Upsssc

UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2026 Out

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 के अंतर्गत कुल 3284 पदों के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड (Admit Card ) जारी कर दिया है। जिन Candidates ने इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था और प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट(Official Website ) से अपना मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं। 

Upsssc

UPSSSC Junior Assistant : Overview 

ParticularsDetails
Recruitment NameUPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024
Post NameJunior Assistant
Total Vacancies3284 Posts
Selection ProcessPreliminary Exam → Main Exam → Typing Test
Conducting AuthorityUttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC)
Admit Card Release Date29 January 2026
Exam Timing10:00 AM to 12:00 PM
Main Examination Date01 February 2026
Exam Duration2 Hours
Official Website upsssc.gov.in

UPSSSC ने आधिकारिक नोटिस जारी कर बताया है कि जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 29 जनवरी 2026 से उपलब्ध करा दिए गए हैं। Candidates  आयोग की Website – upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (Admit Card ) डाउनलोड कर सकते हैं।

Note :- निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा। 

UPSSSC Junior Assistant Main Exam 2026 : Important Dates 

ParticularsDetails
Admit Card Release Date29 January 2026
Exam Timing10:00 AM to 12:00 PM
Main Examination Date01 February 2026
Exam Duration2 Hours

UPSSSC Junior Assistant Mains Exam : Admit Card

Candidates नीचे दिए गए आसान स्टेप्स (Steps) को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं–

Step 1- Candidates  सबसे पहले UPSSSC की Official website –  upsssc.gov.in पर जाएं | 

Step 2- होमपेज पर (Junior Assistant Main Exam Admit Card 2026 )  Link पर Click  करें | 

Step 3- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर(Registration number) / रोल नंबर (Roll.No.) और जन्मतिथि (DOB) दर्ज करें|

Step 4-  कैप्चा कोड को सही ढंग से भरने के बाद Description जमा करें। 

Step 5- Submit  बटन पर Click करें | 

Step 6- स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड (Admit Card) दिखाई देगा | 

Step 7- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और Print Out निकाल लें | 

Important Information Regarding Examination Fees: 

आयोग ने स्पष्ट किया है कि:- मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ही एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड किया जा सकेगा। यदि किसी Candidates ने अभी तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है, तो वह पहले शुल्क का भुगतान करे, उसके बाद ही प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड होगा। 

Information given on the Admit Card:

UPSSSC जूनियर असिस्टेंट एडमिट कार्ड (Admit Card) में निम्नलिखित विवरण होते हैं:

  • Candidate’s Name 
  • रोल नंबर (Roll. No) 
  • परीक्षा तिथि (Exam Date)  
  • परीक्षा का समय (Exam Time) 
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता (Examination center name and address) 
  • उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर (Candidate’s photo and signature) 
  • पंजीकरण संख्‍या (Registration number) 
  • जन्म तिथि (Date of birth) 
  • परीक्षा का नाम (Exam Name) 
  • परीक्षा का दिन और शिफ्ट (Exam day and shift) 
  • रिपोर्टिंग समय और गेट बंद होने का समय (Reporting time and gate closing time) 
  • परीक्षा केंद्र कोड(Examination center code) 
  • परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश

Essential documents to carry on the day of the exam:

परीक्षा केंद्र (Exam Center) पर जाते समय Candidates को निम्न दस्तावेज़ साथ ले जाना अनिवार्य है:

  • UPSSSC जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा का प्रिंटेड एडमिट कार्ड (Admit Card) |
  • एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड ‘Aadhaar card’, , वोटर आईडी ‘Voter ID’, पैन कार्ड ‘PAN card’ आदि) | 
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo).

UPSSSC Junior Assistant : Selection process

UPSSSC जूनियर असिस्टेंट भर्ती की चयन प्रक्रिया निम्न चरणों में पूरी होती है:

  1. मुख्य परीक्षा (Written Exam) 
  2. टाइपिंग टेस्ट (Typing test) 
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document verification)

मुख्य परीक्षा में सफल Candidates को आगे टाइपिंग टेस्ट (Typing test) के लिए बुलाया जाएगा।

UPSSSC Junior Assistant : Exam Pattern 

PartSubjectsTotal No. of QuestionsTotal MarksTime Duration
 1Hindi Comprehension and Writing Ability3030120 minutes/ 2 hours
 2General Intelligence Test1515
 3General Information2020
 4Concept of computers and Information Technology and contemporary technology developments in this field1515
 5General Information related to Uttar Pradesh2020
Total100100

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
PCS-J Eligibility Criteria Revised – Check What’s Changed Now SSC MTS Exam Dates Announced RRB ALP Exam Revised Date Announced CTET Fuel Topic: Most Repeated Questions in One Video RWA Launches Special Classes for Jawahar Navodaya on YouTube