बिहार पुलिस ( Bihar Police ) कांस्टेबल भर्ती

Bihar Police Constable Vacancy 2023 Exam Date Syllabus

केन्द्रीय चयन पर्षद के द्वारा बिहार पुलिस ( Bihar Police ) कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्य इच्छुक अभ्यार्थी वेबसाइट पर जाकर CSBC BIHAR POLICE CONSTABLE ONLINE FORM सबमिट कर सकते हैं | बिहार पुलिस भर्ती के अंतर्गत जिन छात्रों का चयन होगा वो सातवां वेतनमान प्राप्त करेंगे, बिहार पुलिस भर्ती की सभी आवश्यक जानकारी सिलेबस , चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी आपको नीचे विस्तृत रूप में दी गयी है |अभ्यर्थीगण अपना आवेदन विहित प्रपत्र में केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा प्रकाशित विज्ञापन में उल्लेखित शर्तो के अनुसार पर्षद के वेबसाइट (Website) www.csbc.bih.nic.in पर ऑन-लाइन सबमिट करेंगे|

विभाग का नाम बिहार पुलिस विभाग
भर्ती बोर्ड केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती
पद का नाम सिपाही
कुल पद 21391 पद
सैलरी 21700 – – रुपया महीना
कैटेगरी Bihar Police Bharti
लेवल राज्य स्तरीय
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
नौकरी स्थान बिहार
आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in

बिहार पुलिस ( Bihar Police ) Constable Job Qualification

आप अगर बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आप नीचे तालिका में दी गयी जानकारी की मदद से ये जान सकते हैं की आप इस परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं हैं |

शैक्षिक योग्यता 10वीं / 12वीं पास
आयु सीमा
आयु में छूट मानदंडों के अनुसार
आयु कैलकुलेटर Age Calculator

Bihar Police Constable Salary कितनी हैं?

वेतनमान – रुपया प्रतिमाह
मूल वेतन – रुपया
ग्रेड पे – रुपया
सकल वेतन 30000 से – रुपया प्रतिमाह

Bihar Police Constable Recruitment 2023 Age limit

Category
Maximum Age Limit
(Male)
Maximum Age
Limit(Female)
General 25 years 25 years
EBC/BC 27 years 28 years
SC/ST 30 years 30 years

Bihar police constable 2023 vacancy category wise

बिहार पुलिस 2023 में कुल रिक्त भर्ती 21391

Category Vacancy
BC 2570
BC (Women) 655
EBC 3842
EWS 2140
UR 8553
SC 3400
ST 228
Total 21,391

Bihar Police Constable चयन प्रक्रिया

बिहार पुलिस ( Bihar Police ) कांस्टेबल भर्ती 1

(क) प्रथम चरण – ‘लिखित परीक्षा’ –

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक मापदंड
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षा
  4. दस्तावेज सत्यापन
  • लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जायेंगे ।
  • “लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए अर्हक (Qualifying) होगी
SubjectQuestionMarks
English, Hindi, GA, Current Affairs, Maths, General
Science, Social Science
5050
Total100100

(ख) द्वितीय चरण – ‘शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा’

शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी

(i) दौड़ – अधिकतम 50 (पचास) अंक

सभी कोटि के पुरूषों के लिए – 1 (एक) मील ( 1.6 कि0मी0) अधिकतम 6 मिनट में

5 मिनट से कम – 50 अंक
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक
5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक
5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक – 20 अंक
6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया

सभी कोटि की महिलाओं के लिए – 1 (एक) कि0मी० अधिकतम 5 मिनट में

4 मिनट से कम 50 अंक
4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक
4 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक
4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक – 20 अंक

(ii) गोला फेंक – अधिकतम 25 (पच्चीस अंक)

सभी कोटि के पुरूषों के लिए – 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।

16 फीट से 17 फीट तक – 09 अंक
17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक – 13 अंक
18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक – 17 अंक
19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक –21 अंक
20 फीट से ज्यादा – 25 अंक
16 फीट से कम फेंकने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

सभी कोटि की महिलाओं के लिए – 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 (बारह) फीट फेंकना होगा ।

12 फीट से 13 फीट तक09 अंक
13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक13 अंक
14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक17 अंक
15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक21 अंक
16 फीट से ज्यादा25 अंक
12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

(iii) ऊँची कूद – अधिकतम 25 (पच्चीस अंक)

सभी कोटि के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊँचाई 4 (चार) फीट

04 फीट13 अंक
04 फीट 4 इंच17 अंक
04 फीट 8 इंच21 अंक
05 फीट25 अंक
04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

सभी कोटि की महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊँचाई 3 (तीन) फीट

03 फीट13 अंक
03 फीट 4 इंच17 अंक
03 फीट 8 इंच21 अंक
04 फीट25 अंक
03 फीट से कम कूदने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया

सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Bihar Police Official Notification के लिए इसकी जांच कर लें

Related Articles

हरियाणा पुलिस भर्ती (कांस्टेबल व सब-इंस्पेक्टर) Recruitment Rules जारी

हरियाणा पुलिस भर्ती (कांस्टेबल व सब-इंस्पेक्टर) के नए नियम हरियाणा पुलिस ने हाल ही में कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के लिए भर्ती नियमों को जारी किया…

ROJGAR WITH ANKIT

आज हम आपको एक ऐसी कोचिंग संस्थान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका हर छात्र उस संस्थान का परिवार है और ये परिवार…

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.