UPSSSC AGTA (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following is responsible for reassembling received packets at recipient computer?

निम्नलिखित में से कौन प्राप्तकर्ता कम्प्यूटर में प्राप्त पैकेट पुनः संयोजित करने के लिए ज़िम्मेदार होता है? 

  • TCP / टीसीपी 

  • IP / आईपी 

  • Neither TCP and nor IP न टीसीपी और न ही आईपी 

  • TCP and IP both / टीसीपी एवं आईपी दोनों

Question 2:

The technology most popularly used by LAN is :

लैन द्वारा सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली तकनीक है: 

  • ATM / ए. टी. एम. 

  • Ethernet / ईथरनेट 

  • Frame Relay / फ्रेम रिले

  • SONET / सोनेट 

Question 3:

A........topology is defined by overlapping connections between nodes. 

एक _______टोपोलॉजी को नोड्स के बीच ओवरलैपिंग कनेक्शन द्वारा परिभाषित किया गया है। 

  • Bus / बस 

  • Mesh / मेश 

  • Ring / रिंग 

  • Star / स्टार 

Question 4:

Which of the following uses telephone lines to create a modem connection for internet access?

इंटरनेट के उपयोग हेतु मॉडम कनेक्शन बनाने के लिए निम्नलिखित में से किसमें टेलीफोन लाइन का उपयोग किया जाता है? 

  • ईथरनेट Ethernet

  • डायल-अप Dial-up

  • केबल इंटरनेट Cable Internet

  • ISDN

Question 5:

Email Header is / are comprised of which of the following fields? 

ईमेल हेडर में निम्नलिखित में कौन सा/से फील्ड शामिल है/हैं? 

(i) To

(ii) Save 

(iii) Cc

(iv) Bcc 

  • (i), (ii) and (iv) / (i), (ii) और (iv) 

  • (i), (iii) and (iv) / (i), (iii) और (iv) 

  • (ii), (iii) and (iv) / (ii), (iii) और (iv)

  • (i), (ii) and (iii) / (i), (ii) और (iii)

Question 6:

Which of the following is NOT a social media platform ? 

निम्न में से कौन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है? 

  • Facebook / फेसबुक 

  • Instagram / इंस्टाग्राम 

  • Paytm / पेटीएम 

  • Twitter / ट्विटर 

Question 7:

Which of the following are the products of MS Office suite? 

निम्नलिखित में से कौन MS- ऑफिस के प्रोडक्ट हैं 

I. Word/वर्ड 

II. Oracle / ऑरकल

III. Access /ऐक्सेस 

  • II and III only / केवल II और III 

  • I, II and III / I, II और III 

  • I and II only / केवल I और II 

  • I and III only / केवल I और III

Question 8:

The best application to express a large amount of detailed data would be :-

एक बड़ी मात्रा में विस्तृत डेटा को व्यक्त करने के लिए सबसे श्रेष्ठ एप्लीकेशन क्या होगी:- 

  • Outlook / आउटलुक

  • Word/वर्ड 

  • Excel / एक्सेल 

  • PowerPoint / पॉवरप्वॉइंट 

Question 9:

Recognize extensions for video files.

वीडियो फाइलों के लिए एक्सटेंशन पहचानें। 

  • gif 

  • .avi

  • .mid 

  • .dbf 

Question 10:

Which of the following components of the CPU maintains and regulates the flow of information across the processor?

CPU का निम्नलिखित में से कौन सा घटक पूरे प्रोसेसर में सूचना के प्रवाह को बनाए रखता है और नियंत्रित करता है?

  • PC register / PC रजिस्टर

  • Control Unit (CU) / कंट्रोल यूनिट (CU)

  • ALU / एएलयू

  • Accumulator / एक्यूमूलेटर

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit