1. हाल ही में चर्चा में रहा अंजी खाद पुल कहाँ स्थित है? जम्मू-कश्मीर
2. हाल ही में, जम्मू-कश्मीर बैंक का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है? अमिताव चटर्जी
3. हाल ही में, ‘विकसित पंचायत कर्मयोगी’ पहल की शुरुआत किसने की है? डॉ. जितेंद्र सिंह
4. हाल ही में, किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन 2024 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? चीन
5. हाल ही में, 67वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में विजयवीर सिद्धू ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता? स्वर्ण पदक
6. हाल ही में, राष्ट्रपर्व वेबसाइट और मोबाइल ऐप की शुरुआत किस मंत्रालय ने की है? रक्षा मंत्रालय
7. गणतंत्र दिवस परेड-2025 में उत्तराखंड की झांकी के लिए किस विषय का चयन किया गया है? साहसिक खेल
8. हाल ही में जारी OAG की “2024 में दुनिया के सबसे व्यस्त उड़ान मार्ग” रिपोर्ट में मुंबई-दिल्ली उड़ान मार्ग का कौन सा स्थान है? आठवां
9. हाल ही में 140वां राष्ट्रीय कांग्रेस स्थापना दिवस कब मनाया जाएगा? 28 दिसंबर
10. हाल ही में, भोपाल विज्ञान मेले के कौन से संकरण का आयोजन किया जा रहा है? 11वें
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel