OTR क्या है ?
OTR का मतलब — One Time Registration (एक बार पंजीकरण) SSC यानी Staff Selection Commission ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए OTR सिस्टम शुरू किया है। इसका मतलब है कि अब आपको हर बार नई भर्ती के लिए अपनी जानकारी दोबारा नहीं भरनी पड़ेगी।
OTR क्यों जरूरी है?
जब आप SSC की किसी भी परीक्षा (जैसे CGL, CHSL, GD, MTS आदि) के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं, तो पहले OTR करना जरूरी होता है| अगर OTR नहीं किया, तो आप कोई भी फॉर्म नहीं भर पाएंगे।
OTR में क्या-क्या भरना होता है?
- आपका नाम और पिता/माता का नाम
- जन्मतिथि (Date of Birth)
- आधार नंबर या अन्य पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर और ईमेल ID
- पता (Address)
- शैक्षणिक योग्यता (Education details)
- आपकी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना
SSC के द्वारा 8 october 2025 को एक नोटिस जारी किया गया जिसमें यह बताया गया था कि Delhi Police के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं और उनके OTR की details में कोई गलती है तो वो लोग उन Details को सही कर सकते है | जो भी जानकारी OTR के अंदर दी जाती है वह सारी जानकारी फॉर्म भरते समय सही नहीं की जा सकती है इसलिए अगर किसी भी उम्मीदवार की OTR Details में कोई गलती है तो वो अब आप सही कर पाएंगे क्युकि SSC के द्वारा Correction Window Open कर दी गयी है |
Steps to Do OTR Registration
Step 5 : पासवर्ड बनाएं | आपको एक Username (Registration ID) और Password बनाना होगा| इन्हें ध्यान से नोट कर लें |यही आगे हर परीक्षा के लिए काम आएंगे। Step 6: फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें| | फिर आपको अपनी हाल की फोटो और हस्ताक्षर (Signature) अपलोड करने होंगे। Photo साफ और निर्धारित साइज में हो (20–50 KB के बीच)।
Step 7: जानकारी की जांच करें और Submit करें|
महत्वपूर्ण बातें: