Rrb Exam Calendar 2025-26 : Get Full Information And Exam Schedules In This Blog

RRB Exam Calendar 2025-26 : Get full Information and Exam Schedules In This Blog

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा 2025–26 में होने वाले रेलवे परीक्षाओं के लिए Calendar जारी कर दिया गया है। पिछले साल Railway Minister के द्वारा यह कहा गया था कि अब हर साल RRB Exam Calendar जारी करेगा और उसी के अनुसार Vacancies आयेंगी और परीक्षाएं होगी। इस Calendar के अनुसार इस साल RRB NTPC, Group D, JE, RPF Constable, SI के लिए बंपर भर्ती निकालने वाला है। हाल ही में  Assistant Loco Pilot (ALP) के लिए भी Notification जारी कर दिया है, जिसके अनुसार साल 2025–26 में ALP के पद पर 9900 उम्मीदवारों का Selection होगा। तो जो भी उम्मीदवार Sarkari Naukari खासकर Railway की नौकरी का सपना देख रहें है, वे सभी अपनी तैयारी को और मजबूत कर लें क्योंकि इस बार Railway के द्वारा कई पोस्ट पर बंपर भर्ती होने वाली है। तो चलिए जानते है कि कौन सी परीक्षा कब होगी और कैसे होगा Selection

RRB Exam Calendar 2026 : Important Dates

RRB ने आगामी साल में होने वाली परीक्षाओं की पूरी List दी है और कौन सी परीक्षा कब होने वाली है इसकी जानकारी भी सांझा की है, जिसकी मदद से उम्मीदवार आने वाले Railway की परीक्षाओं की तैयरी एक Strategy के हिसाब से कर सकते हैं। अब तक Assistant Loco Pilot (ALP) के लिए Vacancy की Details बताई है जिसके हिसाब से ALP Post के लिए 9900 Vacancies निकाली गई है। नीचे Exam Calendar 2026 के कुछ Important Dates दिए गए हैं :

Posts Notification Vacancies
ALP 2025 24th March 9900
Technician 2025 April – June Soon
NTPC 2025 July- September Soon
JE July- September Soon
Paramedical July – September Soon
Ministerial and Isolated Post October – December Soon

Exam Calendar 2025-26 : Exam Schedule

किसी भी Sarkari Naukari की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है परीक्षा की तिथि जानना। परीक्षा की तिथि या month जानने के बाद उम्मीदवार अपनी तैयारी को एक स्ट्रेटजी के द्वारा पूर्ण कर सकते हैं, जिसमें सभी Subjects को समय देना, Mock Test समय पर खत्म करना शामिल है। एक्जाम कैलेंडर 2025 के अनुसार RPF Constable की परीक्षा मार्च 2025 में ही होनी है, और ALP CBT 2 भी मार्च में ही Conduct करवाया जाएगा। इसके अलावा Group D, Railway Teacher, NTPC जैसी परीक्षाओं के लिए जल्द ही Date Announce कर दी जाएंगी।

Constable 2025 2nd to 20th March 2025
ALP 2025 CBT 2 Soon to be notify
SI PET/PST Soon
NTPC April 2025
JE CBT 2 soon
Ministerial and Isolated Post July- September
Paramedical July- September
Group D July- September

RRB Exam Calendar 2025-26 : Selection Process

RRB ने Various Posts के लिए Calendar जारी किया है, जिसके द्वारा आने वाले साल में कई RRB Vacancies को भरा जाएगा, जिसमे RRB ALP, Technician, SI, Constable, NTPC, Group D, Railway Teacher जैसी पोस्ट शामिल है। तो आइये समझते हैं कि इन पोस्ट के लिए सिलेक्शन कैसे होते हैं और Railway में नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को किन-किन चरणों से गुजरना होगा।

RRB ALP Assistant Loco Pilot के लिए उम्मीदवारों का Selection 3 चरणों में किया जाएगा। CBT 1, CBT 2 और Document Verification। 2025 के लिए RRB Assistant Loco Pilot में 9900 पोस्ट का नोटिफिकेशन निकाला गया है।
RRB Technician इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन दो चरणों में किया जाएगा। सबसे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जाएगा और इसके मार्क्स के हिसाब से Document Verification और Medical Examination का प्रोसेस कंप्लीट होगा। इस पोस्ट के लिए Full Notification April से June 2025 के बीच जारी कर दी जाएगी।
RRB NTPC RRB NTPC, Non Technical Post की परीक्षा है। इस पोस्ट के लिए भी परीक्षा 3 चरणों में पूरी की जाएगी। CBT 1, CBT 2 और Document Verification। NTPC 12th और Graduation Level के लिए Full Notification July September में आने वाली है।
RRB Paramedical इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन दो चरणों में किया जाएगा। सबसे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जाएगा और इसके मार्क्स के हिसाब से Document Verification और Medical Examination का प्रोसेस कंप्लीट होगा। इस पोस्ट के लिए Full Notification July से September 2025 के बीच जारी कर दी जाएगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version