उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है | आयोग ने नियमों और प्रक्रियाओं का पालन न करने के कारण RO/ARO और सहायक कुलसचिव (Assistant Registrar) परीक्षा-2024 के कई अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए हैं| अगर आपने भी इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया किया था, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरुरी है|
क्योकि परीक्षाओं के इस दौर में केवल पढ़ाई करना ही काफी नहीं हैं, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रिया में सतर्कता भी जरुरी है | आयोग के इस कड़े कदम से उन अभ्यर्थियों को काफी निराशा का सामना करना पड़ा है, जिन्होंने समय सीमा और आवेदन की प्रक्रिया का सही से ध्यान नहीं रखा |
सहायक कुलसचिव परीक्षा :
783 अभ्यार्थयों के सपने टूटे आयोग ने उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयत) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा-2024 के कुल 783 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए हैं|
क्यों रद्द हुए आवेदन ?
- हार्डकॉपी न भेजना सबसे बड़ा कारण रहा है| अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म तो भर दिया, लेकिन उसकी हार्डकॉपी निर्धारित अंतिम तिथि (08-सितम्बर-2025) तक आयोग के कार्यालय में जमा नही की | ऐसा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 386 रही|
- निर्धारित अनुभव की कमी : कई अभ्यर्थियों के पास पद के लिए आवश्यक कार्य अनुभव (Experience) नही था|
- आयु सीमा : कुछ अभ्यर्थी निर्धारित आयु सीमा से अधिक या कम पाए गए|
RO/ARO परीक्षा 112 आवेदन निरस्त :
समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की परीक्षा के लिए भी 112 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं| हालांकि ये संख्या सहायक कुलसचिव के मुकाबले कम रही, लेकिन यह उन सभी अभ्यर्थियों के लिए गंभीर मामला है | जो लम्बे समय से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, उनकी सारी उम्मीदे धरी की धरी रह गयी |
क्यों रद्द हुए आवेदन ?
- अपूर्ण आवेदन पत्र : अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पूर्ण नही किये थें | जिस कारण उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया |
- गलत श्रेणी का चयन या प्रमाण पत्र की कमी : कुछ अभ्यर्थियों ने सही श्रेणी का चयन नही किया और कुछ ने अपने सही प्रमाण पत्र अपलोड नही किये जिस कारण से उनके आवेदन निरस्त करदिये गये |
- फीस भुगतान सही से न करना : कुछ अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क जमा नही किया था जिस कारण उनका आवेदन पत्र अधूरा ही था , इसी कारण उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया |
उम्मीदवारों को अब क्या करना चाहिए ?
आयोग ने आमतौर पर ऐसे मामलो में अभ्यर्थियों को अपनी आपत्ति दर्ज करने का एक अंतिम मौका दिया है| इसकी जानकारी के लिए सभी विधार्थी समय से नोटिस को पढ़ ले|
- नोटिस चेक करें : UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना नाम रिजेक्शन लिस्ट में चेक करें|
- साक्ष्य प्रस्तुत करें : यदि आपको लगता है की आपका आवेदन गलत तरीके से निरस्त किया गया है, तो आयोग द्वारा दी गयी समय सीमा के भीतर अपने दस्तावेजों के साथ प्रत्यावेदन (Representation) जमा करें |
भविष्य में गलती से बचाव:
सरकारी नौकरियों के आवेदन में एक छोटी सी लापरवाही आपकी सालो की मेहनत को बेकार कर सकती है| निम्न बातो का ध्यान रखते हुए ही आवेदन करे ताकि कोई दिक्कत न आये|
- किसी भी भर्ती में आवेदन करने से पहले उस भर्ती का विज्ञापन अवश्य पढ़ ले, और देख ले की भर्ती में क्या योग्यता मांगी है भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या है|
- हार्डकॉपी का ध्यान रखे, यदि विज्ञापन में हार्ड कॉपी भेजने का निर्देश है तो उसे स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से समय से जरुर भेज दे |
- OTR का मिलान करे और सुनिश्चित करे की आपका OTR अपडेट है या नही |
- भर्ती प्रक्रिया में मांगे गये सभी दस्तावेज़ों को ध्यान से देख ले और सुनिश्चित कर ले कि वे वैध हैं या नही|
Related Links :
| UPPSC Notification for 2158 Posts Out | UPPSC Polytechnic Lecturer Notification Out |
