Rpf Constable 2025 Admit Card Out

RPF Constable 2025 Admit Card Out : Download From The Link

Railway Recruitment Board (RRB) द्वारा RPF Constable 2025 Admit Card जारी कर दिया गया है। RRB द्वारा Admit Card 11 March 2025 को जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार RRB द्वारा आयोजित RPF Constable Exam में शामिल होने वाले हैं वह RRB की Official website पर Login करके अपने Admit Card को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर हमारे द्वारा इस Blog में दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी वह अपने Admit Card को Download कर सकते हैं। आज के इस Blog में हम आपको Admit Card Download करने की विधि के साथ साथ Selection Process से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां देंगे। 

RPF Constable 2025 Admit Card Details :

आपको बता दे कि RRB द्वारा Constable पद के लिए कुल 4208 पदों के लिए Vacancy जारी की गई थी, जिसके लिए Online आवेदन 14 May  2024 तक कर सकते थे। अब RRB के द्वारा इन  पदों के लिए First Phase की CBT परीक्षा के लिए Admit Card Release कर दिया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार Computer Based Test (CBT) की परीक्षा 02 – 20 March 2025 को भारत के विभिन्न राज्यों में आयोजित की जाएगी

RPF Constable 2025 Admit Card Out :

हमारे द्वारा इस Blog में Admit card Download करने के लिए Direct link भी जारी किया गया है जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह अपने Admit Card को Download के लिए दिए गए Link पर Click करें और अपने Registration Number and Password (Date of Birth) से Admit Card Download कर सकते हैं। 

RPF Constable 2025 Steps To Download Admit Card :

अगर किसी उम्मीदवार को Admit Card Download करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वह हमारे बताए गए Steps को follow करके बहुत ही आसान तरीके से अपने Admit Card को डाउनलोड कर पाएंगे। 

  • Step l – सबसे पहले RRB की Official Website पर विजिट करें
  • Step ll – Official Website पर जाने के बाद आपको RRB Constable Exam Admit Card का Option पर Click करें |
  • Step lll – इस Option पर Click करें। Click करने के बाद आप अपना Registration Number and Password (Date of Birth) डालकर Login करें। 
  • Step lV – Login करने के बाद आपके सामने आपका Admit Card खुलकर सामने आ जाएगा जिसे आप Download भी कर सकते हैं।

RPF Constable 2025  : Exam Pattern

बात करें RPF Constable के Exam Pattern की तो पहले चरण में लिए जाने वाले Computer Based Test (CBT) में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह Computer Based Test (CBT) Online ली जाएगी। इसमें MCQ Based प्रश्न पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों को करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है जो भी उम्मीदवार गलत उत्तर देंगे उनके 1/3 अंक काटे जाएंगे। निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे-

 1. Computer Based Test (CBT)

 

SubjectNo of QuestionsMarks
General Awareness50 50
Maths 35  35
Reasoning 35  35

2. PET ( Physical Efficiency Test)

 

Constable (Male) Running – 1600 mt.  5 min & 45 Sec. / Long Jump 14 Feet and High Jump 4 Feet
Constable (Female)  Running – 800 mt.  3 min & 40 Sec. / Long Jump 9 Feet and High Jump 3 Feet.

3. PMT (Physical Measurement Test)

 

GenderCategory
Male (Height)
  • General/OBC – 165 cm. 
  • SC/ ST – 160 cm.
  • Others – 163 cm.
Female (Height)
  • General/OBC – 157 cm.  
  • SC/ ST – 152 cm. 
  • Others – 155 cm. 

4. Chest Expansion ( Only for male)

 

CategoryNormal ChestChest Expansion
General and OBC80 cm5 cm
SC /ST76.2 cm5 cm
Others80 cm 5 cm

4. Documents Verification

अंतिम चरण में चयनित उम्मीदवारों का Documents Verification किया जाएगा। जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार दस्तावेजों का सत्यापन करना होगा। जिसे बोर्ड द्वारा गहनता के साथ चेक किया जाएगा। जिन भी उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाएगी उनका सिलेक्शन रद्द कर दिया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Haryana CET Dangal Batch Kab ? CAPF ASI & BSF HCM Books. Agni Batch Only 499. PGT Exam Date Mein Fir Badlaav. BPSC Ke Dwara Handicapped Children Study Ke Liye 7279 Vishesh Teachers Vacancy.