Bpssc Sub Inspector Si Prohibition 2025

BPSSC SI Prohibition 2025 : Recruitment Process and Salary Structure

Bihar Police Subordinate Service Commission (BPSSC) के द्वारा Sub Inspector (SI) Prohibition के लिए 28 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है जिसके जरिए उम्मीदवारों का चयन बिहार राज्य के मध निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में Sub Inspector (SI) के पद पर किया जाएगा। आज के इस Blog में हम आपको BPSSC Sub Inspector (SI) Prohibition Exam 2025 से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी जैसे – Eligibility, Selection Process, Exam Pattern, Salary के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस Blog के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को विभिन्न नौकरियों के बारे में जागरूक करना और उनकी परीक्षा की तैयारी को और भी अधिक सशक्त बनाना है।

BPSSC SI Prohibition 2025 : Important Dates

जो भी उम्मीदवार BPSSC Sub Inspector (SI) Prohibition 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इन Dates के बारे में भली भांति जानकारी होनी चाहिए ताकि वह परीक्षा की तैयारी इन्हीं Dates के अनुसार कर पाए। Important Dates इस प्रकार से है –

Online Application Starting Date27 February 2025 
Closing Date27 March 2025 

BPSSC SI Prohibition 2025 : Eligibility

जो उम्मीदवार BPSSC Sub Inspector (SI) Prohibition  2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship, Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। 

Nationality – उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

Educational Qualification – Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है –

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए।

Age Limit – जो भी उम्मीदवार BPSSC Sub Inspector (SI) Prohibition 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum & Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-

Note – आयु सीमा गणना दिनांक- 01/08/2024 के आधार पर की जाएँगी |

Age Limit for Male Candidates :

CategoryMinimum / Maximum Age
General 20 – 37 Years
OBC/ EWS 20 – 40 Years 
SC/ ST  20 – 42 Years 

Age Limit for Female Candidates :

CategoryMinimum / Maximum Age
General 20 – 40 Years 
OBC/ EWS 20 – 40 Years 
SC/ ST 20 – 42 Years 

BPSSC SI Prohibition 2025 : Online Application Fee

जो भी उम्मीदवार BPSSC SI Prohibition  2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियों  के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं  जिसके बारे में निचे बताया गया है – 

General /OBC /EWS/ Other State700/-
SC/ ST400/-
Female (Bihar Domicile)400/-

BPSSC SI Prohibition 2025 : Selection Process

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। BPSSC Sub Inspector (SI) Prohibition की चयन प्रक्रिया चार भागों में बांटी जाती है। सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Written Test (Preliminary and Mains Exam) लिया जाएगा। दूसरे चरण में उम्मीदवारों का Physical Efficiency Test (PET) and Physical Measurement Test (PMT) लिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों का Documents Verification और Medical Test लिया जाएगा 

  • Written Exam 
  • PET/PMT (Qualifying)
  • Documents verification 
  • Medical Test 

BPSSC SI Prohibition 2025 : Exam Pattern

Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को BPSSC Sub Inspector (SI) Prohibition  2025 Exam Pattern के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। Exam Pattern इस प्रकार से है-

Exam Pattern for Preliminary Exam

Subject included Total QuestionsTotal marks Time DurationNegative MarkingMinimum Qualifying marks
General Knowledge and Contemporary issues 1002002 hrs0.230%

Exam Pattern for Mains Exam 

Mains Exam में दो पेपर होंगे – 

PapersTotal QuestionsTotal MarksMinimum qualifying marks
Paper 1 General Hindi (Qualifying)10020030%
Paper 2 General Studies, Maths and Reasoning 100200

Stage Two – Physical Standard Test (PST) & Physical Efficiency Test (PET)

दूसरे चरण में उम्मीदवारों का Physical Efficiency Test & Physical Standard Test लिया जाएगा जो की महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं इसके बारे में नीचे वर्णित किया गया है –

Physical Standard Test (PST)

CategoryMale HeightMale Chest
General/OBC165 cm81 – 86 cm
EBC 160 cm81 – 86 cm
SC/ST160 cm79 -84 cm
Note – With Minimum 5 cm Chest Expansion Only Male Category 
CategoryFemale Height
All Category155 cm
Weight– सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए Minimum Weight 48 Kg होना जरूरी है |

Physical Efficiency Test (PET)

इसके बाद उम्मीदवारों PET Test का लिया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों को Race, Long Jump and High Jump जैसी गतिविधियां करवाई जाएगी।  

For Male CandidateEligibilityFor Female CandidateEligibility
Running
  • 1.6 km in 6 min 30 sec
Running
  • 1 km in 6 min 
High jump
  • 4 Feet
High jump
  • 3 Feet 
Long jump
  •  12 Feet
Long jump
  • 9 Feet 
Shot Put
  • 16 Pounds (16 Feet)
Shot Put
  • 12 Pounds (10 Feet)

BPSSC SI Prohibition 2025 : Syllabus 

Preliminary Exam Syllabus 

  1. Sports : championships/ Winners/ Terms /No. of Players
  2. Soil
  3. Rivers
  4. Mountains
  5. Ports
  6. Inland Harbours
  7. Freedom Movement
  8. Defence, Wars, and Neighbours
  9. Culture and Religion
  10. Current Affairs
  11. Heritage and Arts
  12. Dance
  13. History
  14. Languages
  15. Capitals and Currencies
  16. Important National Facts about India (Monuments, Eminent Personalities, Common Names, Full forms and Abbreviations, Discoveries, Diseases and Nutrition, Award and Authors, etc.)

