SSC CPO 2024: Vacancies Updated to 5308 – Explore the Post-Wise Vacancy Details
Staff Selection Commission (SSC) द्वारा प्रत्येक वर्ष भारी संख्या में विभिन्न सरकारी विभागों के लिए Vacancy जारी की जाती है। जिसमें सशस्त्र बल भी शामिल है। इस बार SSC CPO की सीटों में बदलाव किया गया है। SSC CPO Mains Exam की तैयारी कर रहे Students के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। SSC की ओर से CPO Sub Inspector (SI) की Post को Increase किया गया है। शुरुआत में जारी की गई अधिसूचना के अनुसार Sub Inspector (SI) की कुल 4187 पोस्ट जारी की गई थी। जो कि आयोग के द्वारा बढ़ाकर 5308 कर दी गई है। Vacancy से जुड़ी सभी जानकारी जानने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें।
SSC CPO 2024 -: Post Wise Vacancy
SSC के द्वारा Delhi Police और CAPF में Sub Inspector (SI) की पोस्ट में बढ़ोतरी की गई है। वैसे Students जिन्होंने Tier 1 परीक्षा और Physical Efficiency Test (PET) में पास हो चुके हैं उनके लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है। जाने Post Wise Vacancy :
Sub-Inspector (Exe.) in Delhi Police – Male
- Open – Total Vacancy 101 निर्धारित की गई है।
- Ex-Servicemen (ESM) – Total Vacancy 07 निर्धारित की गई है।
- Ex-Servicemen(Special Category) – Total Vacancy 05 निर्धारित की गई है।
- Departmental Candidates – Total Vacancy 12 निर्धारित की गई है।
Sub-Inspector(Exe.)in Delhi Police – Female
- Total Vacancy 61 निर्धारित की गई है।
Sub-Inspector (GD)in CAPFs
BSF
- Male – Total Vacancy 967 निर्धारित की गई है।
- Female – Total Vacancy 52 निर्धारित की गई है।
CISF
- Male -Total Vacancy 1887 निर्धारित की गई है।
- Female – Total Vacancy 210 निर्धारित की गई है।
CRPF
- Male – Total Vacancy 1379 निर्धारित की गई है।
- Female -Total Vacancy 59 निर्धारित की गई है।
ITBP
- Male – Total Vacancy 344 निर्धारित की गई है।
- Female -Total Vacancy 61 निर्धारित की गई है।
SSB
- Male -Total Vacancy 151 निर्धारित की गई है।
- Female – Total Vacancy 12 निर्धारित की गई है।
SSC CPO 2024 -: Expected Exam Date
SSC CPO 2024 मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं Students Tier 2 परीक्षा तिथि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं SSC CPO Tier l की परीक्षा और Physical Efficiency Test (PET) करवाई जा चुकी है। ऐसे में Students Mains Exam की तैयारी में लगे हुए हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि SSC द्वारा CPO Tier ll की परीक्षा साल 2025 के जनवरी माह के अंत में करवाई जाएगी। जो भी Student इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें अपनी तैयारी को और भी अधिक तेज करने की जरूरत है।
SSC CPO 2024 -: Selection Process
बात करें SSC CPO की Selection Process की तो यह तीन भागों में विभाजित की गई है। सबसे पहले चरण में Computer Based परीक्षा ली जाती है। इस परीक्षा में MCQ Based प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रथम चरण में अनुत्तीर्ण होने वाले Students Physical Test के लिए योग्य होते हैं। Physical Test के बाद Tier 2 की परीक्षा ली जाती है। जो भी Students इन तीनों ही चरणों में सफलता हासिल करते हैं उनका Selection SSC CPO के अंतर्गत विभिन्न पदों पर किया जाता है।
- Tier I
- Physical Test
- Tier II
SSC CPO 2024 -: RWA Updates
SSC CPO परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं Students के पास अब कुछ ही महीने बचे हुए हैं। उन्हें अपने समय को बहुत ही अच्छे तरीके से सदुपयोग करना चाहिए। अगर वह अपनी तैयारी को और भी अधिक दुरुस्त बनाना चाहते हैं तो वह Rojgar With Ankit Youtube Channel से भी जुड़ सकते हैं । जहाँ उन्हें SSC CPO से जुड़े Free Foundation Course मिलेंगे। जहां उन्हें विभिन्न विषयों जैसे की Reasoning, Mathematics, English, General Knowledge and General Awareness भारत के Top Most Teachers के द्वारा पढ़ाया गया है। इसके अलावा अगर Students अपने तैयारी को एक नई दिशा देना चाहते हैं तो वह Rojgar With Ankit के Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ उन्हें Sub Inspector के लिए स्पेशल ‘दारोगा’ Batch मिलेंगे। यह बैच बिल्कुल Free of Cost सभी Students के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं। Special Batch ‘दारोगा’ में आपको अनुभवी शिक्षकों के द्वारा Online Classes दिए जाएंगे, जहाँ आपको हर एक टॉपिक को बड़ी खूबसूरती से Explain किया जाएगा। इसके साथ ही Exam के PDF भी दी जाएगी। ‘दारोगा’ batch से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं ।
Responses