारायण ने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों के 71 किग्रा भार वर्ग में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
  6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नगरपालिका कर्मचारियों के लिए ₹1 करोड़ का बीमा की घोषणा की है? आंध्र प्रदेश
  7. हाल ही में भारत के किस राज्य ने रेलवे पटरियों का विद्युतीकरण पूरा किया है? त्रिपुरा
  8. हाल ही में नुआखाई उत्सव 2025 कहाँ मनाया गया है? ओडिशा
  9. हाल ही में भारतीय वाणिज्य दूतावास का नया परिसर कहाँ उद्घाटित किया गया है? सिएटल
  10. हाल ही में आयोजित 18वें अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी ओलिंपियाड (IOAA 2025) में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं? 5

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

 

 

Current Affairs Today (28 August 2025)

 

  1. हाल ही में किस देश ने ईरान में अपना दूतावास बंद करने की घोषणा की है? ऑस्ट्रेलिया
  2. हाल ही में “ऑपरेशन रेनबो” किसने चलाया है? राजस्व खुफिया निदेशालय
  3. हाल ही में “सुरु समर फेस्टिवल 2025” कहाँ आयोजित किया गया है? लद्दाख
  4. हाल ही में उच्च शिक्षा संस्थानों और पॉलिटेक्निक से कितने शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयनित किया गया है? 21
  5. हाल ही में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास “ब्राइट स्टार 2025″ कहाँ आयोजित किया जाएगा? मिस्र
  6. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा की है? रविचंद्रन अश्विन
  7. हाल ही में फिडे विश्व कप 2025 का आधिकारिक मेजबान किसे नामित किया गया है? गोवा
  8. हाल ही में दुनिया का पहला एआई-संचालित बैंक किस देश में लॉन्च किया गया है? मलेशिया
  9. हाल ही में किस राज्य में “हेलमेट नहीं, ईंधन नहीं” अभियान शुरू किया जाएगा? उत्तर प्रदेश
  10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री दिव्यांगजन उद्यमी योजना” को मंजूरी दी है? बिहार

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

 

Current Affairs Today (27 August 2025)

 

  1. हाल ही में भारत की पहली शहरी रोपवे परिवहन प्रणाली कहाँ शुरू की जायेगी? वाराणसी
  2. हाल ही में IMD स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2025 में शीर्ष स्थान किस शहर ने हासिल किया है? ज़्यूरिख
  3. हाल ही में कौन सा देश आधिकारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस (IBCA) में शामिल हुआ है? नेपाल
  4. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस कंपनी के पहले मेड-इन-इंडिया बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV), ई-विटारा” को हरी झंडी दिखाई है? मारुति सुजुकी
  5. हाल ही में मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
  6. हाल ही में दिवंगत एंजेला मॉर्टिमर बैरेट का संबंध किस खेल से था? टेनिस
  7. हाल ही में हॉकी पुरुष एशिया कप 2025 का 12वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा? राजगीर
  8. हाल ही में भारत ने वैश्विक भूखमरी से निपटने के लिए किस संगठन के साथ साझेदारी की है? विश्व खाद्य कार्यक्रम
  9. हाल ही में प्रधानमंत्री का नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है? अनीश दयाल सिंह
  10. हाल ही में न्यू डेवलपमेंट बैंक का उपाध्यक्ष और मुख्य जोखिम अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है? राजीव रंजन

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

Current Affairs Today (26 August 2025)

 

  1. हाल ही में एशिया-प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान (AIBD) के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष किसे चुना गया है? भारत   
  2. हाल ही में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
  3. हाल ही में SA20 2026 सीज़न के लिए प्रिटोरिया कैपिटल्स का मुख्य कोच कौन नियुक्त किया गया है? सौरव गांगुली
  4. हाल ही में अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किसने किया है? अमित शाह 
  5. हाल ही में भारतीय विज्ञापन एजेंसी संघ (AAAI) का अध्यक्ष किसे चुना गया है? श्रीनिवासन के. स्वामी
  6. हाल ही में मारबत और बड़ग्या उत्सव 2025 कहाँ मनाया गया है? नागपुर
  7. हाल ही में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (BFI) के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है? अजय सिंह
  8. हाल ही में नागालैंड के 22वें राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली है? अजय कुमार भल्ला
  9. हाल ही में भारत का पहला उच्च-घनत्व वाला सिलिकॉन फोटोनिक्स पैकेजिंग प्लेटफ़ॉर्म किसने विकसित किया है? इज़मोमाइक्रो
  10. हाल ही में भारत समुद्री सप्ताह (IMW) 2025 का आयोजन कहाँ किया जाएगा? मुंबई

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

Current Affairs Today (25 August 2025)

 

  1. हाल ही में डूरंड कप 2025 का खिताब किसने जीता है? नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी
  2. हाल ही में खेलो इंडिया जल खेल महोत्सव 2025 के पदक तालिका में शीर्ष स्थान किसने हासिल किया है? मध्य प्रदेश
  3. हाल ही में 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का खिताब किस टीम ने जीता है? हॉकी हरियाणा
  4. हाल ही में IMD वर्ल्ड कम्पिटिटिवनेस रैंकिंग 2025 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है? 41वाँ
  5. हाल ही में AI मॉडल “सूर्य” किसने लॉन्च किया है? नासा औरआईबीएम
  6. हाल ही में भारत का दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कब मनाया गया है? 23 अगस्त
  7. हाल ही में एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली (IADWS) का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किसने किया है? रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
  8. हाल ही में चेतेश्वर पुजारा ने किस खेल से संन्यास की घोषणा की है? क्रिकेट
  9. हाल ही में भारतीय डाक विभाग ने किस देश के लिए अपनी सेवाएँ अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं? अमेरिका
  10. हाल ही में विकसित भारत- तकनीकी वस्त्रों पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है? गिरिराज सिंह

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

Current Affairs Today (23 August 2025)

 

  1. हाल ही में आतंकवाद के पीड़ितों को श्रद्धांजलि और स्मरण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2025 कब मनाया गया है? 21 अगस्त
  2. हाल ही में दिवंगत फ्रैंक कैप्रियो कौन थे? न्यायाधीश
  3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य उद्यमिता आयोग स्थापित करने की घोषणा की है? हरियाणा
  4. हाल ही में किस राज्य का कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) पूर्वोत्तर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ KVK पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? नागालैंड
  5. हाल ही में किस राज्य में स्थित जलालाबाद नगर का नाम बदलकर “परशुरामपुरी” कर दिया गया है? उत्तर प्रदेश
  6. हाल ही में गौहर सुल्ताना ने किस खेल से संन्यास की घोषणा की है? क्रिकेट
  7. भारत ने हाल ही में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
  8. 8. हाल ही में संसद ने ऑनलाइन पैसे वाले खेलों पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में कौन सा विधेयक पारित किया है? ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक, 2025
  9. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) के पदेन सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया है? इंद्रनील भट्टाचार्य
  10. हाल ही में दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है? सतीश गोलचा

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

 

 

 

Current Affairs Today (22 August 2025)

 

  1. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका भारत की अधिकारिक यात्रा पर आयेंगे? फिजी
  2. हाल ही में स्टारलिंक ने भारत में आधार-आधारित ग्राहक सत्यापन के लिए किसके साथ सहयोग किया है? यूआईडीएआई
  3. हाल ही में भारतीय सेना के साथ स्ट्राइकर FPV ड्रोन का सफलतापूर्वक परीक्षण किसने किया है? IG Drones
  4. हाल ही में भारत का पहला सिलिकॉन फोटोनिक्स-आधारित उच्च गति क्वांटम रैंडम नंबर जनरेटर (QRNG) किसने विकसित किया है? IIT मद्रास
  5. हाल ही में अक्षय ऊर्जा दिवस 2025 कब मनाया गया है? 20 अगस्त
  6. हाल ही में ‘प्रेस सेवा’ पोर्टल किसने लॉन्च किया है? भारतीय प्रेस महापंजीयक
  7. हाल ही में मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ किया गया है? ओडिशा
  8. हाल ही में किस राज्य की “शक्ति योजना” को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है? कर्नाटक
  9. हाल ही में “श्रमश्री” योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है? पश्चिम बंगाल
  10. हाल ही में भारतीय सेना ने ‘समन्वय शक्ति 2025’ अभ्यास कहाँ शुरू किया है? असम और मणिपुर

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

 

Current Affairs Today (21 August 2025)

 

  1. हाल ही में एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025, जूनियर वर्ग, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक किस जोड़ी ने जीता है? वंशिका चौधरी और जोनाथन गेविन एंटनी
  2. ओपनAI ने हाल ही में चैटजीपीटी गोकहाँ लॉन्च किया है? भारत
  3. हाल ही में विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 कब मनाया गया है? 19 अगस्त
  4. हाल ही में रेलवे पटरियों के बीच भारत का पहला रिमूवेबल सोलर पैनल सिस्टम किसने स्थापित किया है? बनारस लोकोमोटिव वर्क्स
  5. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस एक्सप्रेसवे को आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे-9 (NE-9) के रूप में नामित किया है? पटना–पूर्णिया एक्सप्रेसवे
  6. हाल ही में भारत के किस राज्य में प्राइमरी अमीबिक मेनिन्जोएन्सेफलाइटिस (PAM) के मामले सामने आए हैं? केरल
  7. हाल ही में चर्चित “डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान” कहाँ स्थित है? असम
  8. हाल ही में सद्भावना दिवस 2025 कब मनाया गया? 20 अगस्त
  9. हाल ही में दिल्ली कैबिनेट ने जन शिकायत प्रणाली को मज़बूत बनाने के लिए किस ऐप को मंजूरी दी है? दिल्ली मित्र
  10. हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने तेजस हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) मार्क 1ए की खरीद को मंजूरी दी है? 97

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

 

Current Affairs Today (20 August 2025)

 

  1.  हाल ही में दुनिया का पहला AI-संचालित यात्री कॉरिडोर किसने लॉन्च किया है? दुबई
  2. हाल ही में छह दिवसीय भारतीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन कहाँ किया गया? श्रीलंका
  3. हाल ही में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं? रूस
  4. हाल ही में मनु भाकर ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? कांस्य पदक
  5. हाल ही में आदि कर्मयोगी अभियान किस मंत्रालय ने शुरू किया है?जनजातीय कार्य मंत्रालय
  6. हाल ही में असम राइफल्स ने रक्षा क्षेत्र में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ साझेदारी की है? IIIT मणिपुर
  7. हाल ही में फॉक्सकॉन ने भारत में कहाँ पर iPhone 17 का उत्पादन शुरू किया है? बेंगलुरु
  8. हाल ही में राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ ने अपनी 30वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कहाँ किया है? नई दिल्ली
  9. हाल ही में भारतीय सेना ने ‘आरोग्यम स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र’ का उद्घाटन कहाँ किया है? अरुणाचल प्रदेश
  10. हाल ही में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब किसने जीता है? मनिका विश्वकर्मा

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

  

 

 

          

 

Current Affairs Today (19 August 2025)

 

  1. हाल ही में मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन 2025 टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब किसने जीता है? देविका सिहाग
  2. हाल ही में भारत ने वर्ल्ड गेम्स 2025 में कुल कितने पदक जीते हैं? 3
  3. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे लंबे स्वतंत्रता दिवस भाषण का रिकॉर्ड बनाया– इस भाषण की अवधि कितनी थी? 1 घंटा 43 मिनट
  4. हाल ही में किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने वर्ष 2030 तक चंद्रमा पर परमाणु रिएक्टर लगाने की घोषणा की है? संयुक्त राज्य अमेरिका
  5. हाल ही में कपिल ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में पुरुष जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
  6. हाल ही में जारी अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण एशिया क्षेत्र में सबसे बड़ा लैंगिक वेतन अंतर किस देश में पाया गया है? पाकिस्तान
  7. हाल ही में किस बैंक ने बॉब ई-पे ऐप के जरिए अंतर्राष्ट्रीय UPI सेवाएँ शुरू की हैं?बैंक ऑफ बड़ौदा
  8. हाल ही में किस देश ने “वेनेरा-डी” शुक्र मिशन लॉन्च करने की घोषणा की है? रूस
  9. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2025 कहाँ आयोजित किया गया है? तमिलनाडु
  10. हाल ही में राष्ट्रीय अनुभव पुरस्कार 2025 किसने प्रदान किया है? डॉ. जितेंद्र सिंह

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

Current Affairs Today (18 August 2025)

 

  1. हाल ही में US ओपन 2025 में सबसे उम्रदराज एकल खिलाड़ी कौन बनी हैं? वीनस विलियम्स
  2. जल्द ही आयोजित होने वाला द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास SLINEX-2025 किन देशों के बीच किया जा रहा है? भारत–श्रीलंका
  3. हाल ही में दिवंगत उस्ताद ला गणेशन का संबंध किस क्षेत्र से था? राजनीति
  4. हाल ही में नागालैंड के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार किसे सौंपा गया है? अजय कुमार भल्ला
  5. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) द्वारा सतत विमानन ईंधन के लिए देश का पहला ISCC CORSIA प्रमाणन किसे मिला है? इंडियनऑयल
  6. हाल ही में, वन्यजीव अपराध प्रबंधन प्रणाली ‘HAWK’ शुरू करने वाला तीसरा भारतीय राज्य कौन सा बना है? तमिलनाडु
  7. हाल ही में दिवंगत वेस पेस का संबंध किस खेल से था? हॉकी
  8. हाल ही में इसरो ने “पासांग वांगचुक सोना अंतरिक्ष प्रयोगशाला” का उद्घाटन किस राज्य में किया है? अरुणाचल प्रदेश
  9. हाल ही में जारी टॉपब्रांड 2025 टॉप 500 ग्लोबल ब्रांड्स” सूची में शीर्ष स्थान किस कंपनी ने हासिल किया है? माइक्रोसॉफ्ट
  10. हाल ही में एशियाई ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कौन सा देश करेगा? भारत

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

1

भारत, ईरान और आर्मेनिया के बीच तीसरे त्रिपक्षीय परामर्श का आयोजन तेहरान में किया गया है|

भारत, ईरान और आर्मेनिया (Iran and Armenia) के बीच तीसरे त्रिपक्षीय परामर्श (3rd trilateral consultations) का आयोजन 8 सितंबर को तेहरान (Tehran) में किया गया है| इसकी सह-अध्यक्षता आनंद प्रकाश, संयुक्त सचिव (पीएआई); मोहम्मद रजा बहरामी, दक्षिण एशिया के महानिदेशक (Mohammad Reza Bahrami, Director General for South Asia), ईरान के विदेश मंत्रालय; और अनाहित करापेत्यान, एशिया-प्रशांत (Asia-Pacific) विभाग के प्रमुख, आर्मेनिया के विदेश मंत्रालय द्वारा की गई| मुख्य उद्देश्य: क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने, विशेषकर अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा (International North–South Transport Corridor (INSTC) और आर्मेनिया के “शांति का चौराहा (Crossroads of Peace)” परियोजना के माध्यम से सहयोग को मजबूत करना| पहली बैठक अप्रैल 2023 में येरेवन में और दूसरी बैठक दिसंबर 2024 में नई दिल्ली में आयोजित की गयी थी| त्रिपक्षीय परामर्श का अगला दौर 2026 में आर्मेनिया में आयोजित किया जाएगा|

2

इंद्र जात्रा स्ट्रीट उत्सव नेपाल में मनाया गया है|

आठ-दिवसीय इंद्र जात्रा स्ट्रीट उत्सव (Indra Jatra street festival) 4 सितंबर को नेपाल के काठमांडू दरबार स्क्वायर स्थित हनुमान ढोका परिसर में एक औपचारिक लकड़ी के स्तंभ (ceremonial wooden pole), योसिन या लिंगो (Yosin or Lingo), की स्थापना के साथ शुरू हुआ| इसे येन्या (Yenya) भी कहा जाता है, नेपाली माह भाद्र (अगस्त-सितंबर) के दौरान विशेष तौर पर काठमांडू घाटी में मनाया जाने वाला प्रमुख धार्मिक एवं सांस्कृतिक उत्सव है| यह वर्षा के हिंदू देवता भगवान इंद्र का सम्मान करता है और मानसून के मौसम के अंत का प्रतीक है| कुमारी जात्रा, इंद्र जात्रा के साथ ही मनाई जाती है. कुमारी जात्रा के दौरान, गणेश, भैरव और कुमारी देवताओं के रथ जुलूस तीन दिनों तक शहर के विभिन्न हिस्सों में निकाले जाते हैं| यह प्रथा 17वीं शताब्दी में मल्ल वंश के अंतिम नेवार राजा, राजा जयप्रकाश मल्ल (King Jaya Prakash Malla) के शासनकाल में शुरू हुई थी| ऐतिहासिक साक्ष्यों के अनुसार, यह प्रथा 1708 ईस्वी के आसपास शुरू हुई थी, हालाँकि कुछ विद्वानों का मानना ​​है कि कुमारी पूजा इससे भी पहले, संभवतः छठी शताब्दी में, अस्तित्व में रही होगी|

3

उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा की है|

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि राज्य में सभी सरकारी शिक्षकों — जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक, सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोईया शामिल हैं — को कैशलेस चिकित्सा उपचार (Cashless Medical Treatment) की सुविधा दी जाएगी|

4

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने तीसरा कार्यकाल जीता है|

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस (Jamaican Prime Minister Andrew Holness) तीसरे लगातार कार्यकाल के लिए चुने गए हैं| उनकी पार्टी जमैका लेबर पार्टी (Jamaica Labour Party (JLP) ने 2025 के आम चुनाव में कम से कम 34 सीटें जीती हैं, जबकि मार्क गोल्डिंग की विपक्षी पीपुल्स नेशनल पार्टी (Mark Golding’s opposition People’s National Party) ने कम से कम 29 सीटें हासिल की हैं|

5

जनजातीय कार्य मंत्रालय ने आदिवासी छात्रों को शिक्षित करने व सशक्त बनाने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं|

कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) के अंतर्गत कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited (CIL) और जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम (National Scheduled Tribes Finance and Development Corporation (NSTFDC) ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के माध्यम से आदिवासी छात्रों को सशक्त बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है| इस पहल के तहत छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश और ओडिशा में 76 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (Eklavya Model Residential Schools (EMRS) को डिजिटल शिक्षा, करियर मार्गदर्शन, मासिक धर्म स्वच्छता सुविधाएं तथा शिक्षक क्षमता निर्माण जैसे सुविधाएं मिलेंगी, जिससे लगभग 30,000 आदिवासी छात्रों को लाभ प्राप्त होगा| वर्तमान में, देश भर में 479 EMRS कार्यरत हैं, जो अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य सेवा और समग्र विकास के अवसर प्रदान करते हैं|

6

CSIR-राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान (CSIR-NIScPR) का नया निदेशक डॉ. गीता वाणी रायसम को नियुक्त किया गया है|

9 सितंबर 2025 को डॉ. गीता वाणी रायसम ने सीएसआईआर-राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान (CSIR-National Institute of Science Communication and Policy Research (NIScPR)) की नई निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया|

7

"AI-आधारित मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम 'नेवर अलोन' का शुभारंभ AIIMS नई दिल्ली में किया गया है|

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (All India Institute of Medical Sciences- AIIMS) ने हाल ही में "नेवर अलोन (Never Alone)" नामक एक एआई-आधारित मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम (AI-based mental health and wellness program) शुरू किया है| उद्देश्य (Objective): छात्र आत्महत्या रोकना और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना| विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर शुरू किया गया यह कार्यक्रम व्हाट्सएप के माध्यम से सुलभ एक वेब-आधारित ऐप के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ 24/7 वर्चुअल और ऑफलाइन परामर्श प्रदान करता है| यह ऐप प्रति छात्र प्रतिदिन केवल 70 पैसे में व्यक्तिगत और सुरक्षित मानसिक स्वास्थ्य जांच प्रदान करता है| राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में भारत में 1.7 लाख से अधिक लोगों की आत्महत्या से मृत्यु हुई, जिनमें से 18-30 वर्ष की आयु के युवाओं की संख्या कुल आत्महत्याओं का 35% थी|

8

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2025 10 सितंबर को मनाया गया है|

