Upsssc Pet

UPSSSC PET 2025 Final Answer Key Out

UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission ) द्वारा UP PET  (Preliminary Eligibility Test) 2025 की  Final Answer Key जारी कर दी गयी है| जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर visit करके Final Answer Key को Download कर अपने Marks की गणना कर सकते हैं। आपको बता दे कि बोर्ड के द्वारा Provisional Answer Key 9 सितंबर 2025 को जारी की गयी थी।

जिस पर आपत्ति दर्ज  करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2025 थी। अब बोर्ड के द्वारा UP PET 2025 की  Final Answer Key जारी कर दी गयी है | यह Blog उन सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है जो UP PET 2025 की परीक्षा में शामिल हुए थे| इस Blog में हम आपको UP PET 2025 Final Answer Key से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां  share करने वाले हैं | तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ share करें। 

What is UPSSSC PET ?

UPSSSC PET की परीक्षा UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission ) द्वारा करायी जाती है। यह एक प्रकार की Preliminary परीक्षा होती है जिसके जरिए उम्मीदवार यूपी के अंदर हो रही  ग्रुप सी की मुख्य परीक्षा के लिए Eligible होते हैं।

UP PET के द्वारा उम्मीदवारों को यह सहूलियत होती है कि उन्हें बार-बार यूपी में हो रही Job Recruitment के लिए Prelims की परीक्षा नहीं देनी होती है वह केवल एक परीक्षा यानी कि UP PET के Through ही Group C परीक्षा के लिए Eligible होते हैं। UP PET 2025 के Marks अगले 3 वर्षों के लिए valid रहेंगे। लेकिन अगर कोई उम्मीदवार अपने अंको से असंतुष्ट नहीं है तो वह आने वाले वर्षों में आयोजित होने वाली UP PET की परीक्षा में सम्मिलित होकर अपने अंकों को सुधार सकते हैं। 

UPSSSC PET 2025 Final Answer Key Out : Important Dates 

UPSSSC द्वारा UP PET 2025 की लिखित परीक्षा 6 सितंबर 2025 से 7 सितंबर 2025 के बीच करायी गई थी | यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 48 जिलों के 1479 परीक्षा केंद्रों में करायी गई थी। Provisional Answer Key जारी किए जाने के बाद एवं उम्मीदवारों के द्वारा Objection Raise करने के बाद बोर्ड के द्वारा एक बार फिर से Final Answer Key जारी कर दी गयी है |

UPSSSC PET 2025 Final Answer Key Out : How to Download Answer Key 

UPSSSC द्वारा UP PET 2025 की परीक्षा 4 शिफ्टों में करायी गई थी। बोर्ड के द्वारा चार मास्टर सेट जारी किए गए हैं जिन्हें उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करके डाउनलोड कर सकते हैं। Answer key Download करने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करें – 

 

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करें। 
  • इसके बाद “Notice Board Section” पर click करें। 
  • जहां उम्मीदवार को UP PET 2025 Final Answer Key का Option नजर आएगा उस  पर click करें। 
  • इस Final Answer Key को Download करके भी रख सकते हैं।

UPSSC PET 2025 Final Answer Key Out : Marks Counting 

जो भी उम्मीदवार UP PET 2025 परीक्षा में शामिल हुए थे वो बोर्ड द्वारा जारी की गई Final Answer Key की मदद से अपने अंकों की गणना कर सकते हैं। पर इसके लिए जरूरी है कि वह बोर्ड द्वारा निर्धारित किये गए मानकों केअनुसार ही अपने अंक की गणना करें। आपको बता दें कि यह परीक्षा कुल 100 अंकों की थी। हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 01 अंक दिया जाएगा एवं गलती करने पर 1/4 अंक की कटौती की जाएगी। अगर उम्मीदवार ने किसी प्रश्न को Attempt ही नहीं किया है तो इसके लिए कोई भी अंक नहीं काटा जाएगा । इस प्रकार उम्मीदवार अपने अंको की गणना कर सकते हैं।

UPSSSC PET 2025 Final Answer Key Out : Marks Validity 

UP PET 2025 परीक्षा को Qualify करने के बाद उम्मीदवार के अंक 3 वर्षों  के लिए Valid रहेंगे| इसके द्वारा वो यूपी में करायी जाने वाली Group C परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवार आने वाले वर्ष में भी UP PET परीक्षा में शामिल होकर अपने अंको को सुधार सकते हैं। 

UPSSSC PET 2025 Final Answer Key Out : Result Date 

बोर्ड के द्वारा Final Answer Key जारी किए जाने के बाद यह अनुमान लगाया जा सकता है कि बोर्ड के द्वारा सभी उम्मीदवारों के रिजल्ट भी जल्द से जल्द जारी किए जाएंगे|  Result से जुड़ी किसी भी जानकारी को तुरंत पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट Rojgarwithankit.com से जुड़े रहे ताकि सभी जानकारी आप तक सही समय पर पहुंच सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Chandgiram Pahalwan : The Pride of Haryana Wrestling From Governor of Bihar to President : The Journey of Governors Uranium Detected in Mother’s Milk : Rising Worries for Infant Safety RRB Clerk Prelims Admit Card 2025 Released : Download Now Meet the Newly elected Speaker of Bihar Vidhan Sabha