UP Police Recruitment: फिर से आने वाली है UP Police की 40000 नई भर्ती, जाने क्या है सच्चाई

Up Police

जैसा कि आप जानते हैं अभी हाल ही में 31 अगस्त को UP Police की 60,244 पदों पर लिखित परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इसी बीच यह खबर आ रही है कि UP Police की पुनः भर्ती प्रक्रिया आ सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी कहा था कि वह आने वाले 2 सालों में UP Police में 1 लाख से अधिक भर्ती की जाएगी। जिनमें से 60244 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा करवा ली गई है। तो अब बचे हुए 40000 पदों के लिए ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही Notification जारी की जाएगी।

UP Police Notification कब ?

अगर बात करें Notification की तो यह 60244 पदों पर ली गई भर्ती प्रक्रिया को पूरे हो जाने के बाद ही आएगी। इसकी संभावित तिथि 2025 हो सकती है। क्योंकि अभी पहले वाली भर्ती प्रक्रिया की सिर्फ लिखित परीक्षा ही समाप्ति हुई है अभी इसकी शारीरिक दक्षता आदि कार्य शेष है जिसे करने में एक साल का समय लग जाएगा।

किस Post पर कितनी Vacancies ?

भर्ती प्रक्रिया में एक से अधिक पदों के लिए Notification जारी किया जा सकता है। जिसमें ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि आरक्षी PSC के लिए 18000 से अधिक पद , UP SI के लिए लगभग 6000 पद , Jail Warder के लिए लगभग 4500 पद , Women Battalion के लिए लगभग 3000 पद , इसके अलावा Firemen  और SSF के लिए भी लगभग 4000 पदों पर भर्ती आ सकती है।

क्या होता है UP Police का Selection Process (चयन प्रक्रिया) ?

बात करें UP Police के Selection Process की तो प्रथम चरण में आपकी लिखित परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा पास करने के बाद ही आप Physical Test के लिए योग्य होंगे। Physical test  में आप से दौड़ करवाई जाएगी | Physical Test के बाद ही आपका Documentation की प्रक्रिया की जाएगी जिसमें आपकी आयु, शैक्षणिक योग्यता आदि से जुड़ी हुई जानकारी को गहनता के साथ देखा जाएगा अगर इसमें किसी भी तरह की भी विसंगतिया पाई जाती है तो आपको भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। इसके बाद आपका Medical Examination होगा जिसमें आपकी Physical Health आदि को देखा जाएगा। इन सभी प्रक्रियाओं के हो जाने के बाद आपके Written Examination और अन्य मापदंडों के अनुसार मेरिट सूची निकाली जाएगी।

Detailed Video By Ankit Bhati Sir (RWA)

UP Police के 40000 पदों की नई भर्ती का सम्पूर्ण विवरण

Purchase UP Police Sub inspector course by Rojgar With Ankit (RWA)UPSI 2023 ( विनायक बैच )

UPSI 2023 ( विनायक बैच )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
What to Do Before the Exam : Essential Preparation Tips for Success. Muzaffarpur Bomb Blast Case : Key Facts . Join the RWA Channel for Shorthand practice and improve your speed. Rajasthan Patwari Final Result 2025 Declared : Check Merit List Now. DRDO CAPTAM 11 Preparation Tips : Join RWA Free Weekly Test Series .