On which phone number has the 'Women Helpline' facility of Uttar Pradesh state been started?
उत्तर प्रदेश राज्य की 'महिला हेल्पलाइन' की सुविधा किस फोन नम्बर पर शुरु की गई है?
1090
1190
1661
1009
उत्तर प्रदेश राज्य की "महिला हेल्प लाइन" की सुविधा 1090 फोन नम्बर पर शुरू की गई है।
Question 2:
The Uttar Pradesh Government's 'One District-One Product' scheme aims to encourage ________ in Uttar Pradesh.
उत्तर प्रदेश सरकार की 'एक जिला-एक उत्पाद' योजना का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में __________ को प्रोत्साहित करना है।
स्वदेशी और विशेष उत्पाद / Indigenous and specialised products.
डिजिटल वॉलेट / Digital wallet
कम्प्यूटर का ज्ञान / Computer knowledge
कृषि नवाचार / Agricultural innovation
'वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट' योजना योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को विकसित करने तथा उन्हें एक नयी पहचान दिलाने के लिये 24 जनवरी, 2018 को शुरू की गयी है। इस योजना का उद्देश्य जिले की भौगोलिक स्थित्ति के अनुसार बेहतर प्रोडक्शन करना है जिससे क्षेत्र के युवाओं को क्षेत्र में ही रोजगार मिल सके। इससे पलायन की समस्या कम होगी।
Question 3:
The 'Kishori Balika Yojna' proposes to give balanced diet to the girls not going to school for ________ days in a year.
'किशोरी बालिका योजना', वर्ष में दिनो के लिए विद्यालय में उपस्थित न होने पर लड़कियों को संतुलित आहार प्रदान करने की पेशकश करती है।
150
175
300
125
21 फरवरी 2019 को किशोरियों के हितों को ध्यान में रखते हुये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किशोरी बालिका योजना शुरू की गई। किशोरी बालिका योजना 300 दिनों के लिये विद्यालय में उपस्थित ना होने पर लड़कियों को संतुलित आहार प्रदान करने की पेशकश करती है।
Question 4:
The state of Uttar Pradesh ranks _________ for availing benefits under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (PM Kissan).
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kissan) के तहत लाभ प्राप्त करने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश राज्य को _________स्थान प्राप्त है।
दूसरा / Second
चौथा / Fourth
पहला / First
तीसरा / Third
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत 24 फरवरी, 2019 में की गई थी इसके तहत सभी किसानों को र 6000 प्रति वर्ष वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश राज्य को पहला स्थान प्राप्त है।
Question 5:
is a dance-drama of semi historical tales and ballads traditional to the state of Uttar Pradesh.
_________, उत्तर प्रदेश राज्य की पारंपरिक अर्द्ध ऐतिहासिक कहानियों एवं गाथागीत का नृत्य-नाटक है।
स्वांग / Svanga
कालबेलिया / Kalbelia
घूमर / Ghoomar
पुलिकलि / Pulikali
स्वांग, उत्तर प्रदेश राज्य की पारंपरिक अर्द्ध ऐतिहासिक कहानियों एवं गाथा गीत का नृत्य-नाटक है। इसका मंचन भी नौटंकी की भाँति किया जाता है। स्वांग कलाकार विभित्र वेशभूषा में स्वांग भर कर आपसी संवादो व गीतों के द्वारा लोगों का मनोरंजन करते हैं।
Question 6:
The city of ____________ in the state of Uttar Pradesh is famous for brassware manufacturing.
उत्तर प्रदेश राज्य में _______ शहर पीतल के बर्तन और हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है।
सहारनपुर / Saharanpur
मुरादाबाद / Moradabad
आगरा / Agra
लखनऊ / Lucknow
स्थान उद्योग
मुरादाबाद - पीतल के बर्तन और हस्तशिल्प
सहारनपुर - लोहे के बॉट उद्योग
आगरा - मिट्टी खिलौना उद्योग
लखनऊ - जरदोजी व चिकनकारी
Question 7:
Which of the following was the most literate district of Uttar Pradesh as per the Census of 2011?
2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक साक्षर जनपद कौन-सा था?
लखनऊ / Lucknow
कानपुर नगर / Kanpur Nagar
जौनपुर / Jaunpur
गाजियाबाद / Ghaziabad
2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक साक्षरता वाले 5 जिले- गौतम बुद्ध नगर (80.12%), कानपुर नगर (79.65%), औरैया (78.95%), इटावा (78.41%) और गाजियाबाद (78.07%)
Question 8:
Which of the following is the national flower of Uttar Pradesh?
उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प निम्नलिखित में से कौन है?
पलाश / Palash
रोडोडेन्ड्रॉन / Rhododendrons
कलिहारी / Kalihari
ब्रह्म कमल / Brahma Kamal
उत्तर प्रदेश राजकीय प्रतीक
राजकीय पशु बारहसिंगा
राजकीय पक्षी सारस अथवा क्रौंच
राजकीय वृक्ष अशोक
राजकीय पुष्प पलास या टेस (4) जून 2011 से)
राजकीय खेल हॉकी
राजकीय चिन्ह 1 वृत्त में 2 मछली, 1 तीर धनुष (यह चिन्ह 1938 में स्वीकृत हुआ)
Question 9:
'Dum Pukht' is a popular process of __________in Uttar Pradesh.
'दम पुख्त' उत्तर प्रदेश में ________ की एक लोकप्रिय प्रक्रिया है।
बीज बोने /sowing seeds
कपड़ा सिलाई /stitching cloth
व्यंजन पकाने की विधि / preparing food
लकड़ी पर नक्काशी / carving wood
'दम पुख्त' उत्तर प्रदेश में लखनवी व्यंजन पकाने की विधि है। मूलतः इसके द्वारा मांसाहारी व्यंजन पकाये जाते है।
Question 10:
Kanya Sumangal Yojana was launched in Uttar Pradesh to promote____________.
उत्तर प्रदेश में ___________ के प्रचार हेतु कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गई थी।
लड़कियों लिए खेल अवसर / sports participation opportunities for girls
लड़कियों के लिए डिजिटल साक्षरता / digital literacy for girls
लड़कियों के लिए स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक मानक / health and educational standard for girls
लड़कियों के लिए रोजगारी के अवसर / employment opportunities for girls
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अक्टूबर, 2019 में शुरू की गयी कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी सारी पढ़ाई का खर्चा सरकार द्वारा किया जायेगा तथा बेटियों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी जायेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना है।