Match the List-I with List-II and select the correct answer from the codes given below:
सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
c
a
d
b
सुमेलित है-
A. पीतल का समान - मुरादाबाद
B. माचिस - बरेली
C. खेल का समान - मेरठ
D. लकड़ी पर नक्काशी - सहारनपुर
Question 2:
Match the List-I with List-II and select the correct answer from the codes given below:
सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
a
c
d
b
सही सुमेलित है-
A. देवी पाटन मेला - बलरामपुर
B. कामपील मेला - फर्रूखाबाद
C. बटेश्वर मेला - आगरा
D. ददरी मेला - बलिया
Question 3:
Which of the following tribes of the state celebrates Diwali as a mourning?
प्रदेश की कौन-सी निम्नलिखित जनजाति दीपावली को शोक के रूप में मनाती है?
थारु Tharu
परहरिया Parharia
बैगा Baiga
सहरिया Sahariya
व्याख्या- थारु जनजाति दीपावली को शोक के रूप में मनाते हैं। इस दिन ये अपने पूर्वजों को भेट आदि प्रदान करते हैं जिसे रोटी कहा जाता है। थारु जनजाति के लोग प्रदेश के तराई क्षेत्र के 5 दिल्ली (महराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच व लखीमपुर) के उत्तरी भागों में निवास करते हैं। ये किरात वंश के हैं तथा कई उपजातियों में विभाजित हैं। ये लोग राजपुताना के थार मरुस्थल से आकर यहाँ बसे है अतः ये थारु कहलाते है।
Question 4:
In which of the following cities is the State Lalit Kala Academy located in Uttar Pradesh?
निम्नलिखित में से किस नगर में राजकीय ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश अवस्थित है ?
मथुरा Mathura
लखनऊ Lucknow
इलाहाबाद Allahabad
वाराणसी Varanasi
व्याख्या- राजकीय ललित कला अकादमी की स्थापना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 8 फरवरी 1962 को की गयी थी ।
Question 5:
Dr. Ambedkar Institute of Technology for Handicapped is located in-
डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैण्डीकैप्ड अवस्थित है-
कानपुर में Kanpur
आगरा में Agra
लखनऊ में Lucknow
इलाहाबाद में Allahabad
व्याख्या - डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड की स्थापना वर्ष 1997 में कानपुर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से विश्व बैंक की सहायता से की गयी थी ।
Question 6:
Which of the following are the two components of the CPU of a computer?
निम्नलिखित में कौन से दो भाग कम्प्यूटर सीपीयू का हिस्सा है ?
Control unit and Bus /कंट्रोल युनिट और बस
ALU and Bus/एएलयू और बस
Control unit and ALU / कंट्रोल युनिट और एएलयू
Registers and Main memory रजिस्टर और मुख्य मेमोरी
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) अथवा 'सेंट्रल प्रोसेसर' विभिन्न प्रकार के अनिवार्य डाटा का परिचालन करता है (जिसमें अंकगणित/तार्किक गणनाएं, तुलना, छंटाई इत्यादि) और कम्प्यूटर के कार्य नियंत्रित करता है। सीपीयू में कंट्रोल यूनिट (सीयू) और अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (एएलय) होती है ।
Question 7:
Which of the following is/are the characteristics of Main Memory?
निम्नलिखित में से कौन सी / कौन से मेन (मुख्य) मेमोरी की विशेषता है/हैं?
A. It is working memory of the computer. यह कंप्यूटर की कार्यशील मेमोरी है।
B. Faster than secondary memories. सेकेंडरी मेमोरी से ज्यादा तेज
C. A computer cannot run without primary memory. बिना प्राइमरी मेमोरी के कंप्यूटर नहीं चल सकता।
Only A / केवल A
Only C/ केवल C
All A, B, C / सभी A, B, C
Only B / केवल B
मुख्य मेमोरी में केवल वही डेटा और निर्देश होते है जिन पर कम्प्यूटर वर्तमान में काम कर रह होता है इसकी एक सीमित क्षमता होती है और बिजली बंद होने पर डेटा स्वतः ही डिलीट हो जाता है यह आमतौर पर सेमीकन्डक्टर से बनी होती है । मुख्य मेमोरी की निम्नलिखित विशेषताएं है-
ये सेमी कन्डक्टर मेमोरी होती है ।
आमतौर पर ये वोलाटाइल मेमोरी है।
ये कम्प्यूटर की कार्यशील मेमोरी है।
ये सेकेंडरी मेमोरी से ज्यादा तेज कार्य करती है।
इनके बिना कम्प्यूटर नहीं चल सकता है।
Question 8:
Which of the following statements is/are incorrect?
निम्न में से कौन सा/से कथन गलत है/हैं?
(i) मुख्य मेमोरी की तुलना में, गौण मेमोरी में सीमित भंडारण क्षमता होती है। Compared to main memory, secondary memory has limited storage capacity.
(ii) DRAM, SRAM से धीमी होती है। DRAM is slower than SRAM.
न तो (i) न ही (ii) Neither (i) nor (ii)
केवल (i) Only (i)
(i) और (ii) दोनों Both (i) and (ii)
केवल (ii) Only (ii)
मुख्य मेमोरी की तुलना में गौण मेमोरी (Secondary Memory) की स्टोरेज क्षमता अधिक होती है इसमें कई गुना अधिक डाटा स्टोर कर सकने की क्षमता होती है।
SRAM आमतौर पर DRAM से तेज होती है क्योंकि इसमें रीफ्रेश साइकिल नहीं होती है अर्थात - SRAM को रीफ्रेश करने की आवश्यकता नहीं होती है। तथा DRAM को रीफ्रेश करने की आवश्यकता होता है।
Question 9:
Operating System is one of the best example of:
ऑपरेटिंग सिस्टम एक अच्छा उदाहरण है:
फर्मवेयर (Firmware)
application software / एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
system software / सिस्टम सॉफ्टवेयर
एडवेयर (Adware)
सिस्टम सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो कम्प्यूटर को चलाने, उसको नियन्त्रित करने, उसके विभिन्न भागों की देखभाल करने तथा उसकी सभी क्षमताओं का अच्छे से उपयोग करने के लिए होता है ।
ऑपरेटिंग सिस्टम, सिस्टम सॉफ्टवेयर का अच्छा उदाहरण है, जिसके बिना कम्प्यूटर नहीं चल सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर तथा हार्डवेयर के बीच इंटरफेस का काम करता है। बिना इसके कोई भी एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को नहीं चलाया जा सकता है।
उदाहरण:- Windows, Linux, MAC आदि ।
ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण है।
Question 10:
In the field of computing, what does VRML stand for ?
कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में, VRML का अर्थ क्या होता है?
Visual Reality Machine Language विजुअल रिएलिटी मशीन लैंग्वेज
Virtual Reality Machine Language वर्चुअल रिएलिटी मशीन लैंग्वेज
Virtual Reality Mark Up Language वर्चुअल रिएलिटी मार्क अप लैंग्वेज
Virtual Reality Mark Up Language विजुअल रिएलिटी मार्क अप लैंग्वेज
वीआरएमएल ( वर्चुअल रियलिटी मार्कअप लैंग्वेज या वर्चुअल रियलिटी मॉडलिंग लैंग्वेज) एक प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसे मार्क पेस और टोनी पेरिस द्वारा विकसित किया गया था, यह ग्राफिकल डिस्प्ले के लिए 3D वस्तुओं का वर्णन करता है।