According to the 2011 census, which district of Uttar Pradesh is the largest in terms of population?
2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला सबसे बड़ा है?
कानपुर Kanpur
इलाहाबाद (प्रयागराज) Allahabad (Prayagraj)
लखनऊ Lucknow
गाजियाबाद Ghaziabad
यूपी के सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिले उत्तर प्रदेश की जनगणना 2011 के अनुसार, इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश जिले की जनसंख्या 59,54,391 थी, जिसमें 31,31,807 पुरुष और 28,22,584 महिलाएं थीं।
Question 2:
In which state of India is Chandraprabha Mrigvan located?
चन्द्रप्रभा मृगवन भारत के किस राज्य में स्थित है?
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
गुजरात Gujarat
राजस्थान Rajasthan
चन्द्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित है, जो वाराणसी से 70 किमी दूर है। इस अभयारण्य की स्थापना वर्ष 1957 में एशियाई शेरों को संरक्षण देने के लिए किया गया। शेरों के अलावा यहाँ साही, काले हिरन, चीतल, जंगली सुअर, सांभर, नीलगाय और भारतीय चिंकारा जैसे कई अन्य जानवर पाये जाते हैं।
Question 3:
Uttar Pradesh is the most populous state of India, and according to the numbers given by Census 2011, its population density is ________ per sq km.
उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है, और जनगणना 2011 तक दी गई संख्या के अनुसार इसकी आबादी घनत्व ________ प्रति वर्ग किमी
760
650
829
330
उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है। जनगणना, 2011 के अनुसार इसका आबादी घनत्व 829 प्रति वर्ग किमी. है।
Question 4:
______ is a major centre of leather business in Uttar Pradesh.
______ उत्तर प्रदेश में चमड़ा व्यवसाय का एक प्रमुख केन्द्र है।
गाजियाबाद Ghaziabad
कानपुर Kanpur
वाराणसी Varanasi
लखनऊ Lucknow
उत्तर प्रदेश में चमड़ा व्यवसाय का प्रमुख केन्द्र कानपुर है। गंगा नदी के दक्षिणी तट पर बसा यह नगर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक राजधानी के रूप में जाना जाता है।
Question 5:
Which of these places is famous for metal art, coloured enamel and intricate carvings?
इनमें से कौन-सा स्थान धातु की कला, रंगीन तामचीनी और जटिल नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर प्रदेश में खुर्जा Khurja in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में वाराणसी Varanasi in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में लखनऊ Lucknow in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद Moradabad in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद पीतल उद्योग तथा हार्न एण्ड ब्रोन क्राफ्ट (शिल्प) आदि के लिए प्रसिद्ध है। जबकि लखनऊ चिकनकारी के लिए, वाराणसी हथकरघा उद्योग के लिए तथा खुर्जा चीनी मिट्टी के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध है।
Question 6:
Which of the following nuclear power plants is located in Uttar Pradesh?
निम्नलिखित में से कौन-सा नाभिकीय शक्ति संयंत्र उत्तर प्रदेश में स्थित है?
कैगा Kaiga
नरोरा Narora
काकरापार Kakrapar
कलपक्कम Kalpakkam
नाभिकीय शक्ति संयंत्र प्रदेश
नरोरा उत्तर प्रदेश
कैगा कर्नाटक
कलपक्कम तमिलनाडु
काकरापार गुजरात
Question 7:
Which tribe in Uttar Pradesh celebrates Diwali as a mourning?
उत्तर प्रदेश में कौन-सी जनजाति दीपावली को शोक के रूप मे मनाती है?
परहरिया Parharia
सहरिया Sahariya
भोटिया Bhotia
थारु Tharu
उत्तर प्रदेश की थारु जनजाति दीपावली को शोक के रूप में मनाती है। थारु जनजाति मुख्य रूप से उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में पाई जाती है। यह संयुक्त परिवार प्रथा वाली जनजाति है । थारु जनजाति हिन्दुओं के सभी त्योहार मनाते हैं।
Question 8:
In which of the following cities Kumbh Mela is held?
निम्न में से किस शहर में कुंभ मेला लगता है?
अयोध्या Ayodhya
इलाहाबाद Allahabad
कन्नोज Kannoj
वाराणसी Varanasi
इलाहाबाद (प्रयागराज ) में कुंभ मेला लगता है। यहाँ गंगा, यमुना तथा अदृश्य सरस्वती नदी का त्रिवेणी संगम है प्रयागराज के अलावा अन्य 3 स्थानों हरिद्वार, उज्जैन तथा नासिक में भी कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है।
Question 9:
In which city of Uttar Pradesh will you find the following majestic ghats: Assi Ghat, Manikarnika Ghat and Harishchandra Ghat?
उत्तर प्रदेश के किस शहर में आपको निम्नलिखित राजसी घाट मिलेंगे: अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट?
कानपुर Kanpur
वाराणसी Varanasi
गाजीपुर Ghazipur
प्रयागराज Prayagraj
उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर को 'घाटों का शहर' कहा जाता है। यहाँ पर अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट, दशाश्वमेघ घाट व हरिश्चंद्र घाट इत्यादि हैं। उत्तर दिशा में राजघाट से प्रारम्भ होकर दक्षिण में अस्सी घाट तक फैला हुआ है।
Question 10:
In which of the following districts of Uttar Pradesh is the pilgrimage place 'Naimisharanya' situated?
उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में 'नैमिषारण्य'' तीर्थस्थान अवस्थित है?
मुरादाबाद Moradabad
सीतापुर Sitapur
अयोध्या Ayodhya
बलिया Ballia
'नैमिषारण्य' तीर्थस्थान सीतापुर जिले में अवस्थित है। यह गोमती नदी के बाएँ तट पर स्थित एक प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ हैं पुराणों तथा महाभारत में वर्णित नैमिषारण्य वह पुण्य स्थान है, जहाँ सहस्र ऋषिश्वरों को वेदव्यास के शिष्य सूत ऋषि ने महाभारत तथा पुराणों की कथाएं सुनाई थी ।