Ibps Rrb

IBPS RRB XIV Scale-I Mains/ Scale II,III Pre Result Out

IBPS RRB 14 भर्ती प्रक्रिया देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में अधिकारियो की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है | इस वर्ष भी भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था | जिसका  परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित हो गया है | हजारो उम्मीदवारों के लिए बेहद की ख़ुशी की खबर है | आज कई उम्मीदवारों का सपना पूरा हुआ होगा |

बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे हजारों उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है | इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने 21-जनवरी-2026 को CRP RRB XIV के तहत ऑफिसर स्केल I (Assistant Manager) की मुख्य परीक्षा और ऑफिसर स्केल II एवं III के परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए गए हैं | यदि आपने 28 सितम्बर 2025 को आयोजित हुई इस परीक्षा में भाग लिया था, तो अब आप अपनी मेहनत का फल देख सकते हैं |

IBPS RRB XIV Scale-I Mains/ Scale II,III Pre Result : Overview

Particular Details
Organization Name Institute Of Banking Personnel Selection
Post Name Scale I, Scale II & III
Total Vacancy Scale I 3907
Total Vacancy Scale II & III 1341
 Mains Exam Date Scale I 28-December-2025
Exam Date Scale II & III 28-December-2025
Result Dates 21-January-2026
Salary Scale-I : 74,000 – 80,000

Scale-II & III : 65,000 – 70,000

In Hand Salary

Selection Process Phase I : Prelims

Phase II : Mains

Phase III : Interview

Official Website link https://crgs.ibps.in

IBPS RRB XIV Scale-I Mains/ Scale II,III Pre Result : Vacancy Details

Post Name Total Vacancies
Assistant Manager/Po 3928
Scale II (General Banking Officer) 859
Scale II (Specialist Officers-IT, Law, CA, etc. 325
Scale III (Senior Manager) 202
Total 5314

IBPS RRB XIV Scale-I Mains/ Scale II,III Pre Result : Eligibility Criteria

Post Name Eligibility Criteria
Office Assistant (Multipurpose) उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
संबंधित RRB द्वारा निर्धारित स्थानीय भाषा में दक्षता होनी चाहिए।
वांछनीय: कंप्यूटर का कार्यकारी ज्ञान।
Officer Scale-I (Assistant Manager) उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है।
कृषि, बागवानी, वानिकी, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य पालन, कृषि विपणन एवं सहकारिता, आईटी, प्रबंधन, कानून, अर्थशास्त्र या लेखांकन में डिग्री धारकों को वरीयता दी जाएगी।
स्थानीय भाषा में दक्षता अनिवार्य है।
वांछनीय: कंप्यूटर का कार्यकारी ज्ञान।
Officer Scale-II (General Banking Officer) उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक होना आवश्यक है।
बैंकिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग, कृषि, आईटी, प्रबंधन, कानून, अर्थशास्त्र या लेखांकन में डिग्री धारकों को वरीयता दी जाएगी।
किसी बैंक या वित्तीय संस्था में अधिकारी के रूप में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।
Officer Scale-II (CA) उम्मीदवार का ICAI (India) से CA परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
Officer Scale-II (Law) उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून (Law) में डिग्री होनी चाहिए तथा न्यूनतम 50% अंक अनिवार्य हैं।
कम से कम 2 वर्ष का अनुभव अधिवक्ता के रूप में या बैंक/वित्तीय संस्था में लॉ ऑफिसर के रूप में होना चाहिए।
Officer Scale-II (Marketing) उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में MBA डिग्री होनी चाहिए।
संबंधित क्षेत्र में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
Officer Scale-II (Treasury Manager) उम्मीदवार के पास CA या फाइनेंस में MBA डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए।
संबंधित क्षेत्र में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
Officer Scale-II (Agriculture) उम्मीदवार के पास कृषि / बागवानी / डेयरी / पशुपालन / पशु चिकित्सा विज्ञान / इंजीनियरिंग / मत्स्य पालन में स्नातक डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से होनी चाहिए।
संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
Officer Scale-II (IT) उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक्स / कम्युनिकेशन / कंप्यूटर साइंस / सूचना प्रौद्योगिकी में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
वांछनीय: ASP, PHP, C++, Java, VB, VC, OCP आदि में प्रमाणपत्र।
संबंधित क्षेत्र में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
Officer Scale-III (Senior Manager) उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है।
बैंकिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग, कृषि, आईटी, प्रबंधन, कानून, अर्थशास्त्र या लेखांकन में डिग्री/डिप्लोमा धारकों को वरीयता दी जाएगी।
किसी बैंक या वित्तीय संस्था में अधिकारी के रूप में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।

IBPS RRB XIV Scale-I Mains/ Scale II,III Pre Result : Step To Download Result 

  1. सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ipbs.in पर जाएं
  2. होमपेज पर बायीं ओर दिए गये ‘CRP RRBs’ लिंक पर क्लिक करें |
  3. अब ‘Common Recruitment process’ Regional Rural Bank Phae14th के विकल्प को चुनें|
  4. यहाँ आपको आपके पद के अनुसार रिजल्ट स्टेटस का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें |
  5. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जनम तिथि / password दर्ज करें |
  6. स्क्रीन पर लिखे captcha कोड को भरे और सबमिट करे |
  7. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा | इसे डाउनलोड करे और प्रिंट निकल लें |

IBPS RRB XIV  Scale-I Mains/ Scale II,III Pre Result : What After The Result?

एक बार जब लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो जाता है, तो निम्लिखित चरण होते है |

  1. Cutt-Off & Merit List : परिणाम के साथ ही बोर्ड कट-ऑफ लिस्ट जारी करता है | यदि आपके अंक कट-ऑफ से अधिक हैं, तो आपका नाम Shotlisted Candidates की सूची में आता है |
  2. Document Verification : यह एक अत्यंत महवपूर्ण चरण है | इसमें आपको अपने सभी मूल दस्तावेजों की जाँच करनी होती है :
  3. Interview : यह अंतिम चयन से पहले होता है | यहाँ आपके आत्मविश्वास और विषय के ज्ञान को परखा जाता है |
  4. Final Selection List : सभी चरणों के अंको को मिलाकर एक अंतिम चयन सूची तौयार की जाती है | यदि आपका नाम इस लिस्ट में है तो आपको नियुक्ति पत्र भेज दिया जाता है |

Read Related Blog

HSSC Constable Age Related Update Click Here
IPPB GDS Final Result Out Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version