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day) हर वर्ष 10 सितंबर को मनाया जाता है| इसे "आत्महत्या पर दृष्टिकोण बदलना (Changing the Narrative on Suicide)" की त्रिवार्षिक थीम (2024-2026) के तहत मनाया गया| उद्देश्य (Objective): मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवन का समर्थन बढ़ाना और आत्महत्या की रोकथाम और मानसिक कलंक को घटाने की दिशा में जागरूकता फैलाना| विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization WHO) के अनुसार, वर्तमान वैश्विक आत्महत्या दर प्रति वर्ष 7,20,000 से अधिक है| इसकी शुरुआत 2003 में अंतर्राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम संघ (International Association for Suicide Prevention IASP) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा की गई थी|

9

सेबेस्टियन लोकोर्नू को फ़्रांस का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है|

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) ने रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लोकोर्नू (Sebastien Lecornu) को हाल ही में देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है| उनकी नियुक्ति फ्रांस्वा बायरू (François Bayrou) को संसद में विश्वास मत के बाद हटाए जाने के बाद हुई है| उन्होंने राजनीतिक गतिरोध और नियोजित बजट कटौती के विरोध में देशव्यापी 'ब्लॉक एवरीथिंग' प्रदर्शनों ('Block Everything' demonstrations) की पृष्ठभूमि में यह पद संभाला है|

10

लंबी दूरी की क्रूज़ मिसाइल FP-5 फ्लेमिंगो का परीक्षण यूक्रेन ने किया है|

हाल ही में, यूक्रेन (Ukraine) ने 3,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अपनी पहली लंबी दूरी की क्रूज़ मिसाइल एफपी-5 फ्लेमिंगो (long-range cruise missile FP-5 Flamingo) का परीक्षण किया है| इसकी भारी वारहेड क्षमता (1,150 किलोग्राम) है| इसे यूक्रेनी रक्षा कंपनी फायर पॉइंट (Ukrainian defence firm Fire Point) द्वारा विकसित किया गया|

1

17वें एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत अबू धाबी में हुई है|

17वां एशिया कप 2025 (17th Asia Cup 2025) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 9 से 28 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है, और इसका उद्घाटन मैच अबू धाबी (Abu Dhabi) में आयोजित किया गया — पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया| 2016 से बारी-बारी से वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय प्रारूपों में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट इस साल टी20 प्रारूप में खेला जाएगा|

2

उत्तर प्रदेश में विंध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “विंध्याचल धाम रेलवे स्टेशन” कर दिया गया है|

हाल ही में विंध्य कॉरिडोर परियोजना (Vindhya Corridor project) के पूरा होने से पहले ही उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में विंध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम अब आधिकारिक तौर पर विंध्याचल धाम रेलवे स्टेशन (Vindhyachal Dham railway station) रखा गया है| इस  रेलवे स्टेशन का बड़े पैमाने पर पुनर्विकास (redevelopment) भी किया जा रहा है|

3

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अंतर्गत वायु गुणवत्ता के लिए श्रेणी-1 (10 लाख से अधिक जनसंख्या) में इंदौर ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है|

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Ministry of Environment, Forest and Climate Change) द्वारा हाल ही में  केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार एवं आर्द्रभूमि शहर मान्यता समारोह 2025 (Swachh Vayu Sarvekshan Awards & Wetland Cities Recognition Ceremony 2025) का आयोजन किया गया| मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (National Clean Air Programme NCAP) के अंतर्गत 130 शहरों में आयोजित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत 11 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शहरों को पुरस्कृत किया| श्रेणी-1 (10 लाख से अधिक जनसंख्या) में: इंदौर- 1.5 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, पिछले वर्ष 16 लाख से ज़्यादा पेड़ लगाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया , जबलपुर- 1 करोड़ रुपये, 11 मेगावाट अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया , आगरा और सूरत- प्रत्येक शहर को 25 लाख रुपये | श्रेणी-2 (3 से 10 लाख की आबादी) में: अमरावती- 75 लाख रुपये, झांसी और मुरादाबाद- 25 लाख रुपये, अलवर- 25 लाख रुपये| श्रेणी-3 (3 लाख से कम जनसंख्या) में: देवास- 37.50 लाख रुपये, परवाणू- 25 लाख रुपये,अंगुल- 12.50 लाख रुपये | राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की शुरुआत 15 अगस्त, 2020 को की गयी थी|

4

भारतीय सशस्त्र बल बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास "जैपड 2025" में भाग लेने के लिए रूस से गए हैं|

भारतीय सशस्त्र बलों का एक दल, जिसमें 65 कार्मिक शामिल हैं, हाल ही में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास "जैपड 2025" (multilateral joint military exercise ZAPAD 2025) में भाग लेने के लिए मुलिनो प्रशिक्षण मैदान, निज़नी, रूस (Mulino Training Ground, Nizhniy, Russia) के लिए रवाना हुआ है| यह अभ्यास 10 से 16 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा| इस सैन्य टुकड़ी में भारतीय सेना के 57 जवान, भारतीय वायु सेना के 7 जवान और भारतीय नौसेना का 1 जवान शामिल है| जैपड 2025- रूस और बेलारूस (Russia and Belarus) के बीच एक महत्वपूर्ण संयुक्त सैन्य अभ्यास है जो 12 से 16 सितंबर, 2025 तक मुख्य रूप से बेलारूस में आयोजित किया जाएगा| इसमें बेलारूस और रूस दोनों से लगभग 13,000 कर्मियों के भाग लेने की उम्मीद है| यह 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर पूर्ण आक्रमण के बाद पहला जैपड अभ्यास है|

5

भारत में पहली बार दुर्लभ ऑर्किड प्रजाति – गैस्ट्रोचिलस पेचेई अरुणाचल प्रदेश में खोजी गई है|

हाल ही में तीन शोधकर्ताओं ने गैस्ट्रोचिलस पेचेई (Gastrochilus pechei) ऑर्किड (orchid) को पहली बार भारत में अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के विजय नगर में 1,200 मीटर की ऊँचाई पर रिकॉर्ड किया गया है| यह पहले केवल म्यांमार में ही खिलता था| शोधकर्ता चांगलांग शहर स्थित सोसाइटी फॉर एजुकेशन एंड एनवायर्नमेंटल डेवलपमेंट के विनय कुमार साहनी और मिनोम पर्टिन, और पूर्वी असम स्थित क्षेत्रीय आर्किड जर्मप्लाज्म संरक्षण एवं प्रसार केंद्र के ख्यानजीत गोगोई हैं| 1825 में पहली बार प्रलेखित गैस्ट्रोचिलस एक मोनोपोडियल आर्किड समूह (monopodial orchid group) है, जिसकी 77 प्रलेखित प्रजातियां एशिया भर में वितरित हैं| इस खोज से पहले, भारत में गैस्ट्रोचिलस की 22 प्रजातियां दर्ज थीं, जिनमें से 15 अरुणाचल प्रदेश में थीं|

6

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2025 8 सितंबर को मनाया गया है|

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International Literacy Day) हर वर्ष 8 सितंबर को मनाया जाता है| अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2025 की थीम: "बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना: आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता (Promoting multilingual education: Literacy for mutual understanding and peace)"| उद्देश्य (Objective): वैश्विक स्तर पर साक्षरता के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना | यह दिन यूनेस्को (UNESCO) द्वारा 1966 में स्थापित किया गया था, और पहली बार 1967 में मनाया गया था|

7

डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह का उद्घाटन असम में आयोजित किया गया|

असम सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित कवि, गायक, संगीतकार और फिल्म निर्माता डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती (100th birth anniversary) के उपलक्ष्य में 8 और 13 सितंबर को कई कार्यक्रमों के साथ एक भव्य समारोह का आयोजन गुवाहाटी में डॉ. भूपेन हजारिका के स्मारक पर कर रही है| समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम का उद्घाटन असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने किया| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान 13 सितंबर को समारोह में शामिल होंगे| उनका जन्म 8 सितंबर 1926 को तिनसुकिया जिले के सदिया में हुआ था. उन्हें ‘सुधाकांत’ के नाम से भी जाना जाता था. उनका 5 नवम्बर 2011 को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया|

8

श्रीलंका ने पूर्व राष्ट्रपतियों को मिलने वाले विशेषाधिकारों को समाप्त करने के लिए विधेयक पारित किया है|

श्रीलंका के सर्वोच्च न्यायालय (Sri Lanka’s Supreme Court) ने पूर्व राष्ट्रपतियों को प्राप्त विशेषाधिकार (special privileges) समाप्त करने वाले एक विधेयक (bill) को मंज़ूरी दे दी है| "राष्ट्रपति अधिकार (निरसन) विधेयक (Presidents’ Entitlements (Repeal) Bill)" नामक यह विधेयक 1986 के उस अधिनियम को निरस्त करता है जिसके तहत पूर्व राष्ट्रपतियों और उनकी विधवाओं को राज्य द्वारा वित्त पोषित आवास, परिवहन, कर्मचारी और सचिवीय भत्ते मिलते थे| हालांकि पूर्व राष्ट्रपतियों को उनकी पेंशन मिलती रहेगी, जो संविधान के तहत संरक्षित है|

9

भारत ने इजराइल के साथ द्विपक्षीय निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं|

भारत और इजराइल (Israel) ने हाल ही में एक द्विपक्षीय निवेश समझौता (Bilateral Investment Agreement (BIA) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच निवेश और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है| इस समझौते पर केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री (Union Minister of Finance and Corporate Affairs) निर्मला सीतारमण और इजराइल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच ने हस्ताक्षर किए| दोनों देशों का कुल निवेश वर्तमान में कुल 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर है| फिनटेक नवाचार, बुनियादी ढांचे के विकास, वित्तीय विनियमन और डिजिटल भुगतान कनेक्टिविटी के क्षेत्र में आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया है|

10

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है|

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और गृहमंत्री रमेश लेखक ने हाल ही में, बढ़ते भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों (anti-corruption protests) और देश में बढ़ते राजनीतिक अस्थिरता के बीच अपने पद से  इस्तीफा (resign) दे दिया है| नेपाली कांग्रेस के नेता और कृषि एवं पशुधन विकास मंत्री रामनाथ अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया| देशभर में भ्रष्टाचार और सरकार द्वारा लगाए गए सोशल मीडिया बैन के खिलाफ प्रदर्शन विशेषकर नवयुवाओं (Gen Z) द्वारा प्रेरित है, इसमें लगभग 19 लोग मारे गए|

1

दिवंगत संकर्षण ठाकुर पत्रकार थे|

वरिष्ठ पत्रकार (journalist) और द टेलीग्राफ के संपादक (Editor of The Telegraph) संकर्षण ठाकुर का 63 वर्ष की आयु में गुरुग्राम में निधन हो गया है| उनकी प्रसिद्ध पुस्तक: मेकिंग ऑफ लालू यादव, द अनमेकिंग ऑफ बिहार, सिंगल मैन: द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ नीतीश कुमार ऑफ बिहार, सबाल्टर्न साहब और द ब्रदर्स बिहारी| उन्हें राजनीतिक पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए 2001 में प्रेम भाटिया पुरस्कार (Prem Bhatia award) से सम्मानित किया गया था|

2

मनाये गए विश्व ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी दिवस 2025 की थीम परिवार: देखभाल का केंद्र है|

विश्व ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी दिवस (World Duchenne Muscular Dystrophy Day) हर साल 7 सितंबर को मनाया जाता है| विश्व ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी दिवस 2025 की थीम: "परिवार: देखभाल का केंद्र (Family: the Heart of Care)"| उद्देश्य (Objective): ड्यूशेन और बेकर मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (Duchenne & Becker Muscular Dystrophy) के बारे में जागरूकता बढ़ाना| ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी एक दुर्लभ विकार (rare disorder) है जिसके कारण मांसपेशियां (muscles) समय के साथ कमज़ोर होती जाती हैं और अंततः पूरे शरीर को प्रभावित करने लगती हैं|यह एक्स-क्रोमोसोम (X-chromosome) में उत्परिवर्तन (mutation) के कारण होता है, इसलिए मुख्य रूप से पुरुष इससे प्रभावित होते हैं| बेकर मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (बीएमडी) को डीएमडी का एक कम गंभीर रूप माना जाता है| भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) ने यह दिवस मनाया |

3

28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस में भारत का प्रतिनिधित्व ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया कर रहे हैं|

दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (Dubai, United Arab Emirates) 8 से 19 सितंबर 2025 तक 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस (28th Universal Postal Congress) की मेजबानी कर रहा है – यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (Universal Postal Union (UPU) का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय| इसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय संचार मंत्री (The Indian delegation was led by the Union Communications Minister) ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया कर रहे है| यह सम्मेलन हर चार साल में आयोजित किया जाता है और यूपीयू का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है, जिसमें मंत्री, राष्ट्रीय डाक प्रमुख और सार्वजनिक एवं निजी दोनों क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होते हैं|

4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त कमांडर सम्मेलन (CCC) 2025 का उद्घाटन कोलकाता में करेंगे|

हाल ही में, सशस्त्र बल (Armed Forces) 15 से 17 सितंबर, 2025 तक कोलकाता, पश्चिम बंगाल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन (Combined Commanders’ Conference (CCC) 2025 की मेजबानी करेगा| थीम: 'सुधारों का वर्ष - भविष्य के लिए परिवर्तन (Year of Reforms - Transforming for the Future)'| इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे| CCC 2025 सुधार, परिवर्तन और बदलाव तथा परिचालन तैयारियों पर केंद्रित होगा| CCC- सशस्त्र बलों का शीर्ष स्तरीय विचार-मंथन मंच (apex-level brainstorming forum) है|

5

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशिया कप हॉकी 2025 में पहला स्थान हासिल किया है|

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया (South Korea) को हराकर एशिया कप हॉकी 2025 (Asia Cup Hockey 2025) जीता है| यह भारत का चौथा एशिया कप खिताब है, भारत ने आखिरी बार 2017 में ढाका में एशिया कप जीता था|भारत ने नीदरलैंड और बेल्जियम (Netherlands and Belgium) में होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2026 (FIH Men's Hockey World Cup 2026) के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है|

6

आयोजित FIVB महिला विश्व चैम्पियनशिप 2025 की विजेता टीम इटली रही|

ओलंपिक वॉलीबॉल चैंपियन इटली (Italy) ने 2025 FIVB वॉलीबॉल महिला विश्व चैम्पियनशिप (2025 FIVB Volleyball Women’s World Championship) के फाइनल में तुर्किये (Türkiye) को हराकर दूसरी बार यह खिताब जीता है. इससे पहले उन्होंने 2002 में यह खिताब जीता था| 2025 FIVB वॉलीबॉल महिला विश्व चैम्पियनशिप 22 अगस्त से 7 सितंबर, 2025 तक थाईलैंड (Thailand) में आयोजित की गई|

7

यूएस ओपन 2025 पुरुष एकल खिताब कार्लोस अल्काराज़ ने जीता है|

स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ (Carlos Alcaraz of Spain) ने गत चैंपियन इटली के जैनिक सिनर (Jannik Sinner of Italy) को हराकर यूएस ओपन 2025 (US Open 2025) का पुरुष एकल (Men’s Singles) खिताब जीता है| यह उनका दूसरा यूएस ओपन और कुल मिलाकर छठा करियर मेजर खिताब है| इसी के साथ उन्होनें विश्व ATP रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया|

8

पयिप्पड़ बोट रेस 2025 केरल में आयोजित की जा रही है|

पयिप्पड़ बोट रेस (Payippad boat race), जिसे पयिप्पड़ जलोत्सव (Payippad Jalotsavam) के नाम से भी जाना जाता है, केरल के अलप्पुझा जिले में पयिप्पड़ झील (Payippad Lake) पर आयोजित किया जाता है. यह तीन दिवसीय जल उत्सव हर साल अगस्त या सितंबर में चलता है| यह आयोजन सुब्रमण्य स्वामी मंदिर में भगवान सुब्रमण्य की मूर्ति की खोज और स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है| केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने इसका  उद्घाटन किया| अरनमुला उत्थित्ति नौका दौड़ (Aranmula Utthitti Boat Race) केरल का सबसे पुराना नदी नौका उत्सव है, जो पंबा नदी पर आयोजित होता है| 2025 में, यह 9 सितंबर को आयोजित की जायेगी|

9

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में मतदाता सूची संशोधन के लिए आधार को 12वें पहचान दस्तावेज के रूप में अनुमति दी है|

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision (SIR) के दौरान, भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India (ECI)) को पहचान के लिए पहले से ही स्वीकृत 11 दस्तावेजों के अलावा, आधार कार्ड को पहचान का 12वें दस्तावेज के रूप में स्वीकार करने का निर्देश दिया है| हालांकि, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने स्पष्ट किया कि इसे नागरिकता (citizenship) के प्रमाण के रूप में नहीं माना जाएगा और चुनाव आयोग को आधार कार्ड की प्रामाणिकता का आकलन करने का अधिकार होगा|

10

स्केचर्स ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर मोहम्मद सिराज को घोषित किया है|

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को स्केचर्स (Skechers) का नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है| वह अब स्केचर्स क्रिकेट फुटवियर पहनकर प्रतिस्पर्धा करेंगे और इसके प्रदर्शन और जीवनशैली अभियानों में शामिल होंगे|

1

भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीता है|

ऋषभ यादव, अमन सैनी और प्रथमेश फुगे की भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने कोरिया गणराज्य के ग्वांगजू (Gwangju, Republic of Korea) में आयोजित विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 (World Archery Championship 2025) में पुरुष कंपाउंड टीम स्पर्धा (men's compound team event) में स्वर्ण पदक जीता है| यह भारत का पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाजी टीम स्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक है| वहीँ, ऋषभ यादव और वी. ज्योति सुरेखा ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा (compound mixed team event) में रजत पदक जीता है|

2

अनुतिन चार्नवीराकुल को थाईलैंड का नया प्रधानमंत्री चुना गया है|

अनुतिन चार्नवीराकुल (Anutin Charnvirakul) को हाल ही में थाईलैंड (Thailand) का नया प्रधानमंत्री चुना गया है| वह दो वर्षों में थाईलैंड के तीसरे प्रधानमंत्री बने हैं| उन्होंने पैतोंगटार्न शिनावात्रा (Paetongtarn Shinawatra) का स्थान लिया, जिन्हें हाल ही में कंबोडिया के साथ सीमा विवाद से निपटने में नैतिक उल्लंघनों (ethical violations) के लिए संवैधानिक न्यायालय ने पद से हटा दिया था| वह एक अनुभवी राजनीतिज्ञ और व्यवसायी हैं, जो पहले उप-प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्यरत थे|

3

नेपाल–भारत न्यायिक संवाद 2025 काठमांडू में आयोजित किया गया है|

हाल ही में, भारत के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित "नेपाल–भारत न्यायिक संवाद 2025 (Nepal–India Judicial Dialogue 2025)" में हिस्सा लिया| उन्होनें "न्यायपालिका की उभरती भूमिका, विशेष रूप से भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किए गए न्यायशास्त्रीय विकास (jurisprudential developments) और न्याय क्षेत्र सुधारों पर" विषय पर मुख्या भाषण दिया| थीम: हाल ही में न्यायशास्त्र और न्याय क्षेत्र में सुधार (recent jurisprudence and Justice sector reform)| इसका आयोजन नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of Nepal) द्वारा किया गया है|

4

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है |

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा (Japan’s Prime Minister Shigeru Ishiba) ने 7 सितंबर 2025 को जनता और अपनी पार्टी (Liberal Democratic Party LDP) में बढ़ते दबाव के चलते इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है| जुलाई में हुए चुनाव में  उनके एलडीपी-नेतृत्व वाले गठबंधन ने ऊपरी सदन में बहुमत खो दिया था|

5

अरुन्धति रॉय की संस्मरण पुस्तक "मदर मैरी कम्स टू मी" का विमोचन किया गया है|

हाल ही में बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका अरुंधति रॉय की पहली संस्मरणात्मक कृति (memoir), "मदर मैरी कम्स टू मी (Mother Mary Comes to Me)" का विमोचन कोच्चि, केरल में किया गया| यह पुस्तक पेंगुइन रैंडम हाउस (Penguin Random House) द्वारा सितंबर, 2026 में प्रकाशित की जायेगी|

