Important Update: Htet Exam 2024 Rescheduled - Check New Dates And Details

Important Update: HTET Exam 2024 Rescheduled – Check New Dates and Details

HTET परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। Board of Secondary Education Haryana (BSEH) के द्वारा HTET Exam 2024 को स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी बोर्ड के द्वारा Official Website पर 25 नवंबर 2024 को जारी की गई। पहले यह परीक्षा इसी वर्ष दिसंबर महीने में 7 और 8 तारीख को निर्धारित की गई थी जो कि अब स्थगित कर दी गई है। नई परीक्षा की तिथि बोर्ड के द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें अपनी तैयारी को जारी रखनी चाहिए। Notification से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें। 

HTET Exam 2024 : New Exam Date

बात करें नई परीक्षा की तिथि की तो यह बोर्ड के द्वारा जल्द ही उसके Official Website पर जारी की जाएगी। Admit Card परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी कर दी जाएगी। परीक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी पाने के लिए आप हमारी Website से जुड़े रहे। 

HTET Exam 2024 : Latest Update

HTET परीक्षा एक प्रकार का राज्य स्तरीय परीक्षा है जो कि हरियाणा राज्य के अंतर्गत प्रतिवर्ष ली जाती है। इस परीक्षा के द्वारा हरियाणा राज्य सरकार के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती ली जाती है। इसके द्वारा Primary Teacher (PRT), Trained Graduate Teacher (TGT), Post Graduate Teacher (PGT) शिक्षकों की बहाली की जाती है। यह परीक्षा Offline Mode में ली जाती है जिसमें MCQ Based Questions पूछे जाते हैं। प्रश्न की भाषा हिंदी और अंग्रेजी दोनों होती है।

HTET Exam 2024 : Eligibility

यह एग्जाम Board of Secondary Education Haryana (BSEH)  के द्वारा करवाया जाता है। यह एक राज्य स्तर का Exam है। जिसके जरिए शिक्षक के तौर पर युवाओं का चयन किया जाता है। 

Nationality : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

HTET Exam 2024 : Educational Qualification

बात करें Educational Qualifications की तो यह बोर्ड द्वारा सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें Post Wise Educational Qualifications के बारे में पता होना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। Post Wise Educational Qualification इस प्रकार से हैं-

  • Educational Qualification for PRT – उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं कम से कम 50% अंकों के साथ पास होनी चाहिए। इसके साथ ही उनके पास D.El.ED की डिग्री होनी चाहिए। PRT शिक्षक कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए योग्य होते हैं।
  • Educational Qualification for TGT – उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate होना चाहिए। इसके साथ ही उनके पास D.El.Ed या B.Ed. की डिग्री होनी चाहिए। TGT शिक्षक कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए योग्य होते हैं।
  • Educational Qualification for PGT – उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Post Graduate (Subject Concerned) होना चाहिए। साथ ही उनके पास B.Ed. की डिग्री होनी चाहिए। PGT शिक्षक कक्षा 10 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए योग्य होते हैं।

HTET Exam 2024 : Age Limit

जो भी उम्मीदवार HTET Exam के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना होगा तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बात करें आयु सीमा की तो आयोग द्वारा निर्धारित की गई अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा इस प्रकार से है :

Minimum Age : न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

Maximum Age : अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए।

HTET Exam 2024 : Exam Pattern

HTET Exam में तीन पेपर पूछे जाते हैं। पेपर 1 की परीक्षा PRT शिक्षक के लिए करवाई जाती है। पेपर 2 परीक्षा TGT शिक्षक के लिए करवाई जाती है। और पेपर 3 की परीक्षा PGT शिक्षक के लिए करवाई जाती है। यह परीक्षा Offline Mode में करवाई जाती है। हर एक पेपर 150 अंकों का होता है। हर सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाते हैं। इसमें किसी भी प्रकार का Negative Marking का प्रावधान नहीं है गलत उत्तर दिए जाने पर कोई भी अंक नहीं काटे जाएंगे। पेपर को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 hrs 30 min का समय दिया जाता है। इसमें MCQ Based प्रश्न पूछे जाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
India’s 58th Tiger Reserve Announced. JEE Main : Second Session Ki Pariksha 2 Se 9 April Tak. Bihar Mein 13700 Teachers Aur Honge Niyukt. Staff Nurse Allopathy Pad Par 1437 Selected, 290 Pad Khaali. BE.d Sanyukt Pravesh Pariksha Online Aavedan Ki Tarikh 25 March Tak Badhi.