Upsi

UPSI Vacancy 2025 Notification Out – 4543 Posts

UPSI Vacancy 2025

UP Police ने अपने official website पर Sub Inspector (SI) और Platoon Commander posts की recruitment के लिए notification release कर दिया है| इस बार total 4543 positions पर भर्ती होने वाली है| UPSI application form भरने की process 12 August 2025 से start हो चुकी है और candidates 11 September 2025 तक apply कर सकते हैं| आज के इस article में हम आपको UPSI 2025 Exam से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं|अगर आप इस recruitment में interested हैं, तो article को अंत तक ज़रूर पढ़ें |

 

UPSI 2025 Examination: Age Criteria:

 

Minimum Age21 Years
Maximum Age28 Years

Age Relaxation:

 

General Category3 years
SC/ST/OBC5 Years + 3 Years

*सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए अपवाद स्वरूप एक बार के लिए 03 वर्ष की छूट दी जायेगी।

UPSI 2025 Examination: Application Fees

CategoryApplication Fees
General / OBC / EWS:₹500
SC / ST:₹400

-Application fee का भुगतान सिर्फ online mode में किया जा सकता है। Candidate अपने fee का भुगतान Debit Card, Credit Card, Internet Banking, IMPS, या Cash Card/Mobile Wallet के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।

 UPSI 2025 Examination: Post-Wise Vacancy Details 

Post NameTotal Vacancy
Sub-Inspector (Civil Police)पुरुष और महिला मिलाकर कुल 4,242 पद
Women Battalion SI / Platoon Commander106 पद
SI / Platoon Commander (Armed Police)135 पद
SI / Platoon Commander (Special Security Force)60 पद

UPSI 2025 Examination: Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) होना अनिवार्य है ।

Nationality: उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए । Tibetan refugee (pre-1962) या अन्य भारतीय-origin applicants के लिए relaxations लागू होती हैं।

UPSI 2025 Examination: Selection Process

UP Police Sub Inspector (SI) Recruitment 2025 में candidates का selection कई stages में किया जाएगा, ताकि best और capable candidates को चुना जा सके। पूरी प्रक्रिया इस तरह से होगी:

1. Written Exam:
सबसे पहले candidates को online written examination देना होगा। इस exam में objective type questions पूछे जाएंगे, जिनमें General Knowledge, Numerical Ability, और Reasoning Ability जैसे subjects शामिल होंगे। Written exam qualify करना अगले stage के लिए जरूरी है।

SubjectQuestionsMarks
General Hindi40100
Current Affairs Basic Law/Constitution/General Knowledge40100
Numerical and Mental Ability40100
Mental Aptitude/IQ/Reasoning Ability40100
Total160400

2. Physical Efficiency Test (PET
Written exam में पास होने के बाद candidates को PET देना होगा। इसमें running test होगा, जिसमें male और female candidates के लिए अलग-अलग criteria होंगे:

CategoryDetails
Male Candidates:4.8 KM की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
Female Candidates:2.4 KM की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।

3. Physical Standard Test (PST) 
PET पास करने के बाद candidates के physical measurements लिए जाएंगे। इसमें height, chest (male) और weight (female) की जांच होगी। Criteria इस प्रकार है:

Male Candidates:

CategoryHeightChest
UR / OBC / SC:168 CM79-84 CM
ST:160 CM77-82 CM

Female Candidates:

CategoryHeightMinimum Weight
UR / OBC / SC:152 CM40 KG
ST:147 CM40 KG

4. Document Verification:
PST clear करने के बाद candidates के सभी original documents verify किए जाएंगे। इसमें educational certificates, identity proof, caste certificate (अगर लागू हो) और अन्य जरूरी documents शामिल होंगे।

5. Medical Test

अंत में candidates का medical examination किया जाएगा, जिसमें eyesight, hearing capacity, और overall health की जांच होगी। Medical test pass करने के बाद ही final merit list में नाम शामिल किया जाएगा।

UPSI 2025 Examination: Exam Pattern :

-UP Police Sub Inspector recruitment exam तीन मुख्य phases में होती है — Written Exam, Physical Tests (PET & PST) और Document Verification and Medical Test. सबसे पहले written exam होगा, जिसमें candidates को qualifying करना होगा ताकि वो physical tests में appear कर सकें|