6

यूएस ओपन 2025 में महिला एकल खिताब आर्यना सबालेंका ने जीता है|

विश्व की नंबर 1, बेलारूसी टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka) ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा (Amanda Anisimova of America) को हराकर यूएस ओपन 2025 (US Open 2025) में महिला एकल (Women's Singles) खिताब जीता है| इस जीत के साथ उन्होंने लगातार दूसरी बार US Open महिला एकल खिताब जीता, और यह उनकी चौथी ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी है| सेरेना विलियम्स (2012-2014) के बाद लगातार यूएस ओपन टेनिस खिताब जीतने वाली पहली महिला बनीं है|

7

गृह मंत्रालय और मणिपुर के क्यूकी-ज़ो समुदाय के बीच शांति समझौता हुआ है|

गृह मंत्रालय (MHA), मणिपुर सरकार और क्यूकी-ज़ो समूहों (Kuki-Zo groups) के बीच नई दिल्ली में एक त्रिपक्षीय संचालन निलंबन (tripartite Suspension of Operations (SoO) agreement) समझौते पर हस्ताक्षर किए गए|इससे 3 मई, 2023 को भड़के कुकी-ज़ो और मीतेई समुदाय (Meitei community) के बीच जातीय संघर्ष में शांति का मार्ग प्रशस्त हो गया| नागरिक समाज संगठनों के एक समूह, कुकी-ज़ो काउंसिल (Kuki-Zo Council (KZC) ने कांगपोकपी जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (इंफाल-दीमापुर) को "यात्रियों और आवश्यक वस्तुओं की मुक्त आवाजाही के लिए" खोलने पर सहमति की|

8

भारत हेल्थ AI ग्लोबल रेगुलेटरी नेटवर्क (GRN) में शामिल हुआ है|

भारत स्वास्थ्य सेवा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (artificial intelligence (AI) की निगरानी को मजबूत करने के लिए हेल्थ एआई ग्लोबल रेगुलेटरी नेटवर्क (Health AI Global Regulatory Network (GRN)) में शामिल हो गया है| भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद - राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य और डेटा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (Indian Council of Medical Research - National Institute for Research in Digital Health and Data Science ICMR - NIRDHDS), और इंडियाएआई (IndiaAI), यूके और सिंगापुर (UK and Singapore) जैसे साथी GRN सदस्यों के साथ मिलकर, नैदानिक ​​​​सेटिंग्स (clinical settings) में सुरक्षा प्रोटोकॉल साझा करने और AI प्रदर्शन की निगरानी के लिए हेल्थएआई के साथ काम करेंगे| हेल्थएआई एक जेनेवा (Geneva)-आधारित, स्वतंत्र गैर-लाभकारी संगठन (nonprofit organization) है जो एआई-संचालित स्वास्थ्य नवाचारों तक समान पहुंच को बढ़ावा देता है|

9

भारत के पहले विश्व युवा स्क्रैबल चैंपियन माधव गोपाल कामथ बने हैं|

दिल्ली के 14 वर्षीय माधव गोपाल कामथ ने 2025 विश्व युवा स्क्रैबल चैंपियनशिप (2025 World Youth Scrabble Championship WYSC) जीती है, इसी के साथ वह भारत के पहले विश्व युवा स्क्रैबल चैंपियन बने हैं| माधव ने 24 राउंड में 21 जीत हासिल की| वहीँ, बेंगलुरू के 15 वर्षीय सुयश मंचाली, जो पिछले साल श्रीलंका में हुए संस्करण में उपविजेता रहे थे, ने 17 जीत के साथ पाँचवाँ स्थान हासिल किया| विश्व अंग्रेजी-भाषा स्क्रैबल खिलाड़ी संघ (World English-Language Scrabble Players Association WESPA) द्वारा 2025 विश्व युवा स्क्रैबल चैंपियनशिप (WYSC) का 20वां संस्करण कुआलालंपुर, मलेशिया (Kuala Lumpur, Malaysia) में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 218 अंडर-18 प्रतिभागियों ने भाग लिया|

10

केंद्र सरकार ने चांदी के आभूषण के लिए हॉलमार्किंग विशिष्ट पहचान (HUID) प्रणाली के तहत स्वैच्छिक हॉलमार्किंग शुरू की है|

उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने 1 सितंबर 2025 से भारत में IS 2112:2025 मानक के तहत चांदी के आभूषणों (silver jewellery) और वस्तुओं के लिए हॉलमार्किंग विशिष्ट पहचान (Hallmarking Unique Identification (HUID) system) प्रणाली आधारित स्वैच्छिक हॉलमार्किंग (voluntary hallmarking) प्रणाली शुरू की है| इस नई प्रणाली में प्रत्येक हॉलमार्केड चांदी की वस्तु पर अब एक HUID (क्यूनीक 6–डिजिट अल्फ़ान्यूमेरिक कोड), शुद्धता ग्रेड, और बीआईएस मानक मार्क (BIS Standard Mark) अंकित हो| HUID आधारित सात शुद्धता ग्रेड - 800, 835, 925, 958, 970, 990, और 999| भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards (BIS) ने अक्टूबर 2005 से स्वैच्छिक आधार पर चांदी के आभूषणों पर हॉलमार्किंग की शुरुआत की थी| अब उपभोक्ता बीआईएस केयर ऐप (BIS Care mobile application) का उपयोग करके 01 सितंबर, 2025 के बाद हॉलमार्क किए गए चांदी के आभूषणों/कलाकृतियों के प्रकार, शुद्धता ग्रेड/वस्तु की उत्कृष्टता, हॉलमार्किंग की तिथि, एएचसी का विवरण और जौहरी की पंजीकरण संख्या की पहचान करने में सक्षम होंगे| वर्तमान में, देश के 87 जिलों में चांदी के आभूषणों के परीक्षण के लिए बीआईएस द्वारा मान्यता प्राप्त लगभग 230 परख और हॉलमार्किंग केंद्र (एएचसी) हैं|

1

NIRF रैंकिंग 2025 में सर्वोच्च स्थान IIT मद्रास ने प्राप्त किया है|

शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में 2025 राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework (NIRF) के 10वें संस्करण की घोषणा की, यह केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जारी की| NIRF रैंकिंग 2025 में  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने लगातार सातवीं बार समग्र श्रेणी और इंजीनियरिंग श्रेणी (overall and engineering categories) में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है| दूसरा स्थान: भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु (Indian Institute of Science (IISc) Bengaluru) , तीसरा स्थान: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे, चौथा स्थान: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर, पांचवां स्थान: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़कपुर|

2

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरियाणा में अत्याधुनिक उन्नत लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र का उद्घाटन किया है|

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री (Union Minister of Electronics and Information Technology) अश्विनी वैष्णव ने हरियाणा के सोहना (गुरुग्राम) में जापानी कंपनी टीडीके कॉर्पोरेशन (Japanese company TDK Corporation) के अत्याधुनिक उन्नत लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र (advanced lithium-ion battery plant) का उद्घाटन किया है| यह नई सुविधा सालाना 20 करोड़ बैटरी पैक बनाएगी, भारत की 40% आवश्यकता को पूरा करेगी| यह सुविधा भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर (Electronics Manufacturing Cluster (EMC) Scheme) योजना के अंतर्गत स्थापित की गई है|

3

2025 इंडिया मेडटेक एक्सपो का दूसरा संस्करण नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा|

इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 (India MedTech Expo 2025) के दूसरे संस्करण का आयोजन 4 से 6 सितंबर तक नई दिल्ली में किया जाएगा| यह एक्सपो रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले औषधि विभाग (डीओपी) द्वारा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, चिकित्सा उपकरणों के लिए निर्यात संवर्धन परिषद (Export Promotion Council for Medical Devices (EPCMD) और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organisation (CDSCO) के सहयोग से आयोजित किया जाएगा| थीम: 'भारत: वैश्विक मेडटेक विनिर्माण केंद्र, सटीक इंजीनियरिंग फिर भी किफायती (India: Global MedTech manufacturing Hub, Precision Engineering yet Affordable)" |इस एक्सपो में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई), स्टार्ट-अप, अनुसंधान संस्थानों, भविष्य के नवाचार मंडपों, राज्य शोकेस और सरकारी पहलों को प्रदर्शित किया जाएगा|

4

चर्चित ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट छत्तीसगढ़ में चलाया गया|

ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट (Operation Black Forest) कारेगुटालु हिल्स (Karreguttalu Hill), जो छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित हैं, में चलाया गया एक प्रमुख वामपंथी चरमपंथ विरोधी अभियान (anti-Naxal operation) है|यह अभियान भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा 21 अप्रैल, 2025 से चलाया गया| केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह ने कर्रेगुट्टालु पहाड़ी पर 'ऑपरेशन ब्लैक फ़ॉरेस्ट' को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजी और कोबरा बटालियन के जवानों को सम्मानित किया|

5

मध्य-पूर्व का पहला हरी (ग्रीन) शिप रीसाइक्लिंग सेंटर ओमान में स्थापित किया जाएगा|

हाल ही में, ओमान (Oman) सरकार ने खतमात मलाहा, नॉर्थ बतिनाह में मध्य- पूर्व क्षेत्र (Middle East region) के पहले पूर्ण एकीकृत ग्रीन शिप रीसाइक्लिंग केंद्र (fully integrated green ship recycling centre) की स्थापना की योजना घोषित की है| यह सुविधा परिवहन, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Transport, Communications and Information Technology) द्वारा  ग्रीन व्हील रीसाइक्लिंग मिडिल ईस्ट (Green Wheel Recycling Middle East) के साथ साझेदारी के माध्यम से बनाई जाएगी| यह सुविधा हर साल 70 से अधिक जहाजों को रीसाइक्लिंग करने में सक्षम होगी और प्रति वर्ष लगभग 2 मिलियन टन उच्च-गुणवत्ता वाले, कम-कार्बन स्टील (low-carbon steel) का उत्पादन करेगी| यह सुविधा लौह और इस्पात क्षेत्रों को लाखों टन कम कार्बन वाले स्टील की आपूर्ति करेगी, जिससे ओमान के गैर-तेल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि में योगदान मिलेगा|

6

जारी महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में ISSF की नवीनतम रैंकिंग में विश्व स्तर पर शीर्ष स्थान भारतीय शूटर सुरुचि सिंह ने हासिल किया है|

हाल ही में  अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (International Shooting Sport Federation (ISSF) द्वारा जारी महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल रैंकिंग (women’s 10m air pistol rankings) में भारतीय निशानेबाज़ सुरुचि सिंह ने 4162 अंकों के साथ विश्व स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल किया है| दूसरा स्थान: चीन की याओ कियानक्सुन (3195 अंक) (Yao Qianxun of China) , तीसरा स्थान: चीन की वेई कियान (2178 अंक) (Wei Qian of China)| वहीं, भारतीय निशानेबाज़ मनु भाकर ने 1988 अंकों के साथ विश्व स्तर पर छठां स्थान हासिल किया है|

7

अमित मिश्रा ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है|

भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है| उन्होंने आखिरी बार 2017 में भारत के लिए खेला था, और IPL के 2024 संस्करण में| उन्होंने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 एकदिवसीय और 10 टी20 मैचों खेले|उन्होंने प्रथम श्रेणी करियर में 535 विकेट लिए, जबकि लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में उन्होंने क्रमशः 252 और 285 विकेट लिए, और आईपीएल में 166 विकेट लिए| वह आईपीएल में तीन हैट्रिक (three hat-tricks) लेने वाले एकमात्र गेंदबाज़ हैं|

8

IEPFA ने “निवेशक दीदी” पहल के दूसरे चरण का शुभारंभ हैदराबाद में किया है|

कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) के अंतर्गत निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण (Investor Education and Protection Fund Authority (IEPFA) ने 1 सितंबर, 2025 को हैदराबाद के पटेलगुडा पंचायत में "निवेशक दीदी" वित्तीय साक्षरता पहल (financial literacy initiative, Niveshak Didi) के दूसरे चरण (Phase II) का शुभारंभ किया है| ग्रामीण समुदायों, विशेषकर महिलाओं, को सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय जागरूकता को बढ़ाना, सुरक्षित वित्तीय प्रथाओं को प्रोत्साहित करना और भारत के विस्तारित वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र में समावेशन को बढ़ावा देना है|

9

महाराष्ट्र सरकार ने निजी क्षेत्र में कार्य घंटों को बढ़ाने को मंजूरी दी है|

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने श्रम कानूनों में संशोधन को मंज़ूरी दे दी है, जिससे निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए अधिकतम दैनिक कार्य घंटे (maximum daily working hours) बढ़ जाएँगे| कारखाना अधिनियम, 1948 (Factories Act, 1948) और महाराष्ट्र दुकान एवं प्रतिष्ठान (रोज़गार और सेवा शर्तों का विनियमन) अधिनियम, 2017 (Maharashtra Shops and Establishments (Regulation of Employment and Conditions of Service) Act, 2017) में बदलाव किये जायेंगे| कारखाने (Factories): दैनिक कार्य घंटे नौ से बढ़कर 12 हो जाएँगे, और पाँच घंटे के बजाय छह घंटे के बाद विश्राम अवकाश की अनुमति होगी. कानूनी ओवरटाइम सीमा प्रति तिमाही 115 घंटे से बढ़कर 144 घंटे और साप्ताहिक कार्य घंटे 10.5 घंटे से बढ़कर 12 घंटे हो जाएँगे| दुकानें और प्रतिष्ठान (20 या अधिक कर्मचारी): दैनिक घंटे नौ से बढ़कर 10 हो जाएँगे, ओवरटाइम सीमा 125 से बढ़कर 144 घंटे, और आपातकालीन ड्यूटी 12 घंटे तक हो जाएगी|

10

IIT जोधपुर ने इंडिक फोटो ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (ओसीआर) नामक ओपन-सोर्स AI मॉडल विकसित किया है|

हाल ही में, IIT जोधपुर ने इंडिक फोटो ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (Indic Photo Optical Character Recognition (OCR) नामक एक ओपन-सोर्स एआई मॉडल (open-source AI model) विकसित किया है जो 13 भारतीय भाषाओं में साइनबोर्ड पढ़ और अनुवाद (translates) कर सकता है| भाषाएं- हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, असमिया, ओडिया, मणिपुरी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और उर्दू |

1

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं|

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे (Bhutan Prime Minister Tshering Tobgay) अपनी पत्नी ओम ताशी डोमा और भूटान के मुख्य मठाधीश जे खेंपो ट्रुलकु जिग्मे चोएदरा (Je Khenpo Trulku Jigme Choedra, the Chief Abbot of Bhutan) के साथ 3 से 6 सितंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं| इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बिहार के राजगीर में रॉयल भूटान मंदिर (Royal Bhutan Temple) का उद्घाटन है|

2

नागरिक उड्डयन पर पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्रियों का सम्मेलन ईटानगर में आयोजित किया जाएगा|

नागरिक उड्डयन पर पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्रियों का सम्मेलन (North East Region Ministers' Conference on Civil Aviation) और तीसरा पूर्वोत्तर विमानन शिखर सम्मेलन (3rd North East Aviation Summit) और विंग्स इंडिया 2026 का रोड शो (Roadshow of Wings India 2026) का आयोजन 4 सितंबर 2025 को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में किया जाएगा| यह आयोजन नागरिक उड्डयन मंत्रालय और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry (FICCI) द्वारा अरुणाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है| असम और मेघालय द्वारा आयोजित पिछले आयोजनों के बाद, यह पहली बार है जब अरुणाचल प्रदेश इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है|

3

जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित की गई|

केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक (56th Meeting of the GST Council) 3 और 4 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित की गई| इसके पहले 2 सितंबर को अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई| केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली और सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों वाली जीएसटी परिषद, भारत में अप्रत्यक्ष कर मामलों (indirect tax matters) के लिए सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था (apex decision-making body) है|

4

वैश्विक स्थिरता शिखर सम्मेलन का 20वाँ संस्करण आयोजित किया गया|

वैश्विक स्थिरता शिखर सम्मेलन (Global Sustainability Summit) का 20वाँ संस्करण 2-3 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया गया| इसका आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई)-आईटीसी सतत विकास उत्कृष्टता केंद्र (Confederation of Indian Industry (CII)-ITC Centre of Excellence for Sustainable Development) ने किया| थीम: "स्थायित्व की पुनर्कल्पना: लचीला, पुनर्योजी, उत्तरदायी (Reimagining Sustainability: Resilient, Regenerative, Responsible)"| भारत का लक्ष्य 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता तक पहुंचना है|

5

भारत में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (National Nutrition Week) 2025 का आयोजन 1 से 5 सितंबर तक किया जा रहा है|

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (National Nutrition Week) 2025 का आयोजन  1 से 7 सितंबर तक किया जा रहा है| राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025 की थीम: "बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी के लिए पौष्टिक भोजन (Nutritious Food for All, From Children to the Elderly)"| भारत में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह प्रतिवर्ष सितंबर के पहले सप्ताह में मनाया जाता है|उद्देश्य (Objective): लोगों में पोषण के महत्व और स्वस्थ खान-पान की आदतों के बारे में जागरूकता बढ़ाना|

6

अंतर्राष्ट्रीय प्राइमेट दिवस 2025 1 सितंबर को मनाया गया है|

अंतर्राष्ट्रीय प्राइमेट दिवस (International Primate Day) हर वर्ष 1 सितंबर को मनाया जाता है| यह दिन 2005 से ब्रिटेन स्थित एनिमल डिफेंडर्स इंटरनेशनल (Animal Defenders International (ADI) द्वारा स्थापित किया गया  है| उद्देश्य: विश्वभर में प्राइमेट्स (बंदरों, गोरिल्ला, ओरांगउटान आदि) के संरक्षण एवं संरक्षणात्मक अभियानों के प्रति जागरूकता बढ़ाना| काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व (Kaziranga National Park and Tiger Reserve) ने आरण्याक एनजीओ (Aaranyak NGO) के सहयोग से राइनोलैंड पार्क, बुरापहाड़ रेंज में अंतरराष्ट्रीय प्राइमेट दिवस मनाया|

7

2025 डच ग्रां प्री ऑस्कर पियास्त्री ने जीती है|

ऑस्ट्रेलिया के मैकलारेन के ऑस्कर पियास्त्री (McLaren's Oscar Piastri) ने नीदरलैंड के ज़ांडवॉर्ट सर्किट (Zandvoort circuit in the Netherlands) में 2025 डच ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला 1 चैंपियनशिप (2025 Dutch Grand Prix Formula 1 championship) जीती है| रेड बुल के मैक्स वेरस्टैपेन (Red Bull's Max Verstappen) दूसरे और रेसिंग बुल्स के इसाक हैडजर (Racing Bulls' Isaac Hadjer) तीसरे स्थान पर रहे|

8

‘भारती पहल’ एपीडा द्वारा शुरू की गई है|

एपीडा (कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) (APEDA-Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority), जो वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्यरत है, ने हाल ही में एक नई पहल "भारती (निर्यात सक्षमता के लिए कृषि प्रौद्योगिकी, लचीलापन, उन्नति और ऊष्मायन के लिए भारत का केंद्र) (BHARATI- Bharat’s Hub for Agritech, Resilience, Advancement and Incubation for Export Enablement)" लांच की है|उद्देश्य (Objective): 100 कृषि-खाद्य एवं कृषि-तकनीक स्टार्टअप्स (agri-food and agri-tech startups) को सशक्त बनाना, 2030 तक कृषि-खाद्य निर्यात (agri-food exports) में भारत के 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर का लक्ष्य हासिल करना, और  नवाचार को बढ़ावा देना| इसकी शुरुआत केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में “खाद्य और पेय पदार्थ क्षेत्र के हितधारकों की बैठक (Food & Beverages Sector Stakeholders Meeting)” के दौरान किया, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार मंत्री महामहिम डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ायौदी और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान भी शामिल थे|

9

जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में हरित परिवहन के मामले में शीर्ष स्थान दिल्ली ने हासिल किया है|

नीति आयोग ( NITI Aayog) के पहले भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंडेक्स (India Electric Mobility Index (IEMI)) के अनुसार, दिल्ली, महाराष्ट्र और चंडीगढ़ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तैयारी और नवाचार (electric mobility readiness and innovation) में शीर्ष तीन राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बनकर उभरे हैं| आँकड़ों के अनुसार, वर्तमान में पूरे भारत में 14,329 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं, जिनमें से दिल्ली में सबसे अधिक 3,564 इलेक्ट्रिक बसें हैं, इसके बाद महाराष्ट्र (3,296), कर्नाटक (2,236) और उत्तर प्रदेश (850) का स्थान है|

