5 से पूरी रफ़्तार से काम करेंगे तीनों भर्ती आयोग |

5 से करेंगे SSC,UPPSC,UPSSSC पूरी रफ़्तार से काम

5 से करेंगे Ssc,Uppsc,Upsssc पूरी रफ़्तार से काम 1
5 से करेंगे Ssc,Uppsc,Upsssc पूरी रफ़्तार से काम 4

SSC UPPSC UPSSSC अब करेगी तेजी से काम-

प्यारे बच्चो नमस्कार हम लेकर आये है आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर , लोकसभा चुनाव आयोग की आचार संहिता खत्म होते ही भर्ती आयोग तेजी से अपना काम शुरू करेगा | लोकसभा चुनाव की वजह से 2 महीने से सारे ही काम बंद पडे हुए है |

जैसे ही आचार सहिंता हटेगी लोकसभा आयोग की आचार संहिता खत्म होते ही भर्ती आयोग तेजी से अपना काम शुरू कर देगा | जैसे ही आचार संहिता हटेगी और UPPSC अपना संशोधित कैलेंडर जारी करेगी तथा SSC जून में तीन भर्ती परीक्षाओ मे जुट जाएगी साथ ही साथ UPSSSC भी नई भारतीयों की तैयारी शुरू कर देगा |

RO/ARO स्थगित परीक्षा की नई तिथि-

11 फरवरी को हुई RO/ARO की परीक्षा स्थगित करने के बाद आयोग ने PCS की प्रारंभिक परीक्षा स्टाफ नर्स पुरुष/महिला प्रारंभिक परीक्षा सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया था |

और इन सभी स्थगित की गई परीक्षाओ की नई तिथियां आयोग तय कर चुका है चुनाव के बाद ही इसको कभी भी जारी कर दिया जाएगा | इन RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षा के लीक होने के बाद आयोग के सामने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा एक गंभीर चुनौती बनी थी इस कारण आगे आने वाली परीक्षाओ मे प्रश्न पत्र की सुरक्षा के लिए बड़े इंतजाम किए गए हैं |

 राज्य कृषि परीक्षा 2024 तिथि घोषित-

राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2024 की परीक्षा तिथि भी घोषित जल्द ही होनी है तथा साथ ही राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा का विज्ञापन भी जारी होगा | दो महीने से आयोग के सभी काम रुके हुए थे अब इनको तेजी से करने के लिए योजनाएं बनाई जा रही है।

SSC की कुछ अन्य परीक्षाओं की तिथियां जारी-

SSC JEE की 5, 6, 7, जून को 968 पदों के लिए परीक्षा कराएगा तथा SSC SELECTION POST 12 की परीक्षा 24, 25, 26, जून को और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल दिल्ली पुलिस SI के 4187 पदों के लिए 27, 28, 29 जून को होगी | जून के पहले सप्ताह में बैठक होगी और जल्दी से जल्दी भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

और भी बहुत से महत्वपूर्ण जानकारी के लिए Rojgarwithankit.com से जुड़े रहें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
What Is Ballistic Missile What is CPSS in Airforce Rajya Sabha Nominated Member Banking Calculation Tricks LT Grade Vacancy