-Written exam पूरी तरह Online (Computer Based Test) होगा और इसमें objective type multiple-choice questions आएंगे|Exam में negative marking नहीं होगी| इसलिए candidates को हर question attempt करना चाहिए| Written Exam का total duration 2 hours होगा और इसमें चार subjects शामिल होंगे:

SectionTopicsTotal No. of QuestionsMaximum Marks
Section-IGeneral Hindi
(सामान्य हिन्दी )
40100
Section-IILaw/Constitution & General Knowledge
(मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान)
40100
Section-IIINumerical & Mental Ability Test
(संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा)
40100
Section-IVMental Aptitude Test/Intelligence Quotient Test/Reasoning Ability
(मानसिक अभिरुचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा)
40100

-हर section के marks और questions बराबर weightage रखते हैं, इसलिए सभी topics को equally prepare करना जरूरी है|

*लिखित परीक्षा में प्रत्येक विषय (प्रत्येक सेक्शन) में 35 प्रतिशत अंक और कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में विफल रहने वाले अभ्यर्थी, भर्ती के लिए पात्र नही होगे।

UPSI 2025 Examination: Syllabus

SubjectTopics
General Hindi
(सामान्य हिन्दी )
  •  हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें, 
  • हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्दी वर्णमाला, तद्भव-तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम-चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार आदि, 
  • अपठित बोध,
  • प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें, 
  • हिन्दी भाषा में पुरस्कार, 6-विविध 
Law/Constitution & General Knowledge
(मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान)
  • भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति के सदस्यों आदि को संरक्षण देने सम्बन्धी विधिक प्राविधान, यातायात नियमों, पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण, मानवाधिकार संरक्षण, सूचना का अधिकार अधिनियम, आयकर अधिनियम, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, आईटी अधिनियम, साइबर अपराध, जनहित याचिका, महत्वपूर्ण न्यायिक निर्णय, भूमि सुधार, भूमि अधिग्रहण, भू-राजस्व संबंधी कानूनों का सामान्य ज्ञान 
  • संविधान का उद्देश्य, मौलिक अधिकार, नीति निदेशक तत्व एवं मूल कर्तव्य, संसदीय व्यवस्था, केन्द्रीय एवं प्रदेशीय सरकारों का गठन एवं उनके अधिकार, कानून बनाने का अधिकार, स्थानीय शासन, केन्द्र और राज्यों के बीच सम्बन्ध, निर्वाचन तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी में संवैधानिक अनुसूचियां, अखिल भारतीय सेवायें एवं उनकी चयन पद्धति आदि के विषय में सामान्य जानकारी 
  •  एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, एफ0डी0आई0 (फारेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेन्ट), विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय, उ०प्र० की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी, उ0प्र0 में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध, कम्प्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक /आधारभूत ज्ञान, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन 
Numerical & Mental Ability Test
(संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा)
  • Number System-संख्या पद्धति, Simplification – सरलीकरण, Decimals and Fraction-दशमलव और भिन्न, Highest common factor and lowest common multiple-महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, Ratio and Proportion-अनुपात और समानुपात, Percentage प्रतिशतता, Profit and Lossलाभ और हानि, Discount-छूट, Simple interest-साधारण ब्याज, Compound interest-चक्रवृद्धि ब्याज, Partnership-भागीदारी, Average औसत, Time and Work-समय और कार्य, Time and Distance-समय और दूरी, Use of Tables and Graphs-सारणी और ग्राफ का प्रयोग, Menstruation-मेन्सुरेशन, Arithmetical computations and other analytical functions-अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य, Miscellaneous-विविध 
  •  Perception Test-प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, Word formation Test-शब्द रचना परीक्षण, Letter and number series – अक्षर और संख्या श्रृंखला, Word and alphabet Analogy-शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, Common Sense Test-व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, Direction Sense Test-दिशा ज्ञान परीक्षण, Logical interpretation of data-आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण, Forcefulness of argument-प्रभावी तर्क, Determining implied meanings-अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना।
Mental Aptitude Test/Intelligence Quotient Test/Reasoning Ability
(मानसिक अभिरुचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा)
  •  Relationship and Analogy Test-सम्बन्ध व आंशिक समानता परीक्षण, Spotting out the dissimilar-असमान को चिन्हित करना, Series Completion Test-श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण, Coding and Decoding Test-संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना, Direction Sense Test-दिशा ज्ञान परीक्षण, Blood Relation-रक्त सम्बन्ध, Problem based on alphabet-वर्णमाला पर आधारित प्रश्न, Time sequence Test-समय क्रम परीक्षण, Venn Diagram and chart type test-वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण, Mathematical ability Test-गणितीय योग्यता परीक्षण, Arranging in order-क्रम में व्यवस्थित करना। 