10

भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अपना अगला राजदूत डॉ. दीपक मित्तल को नियुक्त किया है|

भारत सरकार ने हाल ही में IFS अधिकारी डॉ. दीपक मित्तल को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates UAE) में अपना अगला राजदूत नियुक्त किया है| वर्तमान में वह प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं और इससे पहले कतर (Qatar) में भारतीय राजदूत के रूप में भी कार्य कर चुके हैं|

1

जाफना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भारत के पडोसी देश श्रीलंका में किया जा रहा है|

हाल ही में श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने मंडाईतिवु द्वीप (Mandaitivu Island) पर जाफना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Jaffna International Cricket Stadium) के निर्माण का उद्घाटन किया है| यह श्रीलंका का सातवां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा, जो फ्लडलाइट सुविधा वाले पाँचवां स्टेडियम होगा| यह स्टेडियम का निर्माण चार चरणों में किया जाएगा, जिसकी अंतिम क्षमता 40,000 दर्शकों की होगी और इसमें दिन-रात के मैचों की सुविधा भी होगी|

2

बथुकम्मा उत्सव 2025 तेलंगाना में मनाया जाएगा|

हाल ही में 9 दिवसीय बथुकम्मा उत्सव (Bathukamma festival) 2025 तेलंगाना में 21 से 30 सितंबर तक मनाया जाएगा| तेलंगाना के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने घोषणा की कि सरकार ब्राज़ील के रियो कार्निवल (Rio Carnival in Brazil) की तरह ही बथुकम्मा उत्सव मनाने की योजना बना रही है| 27 सितंबर को टैंक बंड में बथुकम्मा कार्निवल संध्या का आयोजन होगा| 28 सितंबर को एलबी स्टेडियम में महिलाओं की सबसे बड़ी सभा का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record for the largest gathering of women) बनाने का प्रयास किया जाएगा, जहाँ 10,000 से अधिक महिलाओं के बथुकम्मा के साथ एकत्रित होने की उम्मीद है| बथुकम्मा फूलों का त्यौहार है, जो तेलंगाना में दशहरा त्यौहार से पहले मनाया जाता है, जिसमें महिलाएं देवी गौरी को फूलों की माला पर बिठाकर उनकी पूजा करती हैं|

3

विश्व नारियल दिवस 2025 2 सितंबर को मनाया गया है|

विश्व नारियल दिवस (World Coconut Day) हर वर्ष 2 सितंबर को मनाया जाता है| यह दिवस अंतरराष्ट्रीय नारियल समुदाय (International Coconut Community ICC) द्वारा 2009 में स्थापित किया गया था| विश्व नारियल दिवस 2025 की थीम: "कोविड-19 महामारी और उसके बाद एक सुरक्षित, समावेशी, लचीला और टिकाऊ नारियल समुदाय का निर्माण (Building a Safe Inclusive Resilient and Sustainable Coconut Community Amid COVID-19 Pandemic & Beyond)"| उद्देश्य: नारियल के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और नारियल उद्योग को बढ़ावा देना|

4

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है|

ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क (Australian fast bowler Mitchell Starc) ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (T20 international cricket) से संन्यास की घोषणा की है| उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 79 विकेट लिए हैं|

5

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग भारत की यात्रा पर आए हैं|

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग (Prime Minister of Singapore Lawrence Wong) ने 2 से 4 सितंबर 2025 तक भारत का तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आये है.  यह उनके प्रधानमंत्री पद के बाद भारत की पहली यात्रा है| यह यात्रा भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है| सिंगापुर दक्षिण पूर्व एशिया (Southeast Asia) में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार (trading partner) है| वित्तीय वर्ष 2024  में दोनों देशों के बीच 34.27 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापार हुआ|

 

6

"युद्ध अभ्यास 2025" का 21वाँ संस्करण अलास्का में आयोजित किया जा रहा है|

भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास (India–USA joint military exercise) "युद्ध अभ्यास 2025 (Yudh Abhyas 2025)" का 21वां संस्करण फोर्ट वेनराइट, अलास्का (Fort Wainwright, Alaska) में 1 से 14 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है| इसकी शुरुआत 2004 में की गई थी| मद्रास रेजिमेंट की एक बटालियन के कर्मियों से युक्त भारतीय दल, संयुक्त राज्य अमेरिका की 11वीं एयरबोर्न डिवीजन की आर्कटिक वोल्व्स ब्रिगेड कॉम्बैट टीम की पहली बटालियन, 5वीं इन्फैंट्री रेजिमेंट "बॉबकैट्स" के सैनिकों के साथ प्रशिक्षण लेगा|

7

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2026 की मेजबानी भारत करेगा |

30वें BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप 2026 (30th BWF World Championships 2026) की मेजबानी अगस्त 2026 में भारत के नई दिल्ली में की जाएगी| विश्व बैडमिंटन महासंघ (Badminton World Federation (BWF) ने यह घोषणा 2025 में पेरिस में आयोजित चैंपियनशिप के समापन समारोह के दौरान की| यह प्रतियोगिता 17 साल बाद भारत और चार साल बाद एशिया में आयोजित की जायेगी| आखरी बार यह भारत में  2009 में हैदराबाद में आयोजित की गई थी| एशिया में 2018 में चीन के नानजिंग (Nanjing, China) में आयोजित की गई थी|

8

51 फुट ऊँची भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण कनाडा में किया गया है|

कनाडा के मिसिसॉगा स्थित हिंदू हेरिटेज सेंटर (Hindu Heritage Centre in Mississauga, Canada) में भगवान राम की 51 फुट ऊँची प्रतिमा (statue) का अनावरण किया गया है| कलाकार नरेश कुमार कुमावत द्वारा निर्मित इस मूर्ति का डिज़ाइन और निर्माण मानेसर स्थित मातु राम कला केंद्र में किया गया| इसे भारतीय-कनाडाई व्यवसायी लाज प्रशर ने बनवाया|

9

आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए विस्तृत नियम लागू करने वाला पहला भारतीय राज्य राजस्थान बना है|

राजस्थान, जन सुरक्षा और पशु कल्याण को प्राथमिकता देते हुए, आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए व्यापक नियम (comprehensive rules) लागू करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है| सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, राजस्थान सरकार ने आवारा कुत्तों के प्रबंधन हेतु एबीसी नियम 2023 (ABC Rules 2023) के तहत व्यापक और योजनाबद्ध दिशानिर्देश जारी किए हैं| इनमें हर वार्ड और क्षेत्र में खाने-पीने के लिए डॉग फीडिंग स्पॉट्स, मानवीय तरीके से कुत्तों को पकड़ने, उन्हें नसबंदी और टीकाकरण के बाद ठीक उसी स्थान पर छोड़ने जैसे नियम शामिल हैं|

10

भारत का पहला EMI-आधारित क्रेडिट कार्ड यूनिटी बैंक और भारतपे ने लॉन्च किया है|

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (यूनिटी बैंक) और भारतपे (Unity Small Finance Bank (Unity Bank) and BharatPe) ने भारत का पहला EMI-आधारित क्रेडिट कार्ड (EMI-based credit card) लॉन्च किया है| यह पहल रुपे नेटवर्क (RuPay network) आधारित है| यूनिटी बैंक भारतपे क्रेडिट कार्ड (Unity Bank BharatPe Credit Card) को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India (NPCI) के सहयोग से विकसित किया गया है|

1

"नैनो-बनाना" AI फोटो एडिटिंग टूल गूगल ने लॉन्च किया है|

गूगल (Google) ने जेमिनी ऐप (Gemini app) में एक नया AI इमेज एडिटिंग टूल, नैनो बनाना (nano banana), लॉन्च किया है| गूगल डीपमाइंड (Google DeepMind) द्वारा निर्मित इस मॉडल को शुरुआती पूर्वावलोकन में ही दुनिया का शीर्ष छवि संपादन उपकरण (image editing tool) रेटिंग मिली है|

2

भारत का पहला ‘राष्ट्रीय बायोफाउंड्री नेटवर्क’ डॉ. जितेंद्र सिंह ने लॉन्च किया है|

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (Union Minister of State for Science and Technology) डॉ. जितेंद्र सिंह ने हाल ही में "राष्ट्रीय बायोफाउंड्री नेटवर्क" (National Biofoundry Network) का शुभारंभ किया है, जो बायोई3 (अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार के लिए जैव प्रौद्योगिकी) नीति (BioE3 (Biotechnology for Economy, Environment & Employment) नीति की वर्षगांठ के अवसर पर एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक पहल है| इसके अलावा 'युवाओं के लिए अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार (BioE3) चैलेंज (Biotechnology for Economy, Environment and Employment (BioE3) Challenge for Youth)' लॉन्च किया|

3

तेलंगाना सरकार ने स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़े वर्गों के लिए 42% आरक्षण सुनिश्चित करने वाला बिल पारित किया है|

तेलंगाना विधानसभा ने हाल ही में पंचायत राज संशोधन विधेयक 2025 (Panchayat Raj (Amendment) Bill, 2025) और नगरपालिकाएं संशोधन विधेयक 2025 (Telangana Municipalities (Amendment) Bill 2025) को सर्वसम्मति से पारित किया है| जिससे स्थानीय निकाय चुनावों (local body polls) में पिछड़े वर्गों (Backward Classes) को 42% आरक्षण मिल सकेगा एवं 50% का आरक्षण सीमा सीमा प्रभावी रूप से हटाया जा रहा है|

4

राष्ट्रीय वार्षिक रिपोर्ट और महिला सुरक्षा सूचकांक (NARI) 2025 के अनुसार, भारत में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर कोहिमा है|

हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women (NCW)) ने राष्ट्रीय वार्षिक रिपोर्ट और महिला सुरक्षा सूचकांक (नारी) 2025 (National Annual Report and Women Safety Index (NARI) 2025) जारी किया है| जिसमें 31 शहरों की 12,770 महिलाओं का सर्वेक्षण किया गया और राष्ट्रीय सुरक्षा स्कोर (national safety score) 65% रहा| लगभग 60% महिलाओं ने सुरक्षित महसूस करने की बात कही, जबकि 40% ने स्वीकार किया कि वे "कम सुरक्षित" या पूरी तरह असुरक्षित महसूस करती हैं| उत्पीड़न की 3 में से केवल 1 पीड़िता ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई,  केवल 22% ही औपचारिक रूप से दर्ज की जाती हैं, और उनमें से केवल 16% मामलों में ही कार्रवाई की जाती है|उत्पीड़न के 38% मामले आस-पड़ोस में और 29% सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों में होते हैं| 53% महिलाओं को यह स्पष्ट नहीं है कि उनके कार्यस्थल पर POSH (यौन उत्पीड़न निवारण) नीति (POSH (Prevention of Sexual Harassment) Policy) है या नहीं, जो कानूनन अनिवार्य है| भारत में महिलाओं के लिए शीर्ष सबसे सुरक्षित शहर: कोहिमा (नागालैंड) , विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) , भुवनेश्वर (ओडिशा) , आइज़ोल (मिज़ोरम) , गंगटोक (सिक्किम) , ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) और मुंबई (महाराष्ट्र) हैं | महिलाओं के लिए सबसे कम सुरक्षित शहर: रांची , श्रीनगर, कोलकाता , दिल्ली , फरीदाबाद , पटना , जयपुर हैं |

5

ओणम त्योहार 2025 केरल में मनाया जा रहा है|

हाल ही में, ओणम त्योहार (Onam festival) 2025 केरल में 26 अगस्त (अथम) से 5 सितंबर (थिरुवोणम) तक मनाया जा रहा है| यह केरल एक प्रमुख कृषि-उत्सव (harvest festival) है, यह दस दिवसीय फसल उत्सव समृद्धि, एकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है| यह त्योहार भगवान विष्णु के वामन अवतार (Vamana avatar of Vishnu) के प्रकट होने और उसके बाद राजा महाबली (King Mahabali) के घर लौटने की स्मृति में मनाया जाता है|

6

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार जीतने वाला पहला भारतीय संगठन एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली बना है|

हाल ही में, वर्ष 2025 में  फाउंडेशन टू एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली (The Foundation to Educate Girls Globally), जिसे एजुकेट गर्ल्स (Educate Girls) के नाम से भी जाना जाता है, रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (Ramon Magsaysay Award) जीतने वाला पहला भारतीय संगठन बना है| इसके अलावा, मालदीव की शाहिना अली (Shaahina Ali from the Maldives) और फिलीपींस के फ्लावियानो एंटोनियो एल. विलानुएवा (Flaviano Antonio L Villanueva from the Philippines), दो व्यक्तियों को भी इस वर्ष उनकी जनसेवा के लिए इस पुरूस्कार से सम्मानित किया गया| रेमन मैग्सेसे पुरस्कार फाउंडेशन (Ramon Magsaysay Award Foundation (RMAF) ने घोषणा की 67वां रेमन मैग्सेसे पुरस्कार समारोह (67th Ramon Magsaysay Award Presentation Ceremonies) 7 नवंबर को मनीला (Manila) के मेट्रोपॉलिटन थिएटर में आयोजित किया जाएगा| 1958 में शुरू किया गया रेमन मैग्सेसे पुरस्कार को एशिया में नोबेल पुरस्कार के समकक्ष माना जाता है. यह पुरस्कार एशिया में निस्वार्थ सेवा और महान भावना को मान्यता देता है|एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली: 2007 में सफीना हुसैन द्वारा स्थापित किया गया| 2015 में, इसने शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया का पहला डेवलपमेंट इम्पैक्ट बॉन्ड (Development Impact Bond (DIB) in education) लॉन्च किया| उद्देश्य: लड़कियों और युवतियों की शिक्षा के माध्यम से सांस्कृतिक रूढ़िवादिता को दूर करना | भारत से रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के पूर्व विजेता: सामाजिक कार्यकर्ता मदर टेरेसा (1962), राजनीतिज्ञ जयप्रकाश नारायण (1965), फिल्म निर्माता सत्यजीत रे (1967), पत्रकार रवीश कुमार (2019), पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक (2018), राजनीतिज्ञ अरविंद केजरीवाल (2006), आरटीआई कार्यकर्ता अरुणा रॉय (2000), पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी (1994) और पत्रकार अरुण शौरी (1982) है |

7

29वें महालेखा नियंत्रक के रूप में टी.सी.ए. कल्याणी को नियुक्त किया गया है|

हाल ही में, ICAS अधिकारी टी.सी.ए. कल्याणी ने वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग (Department of Expenditure) में 29वीं महालेखा नियंत्रक (Controller General of Accounts – CGA) के रूप में पदभार ग्रहण किया है|

8

AI-संचालित "इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025" ऐप ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने लॉन्च किया है|

केंद्रीय संचार मंत्री (Union Minister for Communications) ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने "सुधार के लिए नवाचार (Innovate to Transform)" थीम के साथ एआई-संचालित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 ऐप (AI-Powered India Mobile Congress 2025 App) लॉन्च किया है| इसमें लाइव शेड्यूल, चैटबॉट, वीडियो स्निपेट्स, AR फोटो बूथ, और AI-नेविगेशन जैसे फीचर शामिल हैं| 9वां इंडिया मोबाइल कांग्रेस 8 से 11 अक्टूबर तक नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा|

9

2025 SAFF U-17 महिला चैम्पियनशिप का खिताब भारत ने जीता है|

भारत की अंडर-17 महिला टीम ने हाल ही में भूटान (Bhutan) में आयोजित SAFF अंडर-17 महिला चैंपियनशिप 2025 (SAFF Under-17 Women's Championship 2025) का खिताब जीता है| हालांकि, भारत फाइनल मैच में बांग्लादेश से 4-3 से हारा| भारत ने चैंपियनशिप के 6 मैचों में से 5 मैच जीते है और 15 अंकों के साथ लीग तालिका में शीर्ष पर रहा|

10

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने राफे एमफाइबर ड्रोन निर्माण इकाई का उद्घाटन नोएडा में किया है|

रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा, उत्तर प्रदेश के सेक्टर-81 में राफे एमफाइबर ड्रोन निर्माण इकाई और रक्षा उपकरण एवं इंजन परीक्षण सुविधा (Raphe mPhibr Drone Manufacturing Unit and Defence Equipment and Engine Test Facility) का उद्घाटन किया| इस सुविधा में ड्रोन निर्माण, एयरोस्पेस इंजन परीक्षण, और एक परीक्षण केंद्र शामिल है|

1

मिलमेडिकॉन-2025 का शुभारंभ संजय सेठ ने किया है|

मिलमेडिकॉन-2025: “सैन्य परिचालन परिस्थितियों में शारीरिक एवं मानसिक आघात पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (MILMEDICON-2025: International Conference on Physical and Mental Trauma in Military Settings)” का आयोजन 28 -29 अगस्त को नई दिल्ली के मनेकशॉ सेंटर में किया| इसका उद्घाटन रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया| इसका आयोजन चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (सेना Directorate General of Medical Services (Army)) द्वारा किया गया| सम्मेलन में शारीरिक और मानसिक आघात (Trauma) संबंधी विषयों पर वैश्विक स्तर पर सहयोग और नवाचार पर चर्चा की गई| इसमें 15 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग शामिल हुए|

2

ALLY प्रणाली का उपयोग करके भारत में पहली रोबोटिक मोतियाबिंद (कैटरैक्ट) सर्जरी आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल, दिल्ली में सफलतापूर्वक की गई है|

आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल (Army Hospital Research and Referral (AHRR), Delhi), दिल्ली, अत्याधुनिक ALLY अनुकूली मोतियाबिंद उपचार प्रणाली (ALLY Adaptive Cataract Treatment System) का उपयोग करके रोबोटिक कस्टम लेज़र मोतियाबिंद सर्जरी (Robotic Custom Laser Cataract Surgery) करने वाला भारत का पहला और दक्षिण एशिया (South Asia) का दूसरा सरकारी संस्थान बन गया है| AHRR के नेत्र रोग विभाग ने अपनी पहली फेम्टो-सेकंड लेज़र असिस्टेड मोतियाबिंद सर्जरी (Femto-second Laser Assisted Cataract Surgery (FLACS) सफलतापूर्वक की| यह प्रक्रिया ब्रिगेडियर एसके मिश्रा ने एक 61 वर्षीय मरीज़ पर की|

3

राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 में महिला एकल स्पर्धा खिताब अनाहत सिंह ने जीता है|

हाल ही में अनाहत सिंह ने आकांक्षा सालुंखे को हराकर 81वीं राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 (81st National Squash Championship 2025) में महिला एकल स्पर्धा खिताब (women's singles title) जीता है. यह उनका लगातार तीसरा राष्ट्रीय महिला एकल खिताब है| पुरुष एकल स्पर्धा खिताब (Men's Singles Title): वेलावन सेंथिलकुमार| 81वीं राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप 23-28 अगस्त, 2025 तक नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित की गयी|

4

हरियाणा सरकार ने 'दीनदयाल लाडो लक्स्मी योजना' शुरू करने की घोषणा की है|

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्यवासिनी महिलाओं को ₹2,100 मासिक आर्थिक सहायता (monthly assistance) देने वाली “दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना (Deen Dayal Lado Laxmi Yojana)” शुरू करने की घोषणा की है| यह योजना 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर शुरू की जाएगी| इस योजना के तहत, सभी पात्र महिलाओं (23 वर्ष और उससे अधिक आयु की सभी महिलाएं -विवाहित और अविवाहित) को 2,100 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जायेगी|

5

शिक्षण एवं सहायता केंद्र पहल "आरंभ" का शुभारंभ दिल्ली छावनी बोर्ड ने किया है|

रक्षा मंत्रालय के अधीन दिल्ली छावनी बोर्ड (Delhi Cantonment Board) ने हाल ही में “आरंभ” नामक शिक्षण एवं सहायता केंद्र पहल (Learning and Support Centre initiative 'Aarambh') की शुरुआत की है, जिसेदिल्ली छावनी स्थित सिल्वर ओक स्कूल में लॉन्च किया गया है| उद्देश्य (Objective): छावनी क्षेत्र में कार्यरत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और चिकित्सा सहायता प्रदान करना |

