Bihar Stet 2025 Answer Key Out

Bihar STET 2025 Answer Key Out

BSEB (Bihar School of Examination Board) द्वारा Bihar STET Exam 2025 Answer key जारी कर दी गई है जो भी उम्मीदवार Bihar STET  2025 परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपनी Answer key को देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर visit कर सकते हैं | आपको बता दे की BSEB द्वारा Paper l and Paper ll  के लिए परीक्षा 14th October 2025 से 16 November 2025 तक करवाई गई थी जिसकी Answer key बोर्ड के द्वारा 24 November 2025 को जारी कर दी गयी  है।

आज का यह Blog उन सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है जो BSTET Exam 2025 में शामिल हुए थे क्योंकि इस इस Blog में हम आपको Answer Key Download करने की विधि के साथ – साथ अन्य सभी जानकारियां देंगे, तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ Share करें।

Click Here to Download Bihar STET Answer Key

What is Bihar STET Exam ?

BSTET Exam जिसे Bihar Secondary Teacher Eligibility Test के नाम से जाना जाता है यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा होती है जो Bihar राज्य के अंतर्गत ली जाती है इस परीक्षा का उद्देश्य कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक टीचर के लिए उम्मीदवारों की Eligibility की समीक्षा करना है। Paper l की परीक्षा कक्षा 9 और 10वीं पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए करवाई जाती है जबकि Paper ll की परीक्षा 11वीं एवं 12वीं कक्षा पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए करवाई जाती है। 

इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार Bihar के सरकारी स्कूलों में शिक्षक के लिए योग्य होंगे। यह परीक्षा Bihar School of Examination Board (BSEB) द्वारा प्रत्येक वर्ष करवाई जाती है। जो भी उम्मीदवार शिक्षक के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए BSTET Exam बहुत महत्वपूर्ण है| 

Bihar Stet 2025 Answer Key Out

Bihar STET 2025 Answer Key Out : Important Dates 

BSEB द्वारा STET Paper 1 and Paper 2 की परीक्षा 14 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 के बीच करवाई गई थी, जिसके बाद 24 नवंबर 2025 को बोर्ड के द्वारा Answer Key जारी कर दिया गया है। Answer key के साथ-साथ बोर्ड के द्वारा Objection Raise करने के लिए भी Timeline जारी कर दी गई है | यह Answer Key बोर्ड की वेबसाइट पर 24 नवंबर 2025 से 27 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी जो भी उम्मीदवार Objection Raise करना चाहते हैं वो भी इसी Time line के अंदर Challenge कर सकते हैं।

Important Dates
Exam Date 14 October to 16 November 2025
Answer Key Release Date 24 November 2025 (Available till 27 November 2025)
Objection Raise Date 24 November 2025 to 27 November 2025

Bihar STET 2025 Answer Key Out : How to Download Answer Key?

अगर किसी उम्मीदवार को Answer Key Download करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वह हमारे बताए गए Steps को follow करके बहुत  ही आसान तरीके से अपने Answer Key  को डाउनलोड कर पाएंगे।

Step l – सबसे पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Step llआधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद  Answer key Option पर click करें | जहां आपको STET  2025 Paper l and                         Paper ll  Answer Key का Option दिख रहा होगा।

Step lll –  उस पर Click करें। Click करने के बाद आप अपना Application Number डालकर Login करें। 

Step lV – Login करने के बाद आपके सामने आपकी Answer Key  आ जाएगी, जिससे आप Download कर सकते हैं।

Bihar STET 2025 Answer Key Out : How to Raise Objection ?

 

जो भी उम्मीदवार BSTET परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे वे अपनी Answer key को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं अगर कोई  उम्मीदवार अपनी Answer key से संतुष्ट नहीं है तो वह आयोग की  आधिकारिक वेबसाइट पर “Click here for Objection STET 2025 “ के माध्यम Answer key Challenge भी कर सकते हैं। आपको बता दे की Answer key Challenge केवल Online Mode में ही किया जा सकेगा। जिसके लिए Window  27 November 2025 तक open रहेगी। Answer Key Challenge करने के लिए उम्मीदवार को Per Question ₹50/- शुल्क भी जमा करना होगा जो की ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

Bihar STET 2025 Answer Key Out : Marks Calculation 

 

Answer key के माध्यम से उम्मीदवार अपने अंको की गणना कर अपने Result को Predict कर सकते हैं पर इसके लिए जरूरी है कि उन्हें बोर्ड द्वारा बताए जा रहे Marks Calculation के मापडंडों के बारे में सही प्रकार से पता हो। आपको बता दे कि यह परीक्षा कुल 150 अंकों की है | हर सही उत्तर के लिए 01 अंक दिया जाएगा एवं गलत उत्तर दिए जाने पर किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी।

  • Marks For Correct Answer – 01
  • No Negative Marking 

Bihar STET 2025 Answer Key Out : Minimum Qualifying Marks

 

BSEB द्वारा लिखित परीक्षा के लिए Minimum Qualifying Marks निर्धारित किए गए हैं। Minimum Qualifying Marks बोर्ड के द्वारा Category wise निर्धारित किए गए है जिसमें अलग-अलग category के लिए अलग-अलग Threshold निर्धारित किए गए हैं | कोई भी उम्मीदवार इस Paper में तभी Qualify माना जाएगा जब वह नीचे बताए गए Minimum Marks को Achieve करता है |

Minimum Qualifying Marks Table 
General  75 Marks
Backward Class  68.25 Marks
Other Backward Class (OBC)  63.25 Marks
SC/ST 60 Marks
Woman  60 Marks

Also Read :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Delhi Police Exam Date Out : Check Your Schedule Now ! Operation Heliborne : The High – Risk Mission From the Skies RRB Group D : Is 70 Attempts on the safe side ? CTET Application Form 2025 Begins : Apply Now ! Chandgiram Pahalwan : The Pride of Haryana Wrestling