Union Bank Of India Apprentice Recruitment 2025

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 : Vacancy Out for 2691 Post

Union Bank of India की ओर से Apprenticeship Programme 2025 के लिए वैकेंसी जारी की गई है जो भी उम्मीदवार Union Bank of India के इस प्रोग्राम को करना चाहते हैं यह उनके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है क्योंकि इस Apprenticeship Programme के जरिए उनके Career Growth में काफी सहायता मिलेगी | आज के इस Blog में हम आपको इस वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारी जैसे Eligibility, Selection Process, Exam Pattern, Stipend आदि की जानकारी देंगे। इस Blog के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को विभिन्न नौकरियों के बारे में जागरूक करना और उनकी परीक्षा की तैयारी को और भी अधिक सशक्त बनाना है। तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें।

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 : City Details

जारी अधिसूचना के अनुसार यह Apprenticeship Programme कुल 2691 पदों पर जारी की गई है जो कि  भारत के विभिन्न राज्यों में ली जाएगी जिसकी जानकारी नीचे दी गई है –

  • Andhra Pradesh 
  • Arunachal Pradesh 
  • Assam
  • Bihar 
  • Chandigarh 
  • Chhattisgarh 
  • Goa
  • Gujarat 
  • Haryana 
  • Himachal Pradesh 
  • Jammu Kashmir 
  • Jharkhand 
  • Karnataka 
  • Kerala 
  • Madhya Pradesh 
  • Maharashtra 
  • Delhi
  • Odisha 
  • Punjab 
  • Rajasthan 
  • Tamil Nadu 
  • Telangana 
  • Uttarakhand 
  • Uttar Pradesh 
  • West Bengal 

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 : Important Dates

जो भी उम्मीदवार Union Bank of India Apprentice Programme के तहत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें संस्था द्वारा निर्धारित तय समय सीमा के अंदर ही आवेदन करने होंगे। Important dates निम्नलिखित प्रकार से हैं- 

Starting Date19 February 2025
Last Date 05 March 2025
Exam DateSoon
Admit CardSoon

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 : Eligibility

जो भी उम्मीदवार Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं

Educational Qualification – Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है –

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।(on or after 1/04/2021)

Age Limit – जो भी उम्मीदवार Union Bank of India Apprentice 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-

Minimum Age 20 Years 
Maximum Age 28 Years 

Note –  As on 01 February 2025

Age Relaxation – इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है जो कि इस प्रकार से हैं- 

SC/STRelaxation of 5 years in upper age limit 
OBC (NCL) Relaxation of 3 Years in upper age limit 
PwdRelaxation of 10 years in upper age limit 

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 : Online Application Fee

जो भी उम्मीदवार Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं  जिसके बारे में नीचे बताया गया है – 

General /OBCRs.800+GST
All Female Rs.600+GST
SC/ ST Rs.600+GST
PwdRs.400+GST 

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 : Duration of Training

अगर बात करें Duration of Training की तो यह 1 Year की होगी जिसमें उम्मीदवारों को बैंकिंग से जुड़े सभी प्रकार के skills सिखाई जाएँगी | जिससे उनके career growth में काफी सहायता मिलेगी। 

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 : Stipend Per Month

जो भी उम्मीदवार Union Bank of India Apprentice 2025 से जुड़ते हैं उन्हें प्रतिमाह stipend भी दिया जाएगा जो कि Rs.15000/- per month होती हैं। 

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 : Selection Process

अगर बात करें Selection Process की तो इस Apprenticeship Programme के लिए Selection Process Three Phases में पूरी की जाएगी जिसमें First Phase में उम्मीदवारों का Online Test लिया जाएगा जो भी उम्मीदवार इस टेस्ट में सफलता हासिल करते हैं उन्हें Second Phase के लिए चयनित किया जाएगा जिसमें Knowledge and Test of Local Language की परीक्षा ली जाएगी इसके बाद Third Phase में उम्मीदवारों का Medical Test लिया  जाएगा। 

First Phase Online Test (Objective Type)
Second Phase Knowledge and Test of Local Language 
Third PhaseMedical Examination 

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 : Exam Pattern

Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को Exam Pattern के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पायें। Union Bank of India Apprentice Programme Exam Patternको Cover किया गया है जो कि इस प्रकार से है-

First Phase – Online Test (Objective Type)

इस Online Test में उम्मीदवारों से विभिन्न विषयों जैसे General/Financial Awareness, General English, Quantitative Aptitude & Reasoning Aptitude and Computer Knowledge से प्रश्न पूछे जाएंगे | परीक्षा की अवधि 60 minutes की होगी 

PaperQuestionsMarks
(i) General/Financial Awareness 2525
(ii) General English 2525
(iii) Quantitative Aptitude & Reasoning Aptitude2525
(iv) Computer Knowledge 2525

Second Phase – Knowledge and Test of Local Language

Second Phase में उम्मीदवारों का local language का टेस्ट लिया जाएगा। इस टेस्ट के तहत उम्मीदवार ने जिस भी राज्य के लिए अप्लाई किया है उन्हें उस राज्य की Local Language का सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार को उस राज्य की Local Language सही प्रकार से बोलने, लिखने एवं समझ में आनी चाहिए। 

Third Phase – Medical Test

सबसे अंतिम चरण में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा जिसमें बोर्ड द्वारा निर्धारित मापडंडों के अनुसार उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। 

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 : Exam Date

Union Bank of India के द्वारा Online Test की Tentative Exam Date जारी कर दी गई है जिसके अनुसार उम्मीदवारों का Online Test मार्च महीने में करवाई जाएगी। 

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 : How to Apply

नीचे बताए गए चरणों का पालन करके इस Apprenticeship Programme के लिए आवेदन किया जा सकता है – 

  • Register on the NATS Portal – सबसे पहले NATS Portal पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी करें। 
  • Find the Union Bank Apprenticeship Advertisement – इसके बाद पोर्टल पर पुनः जाने के बाद search करें Union Bank Apprenticeship Advertisement.
  • Submit the Application – इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन में अन्य सभी जानकारी को सही-सही भरे और अपनी इच्छा अनुसार District का चयन करें।
  • Pay the Examination Fee – सभी जानकारी को सही-सही भरने के बाद online payment की प्रक्रिया को पूरी करें।
  • Check for exam Details – ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार को BFSI or Union Bank of India की ओर से एक Email प्राप्त होगा जिसमें Exam से जुड़ी अन्य जानकारियां होंगी।

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 : Result

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए Union Bank of India के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें – 

  • सबसे पहले Union Bank के आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofIndia.co.in पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Result Section पर क्लिक करें
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
India’s 58th Tiger Reserve Announced. JEE Main : Second Session Ki Pariksha 2 Se 9 April Tak. Bihar Mein 13700 Teachers Aur Honge Niyukt. Staff Nurse Allopathy Pad Par 1437 Selected, 290 Pad Khaali. BE.d Sanyukt Pravesh Pariksha Online Aavedan Ki Tarikh 25 March Tak Badhi.