6

चर्चित "3I/ATLAS" धूमकेतु है|

हाल ही में हमारे सौर मंडल में 3I/ATLAS नामक अंतरतारकीय धूमकेतु (interstellar comet) बाहर से आया है. यह अब तक खोजा गया केवल तीसरा धूमकेतु है| इस का नाम 3I/ATLAS रखा गया है, जहाँ 3I का अर्थ "तीसरा अंतरतारकीय" है, और इसे C/2025 N1 (ATLAS) नाम दिया गया है| इसकी खोज 1 जुलाई 2025 को चिली के रियो हर्टाडो (Rio Hurtado, Chile) में नासा द्वारा वित्तपोषित (NASA-funded) एटलस (क्षुद्रग्रह स्थलीय-प्रभाव अंतिम चेतावनी प्रणाली  ATLAS (Asteroid Terrestrial-impact Last Alert System) सर्वेक्षण दूरबीन ने की|

7

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2025 में दूसरा स्थान हासिल किया है|

नीरज चोपड़ा ने स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख (Zurich, Switzerland) में आयोजित डायमंड लीग (Diamond League) 2025 में पुरुष भाला फेंक स्पर्धा (men's javelin throw event) में 85.01 मीटर थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है|जर्मनी के जूलियन वेबर (Germany’s Julian Weber) ने 91.51 मीटर थ्रो के साथ पहला और त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट (Keshorn Walcott of Trinidad and Tobago) ने 84.95 मीटर के साथ  तीसरा स्थान हासिल किया है|

8

भारत की पहली एंड-टू-एंड OSAT पायलट लाइन सुविधा का शुभारंभ गुजरात में किया गया है|

हाल ही में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री (Union Minister of Electronics and Information Technology) अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के साणंद में सीजी पावर की भारत की पहली एंड-टू-एंड सेमीकंडक्टर OSAT पायलट लाइन (end-to-end semiconductor OSAT pilot line facility) सुविधा का उद्घाटन किया है| गुजरात के साणंद स्थित सीजी सेमी सुविधा भारत के पहले पूर्ण-स्तरीय आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (outsourced semiconductor assembly and test (OSAT) संयंत्रों में से एक है| यह चिप असेंबली, पैकेजिंग, परीक्षण और परीक्षण-पश्चात सेवाओं के लिए संपूर्ण समाधान प्रदान करता है|

9

पहला विश्व झील दिवस 27 अगस्त को मनाया गया है|

हाल ही में पहला विश्व झील दिवस (World Lake Day), 27 अगस्त 2025 को  मनाया गया है| विश्व झील दिवस 2025 की थीम: “झीलें: हमारे ग्रह की जीवनरेखा (Lakes: the lifeblood of our planet)”| दिसंबर 2024 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) ने झील पारिस्थितिकी तंत्र की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 27 अगस्त को विश्व झील दिवस के रूप में घोषित किया था| प्राकृतिक और कृत्रिम झीलों (Natural and artificial lakes) में ग्रह की सतह पर मौजूद सभी तरल मीठे पानी का 90% से अधिक हिस्सा मौजूद है|

10

“Dosti” (दोस्ती) नामक संयुक्त पहल की घोषणा दिल्ली-ओस्लो के बीच हुई है|

दिल्ली और ओस्लो (नॉर्वे Oslo (Norway) ने मिलकर शहरी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (urban electric mobility) और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए- दिल्ली-ओस्लो स्मार्ट ट्रांसपोर्ट इनिशिएटिव (दोस्ती  Delhi-Oslo Smart Transport Initiative (DOSTI) नामक संयुक्त पहल की घोषणा की है| यह घोषणा तीसरे भारत स्वच्छ परिवहन शिखर सम्मेलन (India Clean Transport Summit) 2025 के दौरान की गई|

1

ऑस्ट्रेलिया ने ईरान में अपना दूतावास बंद करने की घोषणा की है|

ऑस्ट्रेलियाई (Australia) सरकार ने यहूदी विरोधी अपराधों (antisemitic crimes) में संलिप्तता (involvement) के कारण ऑस्ट्रेलिया में ईरानी राजदूत अहमद सादगी (Iranian Ambassador to Australia Ahmad Sadeghi) और दूतावास के तीन अन्य कर्मचारियों को निष्कासित कर दिया| इसी के साथ, ऑस्ट्रेलिया तेहरान (Tehran) में अपना दूतावास बंद करेगा|

2

"ऑपरेशन रेनबो" राजस्व खुफिया निदेशालय ने चलाया है|

राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence (DRI) ने ऑपरेशन रेनबो (Operation Rainbow) के तहत नई दिल्ली के मेहरौली क्षेत्र में लगभग 40 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 9 किलोग्राम मादक दवाएं (narcotic drugs) जब्त की हैं|

3

“सुरु समर फेस्टिवल 2025” लद्दाख में आयोजित किया गया है|

सुरु समर फेस्टिवल 2025 (Suru Summer Festival 2025) का आयोजन 26 अगस्त को लद्दाख के सुरू घाटी (Suru Valley) में किया गया| इसका आयोजन केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पर्यटन विभाग द्वारा LAHDC कारगिल और जिला प्रशासन कारगिल के सहयोग से किया जा रहा है| सुरु घाटी में अगस्त में पहली बार बर्फबारी हुई|

4

उच्च शिक्षा संस्थानों और पॉलिटेक्निक से 21 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयनित किया गया है|

शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) के उच्च शिक्षा विभाग ने उच्च शिक्षा संस्थानों और पॉलिटेक्निकों (higher education institutions and polytechnics) से कुल 21 शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 (National Teacher Award 2025) के लिए किया है| इसके अतिरिक्त, स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) से 45 विद्यालयी शिक्षकों को भी अलग श्रेणी में चुना गया था—इस प्रकार कुल चयनित शिक्षकों की संख्या 66 हो जाती है|

5

बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास "ब्राइट स्टार 2025" मिस्र में आयोजित किया जाएगा|

बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास "ब्राइट स्टार 2025 (multinational military exercise Bright Star 2025)" का 19वां संस्करण 28 अगस्त से 10 सितंबर, 2025 तक मिस्र के मोहम्मद नगुइब सैन्य अड्डे (Mohammed Naguib military base in Egypt) पर आयोजित किया जाएगा| इस वर्ष के अभ्यास में 43 देश शामिल होंगे, जिनमें 13 सक्रिय सैनिक शामिल होंगे, जिनकी संख्या विभिन्न युद्ध और सहायता विशेषज्ञताओं से 7,900 से अधिक सैन्यकर्मी होगी| शेष 30 देश पर्यवेक्षक (observers) के रूप में भाग लेंगे| इसमें भारत की ओर से सशस्त्र बलों और एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय (armed forces and the Integrated Defense Staff Headquarters) के 700 से अधिक कर्मी भाग लेंगे| ब्राइट स्टार अभ्यास, मिस्र द्वारा अमेरिका (US) के साथ मिलकर 1981 से आयोजित एक बहुपक्षीय अभ्यास है| यह अभ्यास हर दो साल में आयोजित किया जाता है, जिसका पिछला संस्करण 2023 में हुआ था|

6

रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेटर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा की है|

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) से संन्यास लेने की घोषणा की है| उन्होनें IPL में  2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पदार्पण किया था| उन्होनें आईपीएल में 221 मैच खेले, जिसमें 7.20 की प्रभावशाली इकॉनमी से 187 विकेट उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से लिए उन्होंने आईपीएल में पांच टीमों का प्रतिनिधित्व किया - सीएसके, राइजिंग पुणे सुपर जायंट, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स वह 2010 और 2011 में सीएसके की आईपीएल खिताब जीत का एक अभिन्न हिस्सा थे| उन्होंने दिसंबर 2024 ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) से संन्यास लिया था|

7

फिडे विश्व कप 2025 का आधिकारिक मेजबान गोवा को नामित किया गया है|

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (International Chess Federation) ने घोषणा की है कि गोवा 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक FIDE विश्व कप 2025 (FIDE World Cup 2025) की मेज़बानी करेगा| विश्व चैंपियनशिप (World Championship) के लिए क्वालीफाइंग इवेंट, कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए दुनिया भर के 206 खिलाड़ी आठ राउंड के नॉकआउट टूर्नामेंट में भाग लेंगे|

8

16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक सिफ्ट कौर समरा ने जीता है|

भारतीय ओलंपियन सिफ्ट कौर समरा ने कज़ाकिस्तान के शिमकेंट (Shymkent, Kazakhstan) में 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप (16th Asian Shooting Championship) में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोज़िशन स्पर्धा (women's 50m rifle 3 positions event) में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता है|

9

दुनिया का पहला एआई-संचालित बैंक मलेशिया में लॉन्च किया गया है|

मलेशिया के समूह YTL ग्रुप (Malaysian conglomerate YTL Group) और सिंगापुर स्थित टेक फर्म SEA लिमिटेड (Singapore-based tech firm SEA Limited) ने राइट बैंक (Ryt Bank) लॉन्च किया है, जो मलेशियाई लोगों द्वारा मलेशियाई लोगों के लिए बनाया गया दुनिया का पहला कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI)-संचालित बैंक (artificial intelligence (AI)-powered bank) है| इस बैंक की आधारशिला ILMU, जो मलेशिया का पहला स्वदेशी लैंग्वेज मॉडल है, द्वारा संचालित "राइट AI" नामक चैटबॉट पर आधारित है| यह ऐप मलेशियाई भाषा और अंग्रेज़ी में उपलब्ध है, और सितंबर 2025 तक मंदारिन भाषा में भी इसका समर्थन मिलने की उम्मीद है|

10

रक्षा मंत्रालय ने पूर्व सैनिक कल्याण सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए भारतीय गुणवत्ता परिषद के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं|

रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग (Department of Ex-Servicemen Welfare DESW) ने नई दिल्ली में भारतीय गुणवत्ता परिषद (Quality Council of India QCI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है| उद्देश्य (Objective): 63 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए पेंशन, स्वास्थ्य सेवा, पुनर्वास और कल्याणकारी सेवाओं की उपलब्धता को सुदृढ़ करना|

1

भारत की पहली शहरी रोपवे परिवहन प्रणाली वाराणसी में शुरू की जायेगी|

वाराणसी में भारत की पहली शहरी रोपवे परिवहन प्रणाली (urban ropeway transport system) विकसित की जा रही है, जिसका ट्रायल चरण मार्च 2025 में शुरू हुआ| यह परियोजना लगभग ₹650 करोड़ की है, लगभग 3.75 किमी लंबी है.यह बनारस कैंट रेलवे स्टेशन को गोदौलिया चौक से जोड़ेगा| पांच स्टेशन स्थापित किए गए हैं: छावनी, विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजा घर, और गोदौलिया चौक| यात्रा समय 45–50 मिनटों से घटकर 15–16 मिनट रह जाएगा|

2

IMD स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2025 में शीर्ष स्थान ज़्यूरिख ने हासिल किया है|

अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन विकास संस्थान (International Institute for Management Development (IMD) द्वारा जारी IMD स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2025 (IMD Smart City Index 2025) में ज़्यूरिख (स्विट्ज़रलैंड Zurich (Switzerland)) ने शीर्ष स्थान हासिल किया है| ओस्लो (नॉर्वे Oslo (Norway) दूसरे और जिनेवा (स्विट्ज़रलैंड Geneva) तीसरे स्थान पर है| यूएई के दुबई और अबू धाबी (Dubai and Abu Dhabi of the UAE) चौथे और पांचवें स्थान पर है| इस वर्ष वैश्विक रैंकिंग में छह नए शहर शामिल हुए: अल-उला (सऊदी अरब), अस्ताना (कज़ाकिस्तान), कराकस (वेनेज़ुएला), कुवैत सिटी (कुवैत), मनामा (बहरीन), और सैन जुआन (प्यूर्टो रिको)| ताइवान की राजधानी ताइपे शहर 16वें स्थान से गिरकर 23वें स्थान पर आ गया है, जबकि स्लोवेनिया की राजधानी लजुब्लजाना 32वें स्थान से 16वें स्थान पर पहुँचकर प्रभावशाली प्रगति की है| IMD एक स्मार्ट शहर को -एक शहरी परिवेश के रूप में परिभाषित करता है जो अपने नागरिकों के लिए शहरीकरण के लाभों को बढ़ाने और कमियों को कम करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करता है| पाँच मानक: स्वास्थ्य और सुरक्षा, गतिशीलता, गतिविधियाँ, अवसर और शासन|

3

नेपाल आधिकारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस (IBCA) में शामिल हुआ है|

नेपाल (Nepal) ने प्रारूप समझौते (Framework Agreement) पर हस्ताक्षर कर, आधिकारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस (International Big Cat Alliance IBCA) में शामिल हुआ है| नेपाल ने 2009 में अपनी बाघों की संख्या मात्र 121 से बढ़ाकर 2022 (अब तक की नवीनतम जनगणना के अनुसार) में लगभग तीन गुना बढ़ाकर 355 कर ली है| यह बड़ी बिल्लियों की सात प्रजातियों (बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, चीता, जगुआर और प्यूमा) के संरक्षण के लिए भारत के नेतृत्व वाली एक वैश्विक पहल है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 अप्रैल, 2023 को कर्नाटक के मैसूर में अंतरराष्ट्रीय बिग कैट अलायंस (IBCA) का शुभारंभ किया था|

4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मारुति सुजुकी के पहले मेड-इन-इंडिया बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV), “ई-विटारा” को हरी झंडी दिखाई है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के पहले मेड-इन-इंडिया बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (Battery Electric Vehicle BEV), “ई-विटारा (e-Vitara)” को हरी झंडी दिखाई है| भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात (export) 100 देशों को किया जाएगा| इस अवसर पर उन्होंने गुजरात स्थित टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र (TDS Lithium-ion Battery Plant) में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड (hybrid battery electrodes) के उत्पादन की शुरुआत की|

5

मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीता है|

मीराबाई चानू ने अहमदाबाद में आयोजित 30 वें कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (30th Commonwealth weightlifting Championship) 2025 में महिलाओं की 48 किग्रा श्रेणी (women's 48 kg category) में स्वर्ण पदक जीता है.  उन्होंने कुल 193 किग्रा भार उठाया (84 किग्रा स्नैच + 109 किग्रा क्लीन एंड जर्क)| भारत की सौम्या सुनील दलवी ने 177 किग्रा (76 किग्रा + 101 किग्रा) उठाकर रजत पदक जीता| पुरुषों के 56 किलोग्राम युवा वर्ग (men's 56 kg youth category) में, भारत के धर्मज्योति देवघरिया ने कुल 224 किलो (97 किलो स्नैच + 127 किलो क्लीन एंड जर्क) उठाकर स्वर्ण पदक जीता| प्रीतिस्मिता भोई ने महिलाओं की 44 किलो युवा वर्ग (women's 44 kg youth category) में कुल 150 किलो (63 किलो स्नैच + 87 किलो क्लीन एंड जर्क) उठाकर स्वर्ण पदक जीता|

6

दिवंगत एंजेला मॉर्टिमर बैरेट का संबंध टेनिस से था|

ब्रिटेन (Britain) की टेनिस खिलाड़ी एंजेला मॉर्टिमर बैरेट (Angela Mortimer Barrett) का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है| वे विम्बलडन की सबसे पुराने जीवित महिला एकल चैंपियन थी| उन्होनें 1961 विंबलडन महिला एकल चैंपियन (1961 Wimbledon women's singles champion) सहित तीन बार ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीते और एक युगल (doubles) खिताब जीता, जो 1955 में विंबलडन में ऐनी शिलकॉक (Anne Shilcock) के साथ मिला था| उनकी अन्य ग्रैंड स्लैम एकल जीतें 1955 की फ्रेंच चैंपियनशिप (1955 French Championships) और 1958 की ऑस्ट्रेलियाई चैंपियनशिप (1958 Australian Championships) में आईं, और 1958 में विंबलडन में वह उपविजेता रहीं, जब अमेरिकी अल्थिया गिब्सन ने उन्हें फाइनल में हराया था| उन्हें 1993 में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फ़ेम (International Tennis Hall of Fame) में शामिल किया गया|

7

हॉकी पुरुष एशिया कप 2025 का 12वां संस्करण राजगीर में आयोजित किया जाएगा|

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री (Union Minister of Youth Affairs and Sports) मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में हॉकी पुरुष एशिया कप 2025 (Hockey Men’s Asia Cup 2025) ट्रॉफी का अनावरण किया| एशिया कप 2025 का 12वाँ संस्करण 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर हॉकी स्टेडियम, बिहार में आयोजित किया जाएगा|

8

आधिकारिक तौर पर हर साल आयुर्वेद दिवस 23 सितंबर को मनाया जाएगा|

भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर हर साल 23 सितंबर को आयुर्वेद दिवस (Ayurveda Day) के रूप में मनाने की घोषणा की| आयुर्वेद दिवस 2025 का विषय है: 'लोगों और ग्रह के लिए आयुर्वेद (Ayurveda for People & Planet)'| हर वर्ष धनतेरस पर आयुर्वेद दिवस मनाया जाता था, जो एक परिवर्तनशील चंद्र कैलेंडर का पालन करता है| 23 सितंबर को शरद विषुव (autumnal equinox) होता है, जब दिन और रात लगभग बराबर होते हैं| यह खगोलीय घटना प्रकृति में संतुलन का प्रतीक है, जो आयुर्वेदिक दर्शन के साथ पूरी तरह से मेल खाती है जो मन, शरीर और आत्मा के बीच संतुलन पर जोर देती है|

9

भारत ने वैश्विक भूखमरी से निपटने के लिए विश्व खाद्य कार्यक्रम के साथ साझेदारी की है|

भारत सरकार ने विश्व खाद्य कार्यक्रम (World Food Programme (WFP) के साथ सहयोग बढ़ाने हेतु एक आशय पत्र  (Letter of Intent (LoI) पर हस्ताक्षर किए हैं| इस पहल के तहत, भारत सरकार का खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (Department of Food and Public Distribution (DFPD) वैश्विक स्तर पर संकटग्रस्त क्षेत्रों में सबसे कमजोर आबादी की खाद्य और पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए फोर्टिफाइड चावल (fortified rice) की आपूर्ति करेगा|

10

राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 29 अगस्त को मनाया जाएगा|

भारत में महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) प्रतिवर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है| उद्देश्य (Objective): भारत में खेल, फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को बढ़ावा देना | इस अवसर पर डॉ. मनसुख मांडविया 29 से 31 अगस्त तक फिट इंडिया के तहत देशव्यापी खेल आंदोलन (Fit India’s Pan-India Sports Movement) का नेतृत्व करेंगे| यह 1995 में पहली बार आयोजित और 2012 से राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है|

1

एशिया-प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान (AIBD) के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष भारत को चुना गया है|

केंद्र सरकार ने अपने "विकसित भारत" (Viksit Bharat) विज़न को आगे बढ़ाने के लिए दो उच्च-स्तरीय समितियाँ गठित की हैं, जो नीति सुधारों और गैर-वित्तीय विनियामक ढांचे पर काम करेंगी| इन दोनों समितियों की अध्यक्षता नाथी आयोग (NITI Aayog) के पूर्णकालिक सदस्य और पूर्व कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को सौंपी गई है| राजीव गौबा के नेतृत्व वाले दो समूहों में से एक को विकसित भारत के लक्ष्यों (Viksit Bharat goals) को साकार करने का काम सौंपा गया है, जबकि दूसरा गैर-वित्तीय क्षेत्र के नियामक सुधारों (non-financial sector regulatory reforms) पर केंद्रित है|

2

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है|

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने कजाकिस्तान के श्यामकेंट (Shymkent, Kazakhstan) में आयोजित 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप (16th Asian Shooting Championship) में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा (Men's 50m Rifle 3 Positions Event) में स्वर्ण पदक जीता है| इसके अलावा, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, चैन सिंह और अखिल श्योराण की भारतीय पुरुष टीम ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता|

3

SA20 2026 सीज़न के लिए प्रिटोरिया कैपिटल्स का मुख्य कोच सौरव गांगुली को नियुक्त किया गया है|

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को 2026 सीज़न के लिए SA20 लीग की साउथ अफ्रीकी फ्रैंचाइज़ी (South Africa franchise) प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) का मुख्य कोच (Head Coach) नियुक्त किया गया है| उन्होनें इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट (former England batter Jonathan Trott) का स्थान लिया है|

4

अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन अमित शाह ने किया है|

अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन 2025 (All India Speakers’ Conference 2025) का आयोजन 24-25 अगस्त को  दिल्ली विधानसभा में किया जा रहा है| यह स्वतंत्रता सेनानी विट्ठलभाई पटेल जी के केन्द्रीय विधानसभा के पहले निर्वाचित भारतीय स्पीकर (elected Indian President of the Central Legislative Assembly) बनने के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री (Union Home and Cooperation Minister) अमित शाह ने इसका उद्घाटन किया| इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली विधानसभा परिसर में विट्ठलभाई पटेल के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया| इसमें इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल से लेकर सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेंबली और भारत की पहली संसद तक का इतिहास दिखाया गया है|

5

भारतीय विज्ञापन एजेंसी संघ (AAAI) का अध्यक्ष श्रीनिवासन के. स्वामी को चुना गया है|

आर. के. स्वामी लिमिटेड के कार्यकारी समूह अध्यक्ष श्रीनिवासन के. स्वामी को 2025-26 के लिए भारतीय विज्ञापन एजेंसी संघ (Advertising Agencies Association of India (AAAI) का अध्यक्ष चुना गया है| जयदीप गांधी उपाध्यक्ष चुने गए| पूर्व अध्यक्ष प्रशांत कुमार 2025-26 के लिए पदेन सदस्य (ex-officio member) होंगे|

6

एपीडा (APEDA) ने अपना नया क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून, पटना और रायपुर में स्थापित किया|

वाणिज्य मंत्रालय की शाखा, कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority (APEDA) ने कृषि निर्यातकों को सहयोग देने के लिए पटना, देहरादून और रायपुर में अपने तीन नए क्षेत्रीय कार्यालय (regional office) खोलने की घोषणा की है|

7

मारबत और बड़ग्या उत्सव 2025 नागपुर में मनाया गया है|

महाराष्ट्र के नागपुर प्रतिवर्ष  'बड़ग्या-मारबत' ('Bargya-Marbat') उत्सव का आयोजन होता है, यह करीब 145 वर्ष पुरानी परंपरा है| यह हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण माह के दूसरे दिन मनाया जाता है| इसमें विशाल काली एवं पीली मारबत (effigies) और विभिन्न विषयों पर आधारित बड़ग्या (Badgya) निकाली जाती हैं और अन्ततः उन्हें अग्नि को समर्पित कर नकारात्मकता का प्रतीकात्मक अंत किया जाता है| मारबत नामक पुतले (बांस, घास, कागज और कपड़े से बने), जो बुरी शक्तियों, नकारात्मकता और सामाजिक बुराइयों का प्रतीक हैं| काली मारबत की शुरुआत 1880 में हुई, जबकि पीली मारबत की शुरुआत 1884 में हुई| ऐतिहासिक वृत्तांतों के अनुसार, इस त्योहार की शुरुआत 19वीं सदी के मध्य में हुई थी, जब नागपुर में हैजा और प्लेग (cholera and plague) जैसी महामारियाँ फैली हुई थीं| लोगों का मानना ​​था कि ऐसी आपदाएँ राक्षसी शक्तियों या नकारात्मक ऊर्जाओं के कारण होती हैं|

8

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (BFI) के अध्यक्ष के रूप में अजय सिंह को चुना गया है|

अजय सिंह ने ओलंपियन मुक्केबाज जसलाल प्रधान को 40-26 से हराकर लगातार तीसरी बार बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (Boxing Federation of India (BFI) के अध्यक्ष चुने गए है| प्रमोद कुमार को महासचिव (secretary-general) चुना गया, जबकि पोन भास्करन को कोषाध्यक्ष (treasurer) चुना गया|

9

विस्तार के बाद, भारत का दूसरा सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य सुंदरबन बाघ अभयारण्य बनेगा|

राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (National Board for Wildlife) ने सुंदरबन बाघ अभयारण्य (Sundarban Tiger Reserve) के क्षेत्र विस्तार के पश्चिम बंगाल सरकार के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है| प्रस्तावित विस्तार के साथ, सुंदरबन बाघ अभयारण्य, आंध्र प्रदेश के नागार्जुनसागर श्रीशैलम अभयारण्य (Nagarjunasagar Srisailam Reserve) (5937 वर्ग किमी) के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य बन जाएगा| वर्तमान में, सुंदरबन बाघ अभयारण्य का कुल मुख्य क्षेत्र 1699.92 वर्ग किमी है, जिसमें 885.27 वर्ग किमी का अतिरिक्त बफर क्षेत्र शामिल है| पश्चिम बंगाल वन विभाग का प्रस्ताव मुख्य बाघ अभयारण्य में तीन रेंज- मतला, रैदिघी और रामगंगा, जोड़ने का है, जिससे अभयारण्य का क्षेत्रफल 1044.68 वर्ग किमी बढ़ जाएगा|

10

नागालैंड के 22वें राज्यपाल के रूप में अजय कुमार भल्ला ने शपथ ली है|

मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने नागालैंड के 22वें राज्यपाल (22nd Governor of Nagaland) के रूप में शपथ ली| उन्हें गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार ने कोहिमा स्थित राजभवन में पद की शपथ दिलाई| 15 अगस्त को राज्यपाल ला गणेशन के निधन के बाद उन्हें नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है|

1

डूरंड कप 2025 का खिताब नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने जीता है|

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (NorthEast United FC) ने डूरंड कप 2025 (Durand Cup 2025) के 134वें संस्करण के फाइनल में डायमंड हार्बर एफसी (Diamond Harbour FC ) को 6-1 से हराकर खिताब जीता| यह नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी का लगातार दूसरा डूरंड कप  खिताब है| डूरंड कप एशिया (Asia) का सबसे पुराना सक्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट है और विश्व में सबसे पुराने टूर्नामेंटों में से एक है|

2

खेलो इंडिया जल खेल महोत्सव 2025 के पदक तालिका में शीर्ष स्थान मध्य प्रदेश ने हासिल किया है|

श्रीनगर के डल झील में आयोजित पहले खेलो इंडिया जल खेल महोत्सव (Khelo India Water Sports Festival) 2025 पदक तालिका में मध्य प्रदेश ने 18 पदक (10 स्वर्ण, 3 रजत, और 5 कांस्य) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है|दूसरा स्थान: ओडिशा (10 पदक - 4 स्वर्ण, 5 रजत और 1 कांस्य),तीसरा स्थान: केरल (7 पदक - 3 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य)|

3

15वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का खिताब हॉकी हरियाणा टीम ने जीता है|

हॉकी हरियाणा ने  हॉकी ओडिशा को 3-2 से हराकर 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 (15th Hockey India Junior Men National Championship 2025) खिताब जीता है| यह चैम्पियनशिप पंजाब के जालंधर में आयोजित की गयी|

4

अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फ़ेम में मारिया शारापोवा, बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन को को शामिल किया गया है|

हाल ही में, मारिया शारापोवा (Maria Sharapova), और अमेरिकी युगल टीम- बॉब ब्रायन- माइक ब्रायन (American doubles team- Bob Bryan - Mike Bryan) को न्यूपोर्ट, रोड आइलैंड में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फ़ेम (International Tennis Hall of Fame) में शामिल किया गया है| माइक और बॉब ब्रायन ने पुरुष युगल में रिकॉर्ड 16 प्रमुख खिताब जीते| मारिया शारापोवा  ने 2004 में विंबलडन, 2006 में यूएस ओपन, 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन तथा 2012 और 2014 में फ्रेंच ओपन जीता और डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचने वाली पहली रूसी खिलाड़ी|

5

IMD वर्ल्ड कम्पिटिटिवनेस रैंकिंग 2025 में भारत ने 41वाँ स्थान हासिल किया है|

आईएमडी वर्ल्ड कम्पिटिटिवनेस रैंकिंग 2025 (IMD World Competitiveness Ranking 2025) में भारत ने 69 देशों में 41वें स्थान हासिल किया है, 2024 में 39वें स्थान पर था| आर्थिक प्रदर्शन (economic performance) में, भारत 27वें स्थान पर है, जो पिछले वर्ष 20वें स्थान से नीचे है| सरकारी और व्यावसायिक दक्षता (government and business efficiency) में, भारत क्रमशः 45वें और 25वें स्थान पर बना हुआ है| शीर्ष 3 स्थान स्विट्ज़रलैंड(Switzerland),सिंगापुर (Singapore) और हांगकांग एसएआर (Hong Kong SAR)|

6

AI मॉडल “सूर्य” नासा और आईबीएम ने लॉन्च किया है|

नासा-आईबीएम (NASA-IBM) ने एआई मॉडल 'सूर्य' (AI model 'Surya') लॉन्च किया है| नासा ने आईबीएम के साथ साझेदारी में सूर्य हेलियोफिजिक्स फाउंडेशनल मॉडल (Surya Heliophysics Foundational Model) का अनावरण किया है, जो नौ वर्षों के सौर अवलोकनों पर प्रशिक्षित एक एआई प्रणाली है| यह परियोजना नासा की सौर गतिकी वेधशाला (Solar Dynamics Observatory) से प्रेरित है| यह मॉडल सौर गतिविधियों जैसे फ्लेयर और कॉरोनल मास ईजेक्षन (solar activities such as flares and coronal mass ejections) के पूर्वाभास में ट्रैडिशनल तरीकों की तुलना में लगभग 16% अधिक सटीकता प्रदान करता है| इसे ओपन-सोर्स रूप में जारी किया गया है, जिससे वैज्ञानिक समुदाय इसे हगिंग फेस (Hugging Face) और गिटहब (GitHub) प्लेटफार्मों पर उपयोग व संशोधित कर सकते हैं, और वैश्विक स्तर पर स्पेस वेदर फोरकास्टिंग (Space Weather Forecasting) को और मजबूत बना सकते हैं|

7

भारत का दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 23 अगस्त को मनाया गया है|

दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) 23 अगस्त, 2025 को चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर (Chandrayaan-3 Vikram Lander) की सफल लैंडिंग के उपलक्ष्य में मनाया गया| राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2025 की थीम: “आर्यभट्ट से गगनयान: प्राचीन ज्ञान से अनंत संभावनाओं तक (Aryabhatta to Gaganyaan: Ancient Wisdom to Infinite Possibilities)” भारत ने 23 अगस्त, 2023 को अपने चंद्रयान-3 विक्रम लैंडर को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र (southern polar region) में सफलतापूर्वक उतारा था| जिसके साथ, भारत चंद्रमा पर उतरने वाला चौथा देश और उसके दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में पहुँचने वाला पहला देश बना.दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) 23 अगस्त, 2025 को चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर (Chandrayaan-3 Vikram Lander) की सफल लैंडिंग के उपलक्ष्य में मनाया गया|राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2025 की थीम: “आर्यभट्ट से गगनयान: प्राचीन ज्ञान से अनंत संभावनाओं तक (Aryabhatta to Gaganyaan: Ancient Wisdom to Infinite Possibilities)” भारत ने 23 अगस्त, 2023 को अपने चंद्रयान-3 विक्रम लैंडर को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र (southern polar region) में सफलतापूर्वक उतारा था| जिसके साथ, भारत चंद्रमा पर उतरने वाला चौथा देश और उसके दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में पहुँचने वाला पहला देश बना|इस अवसर पर, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो Indian Space Research Organisation (ISRO) ने दिल्ली में भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (Bharatiya Antariksh Station  BAS) के मॉडल का अनावरण किया| इसरो का लक्ष्य 2028 तक परियोजना का पहला मॉड्यूल लॉन्च करना है और 2035 तक पूरा स्टेशन चालू हो जाने की उम्मीद है| इसके अलावा,  ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने नेहरू तारामंडल (Nehru Planetarium) में आर्यभट्ट गैलरी (Aryabhatta Gallery) का उद्घाटन किया|

 

8

इसरो ने अपना पहला एकीकृत एयर-ड्रॉप टेस्ट (IADT-1) सफलतापूर्वक श्रीहरिकोटा से किया है|

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो Indian Space Research Organisation (ISRO) ने गगनयान मिशन (Gaganyaan mission) के पैराशूट-आधारित मंदन प्रणाली (parachute-based deceleration system) के लिए अपना पहला एकीकृत एयर ड्रॉप परीक्षण (Integrated Air Drop Test IADT-01) आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक किया है| यह परीक्षण गगनयान कार्यक्रम के तहत अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाने वाले पैराशूट सिस्टम की पुष्टि के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षण है| इसमें भारतीय वायु सेना (IAF), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल सहित कई एजेंसियों के समन्वित प्रयास शामिल है|

9

"एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली (IADWS)" का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने किया है|

Defense Research and Development Organization रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation (DRDO) ने ओडिशा तट पर एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली (Integrated Air Defence Weapon System (IADWS)) का पहला उड़ान परीक्षण (flight-tests) सफलतापूर्वक किया| यह प्रणाली QRSAM, VSHORADS और लेजर-आधारित निर्देशित ऊर्जा (laser-based Directed Energy Weapon DEW) जैसे घटकों के साथ एक बहुस्तरीय वायु रक्षा कवच प्रदान करती है|

10

चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है|

भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों (forms) से संन्यास की घोषणा की है|उन्होंने 2010 में पदार्पण के बाद से भारत के लिए 103 टेस्ट और 5 एकदिवसीय मैच (ODIs) खेले हैं, जिसमें 43.60 की औसत से 7,195 टेस्ट रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं| उनका आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में था|

1

आतंकवाद के पीड़ितों को श्रद्धांजलि और स्मरण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 21 अगस्त को 2025 कब मनाया गया है |

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) प्रतिवर्ष 21 अगस्त को आतंकवाद के पीड़ितों के स्मरण एवं श्रद्धांजलि का अंतरराष्ट्रीय दिवस (International Day of Remembrance and Tribute to the Victims of Terrorism) मनाता है| इस दिवस का आठवां स्मरणोत्सव 21 अगस्त 2025 को मनाया गया| इस वर्ष की थीम:  "आशा से एकजुट: आतंकवाद के पीड़ितों के लिए सामूहिक कार्रवाई (United by Hope: Collective Action for Victims of Terrorism)" उद्देश्य (Objective): आतंकवादी हमलों के पीड़ितों को सम्मानित करना, बचे लोगों को सहायता प्रदान करना, तथा उनके मानवाधिकारों एवं बुनियादी स्वतंत्रताओं को बढ़ावा देना एवं उनकी रक्षा करना| संयुक्त राष्ट्र महासभा ( United Nations General Assembly) ने इस दिवस की स्थापना 21 अगस्त, 2017 को की थी|

2

विश्व उद्यमी दिवस 2025 21 अगस्त को मनाया गया है |

विश्व उद्यमी दिवस (World Entrepreneurs' Day), विश्व स्तर पर उद्यमियों की उपलब्धियों और उद्यमशीलता नवाचार का जश्न मनाने के लिए प्रतिवर्ष 21 अगस्त को मनाया जाता है| यह दिवस पहली बार 2016 में मनाया गया था| 21 अगस्त को नासा के उड़ान निदेशक जीन क्रांज़ (Gene Kranz, the NASA flight director) के जन्मदिन पर मनाया जाता है, जिन्हें अपोलो 13 मिशन (Apollo 13 mission) के दौरान उनके नेतृत्व के लिए जाना जाता है|

3

दिवंगत फ्रैंक कैप्रियो न्यायाधीश थे |

अपनी करुणा और दयालुता के लिए प्रिय न्यायाधीश फ्रैंक कैप्रियो (Judge Frank Caprio) का 88 वर्ष की आयु में अग्नाशय कैंसर (pancreatic cancer) के कारण  निधन हो गया है| वह एक अमेरिकी म्युनिसिपल न्यायाधीश थे| उन्हें “द वर्ल्ड्स नाइसिस्ट जज (The world’s nicest judge)” के नाम से भी जाना जाता था| वे अपने रियलिटी कोर्ट टीवी शो "कॉट इन प्रोविडेंस (Caught in Providence)" के लिए जाने जाते थे, जहाँ उन्होंने यातायात उल्लंघनों से लेकर आपराधिक अपराधों तक के मामलों की सुनवाई की| यह शो रोड आइलैंड के प्रोविडेंस म्यूनिसिपल कोर्ट (Providence Municipal Court in Rhode Island) पर आधारित था|

4

हरियाणा सरकार ने राज्य उद्यमिता आयोग स्थापित करने की घोषणा की है |

हरियाणा के  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने "हरियाणा राज्य उद्यमिता आयोग (Haryana State Entrepreneurship Commission)" के गठन की घोषणा की है | उद्देश्य (Objective): स्टार्टअप इकोसिस्टम (startup ecosystem) को मजबूत बनाना और युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित करना| उन्होंने कृषि व्यवसाय इनक्यूबेशन केंद्र (Agri Business Incubation Centre) के तहत 22 स्टार्टअप्स को 114.3 लाख रुपये का अनुदान भी वितरित किया|

5

जम्मू-कश्मीर के रेलवे स्टेशन का नाम शहीद कप्तान तुषार महाजन के नाम पर रखा गया है |

भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर "शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन (Shaheed Captain Tushar Mahajan Railway Station)" रखा है| कैप्टन तुषार महाजन 21 फरवरी 2016 को जम्मू-कश्मीर के पम्पोर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के कारण शहीद हुए थे| मरणोपरांत उन्हें ‘शौर्य चक्र (Shaurya Chakra)’ से सम्मानित किया गया|

6

नागालैंड का कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) पूर्वोत्तर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ KVK पुरस्कार से सम्मानित किया गया है |

हाल ही में तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में आयोजित 32वें स्थापना दिवस और किसान मेले (32nd Foundation Day and Kisan Mela) के दौरान ICAR-NRCB द्वारा आईसीएआर-कृषि विज्ञान केंद्र (ICAR-Krishi Vigyan Kendra (KVK)), वोखा, नागालैंड को पूर्वोत्तर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ केवीके पुरस्कार (Best KVK in the North Eastern Region) प्रदान किया गया| आईसीएआर-राष्ट्रीय केला अनुसंधान केंद्र (ICAR-National Research Centre for Banana (NRCB) की स्थापना 21 अगस्त 1993 को आईसीएआर, नई दिल्ली द्वारा तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु में की गई थी|

7

उत्तर प्रदेश में स्थित जलालाबाद नगर का नाम बदलकर "परशुरामपुरी" कर दिया गया है |

गृह मंत्रालय ने हाल ही में  उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर ज़िले के जलालाबाद नगर का नाम बदलकर आधिकारिक रूप से “परशुरामपुरी” कर दिया है| इसे भगवान परशुराम की जन्मभूमि माना जाता है|

8

गौहर सुल्ताना ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है |

भारतीय महिला टीम की बाएं हाथ की स्पिनर (left-arm spinner) गौहर सुल्ताना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है| उन्होनें भारत के लिए 50 वनडे मैचों में 19.39 की औसत से 66 विकेट लिए और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 26.27 की औसत से 29 विकेट लिए हैं|

9

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है |

भारतीय टीम- रुद्राक्ष पाटिल, अर्जुन बाबूता और किरण जाधव- ने कजाकिस्तान के शिमकेंट में आयोजित 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप (Asian Shooting Championships) 2025 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (men’s 10m air rifle team event) में स्वर्ण पदक जीता है| भारतीय निशानेबाज एलावेनिल वालारिवन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा (women’s 10m air rifle competition) में स्वर्ण पदक जीता| मानसी रघुवंशी ने स्वर्ण पदक जीता जबकि हमवतन यशस्वी राठौर ने महिला जूनियर स्कीट प्रतियोगिता (women’s junior skeet competition) में कांस्य पदक जीता|

10

ई-गवर्नेंस पर 28वां राष्ट्रीय सम्मेलन (NCeG) विशाखापत्तनम में आयोजित किया जाएगा |

ई-गवर्नेंस पर 28वां राष्ट्रीय सम्मेलन (28th National Conference on e-Governance (NCeG) 22 और 23 सितंबर, 2025 को विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में आयोजित किया जाएगा| यह आयोजन प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (Department of Administrative Reforms and Public Grievances (DARPG)), इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है| ज्ञान भागीदार: IIM विशाखापत्तनम ,थीम: "विकसित भारत: सिविल सेवा और डिजिटल परिवर्तन (Viksit Bharat: Civil Service and Digital Transformation)"|

1

फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका भारत की अधिकारिक यात्रा पर आयेंगे |

फिजी (Fiji) के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका (Sitiveni Ligamamada Rabuka) 24 से 26 अगस्त 2025 तक भारत की तीन-दिवसीय अधिकारिक यात्रा पर आयेंगे | वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, और नई दिल्ली में भारतीय विश्व मामलों की परिषद (Indian Council of World Affairs ICWA) में शांति महासागर (Ocean of Peace) पर संबोधन भी देंगे|

2

COP30 (संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन) ब्राजील में आयोजित किया जाएगा |

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UN Framework Convention on Climate Change (UNFCCC) के पक्षकारों का 30वां सम्मेलन (30th Conference of the Parties (COP30) 10-21 नवंबर 2025 को ब्राजील के बेलेम (Belém, Brazil) में आयोजित किया जाएगा|

3

नासा ने ग्रह यूरेनस का S/2025 U1 नया उपग्रह खोजा है |

नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (NASA's James Webb Space Telescope) का उपयोग करते हुए, साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (Southwest Research Institute (SwRI) के नेतृत्व वाली एक टीम ने 2 फरवरी 2025 की नियर-इन्फ्रारेड कैमरा (Near-Infrared Camera NIRCam) की छवियों के माध्यम से यूरेनस (Uranus) की परिक्रमा कर रहे एक नये उपग्रह (satellite) की पहचान की है | इसका नाम S/2025 U1 रखा गया है, इसी के साथ यूरेनस के ज्ञात उपग्रहों की संख्या 29 हो गई है| यह ग्रह के केंद्र से लगभग 56,000 किलोमीटर की दूरी पर ग्रह की परिक्रमा करता है और इसकी व्यास केवल लगभग 10 किलोमीटर होने का अनुमान है| यह ग्रह के भूमध्यरेखीय तल पर ओफेलिया (orbits of Ophelia) (जो यूरेनस के मुख्य वलय तंत्र (main ring system) के ठीक बाहर है) और बियांका (Bianca) की कक्षाओं के बीच परिक्रमा कर रहा है| यूरेनस में अब कुल 14 आंतरिक चंद्रमा (inner moons) हैं| 1986 में यूरेनस के पास से गुज़रने वाले वॉयजर 2 (Voyager 2) ने 11 चंद्रमाओं और दो नए छल्लों का पता लगाया, लेकिन इस एक को नहीं दिखा पाया|

4

स्टारलिंक ने भारत में आधार-आधारित ग्राहक सत्यापन के लिए यूआईडीएआई के साथ सहयोग किया है |

निजी उपग्रह-आधारित इंटरनेट सेवा प्रदाता, स्टारलिंक (private satellite-based internet service provider, Starlink) ने भारत में आधार-आधारित ग्राहक सत्यापन (Aadhaar-based customer verification) के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई Unique Identification Authority of India (UIDAI) के साथ सहयोग किया है | इस सहयोग के तहत स्टारलिंक को उप-प्रमाणीकरण उपयोगकर्ता एजेंसी (Sub-Authentication User Agency) और उप-ईकेवाईसी उपयोगकर्ता एजेंसी (Sub-eKYC User Agency) के रूप में प्रमाणित किया गया है, जिससे आधार-आधारित पहचान एवं e-KYC प्रक्रिया को सुरक्षित और सहज किया जा सकेगा |

 

5

भारतीय सेना के साथ स्ट्राइकर FPV ड्रोन का सफलतापूर्वक परीक्षण IG Drones ने किया है |

नोएडा स्थित आईजी ड्रोन्स (IG Drones) ने भारत-चीन सीमा (Indo-China border) पर भारतीय सेना (Indian army) के साथ अपने स्ट्राइकर एफपीवी (फर्स्ट-पर्सन व्यू) ड्रोन (striker FPV (first-person view) drone) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है |

6

पहला सिलिकॉन फोटोनिक्स-आधारित उच्च गति क्वांटम रैंडम नंबर जनरेटर (QRNG) IIT मद्रास ने विकसित किया है |

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास IIT Madras) ने स्वदेशी रूप से भारत का पहला सिलिकॉन फोटोनिक्स-आधारित उच्च गति क्वांटम रैंडम नंबर जनरेटर (silicon photonics-based high-speed quantum random number generator (QRNG) विकसित किया है| इसे सेंटर फॉर प्रोग्रामेबल फोटोनिक इंटीग्रेटेड सर्किट्स एंड सिस्टम्स (Centre for Programmable Photonic Integrated Circuits and Systems (CPPICS), IIT मद्रास में विकसित किया गया है| IIT मद्रास ने इस तकनीक के व्यावसायिक उपयोग (commercial deployment) के लिए इंद्रारका क्वांटम टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (Indrarka Quantum Technologies Pvt. Ltd) के साथ ₹1 करोड़ के लाइसेंसिंग समझौते (licensing agreement) पर हस्ताक्षर किए|

7

अक्षय ऊर्जा दिवस 2025 20 अगस्त को मनाया गया है |

अक्षय ऊर्जा दिवस (Akshay Urja Diwas), जिसे भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस (National Renewable Energy Day) के रूप में भी जाना जाता है, भारत में हर साल 20 अगस्त को मनाया जाता है| उद्देश्य (Objective): अक्षय ऊर्जा के महत्व के प्रति जनता में जागरूकता बढ़ाना | इसकी स्थापना 2004 में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy) द्वारा की गई थी| यह दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है|

8

‘प्रेस सेवा’ पोर्टल भारतीय प्रेस महापंजीयक ने लॉन्च किया है|

भारतीय प्रेस महापंजीयक (Press Registrar General of India (PRGI) ने प्रेस सेवा' पोर्टल (‘Press Sewa’ portal) लॉन्च किया है| उद्देश्य: समाचारपत्रों और पत्रिकाओं के पंजीकरण को अधिक पारदर्शी, तेज और सरल बनाना | इसे समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु एकल-खिड़की समाधान के रूप में पेश किया गया है|

9

नेपाल ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टिकटॉक के साथ साझेदारी की है |

हाल ही में, नेपाल टूरिज़्म बोर्ड (Nepal Tourism Board NTB) ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टिकटॉक (TikTok) के साथ साझेदारी की है| उद्देश्य (Objective): स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा निर्माताओं द्वारा बनाए गए लघु-फ़ॉर्म वीडियो (short-form videos) के माध्यम से नेपाल के परिदृश्य, सांस्कृतिक विरासत और साहसिक अनुभवों को प्रदर्शित करना |

10

कर्नाटक की “शक्ति योजना” को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है|

हाल ही में, कर्नाटक की शक्ति योजना (Shakti Scheme) को लगभग 5 अरब यात्राओं के लिए गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Golden Book of World Records) में दर्ज किया गया है| इस योजना के तहत 11 जून, 2023 से 10 जून, 2025 तक पाँच अरब चार करोड़ चौरानवे लाख छिहत्तर हज़ार चार सौ सोलह (5,04,94,76,416) महिला यात्रियों को मुफ़्त बस यात्रा की सुविधा दी गई है| 11 जून, 2023 को लागू की गई शक्ति योजना, कर्नाटक में रहने वाली महिलाओं को चार राज्य परिवहन निगमों द्वारा संचालित गैर-प्रीमियम बसों में मुफ़्त यात्रा करने की अनुमति देती है|

1

प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन (PFA) का पुरुष पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार तीसरी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी मोहम्मद सलाह बने हैं|

लिवरपूल के मिस्र के स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह (Liverpool’s Egyptian striker Mohamed Salah) ने हाल ही में  2024-2025 प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन (पीएफए) पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार (2024-2025 Professional Footballers’ Association (PFA) men’s player of the year) जीता है| वह यह पुरस्कार तीसरी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं| इससे पहले उन्होनें  यह पुरस्कार 2017/18 और 2021/22 सीज़न में जीता था| 2024-2025 प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन (पीएफए) महिला प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार (2024-2025 Professional Footballers’ Association (PFA) women’s player of the year): आर्सेनल की स्पेनिश मिडफील्डर मैरियोना कैल्डेंटी (Arsenal’s Spanish midfielder Mariona Caldentey) |

2

एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025, जूनियर वर्ग, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक वंशिका चौधरी और जोनाथन गेविन एंटनी ने जीता है|

वंशिका चौधरी और जोनाथन गेविन एंटनी ने 16 वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप (Asian Shooting Championship) में जूनियर वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा (10 meter air pistol mixed team event in the junior category) का स्वर्ण पदक जीता है| वहीँ, सुरुचि सिंह और सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में मिश्रित टीम स्पर्धा (10 meter air pistol mixed team event) का कांस्य पदक जीता|

3

ओपन AI ने हाल ही में 'चैटजीपीटी गो' भारत में लॉन्च किया है|

ओपनएआई (OpenAI) ने भारत में 'चैटजीपीटी गो (ChatGPT Go)' नामक नया, किफायती सब्सक्रिप्शन मॉडल (subscription model) लांच किया है, जिसकी कीमत ₹399 प्रति माह है| यह योजना विशेष रूप से भारत में उपलब्ध कराई गई है| उद्देश्य (Objective): भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए एआई टूल्स को और अधिक किफायती बनाना|

4

विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 19 अगस्त को मनाया गया है|

विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) हर साल 19 अगस्त को फोटोग्राफी की कला के सम्मान में मनाया जाता है| वर्ष 2025 की थीम:  "मेरी पसंदीदा तस्वीर (My Favourite Photo)"| 1839 में 19 अगस्त फ्रांसीसी सरकार ने डाग्युरोटाइप (daguerreotype) के आविष्कार की घोषणा की, जो लुई डाग्युरे (Louis Daguerre)  द्वारा विकसित एक प्रारंभिक फोटोग्राफिक प्रक्रिया (early photographic process) है|

5

रेलवे पटरियों के बीच भारत का पहला रिमूवेबल सोलर पैनल सिस्टम बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने स्थापित किया है|

बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (Banaras Locomotive Works (BLW), Varanasi), वाराणसी ने सक्रिय रेलवे पटरियों के बीच भारत का पहला 70 मीटर लंबा रिमूवेबल सोलर पैनल सिस्टम (removable solar panel system) चालू किया है| इस परियोजना में लाइन संख्या 19 पर 28 पैनल हैं जो 15 किलोवाट पावर उत्पन्न करते हैं|

6

केंद्र सरकार ने पटना–पूर्णिया एक्सप्रेसवे को आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे-9 (NE-9) के रूप में नामित किया है|

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Union Ministry of Road Transport and Highways) ने पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे (Patna–Purnia Expressway) को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे-9 (National Expressway-9 (NE-9) के रूप में घोषित किया है| जिससे यह बिहार का पहला पूर्णत: राज्य-आंतरिक राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (fully state-internal national expressway) बन गया है| 250 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर मीरनगर अरेजी (हाजीपुर) से शुरू होगा और पूर्णिया जिले के हंसदाह में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 (पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर) से जुड़ेगा| इस परियोजना में 21 बड़े पुल, 140 छोटे पुल, 11 रेलवे ओवरब्रिज, 21 इंटरचेंज और 322 अंडरपास शामिल हैं|

7

भारत के केरल में प्राइमरी अमीबिक मेनिन्जोएन्सेफलाइटिस (PAM) के मामले सामने आए हैं|

केरल के स्वास्थ्य विभाग ने कोझिकोड ज़िले में दुर्लभ प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (primary amoebic meningoencephalitis (PAM) के लगातार तीन मामले सामने आने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है| अमीबिक मेनिंगोएन्सेफेलाइटिस या अमीबिक एन्सेफलाइटिस (Amoebic meningoencephalitis or amoebic encephalitis) नेग्लेरिया फाउलेरी (Naegleria fowleri), जिसे "दिमाग खाने वाला अमीबा (brain-eating amoeba)" भी कहा जाता है, के कारण होता है| यह एक सूक्ष्म एककोशिकीय जीव (microscopic single-celled organism) है जो झीलों, नदियों और गर्म झरनों जैसे गर्म मीठे पानी के निकायों में पाया जाता है|

8

चर्चित "डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान" असम में स्थित है|

हाल ही में हुए एक अध्ययन में दो देशी पौधों और आक्रामक प्रजातियों (native plant and invasive species) की पहचान की गई है जो असम के डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान (Dibru-Saikhowa National Park (DSNP)) के नदी पारिस्थितिकी तंत्र को बदल रहे हैं| यह स्थानीय "घास के मैदानों पर आक्रमण करने वाले" बॉम्बैक्स सीबा और लेगरस्ट्रोमिया स्पेशोसा (Bombax ceiba and Lagerstroemia speciosa) हैं. इन फूलदार पेड़ों को असमिया में सिमालु और अजर कहा जाता है| इस बदलाव का मुख्य कारण ब्रह्मपुत्र नदी में बार-बार आने वाली बाढ़ और इसकी सीमाओं के भीतर स्थित वन गाँवों से बढ़ते मानवजनित दबाव हैं| डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान: यह जंगली घोड़ों का घर है| यह असम राज्य के दिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिलों में स्थित है| यह उद्यान ब्रह्मपुत्र नदी के बाढ़ मैदान में फैला हुआ है और इसे 1999 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया, इसके पहले यह एक जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र (Biosphere Reserve) था|

9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑंटा-सिमरिया परियोजना का उद्घाटन बिहार में करेंगे|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त 2025 को बिहार के गया में औंटा-सिमरिया परियोजना (Aunta-Simaria project) का उद्घाटन करेंगे| इस परियोजना में गंगा नदी पर लगभग दो किलोमीटर लंबा पुल शामिल है, जो पटना जिले के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क प्रदान करेगा| यह पुल पुराने 2-लेन रेल-सह-सड़क पुल 'राजेंद्र सेतु' के समानांतर बनाया गया है|

10

सद्भावना दिवस 2025 20 अगस्त को मनाया गया|

सद्भावना दिवस (Sadbhavana Divas) हर साल 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे| उद्देश्य: लोगों के बीच शांति, सद्भाव, राष्ट्रीय एकता और सद्भावना को बढ़ावा देना | पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती 20 अगस्त 2025 को मनाई गई है| पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद, 1984 में 40 वर्ष की आयु में वे भारत के छठे प्रधानमंत्री बने| उनका जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था| 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (LTTE) के एक आत्मघाती हमलावर (Liberation Tigers of Tamil Eelam (LTTE) suicide bomber) ने उनकी हत्या कर दी थी|

1

दुनिया का पहला AI-संचालित यात्री कॉरिडोर दुबई ने लॉन्च किया है|

दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Dubai International Airport DXB) ने निवास एवं विदेशी मामलों का महानिदेशालय (General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के सहयोग से दुनिया का पहला एआई-संचालित यात्री कॉरिडोर (AI-powered passenger corridor) लॉन्च किया है| यह प्रणाली फेशियल रिकग्निशन और AI आधारित सत्यापन से यात्रियों को बिना कोई दस्तावेज दिखाए आप्रवासन प्रक्रिया को सेकंडों में पूरा करने की सुविधा देती है| एक ही समय में दस लोग पार कर सकते हैं, जबकि पारंपरिक तरीकों से केवल एक यात्री ही पार कर सकता है|दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगातार 11वें वर्ष दुनिया का सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (world’s busiest international airport) बना हुआ है|

2

छह दिवसीय भारतीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन श्रीलंका में किया गया|

छह दिवसीय भारतीय फिल्म महोत्सव (Indian Film Festival) का उद्घाटन 18 अगस्त को श्रीलंका स्थित ईस्टर्न यूनिवर्सिटी के त्रिंकोमाली परिसर (Trincomalee campus of Eastern University in Sri Lanka) में किया गया| इसका उद्घाटन श्रीलंका के पूर्वी प्रांत के राज्यपाल प्रो. जयंत लाल रत्नशेखर (Prof. Jayantha Lal Ratnasekera, Governor of Sri Lanka’s Eastern Province) ने किया|इसमें विभिन्न भाषाओं में छह भारतीय फिल्में दिखाई जाएँगी|

3

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर रूस की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं|

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 19-21 अगस्त 2025 तक रूस (Russia) की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गए हैं| इस दौरान वह 20 अगस्त को व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग (India-Russia Inter-Governmental Commission on Trade, Economic, Scientific, Technological and Cultural Cooperation (IRIGC-TEC) के 26वें सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे| वे भारत-रूस व्यापार मंच (India-Russia Business Forum) को भी संबोधित करेंगे और अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) से मुलाकात कर द्विपक्षीय एजेंडे की समीक्षा करेंगे और क्षेत्रीय एवं वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे|

4

सिनसिनाटी ओपन 2025 में महिला एकल खिताब इगा स्वियाटेक ने जीता है|

पोलैंड की इगा स्वियाटेक (Iga Swiatek of Poland) ने फाइनल में इटली की जस्मिन पाओलिनी (Jasmine Paolini of Italy) को हराकर सिनसिनाटी ओपन 2025 का महिला एकल खिताब (Cincinnati Open 2025 Women's Singles title) जीता—यह उनका इस टूर्नामेंट में पहला खिताब है| यह उनका 11वां WTA 1000 खिताब और  WTA टूर पर कुल 24वां एकल खिताब है| पुरुष एकल खिताब: स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ (Carlos Alcaraz of Spain)इटली के जैनिक सिनर (Jannik Sinner of Italy) को बीमारी के कारण पहले सेट के अंत में खेल से हटना पड़ा|

 

5

मनु भाकर ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है|

भारतीय निशानेबाज़ मनु भाकर ने शिमकेंट, कजाकिस्तान (Shymkent, Kazakhstan) में आयोजित 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप (16th Asian Shooting Championship) में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा (Women's 10m Air Pistol Individual Event) में कांस्य पदक जीता है|यह उनका एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 2019 दोहा संस्करण के बाद पहला व्यक्तिगत पदक है. उस समय उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था| वहीँ, मनु भाकर, सुरुचि सिंह और पलक गुलिया की भारतीय तिकड़ी ने  एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा (Women's 10m Air Pistol Team Event) में कांस्य पदक जीता है|

6

केंद्र सरकार ने राजस्थान में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी दी है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (Cabinet Committee on Economic Affairs) ने कोटा-बूंदी (राजस्थान) में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे (Green Field Airport) के विकास हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India (AAI) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है|इसकी अनुमानित लागत (estimated cost) 1507.00 करोड़ रुपये है| राजस्थान सरकार ने ए-321 प्रकार के विमानों के संचालन हेतु उपयुक्त ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास हेतु एएआई को 440.06 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित (transferred) की है| चंबल नदी के तट पर स्थित कोटा, राजस्थान की औद्योगिक राजधानी के रूप में जाना जाता है और कोटा भारत के शैक्षिक कोचिंग केंद्र के रूप में भी प्रसिद्ध है|

7

आदि कर्मयोगी अभियान जनजातीय कार्य मंत्रालय ने शुरू किया है|

जनजातीय मामलों के मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs) ने आधिकारिक तौर पर आदि कर्मयोगी अभियान (Adi Karmayogi Abhiyan) शुरू किया है| इसे दुनिया के सबसे बड़े जनजातीय जमीनी स्तर के नेतृत्व कार्यक्रम (World’s Largest Tribal Grassroots Leadership Programme) के रूप में परिकल्पित किया गया है|उद्देश्य (Objective): जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाना, उत्तरदायी शासन को मजबूत करना और देश भर में स्थानीय नेतृत्व के अवसर पैदा करना|यह अभियान 1 लाख से अधिक जनजातीय बहुल गांवों तक पहुंचेगा तथा 550 जिलों और 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 20 लाख परिवर्तन नेताओं को संगठित करेगा|

8

असम राइफल्स ने रक्षा क्षेत्र में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए IIIT मणिपुर के साथ साझेदारी की है|

असम राइफल्स (Assam Rifles) ने रक्षा और सुरक्षा के लिए ड्रोन तकनीक को आगे बढ़ाने हेतु भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Information Technology (IIIT) Manipur) मणिपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं| इस सहयोग में प्रशिक्षण शामिल है और इसका उद्देश्य स्वदेशी निगरानी और रसद क्षमताओं को बढ़ावा देना है|इस सहभागिता के अंतर्गत एक उन्नत ड्रोन प्रशिक्षण और पुनःताज़गी पाठ्यक्रम (Advanced Drone Training and Refresher Course) शुरू किया गया है, जो ड्रोन संचालन, रखरखाव और DGCA मानकों के अनुरूप प्रमाणन प्रशिक्षण प्रदान करता है|