Main Exam Syllabus

PapersSyllabus
Paper l – General Hindi
  1. Unseen Passage
  2. Ornamentation, juice
  3. Compound
  4. Synonyms, Antonyms
  5. Tatsam and Tadbhav
  6. Treaties
  7. Antonyms
  8. feminine, plural
  9. Meaning of idioms and proverbs
  10. Word formation for phrases
  11. One word for many words
  12. Form a noun from a verb
  13. Change a sentence to another gender
  14. Correct incorrect sentences
  15. Common spelling errors and word forms
  16. Sentence Modification – Polysemous words related to gender, number, case, spelling, error
  17. Creation and creator etc.
  18. Fill in the blanks
  19. Sentence correction
  20. Cloze Test
Paper ll
General Studies
  1. Geography
  2. Indian History
  3. Indian Polity
  4. Economy
  5. Current Events (such as current national & International events, banking, sports, etc.)
General Science
  1. Physics
  2. Chemistry
  3. Biology
Civics, Indian History, Geography of India
  1. Geography
  2. Environment
  3. Indian Agriculture and Natural Resources
  4. Indian History
  5. Culture
  6. Economic aspects
  7. Freedom Movement
  8. Indian Constitution and Polity
  9. Panchayati Raj
  10. Community development and 5 years Plan
  11. General Knowledge of Geographical and Political condition of Bihar
Mathematics
  1. Average
  2. Simplification
  3. Percentage
  4. Time & Work
  5. Profit & Loss
  6. Simple & Compound Interest
  7. Area
  8. Time & Speed
  9. Investment
  10. HCF & LCM
  11. Problem On Ages
  12. Bar Graph
  13. Pictorial Graph & Pie Chart
  14. Data Interpretation
Mental Ability Test
  1. Analogies
  2. Problem-solving
  3. Relationship concepts
  4. Visual memory
  5. Space visualization
  6. Analysis
  7. Judgment
  8. Similarities and differences
  9. Discriminating observation
  10. Decision making
  11. Verbal and figure classification
  12. Arithmetical number series
  13. Non-verbal series

BPSSC SI Prohibition 2025 : Salary

बात करें BPSSC Sub Inspector SI Prohibition की प्रतिमाह सैलेरी की तो इस पद के लिए Basic Pay (Pay level 6) Rs.35,400/- रुपए से लेकर Rs.112400/- रुपए हो सकती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA), Transportation Allowance (TPT) जैसी सुविधाएं भी दी जाती है। 

Preparation Tips

सही Approach और Strategy Follow करके किसी भी Competitive Exam में सफलता हासिल की जा सकती है। आज के इस Blog में हम आपको Effective Preparation Tips देंगे |

  • Thorough Understanding of Syllabus – किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus की अच्छी समझ विकसित करना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले Syllabus में दिए गए सभी विषय के टॉपिक को अच्छे ढंग से समझे तभी अपनी Preparation को आगे बढ़ाएं।
  • RWA Classes – आप अपनी Preparation को और भी अधिक आसान और कारगर बनाने के लिए Rwa के Online Platform से भी जुड़ सकते हैं।  YouTube में तमाम तरह के Competitive Exam के लिए Online Classes उपलब्ध है जोकि बिल्कुल Free होती हैं और यदि आप अपने Syllabus को Topic Wise पूरा करना चाहते हैं तो “Rojgar with Ankit ” Application को डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ आपको इंडिया के Top most Teachers के द्वारा बहुत ही Affordable Price में Exams की तैयारी कराई जाएगी । 

Previous Year Question Paper :

किसी भी परीक्षा की तैयारी सफल तब ही मानी जाती है जब उस परीक्षा की Previous Year Question की Practice की जाए। PYQs करने से यह फायदा है कि आपको यह पता चलेगा कि किस टॉपिक को हमें कितना weightage देना है। Previous Year Question Paper की Practice करके आप अपनी Speed  को भी बढ़ा सकते हैं। 

BPSSC SI Prohibition 2025 : Admit Card 

BPSSC  द्वारा परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की एडमिट कार्ड आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है |

  • सबसे पहले bpssc.bihar.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद एडमिट कार्ड Section पर क्लिक करें |
  • जहां  Sub Inspector Prohibition एडमिट कार्ड Section पर क्लिक करें ।
  • एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

BPSSC SI Prohibition 2025 : Result 

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए Bihar Police SI Prohibition के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें – 

  • सबसे पहले bpssc.bihar.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Result Section पर क्लिक करें |
  • जहां पर Sub Inspector Prohibition का रिजल्ट पर क्लिक करें ।
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Kaunsa Jeev Jo Apni Mada Ko Bahut Durr Se Uski Smell Se Pahchan Leta Hai ? Aaiye Jante Hai CAPF ASI & HCM Work Profile. Haryana CET Dangal Batch Kab ? CAPF ASI & BSF HCM Books. Agni Batch Only 499.