Match List - I with List - II and select the correct answer using the code given below the lists-
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
d
b
c
a
: सही सुमेल इस प्रकार है ।
सूची-I (स्थल) सूची-II (संबंधित तीर्थकर)
श्रावस्ती संभवनाथ
काकंदी सुविधा नाथ
अयोध्या ऋषभनाथ
पभोसा पद्मप्रभु
Question 2:
The percentage of work force in total population of Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में कार्यबल का प्रतिशत है-
23.7%
31.2%
30.2%
18.5%
उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में कार्यबल का प्रतिशत 23.7 है।
Question 3:
In Which of the following year almost the entire area of present Uttar Pradesh was separated from Bengal Presidency and Placed under Agra Presidency
निम्नलिखित में से किस वर्ष वर्तमान उत्तर प्रदेश का प्रायः संपूर्ण क्षेत्र बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग करके आगरा प्रेसीडेंसी के अधीन कर दिया गया ?
1834 AD / 1834 ई.
1833 A.D / 1833 ई.
1835 A.D / 1835 ई.
1832 A.D / 1832 ई.
सन् 1833 ई. में उत्तर प्रदेश के संपूर्ण क्षेत्र को बंगाल प्रेसीडेन्सी से अलग करके आगरा प्रेसीडेंसी के अधीन कर दिया गया और यहाँ एक अलग गवर्नर की नियुक्ति की गयी थी। उत्तर प्रदेश का क्षेत्र कई वर्षों तक बंगाल प्रेसीडेंसी के अधीन रहा जहाँ गवर्नर जनरल का शासन था।
Question 4:
Who led the 'Banaras Rebellion against the Britishers?
अंग्रेजों के विरुद्ध 'बनारस विद्रोह' का नेतृत्व किसने किया था?
Shujauddaullah/शुजाउद्दौला
Raja Chet Singh/राजा चेत सिंह
Asaf-ud-Daulah/ आसफ़ुद्दौला
Raja Maheep Narayan Singh राजा महीप नारायण सिंह
अंग्रेजी के विरुद्ध बनारस विद्रोह (1780-81) का नेतृत्व राजा चेतसिंह ने किया था। वारेन हेस्टिंग्स ने 1778 में राजा चेतसिंह से 5 लाख रूपया 'युद्ध कर' के रूप में मांगा। चेतसिंह द्वारा मांगी गयी रकम न देने पर वारेन हेस्टिंग्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया फलस्वरूप चेतसिंह के सैनिकों ने इस दुर्व्यवहार पर विद्रोह कर दिया। हेस्टिंग्स ने इस विद्रोह को सरलता से दबा दिया तथा चेतसिंह के भतीजे महीप नारायण को राजा बना दिया जिसने 40 लाख रूपये वार्षिक कम्पनी को देना स्वीकार कर लिया।
Question 5:
With reference to the cultural heritage of Uttar Pradesh which of the following statement/s is/are correct?
उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से कथन सही है हैं?
(1) The oldest evidence of agriculture in the global context has been obtained from many excavated sites in this region. इस प्रदेश के अनेक उत्खनित पुरास्थलों से वैश्विक संदर्भ में कृषि के प्राचीनतम प्रमाण प्राप्त हुए हैं।
(2) The oldest cultivated food grains are barley and paddy. / प्राचीनतम प्राप्त कृषि अन्न जौ और धान हैं।
Select the correct answer using the code given below-
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-
Code / कूट-
Only 1 / केवल 1
Neither 1 nor 2 / न तो 1 न ही 2
Both 1 and 2/1 और 2 दोनों
Only 2 / केवल 2
उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले के लहुरादेव से चावल के प्राचीनतम (9000 से 8000 ई. पूर्व) साक्ष्य मिले हैं जो कि वैश्विक रूप से प्राचीनतम् है। इससे पहले कृषि के प्राचीनतम् प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मेहरगढ़ में गेहूँ और जौ को प्रचीनतम प्राप्त कृषि अन्न माना जाता है।
Question 6:
Match list-I with list-II and select the correct answer using the code given below the lists-
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-
a
d
c
b
सही सुमेलित है।
सूची -II (लोक गीत) सूची-II (गायन का अवसर)
चैती मौसमी गीत
कजरी विवाह एवं मौसमी गीत
रसिया ब्रज का लोकगीत
सोहर संस्कार गीत
Question 7:
In Uttar Pradesh which of the following assist entrepreneurs in setting-up of industries and enterprises?
निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर प्रदेश के उद्यमियों को उद्योगों में एवं उद्योग लगाने में सहायता करता है?
Udyog Bandhu / उद्योग
U.P. State Industrial Development Authority उ.प्र. राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण
Department of Infrastructure and Industrial Development / आधारभूत संरचना एवं संरचना एवं औद्योगिक विकास विभाग
U.P. State Financial Corporation उ. प्र. राज्य वित्त निगम
लघु एवं मध्यम उद्यमों की स्थापना व वर्तमान ईकाईयों के विस्तार एवं विकास के लिए मध्यम व दीर्घ ऋण उपलब्ध कराने हेतु उत्तर प्रदेश विकास निगम की स्थापना 1 नवम्बर 1954 को कानपुर में किया गया प्रदेश में उद्यमियों को उद्योग लगाने में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से उद्योग बन्धु योजना चलाई जा रही है।
Question 8:
The famous tomb of wife of Nawab Shuzaudaullah, 'Bahu Begam Tomb' is situated at which of the following places?
नवाब शुजाउद्यौला की बेगम का प्रसिद्ध मकबरा, 'बहू-बेगम का मकबरा' निम्नलिखित में से किस स्थान पर अवस्थित है?
Prayagraj / प्रयागराज
Faizabad / फैजाबाद
Azamgarh / आजगमढ़
Lucknow / लखनऊ
नवाब शुजाउद्दौला की बेगम का प्रसिद्ध मकबरा 'बहू- बेगम का मकबरा' फैजाबाद में अवस्थित है
Question 9:
For fast space of industrialization to make investment and for generation of employment opportunities U.P. Government would set-up State's first data center in
तीव्र औद्योगीकरण हेतु निवेश करने तथा रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य का पहला आँकड़ा केन्द्र स्थापित करेगा
Ghazipur / गाजीपुर में
Ghaziabad / गाजियाबाद में
Greater Noida / ग्रेटर नोएडा में
Gautam Budh Nagar/ गौतम बुद्ध नगर में
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीव्र औद्योगीकरण हेतु निवेश करने तथा रोजगार के अवसरों को सृजित करने तथा बढ़ाने के लिए ग्रेटर नोएडा में राज्य का पहला आंकड़ा केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया है।
Question 10:
In which year "Kisan Samridhi Aayog" was established in Uttar Pradesh?
उत्तर प्रदेश में "किसान समृद्धि आयोग का गठन किस वर्ष में हुआ था?
2018
2017
2019
2016
उत्तर प्रदेश में किसान समृद्धि आयोग का गठन नवंबर 2017 में हुआ था। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोग के गठन का उद्देश्य किसानों की आय 2022 तक दोगुना करना है।