UP POLICE BHARTI :- में आरक्षी नागरिक पुलिस/पी०ए०सी० के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती-2023

UP POLICE BHARTI :- में आरक्षी नागरिक पुलिस/पी०ए०सी० के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती-2023

कृपया बोर्ड की समांक सूचना विज्ञप्ति दिनांकित 12-12-2023 द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस (कुशल खिलाड़ियों) की भर्ती एवं बिना पारी पदोन्नति नियमावली, 2021 के अधीन उत्तर प्रदेश पुलिस में कुशल खिलाडी के कोटे में (वेतनमान-पे बैण्ड-5200-20200 व ग्रेड पे-2000 नये वेतनमान में वेतन मैद्रिक्स रू0-21700/-) आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 एवं आरक्षी पी०ए०सी० के 174 पदों, (कुल-546 पदों) पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गयें है।

कुशल खिलाडी के कोटे के इन 546 पदों के सापेक्ष 350 पुरुष एवं 196 महिला कुशल खिलाडियों का चयन निम्नवत् किया जायेगा:-

क0सं0खेल विधा कापुरूष खिलाड़ों की संख्या
महिला
खिलाड़ियों
नागरिक पुलिसपी०ए0सी०कुल
1वाटर स्पोर्टस4242
2वालीबाल99188
3बास्केट बाल98179
4कबड्डी66126
5फुटबाल1091922
6टेबिल टेनिस6398
7बैडमिण्टन64106
8कासकण्ट्री102128
9हॉकी1372017
10तीरदाजी1051510
11जिम्नास्टिक861410
12भारोत्तोलन77147
13बुशू64106
14जूडो46104
15बाक्सिंग46106
16एथलेटिक्स26194525
17तैराकी941310
18ताईक्वांडो222
19शूटिंग49134
20साइक्लिग4484
21कुश्ती614208
22कराटे665
23फेसिंग333
24खो-खो888

ऑनलाइन आवेदन की समय सारणी

क्र0सं0विवरणतिथि
1आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि
2आवेदन करने की अंतिम तिथि
3आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि


कुशल खिलाड़ियों की भर्ती हेतु अर्हतायें 

राष्ट्रीयता :-
अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।

शैक्षिक अर्हता :-

भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

यदि किसी अभ्यर्थी/खिलाड़ी को उत्कृष्ट खेल उपलब्धि के आधार पर भर्ती किया जाता है, किन्तु वह सम्बन्धित पद हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक अर्हता पूर्ण नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में उसे इस शर्त के साथ भर्ती किया जा सकता है कि वह भर्ती/नियुक्ति के दिनांक से 05 वर्षों में न्यूनतम शैक्षिक अर्हता पूर्ण कर लेगा। इस अवधि में उसकी नियुक्ति परिवीक्षाधीन मानी जायेगी।

खेल सम्बन्धी अहर्ताएं

कोई खिलाड़ी, जो अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर पर, अन्तर्राष्ट्रीय/भारतीय ओलम्पिक संघ एवं उससे सम्बद्धता प्राप्त खेल परिसंघों द्वारा आयोजित सीनियर अथवा जूनियर प्रतियोगिताओं अथवा अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड के संरक्षण में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिताओं अथवा अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं, जिनकी मुख्य खेल विधाओं का विवरण इस विज्ञप्ति के प्रस्तर-1.2 में अंकित है, में विज्ञापित भर्ती वर्ष के विगत 02 वर्षो में पदक अर्जित किया हो या प्रतिभाग किया हो तथा जो निम्नलिखित न्यूनतम अर्हतायें धारित करता है, भर्ती के लिए पात्र होगा। विगत 02 वर्षो की गणना आवेदन पत्र स्वीकार करने की अन्तिम तिथि के आधार पर की जायेगी।

न्यूनतम अर्हता-श्रेणी घ के अधीन किसी खेल स्पर्धा में प्रतिभाग किया हो।

श्रेणी-क1-ओलम्पिक गेम्स
2-विश्व चैंपियनशिप
3-विश्व कप
श्रेणी-ख1-एशियाई खेल
2 कामनवेल्थ खेल (सीनियर)
3-कामनवेल्थ चैंपियनशिप (सीनियर)
4-एशियाई चौंपियनशिप (सीनियर)
श्रेणी-ग1-यूथ ओलम्पिक खेल
2-एशियाई चौंपियनशिप (जूनियर / सीनियर /अन्डर-21)
3-कामनवेत्थ युवा खेल
4-दक्षिण एशियाई खेल
5-विश्व विश्वविद्यालय खेल / चौंपियनशिप
6-ओलम्पिक संघ से सम्बद्धता प्राप्त अन्य अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता
श्रेणी-घ1-नेशनल खेल
2-नेशनल चौंपियनशिप (जूनियर / सीनियर)
3-फेडरेशन कप नेशनल (जूनियर/सीनियर)
4-अखिल भारतीय अन्तर राज्यीय चौंपियनशिप (सीनियर)
5-अखिल भारतीय अन्तर विश्व विद्यालय टूर्नामेंट
6-विश्व स्कूल खेल (अण्डर-19)
7-राष्ट्रीय विद्यालय खेल (अण्डर-19)
8-अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता

AGE : –

अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 22 वर्ष से अधिक आयु का न हो, अर्थात अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 02-07-2001 से पूर्व तथा दिनांक 01-07-2005 के बाद न हुआ हो

Related Articles

उ०प्र० पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस / पी०ए०सी० के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती-2023 में आयु सीमा छूट।

नमस्कार साथियों आप सब के लिए एक महत्त्वपूर्ण सूचना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ( कुशल खिलाडियों ) की भर्ती एवं बिना पारी पद्दोनति नियमावली,…

UPPSC Examination 2024 Apply Online for 220 Post

UPPSC परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन दिनांक 01.01.2024 से आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध रहेगा जिसमें आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की…

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Avasar: 7279 Vishesh Shikshakon ki Niyukti Bhut Jaldi. Paris Olympics India Ke Total Medal. Bharat Ratan Awards