9

फॉक्सकॉन ने भारत के बेंगलुरु में iPhone 17 का उत्पादन शुरू किया है|

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी (Taiwanese electronics) और एप्पल (Apple) की प्रमुख आपूर्तिकर्ता (supplier) फॉक्सकॉन (Foxconn) ने अपने नए बेंगलुरु (देवणहल्ली) में स्थित विनिर्माण इकाई में iPhone 17 का उत्पादन शुरू कर दिया है| यह इकाई चीन (China) के बाहर फॉक्सकॉन की दूसरी सबसे बड़ी iPhone निर्माण इकाई है और इसे लगभग 2.8 बिलियन डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ रुपये) के निवेश से स्थापित किया गया है|

10

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने पारंपरिक प्लास्टिक की जगह बायोडिग्रेडेबल सामग्री लाने के लिए IIT-गुवाहाटी के साथ साझेदारी की है|

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway (NFR) ने पारंपरिक प्लास्टिक (conventional plastic) के विकल्प के रूप में बायोडिग्रेडेबल और कम्पोस्टेबल सामग्री (biodegradable and compostable materials) को अपनाने के लिए IIT-गुवाहाटी के साथ साझेदारी की है| एक पायलट पहल के रूप में, एनएफआर ने अपनी ट्रेनों में पर्यावरण के अनुकूल हरित बेड-रोल बैग (eco-friendly green bed-roll bags) पेश किए हैं, जो यात्रियों को लिनेन वितरित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले पारंपरिक प्लास्टिक बैग की जगह लेंगे | यह बायो-प्लास्टिक कम समय में खाद में विघटित हो जाता है और आईआईटी-गुवाहाटी के आंतरिक अनुसंधान और विकास केंद्र में विकसित किया गया है|

1

मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन 2025 टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब देविका सिहाग ने जीता है|

हाल ही में देविका सिहाग ने हमवतन ईशारानी बरुआ को हराकर इपोह (Ipoh) में आयोजित मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन 2025 टूर्नामेंट (Malaysia International Challenge 2025 badminton tournament) में महिला एकल खिताब (women’s singles title) जीता है|यह उनके करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय चैलेंज खिताब है|

2

भारत ने वर्ल्ड गेम्स 2025 में कुल 3 पदक जीते हैं|

हाल ही में भारत ने चीन के चेंगदू (Chengdu, China)  में आयोजित वर्ल्ड गेम्स 2025 (World Games 2025) में कुल 3 पदक जीते हैं, जिसमें 1 रजत और 2 कांस्य पदक जीते है| नम्रता बत्रा (वुशु wushu) - वूमेंस सांडा 52 किग्रा में रजत पदक ,ऋषभ यादव (तीरंदाजी archery) - मेंस इंडिविजुअल कंपाउंड इवेंट में कांस्य पदक  और आनंदकुमार वेलकुमार (रोलर स्पोर्ट्स roller sports) - मेंस 1000 मीटर स्प्रिंट इनलाइन स्पीड स्केटिंग ट्रैक इवेंट में कांस्य पदक|

3

पीयूष गोयल ने भारत का पहला पूर्णतः महिला संचालित ‘स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब’ महाराष्ट्र में शुरू किया गया है|

केंद्रीय मंत्री (Union Minister) पीयूष गोयल ने मुंबई के निकट कांदिवली में "मौली - पहला पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित स्वच्छ स्ट्रीट फ़ूड हब (All-Women Operated clean street food hub)" का उद्घाटन किया है|इसे सुरक्षित और स्वच्छ भोजन सुनिश्चित करने के लिए ईट राइट इंडिया (Eat Right India) के तहत भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India FSSAI) प्रशिक्षण के साथ लॉन्च किया गया है|

4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे लंबे स्वतंत्रता दिवस भाषण का रिकॉर्ड बनाया- इस भाषण की अवधि 1 घंटा 43 मिनट थी|

15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से इतिहास का सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण (longest Independence Day speech) दिया, जिसकी कुल अवधि 103 मिनट (1 घंटा 43 मिनट) थी|उन्होनें 2024 के अपने ही 98 मिनट (1 घंटा 38 मिनट) के रिकॉर्ड को तोडा|2014 (65 मिनट) के बाद से यह उनका लगातार 12वाँ स्वतंत्रता दिवस भाषण था|पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1954 में और इंदिरा गांधी ने 1966 में सबसे छोटा 14 मिनट का भाषण दिया था|

5

हाल ही में अनावरण किया गया 12वीं पुरुष एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप का शुभंकर चाँद है|

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में 12वीं पुरुष एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप (12th Men’s Asia Cup Hockey Championship) के लोगो, शुभंकर और ट्रॉफी का अनावरण किया है|शुभंकर (mascot): "चाँद (Chand)", यह एक बाघ है|यह राष्ट्रीय पशु बाघ (national animal, tiger) और बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के राजसी बाघ (majestic tiger of Bihar’s Valmiki Tiger Reserve) से से प्रेरित है|"चाँद" नाम हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद (hockey legend Major Dhyan Chand) से प्रेरित है|उन्होनें ट्रॉफी प्राइड जर्नी (Trophy Pride Journey) को भी हरी झंडी दिखाई, जिसके दौरान एशिया कप हॉकी मशाल राज्य के हर ज़िले से होकर गुज़रेगी|12वीं पुरुष एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर के बीच बिहार के राजगीर के राजगीर अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा|

6

संयुक्त राज्य अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी ने वर्ष 2030 तक चंद्रमा पर परमाणु रिएक्टर लगाने की घोषणा की है|

अमेरिकी (US) अंतरिक्ष एजेंसी राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा National Aeronautics and Space Administration (NASA) ने अपने आर्टेमिस कार्यक्रम (Artemis programme) के तहत वह वर्ष 2030 तक चंद्रमा पर एक 100-किलोवाट का परमाणु रिएक्टर (nuclear reactor) स्थापित करने की घोषणा की है|उद्देश्य: भविष्य के चंद्रमा ठिकानों के लिए एक विश्वसनीय ऊर्जा स्रोत तैयार करना|1967 की बाह्य अंतरिक्ष संधि (1967 Outer Space Treaty) के तहत, कोई भी देश चंद्रमा या अन्य खगोलीय पिंडों पर संप्रभुता (sovereignty) का दावा नहीं कर सकता|लेकिन परमाणु रिएक्टरों और ठिकानों जैसे बुनियादी ढाँचे के निर्माण से इन प्रतिष्ठानों के आसपास प्रभावी रूप से "प्रतिबन्ध क्षेत्र (no-go zones)" निर्धारित हो जाते हैं|ये क्षेत्र संचालकों को आस-पास के संसाधनों, जैसे चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर मूल्यवान बर्फ के भंडार, तक पहुँच पर महत्वपूर्ण नियंत्रण प्रदान करते हैं, जिनका उपयोग रॉकेट ईंधन बनाने और जीवन को बनाए रखने के लिए किया जा सकता है|

7

कपिल ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में पुरुष जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है|

भारतीय निशानेबाज़ कपिल ने शिमकेंट, कजाकिस्तान (Shymkent, Kazakhstan) में आयोजित 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप (16th Asian Shooting Championship) में पुरुष जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा (men's junior 10m air pistol event) में स्वर्ण पदक जीता है|रजत पदक: उज़्बेकिस्तान के इल्खोमबेक ओबिदजोनोव (Uzbekistan’s Ilkhombek Obidjonov) और कांस्य पदक: भारत के जोनाथन एंटनी|

8

केंद्र सरकार ने UGC, AICTE, और NCTE UGC, AICTE, और NCTE संस्थाओं का एकीकरण कर भारतीय उच्च शिक्षा आयोग के गठन की घोषणा की है|

हाल ही में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education AICTE), विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission UGC) और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (National Council for Teachers Education NCTE) निकायों का विलय करके भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (Higher Education Commission of India HECI) का गठन किया जाएगा|राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुसार, उच्च शिक्षा के लिए HECI एक व्यापक निकाय होगा|

9

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण एशिया क्षेत्र में सबसे बड़ा लैंगिक वेतन अंतर पाकिस्तान में पाया गया है|

हाल ही में जारी अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (International Labour Organisation ILO) की नवीनतम 'वैश्विक वेतन रिपोर्ट (Global Wage Report)' के अनुसार, दक्षिण एशिया क्षेत्र (South Asia region) में पाकिस्तान को सबसे ज़्यादा लैंगिक वेतन अंतर (gender pay gap) वाला देश है| यह भारत, बांग्लादेश और नेपाल से पीछे है|पाकिस्तान में महिलाएँ अपने पुरुष समकक्षों की तुलना में औसतन 34% कम कमाती हैं|हालांकि पूरा दक्षिण एशिया लैंगिक असमानता (Gender Inequality) से जूझ रहा है, पाकिस्तान की स्थिति विशेष रूप से निराशाजनक है|पाकिस्तान में लैंगिक वेतन अंतर की जड़ें केवल आर्थिक नहीं हैं - बल्कि वे सांस्कृतिक और संस्थागत रूप से भी गहरी हैं|अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के अनुसार और विश्व आर्थिक मंच तथा UNDP जैसे स्वतंत्र थिंक टैंकों द्वारा समर्थित, पाकिस्तान वैश्विक लैंगिक समानता (Global gender equality) सूचकांकों में लगातार सबसे निचले पायदान पर है|विश्व आर्थिक मंच की 2025 की वैश्विक लैंगिक अंतर रिपोर्ट (World Economic Forum’s 2025 Global Gender Gap Report) में पाकिस्तान को 156 देशों में 151वें स्थान पर रखा गया है|

10

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बॉब ई-पे ऐप के जरिए अंतर्राष्ट्रीय UPI सेवाएँ शुरू की हैं|

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने बॉब ई-पे ऐप (bob इ Pay app) के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) सेवाएँ (international Unified Payments Interface (UPI) services) शुरू की हैं|इससे भारतीय और एनआरआई ग्राहकों के लिए सीमा-पार भुगतान संभव हो गया है|इसकी विशेषताओं में सिंगापुर से रीयल-टाइम प्रेषण और एनआरई/एनआरओ खातों वाले एनआरआई के लिए यूपीआई एक्सेस शामिल हैं|UPI वैश्विक स्वीकृति के साथ, विदेश यात्रा करने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक अब बॉब ई-पे ऐप का उपयोग करके UPI समर्थित आठ देशों - मॉरीशस, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, फ्रांस, श्रीलंका, नेपाल और भूटान - के व्यापारियों को QR कोड-आधारित भुगतान (QR code-based payments) कर सकते हैं|विदेशी आवक प्रेषण (Foreign Inward Remittance) सुविधा, भारत में बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को बॉब ई-पे ऐप के माध्यम से सिंगापुर के निवासियों से 24x7 रीयल-टाइम प्रेषण (real-time remittances) प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है|

1

US ओपन 2025 में सबसे उम्रदराज एकल खिलाड़ी वीनस विलियम्स बनी हैं |

दो बार की यूएस ओपन विजेता वीनस विलियम्स (US Open champion Venus Williams) को 45 साल की उम्र में यूएस ओपन में महिला एकल (women's singles at the US Open) में खेलने के लिए वाइल्ड-कार्ड एंट्री (wild-card entry) दी गई है| जिस से वह  US ओपन (US Open) में सबसे उम्रदराज एकल खिलाड़ी बनी है| 45 साल की उम्र में, वह 1981 में रिनी रिचर्ड्स (47) (Renee Richards) के बाद से प्रतिस्पर्धा करने वाली सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी है| रिनी रिचर्ड्स (47) ने फ्लशिंग मीडोज़ (Flushing Meadows) में एकल में प्रतिस्पर्धा की थी| सात बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन ने आखिरी बार 2023 में फ्लशिंग मीडोज़ में एकल में भाग लिया था| उन्हें अगले हफ़्ते होने वाले मिश्रित युगल (mixed doubles) मुक़ाबले के लिए साथी अमेरिकी खिलाड़ी रीली ओपेल्का (American Reilly Opelka) के साथ पहले ही वाइल्ड कार्ड मिल चुका है|

2

आयोजित होने वाला द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास SLINEX-2025 भारत–श्रीलंका के बीच किया जा रहा है|

श्रीलंका-भारत नौसैनिक अभ्यास (Sri Lanka-India Naval Exercise) (SLINEX-2025) का 12वां संस्करण 14 से 18 अगस्त तक कोलंबो, श्रीलंका (Colombo, Sri Lanka) में आयोजित किया जा रहा है| भारत की ओर से इसमें- निर्देशित मिसाइल विध्वंसक INS राणा (guided missile destroyer INS Rana) और बेड़े का टैंकर INS ज्योति (fleet tanker INS Jyoti) भाग ले रहे है|श्रीलंकाई नौसेना का प्रतिनिधित्व-  अपतटीय गश्ती पोत, SLNS गजबाहु और विजयबाहु (offshore patrol vessels, SLNS Gajabahu and Vijayabahu)- करेंगे|यह अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया जाएगा - 16 अगस्त तक कोलंबो में बंदरगाह चरण (harbour phase), उसके बाद 17 से 18 अगस्त तक समुद्री चरण (sea phase)|SLINEX- 2024, 17 से 20 दिसंबर 2024 तक भारत के विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया था|2005 में परिकल्पित, श्रीलंका-भारत नौसैनिक अभ्यास (SLINEX-25) एक द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास है|

3

दिवंगत उस्ताद ला गणेशन का संबंध राजनीति से था|

नागालैंड के राज्यपाल (Nagaland Governor) और पूर्व सांसद एवं तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ला गणेशन का 80 वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया है|2017 में, वह मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने गए|उन्हें 2021 से 2023 तक मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया|जुलाई 2022 से नवंबर 2022 तक उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया|फ़रवरी 2023 से, वह नागालैंड के 21वें राज्यपाल के रूप में कार्यरत रहे|

4

नागालैंड के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार अजय कुमार भल्ला को सौंपा गया है|

नागालैंड के पूर्व राज्यपाल ला. गणेशन के निधन के बाद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 16 अगस्त, 2025 को मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नागालैंड के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार (additional charge as Nagaland Governor) सौंपा है|

5

अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) द्वारा सतत विमानन ईंधन के लिए देश का पहला ISCC CORSI प्रमाणन इंडियन ऑयल को मिला है|

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (इंडियन ऑयल) की पानीपत रिफ़ाइनरी (Indian Oil Corporation (IndianOil)'s Panipat Refinery) को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (International Civil Aviation Organisation (ICAO) द्वारा सतत विमानन ईंधन (sustainable aviation fuel (SAF)) के लिए देश का पहला ISCC CORSIA प्रमाणन (ISCC CORSIA certification) प्राप्त हुआ है|यह रिफ़ाइनरी घरों और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाले खाना पकाने के तेल को सतत विमानन ईंधन (SAF) में परिवर्तित करती है|अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) द्वारा अंतरराष्ट्रीय विमानन के लिए कार्बन ऑफसेटिंग और न्यूनीकरण योजना (Carbon Offsetting and Reduction Scheme for International Aviation (CORSIA) के तहत विकसित ISCC CORSIA प्रमाणन, अर्थात अंतरराष्ट्रीय स्थिरता और कार्बन प्रमाणन (International Sustainability & Carbon Certification (ISCC)), यह प्रमाणित करता है कि SAF उच्चतम अंतरराष्ट्रीय स्थिरता और जीवनचक्र कार्बन उत्सर्जन मानकों को पूरा करता है|

6

वन्यजीव अपराध प्रबंधन प्रणाली ‘HAWK’ शुरू करने वाला तीसरा भारतीय राज्य तमिलनाडु बना है|

तमिलनाडु वन विभाग ने डिजिटल-सह-केंद्रीकृत वन एवं वन्यजीव अपराध प्रबंधन प्रणाली (digital-cum-centralised forests and wildlife crime management system)- होस्टाइल एक्टिविटी वॉच कर्नेल (Hostile Activity Watch Kernel (HAWK)) लॉन्च किया है| अभी तक, HAWK के पेरेग्रीन और शिकरा मॉड्यूल (Peregrine and Shikra modules) तमिलनाडु में लागू किए जा चुके हैं| इस से पहले यह प्रणाली केरल और कर्नाटक में लागू की जा चुकी है, ओडिशा इस सॉफ़्टवेयर को लागू करने की प्रक्रिया में है|इसे सॉफ़्टवेयर को वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (Wildlife Trust of India (WTI) और आईटी सेवा प्रदाता NTT DATA द्वारा विकसित किया गया है| पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (Crime and Criminal Tracking Network and Systems CCTNS) के समान है|

7

हाल ही में पारित आयकर विधेयक, 2025 ,आयकर अधिनियम, 1961 अधिनियम के स्थान पर लागू किया जाएगा|

हाल ही में संसद ने आयकर विधेयक, 2025 (Income Tax Bill, 2025) को पारित किया है. यह आयकर अधिनियम, 1961 (Income Tax Act, 1961) के स्थान पर लागू किया जाएगा|यह नया कानून 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी होगा|यह विधेयक 819 धाराओं को घटाकर 536 धाराओं में समेटता है, कर प्रक्रिया को आसान बनाता है और करदाताओं की सुविधा एवं पारदर्शिता बढ़ाएगा |आयकर अधिनियम, 1961 के अंतर्गत टीडीएस सुधार विवरण (TDS correction statements) प्रस्तुत करने की अवधि को पिछले छह वर्षों से घटाकर दो वर्ष कर दिया गया है|छह महीने में तैयार किए गए और बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली संसदीय प्रवर समिति (Parliamentary Select Committee) द्वारा समीक्षा किए गए इस विधेयक को विपक्ष के बहिर्गमन के बावजूद ध्वनिमत (voice vote) से पारित कर दिया गया|

8

दिवंगत वेस पेस का संबंध हॉकी खेल से था|

पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और टेनिस स्टार लिएंडर पेस के पिता डॉ. वेस पेस का पार्किंसन रोग के कारण 80 वर्ष की आयु में कोलकाता में निधन हो गया है |वे   1971 बार्सिलोना हॉकी विश्व कप (1971 Barcelona Hockey World Cup) और 1972 के म्यूनिख ओलंपिक (1972 Munich Olympics) में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा थे|उन्होंने 1996 से 2002 तक भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ (Indian Rugby Football Union) के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया|

9

सिएटल में स्थित स्पेस नीडल पर भारतीय तिरंगा फहराया गया है|

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अमेरिका के सिएटल (Seattle, USA) की प्रतिष्ठित इमारत 605 फुट ऊँचे स्पेस नीडल (Space Needle) पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा, फहराया गया है|यह पहली बार है जब विश्व प्रसिद्ध इस ऐतिहासिक स्थल पर किसी विदेशी राष्ट्र का ध्वज फहराया गया है|स्पेस नीडल, सिएटल, वाशिंगटन में स्थित एक प्रसिद्ध अवलोकन टावर (observation tower) है, जो 605 फीट ऊँचा है|इसे 1962 के विश्व मेले (1962 World's Fair) के लिए बनाया गया था. आर्किटेक्ट जॉन ग्राहम जूनियर और विक्टर स्टीनब्रुक (architects John Graham Jr. and Victor Steinbrueck) द्वारा डिज़ाइन किया गया है|

10

"पासांग वांगचुक सोना अंतरिक्ष प्रयोगशाला" का उद्घाटन अरुणाचल प्रदेश में किया है|

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो Indian Space Research Organisation (ISRO) ने मुस्कान फाउंडेशन (Muskaan Foundation) के सहयोग से अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिले के मेचुका स्थित सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पासंग वांगचुक सोना इसरो अंतरिक्ष प्रयोगशाला (Pasang Wangchuk Sona ISRO Space Laboratory) का उद्घाटन किया|इसका  उद्घाटन अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री पासंग दोरजी सोना ने किया|मंत्री के दिवंगत पिता, पासंग वांगचुक सोना के सम्मान में नामित यह प्रयोगशाला शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है|

Exit mobile version