Rrb Assistant Loco Pilot (Alp) Upcoming Vacancy 2025

RRB Assistant Loco Pilot (ALP) Upcoming Vacancy 2025

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा वर्ष 2025 – 26 के लिए Assistant Loco Pilot (ALP) पद के लिए संभावित वैकेंसी की संख्या जारी की गई है। रेलवे के द्वारा यह Short Notice 19 मार्च 2025 को जारी की गई है | जो भी उम्मीदवार रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। रेलवे के द्वारा बहुत बड़ी संख्या में Assistant Loco Pilot (ALP) पद के लिए Notification जारी किया जा सकता है। आज के इस Blog में हम आपको ALP Vacancy तथा उससे जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी को Share करेंगे

RRB Assistant Loco Pilot (ALP) Vacancy 2025 : Zone wise Vacancy Distribution

जारी की गई अधिसूचना के अनुसार RRB के द्वारा कुल 9970 पदों पर Assistant Loco Pilot (ALP) की वैकेंसी जारी की जा सकती है जिसके लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जा सकता है। इसके अलावा RRB के द्वारा Zone Wise Vacancy Breakup भी जारी किया गया है। जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को अवश्य होनी चाहिए ताकि वह अपनी पसंद के अनुसार Zone का चुनाव करें

Zone wise vacancy breakup  निम्नलिखित प्रकार से हैं-

Central Railway 376
East Central Railway 700
East Coast Railway 1461
Eastern Railway 761
North Central Railway 508
North Eastern Railway 100
Northeast Frontier Railway 125
Northern Railway 521
North Western Railway 679
South Central Railway 989
South East Central Railway 568
South Eastern Railway 796
Southern Railway 510
West Central Railway 759
Western Railway 885
Metro Railway Kolkata 225

RRB Assistant Loco Pilot (ALP) Vacancy 2025 : Eligibility

Assistant Loco Pilot (ALP) की परीक्षा RRB बोर्ड के द्वारा जाती है। RRB के द्वारा एक बड़े स्तर पर युवाओं को रेलवे के विभिन्न डिपार्टमेंट में नौकरी करने का मौका दिया जाता है। ALP की नौकरी युवाओं के बीच काफी प्रसिद्ध है और इसमें काफी Competition भी देखने को मिलता है।  इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बोर्ड के द्वारा निर्धारित योग्यता संबंधित मापदंड जैसे की Citizenship, Educational Qualification, Age limit जैसे Conditions को पूरे करने होंगे। जिसे बहुत ही विस्तृत तरीके से बताया गया है –

Nationality – इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरूरी है 

Educational Qualification – जो भी उम्मीदवार Railway ALP पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इस पद के लिए आयोग द्वारा निर्धारित Minimum Educational Qualification की Conditions को पूरा करना जरूरी है। इन Conditions में Academic Knowledge के साथ-साथ Technical Knowledge भी शामिल है जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं 

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा दसवीं पास होना चाहिए। 
  • Technical Knowledge – साथ ही उम्मीदवार ITI/Diploma/Polytechnic/Bachelor in Engineering (B.E) होना चाहिए।

Age Limit – जो भी उम्मीदवार Railway ALP 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum

Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-

EWS
Minimum Age 18 years
Maximum Age 30 years
OBC
Minimum Age 18 years
Maximum Age 33 years
SC /ST
Minimum Age 18 years
Maximum Age 35 years

RRB Assistant Loco Pilot (ALP) Vacancy 2025 : Selection Process

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस Blog में हम आपको Railway ALP 2025 की selection process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। Railway ALP की  selection process पांच चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का CBT l (Computer Based Test) लिया जाएगा यह परीक्षा qualifying होगी दूसरे चरण में उम्मीदवारों का CBT ll लिया जाएगा। जो भी उम्मीदवार CBT ll  में सफल होते हैं वह तीसरे चरण की परीक्षा CBAT (Computer Based Aptitude Test) के लिए योग्य होंगे। तीनों चरणों को पास करने वाले उम्मीदवार Documents Verification और Medical Test के लिए eligible होंगे। 

  • CBT l
  • CBT ll
  • CBAT
  • Documents Verification 
  • Medical Test 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version