RRB Railway RPF Constable & Inspector SI Recruitment 2024

RRB Railway RPF Constable & Inspector SI Recruitment 2024 1
आयोगRailway Protection Force (RPF)
पद का नामRRB Railway RPF Constable & Sub Inspector SI Recruitment 2024
कुल पद4660
Total PostRPF Sub Inspector-452
RPF Constable-4208
योग्यताRPF SI -भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री।
RPF Constable-भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण।
Constable-
Sub inspector-
न्यूनतम आयु : 18-28 वर्ष
अधिकतम आयु : 20-28 वर्ष
ऊँचाई पुरुष (Gen/OBC)-165 CMS
(SC /ST)-160 CMS

महिला (Gen/OBC)-157 CMS
(SC/ST)-152 CMS
1600 मीटर दौड़ कांस्टेबलपुरुष (Gen/OBC)-5 मिनट 45 सेकंड
(SC /ST)-5 मिनट 45 सेकंड

महिला (Gen/OBC)- NA
(SC/ST)-NA
1600 मीटर दौड़ सब इंस्पेक्टरपुरुष (Gen/OBC)-6 मिनट 30 सेकंड
(SC /ST)-6 मिनट 30 सेकंड

महिला (Gen/OBC)- NA
(SC/ST)-NA
800 मीटर दौड़ सब इंस्पेक्टरपुरुष (Gen/OBC)-NA
(SC /ST)-NA

महिला (Gen/OBC)- 04 मिनट
(SC/ST)-04 मिनट
800 मीटर दौड़ कांस्टेबलपुरुष (Gen/OBC)-NA
(SC /ST)-NA

महिला (Gen/OBC)- 03 मिनट 40 सेकंड
(SC/ST)-03 मिनट 40सेकंड
लंबी कूद सब इंस्पेक्टरपुरुष (Gen/OBC)-12 फीट
(SC /ST)-12 फीट

महिला (Gen/OBC)- 09 फीट
(SC/ST)-09 फीट
लंबी कूद कांस्टेबलपुरुष (Gen/OBC)-14 फीट
(SC /ST)-14 फीट

महिला (Gen/OBC)- 09 फीट
(SC/ST)-09 फीट
हाई जंप सब इंस्पेक्टरपुरुष (Gen/OBC)-3 फुट 9 इंच
(SC /ST)-3 फुट 9 इंच

महिला (Gen/OBC)- 3 फ़ुट
(SC/ST)-
3 फ़ुट
हाई जंप कांस्टेबलपुरुष (Gen/OBC)-4 फुट
(SC /ST)-4 फुट

महिला (Gen/OBC)- 3 फ़ुट
(SC/ST)-
3 फ़ुट
ऑनलाइन आवेदन / शुल्क जमा करना प्रारम्भ होने की तिथि015/04/2024
शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि14/05/2024
परीक्षा तिथि–अनुसूची के अनुसार
प्रवेश पत्रपरीक्षा से पहले
आवेदन शुल्क-सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 500/-
एससी/एसटी/पीएच: 250/-
सभी श्रेणी की महिला: 250/-
Refund
: परीक्षा में शामिल होने के बाद। रिफंड के लिए जो शुल्क तय किया गया है, वह वापस कर दिया जाएगा
सुधार शुल्क250/
ऑनलाइन आवेदनLink Activate 15/04/2024
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
Join Whatsapp Channelयहाँ क्लिक करें
Join Telegram Channelयहाँ क्लिक करें
RWA बैचClick Here

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सहायक लोको पायलट के पदों पर भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा ( सीबीटी) होगी। पहला चरण क्वालिफाइग होगा। इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 40 प्रतिशत व ओबीसी 30 , एससी 30 व एसटी को 25 अंक लाने होंगे। दूसरे चरण की परीक्षा के आधार पर मेरिट बनेगी।इसमें सफल रहने वाले अभ्यर्थी का कम्प्यूटर आधारित एप्ट्टीट्यूड टेस्ट लिया जाएगा। अन्तिम सूची में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन और मेडिकल कराया जाएगा। अभ्यर्थी के लिए मेडिकल क्लीयर करना अतिआवश्यक होगा।

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPF Constable Bharti : Physical Test 23 se . Class 10th Aur 12th Me Ab 20 Tak Bhar Skenge Exam Form . “Shiksha Seva Chayan Aayog ne Prathamik Shikshak Bharti ke Liye Vibhag se Maanga”