केन्द्रीय चयन पर्षद के द्वारा बिहार पुलिस ( Bihar Police ) कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्य इच्छुक अभ्यार्थी वेबसाइट पर जाकर CSBC BIHAR POLICE CONSTABLE ONLINE FORM सबमिट कर सकते हैं | बिहार पुलिस भर्ती के अंतर्गत जिन छात्रों का चयन होगा वो सातवां वेतनमान प्राप्त करेंगे, बिहार पुलिस भर्ती की सभी आवश्यक जानकारी सिलेबस , चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी आपको नीचे विस्तृत रूप में दी गयी है |अभ्यर्थीगण अपना आवेदन विहित प्रपत्र में केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा प्रकाशित विज्ञापन में उल्लेखित शर्तो के अनुसार पर्षद के वेबसाइट (Website) www.csbc.bih.nic.in पर ऑन-लाइन सबमिट करेंगे|
विभाग का नाम बिहार पुलिस विभाग भर्ती बोर्ड केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती पद का नाम सिपाही कुल पद 21391 पद सैलरी 21700 –
– रुपया महीना कैटेगरी Bihar Police Bharti लेवल राज्य स्तरीय आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन नौकरी स्थान बिहार आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in
बिहार पुलिस ( Bihar Police ) Constable Job Qualificationआप अगर बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आप नीचे तालिका में दी गयी जानकारी की मदद से ये जान सकते हैं की आप इस परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं हैं |
शैक्षिक योग्यता 10वीं / 12वीं पास आयु सीमा
आयु में छूट मानदंडों के अनुसार आयु कैलकुलेटर Age Calculator
Bihar Police Constable Salary कितनी हैं?वेतनमान
– रुपया प्रतिमाहमूल वेतन
– रुपयाग्रेड पे
– रुपयासकल वेतन 30000 से
– रुपया प्रतिमाह
Bihar Police Constable Recruitment 2023 Age limitCategory General 25 years 25 years EBC/BC 27 years 28 years SC/ST 30 years 30 years
Bihar police constable 2023 vacancy category wiseबिहार पुलिस 2023 में कुल रिक्त भर्ती 21391
Category Vacancy BC 2570 BC (Women) 655 EBC 3842 EWS 2140 UR 8553 SC 3400 ST 228 Total 21,391
Bihar Police Constable चयन प्रक्रियाबिहार पुलिस ( Bihar Police ) कांस्टेबल भर्ती 4 (क) प्रथम चरण – ‘लिखित परीक्षा’ – लिखित परीक्षा शारीरिक मापदंड शारीरिक दक्षता परीक्षा दस्तावेज सत्यापन लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जायेंगे । “लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए अर्हक (Qualifying) होगी Subject Question Marks English, Hindi, GA, Current Affairs , Maths, General Science, Social Science 50 50 Total 100 100
(ख) द्वितीय चरण – ‘शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा’ शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी
(i) दौड़ – अधिकतम 50 (पचास) अंक सभी कोटि के पुरूषों के लिए – 1 (एक) मील ( 1.6 कि0मी0) अधिकतम 6 मिनट में
5 मिनट से कम – 50 अंक 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक 5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक 5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक – 20 अंक
6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया सभी कोटि की महिलाओं के लिए – 1 (एक) कि0मी० अधिकतम 5 मिनट में
4 मिनट से कम 50 अंक 4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक 4 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक 4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक – 20 अंक
(ii) गोला फेंक – अधिकतम 25 (पच्चीस अंक) सभी कोटि के पुरूषों के लिए – 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
16 फीट से 17 फीट तक – 09 अंक 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक – 13 अंक 18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक – 17 अंक 19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक – 21 अंक 20 फीट से ज्यादा – 25 अंक
16 फीट से कम फेंकने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा। सभी कोटि की महिलाओं के लिए – 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 (बारह) फीट फेंकना होगा ।
12 फीट से 13 फीट तक 09 अंक 13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक 13 अंक 14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक 17 अंक 15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक 21 अंक 16 फीट से ज्यादा 25 अंक
12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा । (iii) ऊँची कूद – अधिकतम 25 (पच्चीस अंक) सभी कोटि के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊँचाई 4 (चार) फीट
04 फीट 13 अंक 04 फीट 4 इंच 17 अंक 04 फीट 8 इंच 21 अंक 05 फीट 25 अंक
04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा। सभी कोटि की महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊँचाई 3 (तीन) फीट
03 फीट 13 अंक 03 फीट 4 इंच 17 अंक 03 फीट 8 इंच 21 अंक 04 फीट 25 अंक
03 फीट से कम कूदने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Bihar Police Official Notification के लिए इसकी जांच कर लें[pdfjs-viewer attachment_id=5004 url=https://rojgarwithankit.com/wp-content/uploads/2023/12/bihar-police-constable-notification-2023.pdf viewer_width=0 viewer_height=800 url=https://rojgarwithankit.com/wp-content/uploads/2023/12/bihar-police-constable-notification-2023.pdf download=true print=true fullscreen=false fullscreen_target=false fullscreen_text=”View Fullscreen” zoom=page-actual ]