 

  •  Analogies-समरूपता, Similarities-समानता, Differences -भिन्नता, Space visualization-खाली स्थान भरना,Problem solving-समस्या को सुलझाना, Analysis judgement-विश्लेषण निर्णय, Decision making-निर्णायकक्षमता, Visual memory-दृश्य स्मृति Discrimination-विभेदन क्षमता, Observationपर्यवेक्षण, Relationship-सम्बन्ध, Concepts-अवधारणा, Arithmetical reasoning-अंकगणितीय तर्क, Verbal and figure classification-शब्द और आकृति वर्गीकरण,Arithmetical number series-अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships-अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता।

 

Purchase UP SI Batch – UPSI 2025 ( विनायक 2.0 बैच )

Upsi

 

पदों की वरीयता का चयन 

अभ्यर्थियों द्वारा उप निरीक्षक एवं समकक्ष पदों हेतु निम्न विकल्पों में से उनके पात्रता के अनुसार उपलब्ध विकल्पों में से वरीयता का चयन करना होगा 

पुरुष अभ्यर्थियों हेतु वरीयता का विकल्प 

  1. उप निरीक्षक नागरिक पुलिस 
  2. प्लाटून कमांडर पीएसी / उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस 
  3. प्लाटून कमांडर विशेष सुरक्षा बल

 महिला अभ्यर्थियों हेतु वरीयता का विकल्प 

  1. उप निरीक्षक नागरिक पुलिस 
  2. उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (महिला) (पीसी) (महिला बटालियन हेतु)

Note- प्रत्येक अभ्यर्थी को उपलब्ध विकल्पों के सापेक्ष वरीयता का चयन करना अनिवार्य होगा। 

How to Apply for UP Police SI 2025 Examination?

UP Police Sub Inspector (SI) 2025 के लिए online form भरने की process काफी simple है, लेकिन आपको हर step carefully follow करनी होगी ताकि कोई गलती न हो। नीचे पूरे steps दिए गए हैं:

1. सबसे पहले candidate को UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission) की official website https://uppbpb.gov.in पर जाना होगा।

2. फिर Home page पर आपको “UP Police SI 2025 Recruitment” का link मिलेगा, उस पर click करें।

3. उसके बाद Form भरने से पहले पूरी notification को ध्यान से पढ़ें, जिसमें eligibility, age limit, fees, syllabus और selection process के बारे में details होंगी।

4. Notification पढ़ने के बाद “Apply Online” button पर click करें।

5. फिर Registration Process Complete करें –

-अपना Name, Mobile Number, Email ID, और basic personal details fill करें।

-Mobile/Email पर आने वाला OTP verify करें।

6. Registration के बाद login करके अपनी सारी details भरें, जैसे personal information, qualification details, category, address आदि।

7. उसके  बाद Documents Upload करें जैसे कि–

  • Real time (लाइव) Photograph
  • Signature( black ink pen)
  • Category/Reservation certificate (अगर लागू हो)
  • Educational qualification certificates
    (Documents को दिए गए size और format में upload करना जरूरी है)।

*आवेदक को सफेद कागज पर काले स्याही वाले पेन से 50mm X 20mm आकार के बॉक्स के अंदर हस्ताक्षर करना होगा |

*हस्ताक्षर रनिंग लेटर्स में होना चाहिए, ब्लॉक लेटर्स में नहीं |

8. यह सब करने के बाद Application Fee Payment करें  Payment mode सिर्फ Online होगा, जिसमें आप Debit Card, Credit Card, Net Banking, IMPS, Cash Card या Mobile Wallet का इस्तेमाल कर सकते हैं।

9. Submit करने से पहले पूरे form को एक बार check कर लें कि सारी details सही हैं या नहीं।

10. Form submit करने के बाद payment receipt और final submitted form का print out future reference के लिए रख लें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit