Bihar Police Constable Vacancy 2023 Exam Date Syllabus

बिहार पुलिस ( Bihar Police ) कांस्टेबल भर्ती

केन्द्रीय चयन पर्षद के द्वारा बिहार पुलिस ( Bihar Police ) कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्य इच्छुक अभ्यार्थी वेबसाइट पर जाकर CSBC BIHAR POLICE CONSTABLE ONLINE FORM सबमिट कर सकते हैं | बिहार पुलिस भर्ती के अंतर्गत जिन छात्रों का चयन होगा वो सातवां वेतनमान प्राप्त करेंगे, बिहार पुलिस भर्ती की सभी आवश्यक जानकारी सिलेबस , चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी आपको नीचे विस्तृत रूप में दी गयी है |अभ्यर्थीगण अपना आवेदन विहित प्रपत्र में केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा प्रकाशित विज्ञापन में उल्लेखित शर्तो के अनुसार पर्षद के वेबसाइट (Website) www.csbc.bih.nic.in पर ऑन-लाइन सबमिट करेंगे|

विभाग का नामबिहार पुलिस विभाग
भर्ती बोर्डकेन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती
पद का नामसिपाही
कुल पद21391 पद
सैलरी21700 – – रुपया महीना
कैटेगरीBihar Police Bharti
लेवलराज्य स्तरीय
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी स्थानबिहार
आधिकारिक साइटcsbc.bih.nic.in

बिहार पुलिस ( Bihar Police ) Constable Job Qualification

आप अगर बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आप नीचे तालिका में दी गयी जानकारी की मदद से ये जान सकते हैं की आप इस परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं हैं |

शैक्षिक योग्यता10वीं / 12वीं पास
आयु सीमा
आयु में छूटमानदंडों के अनुसार
आयु कैलकुलेटरAge Calculator

Bihar Police Constable Salary कितनी हैं?

वेतनमान – रुपया प्रतिमाह
मूल वेतन – रुपया
ग्रेड पे – रुपया
सकल वेतन30000 से – रुपया प्रतिमाह

Bihar Police Constable Recruitment 2023 Age limit

Category
Maximum Age Limit
(Male)
Maximum Age
Limit(Female)
General25 years25 years
EBC/BC27 years28 years
SC/ST30 years30 years

Bihar police constable 2023 vacancy category wise

बिहार पुलिस 2023 में कुल रिक्त भर्ती 21391

CategoryVacancy
BC2570
BC (Women)655
EBC3842
EWS2140
UR8553
SC3400
ST228
Total21,391

Bihar Police Constable चयन प्रक्रिया

बिहार पुलिस ( Bihar Police ) कांस्टेबल भर्ती 1
बिहार पुलिस ( Bihar Police ) कांस्टेबल भर्ती 4

(क) प्रथम चरण – ‘लिखित परीक्षा’ –

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक मापदंड
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षा
  4. दस्तावेज सत्यापन
  • लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जायेंगे ।
  • “लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए अर्हक (Qualifying) होगी
SubjectQuestionMarks
English, Hindi, GA, Current Affairs, Maths, General
Science, Social Science
5050
Total100100

(ख) द्वितीय चरण – ‘शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा’

शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी

(i) दौड़ – अधिकतम 50 (पचास) अंक

सभी कोटि के पुरूषों के लिए – 1 (एक) मील ( 1.6 कि0मी0) अधिकतम 6 मिनट में

5 मिनट से कम –50 अंक
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक –40 अंक
5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक –30 अंक
5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक –20 अंक
6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया

सभी कोटि की महिलाओं के लिए – 1 (एक) कि0मी० अधिकतम 5 मिनट में

4 मिनट से कम50 अंक
4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकण्ड तक –40 अंक
4 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकण्ड तक –30 अंक
4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक –20 अंक

(ii) गोला फेंक – अधिकतम 25 (पच्चीस अंक)

सभी कोटि के पुरूषों के लिए – 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।

16 फीट से 17 फीट तक –09 अंक
17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक –13 अंक
18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक –17 अंक
19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक –21 अंक
20 फीट से ज्यादा –25 अंक
16 फीट से कम फेंकने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

सभी कोटि की महिलाओं के लिए – 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 (बारह) फीट फेंकना होगा ।

12 फीट से 13 फीट तक09 अंक
13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक13 अंक
14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक17 अंक
15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक21 अंक
16 फीट से ज्यादा25 अंक
12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

(iii) ऊँची कूद – अधिकतम 25 (पच्चीस अंक)

सभी कोटि के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊँचाई 4 (चार) फीट

04 फीट13 अंक
04 फीट 4 इंच17 अंक
04 फीट 8 इंच21 अंक
05 फीट25 अंक
04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

सभी कोटि की महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊँचाई 3 (तीन) फीट

03 फीट13 अंक
03 फीट 4 इंच17 अंक
03 फीट 8 इंच21 अंक
04 फीट25 अंक
03 फीट से कम कूदने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया

सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Bihar Police Official Notification के लिए इसकी जांच कर लें

[pdfjs-viewer attachment_id=5004 url=https://rojgarwithankit.com/wp-content/uploads/2023/12/bihar-police-constable-notification-2023.pdf viewer_width=0 viewer_height=800 url=https://rojgarwithankit.com/wp-content/uploads/2023/12/bihar-police-constable-notification-2023.pdf download=true print=true fullscreen=false fullscreen_target=false fullscreen_text=”View Fullscreen” zoom=page-actual ]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Officer Banne Ke Liye Ye 5 Qualities Jruri. CTET 2025 Nahi Ho Raha CBSE Ka RTI Mein Jawab. Kaise Bhare Rajasthan Police Ka Form ? Bharat Ne Pakistan Par Ki Digital Strike. Kya Hai Shimla Samjhota ?