Which of the following classical dance forms is associated with Uttar Pradesh?
निम्नलिखित शास्त्रीय नृत्य प्रारूपों में से कौन सा उत्तर प्रदेश से सम्बद्ध है ?
भरतनाट्यम / Bharatnatyam
कत्थक / Kathak
भरतनाट्यम / Bharatnatyam
कुचीपुड़ी / Kuchipudi
कत्थक, उत्तर प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है । उ. प्र. में राष्ट्रीय कत्थक संस्थान लखनऊ में स्थित है। ओडिसी (शास्त्रीय) ओडिशा का शास्त्रीय लोकनृत्य है और भरतनाट्यम (शास्त्रीय ) तमिलनाडु का लोकनृत्य है जबकि कुचीपुड़ी (शास्त्रीय) आन्ध्र प्रदेश का लोकनृत्य है।
Question 2:
Chanakya's other name was-
चाणक्य का अन्य नाम था-
विष्णुदत्त / Vishnudatta
राजशेखर / Rajashekhar
भट्ट स्वामी / Bhatt Swami
विशाखदत्त / Visakhadutta
चाणक्य के तीन नाम थे – चाणक्य, विष्णुगुप्त और कौटिल्य। ये चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार के प्रमुख थे। कौटिल्य अर्थशास्त्र नामक पुस्तक के लेखक हैं । यह पुस्तक राजनीति से सम्बन्धित है। इसमें मौर्य के शासन व्यवस्था का उल्लेख है।
Question 3:
Which medieval ruler of India started the Iqta system?
भारत के किस मध्यकालीन शासक ने "इक्ता व्यवस्था प्रारम्भ की थी ?
उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above
अलाउद्दीन खलजी / Alauddin Khalji
इल्तुतमिश / Iltutmish
बलबन / Balban
व्याख्या : भारत में इक्ता व्यवस्था की शुरुआत इल्तुतमिश ने की थी । यह भूमि का वह विशेष खण्ड था जो सैनिक अधिकारियों के बीच नकद वेतन के बदले बाँटा जाता था, परन्तु वे उस भूखण्ड के मालिक नहीं होते थे बस वे केवल उसके लगान का ही उपभोग कर सकते थे। इक्ता प्राप्त करने वाले अधिकारियों को मुफ्ती, अमीर और मलिक भी कहा जाता था।
Question 4:
Recently in news, where is Wayanad Wildlife Sanctuary located?
हाल ही में चर्चा में रहा वायनाड वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित ?
केरल / Kerala
आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
कर्नाटक / Karnataka
तमिलनाडु / Tamil Nadu
केरल
क्यों चर्चा में रहा- हाल ही में आग से लगभग 100 हेक्टेयर जंगल नष्ट हो गया ।
यह नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है।
Question 5:
From which article of the Indian Constitution has the Supreme Court derived the right to livelihood, right to privacy, right to dignity and right to hearing?
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से उच्चतम न्यायालय ने जीविका का अधिकार निजता क अधिकार, सम्मान का अधिकार एवं सुनवाई का अधिकार निकाले हैं?
अनुच्छेद 20 / Article 20
अनुच्छेद 22 / Article 22
अनुच्छेद 19 / Article 19
अनुच्छेद 21 / Article 21
उच्चतम न्यायालय ने मेनका मामले में अपने फैसले को दोबारा स्थापित किया। इसमें अनुच्छेद 21 के भाग के रूप निम्नलिखित अधिकारों की घोषणा की :-
• मानवीय प्रतिष्ठा के साथ जीने का अधिकार ।
• जीवन रक्षा का अधिकार
• निजता का अधिकार
• निःशुल्क कानूनी सहायता का अधिकार
• आश्रय का अधिकार
• स्वास्थ्य का अधिकार आदि है ।
Question 6:
Kerala coast is also known as:
केरल तट को इस नाम से भी जाना जाता है:
कोरोमंडल तट / Coromandel Coast
कोंकण तट / Konkan coast
उत्तरी सरकार / Northern Government
मालाबार तट / Malabar Coast
मालाबार तट, उत्तर में गोवा से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी तक विस्तारित है। इस क्षेत्र में लम्बे तथा संकरे, लैगून, या कयाल पाये जाते हैं इस क्षेत्र की मिट्टी कॉप एवं महीन लैटराइट प्रकार की होती है, जिसमें रबर, सिनकोना, कहवा, गर्म मसाले एवं नारियल आदि के बागान पाये जाते हैं, पेरियार यहाँ की एक प्रमुख नदी है। इस तट पर मोनोजाइट, जिरकान एवं थोरियम जैसे आण्विक खनिज पाये जाते हैं।
Question 7:
Which of the following places receives the least rainfall during the south-west monsoon period?
दक्षिण - पश्चिम मानसून काल में निम्नलिखित स्थानों में से सबसे कम वर्षा कहाँ होती है?
कोलकाता / Kolkata
मंगलौर / Mangalore
दिल्ली / Delhi
चेन्नई / Chennai
व्याख्या : दक्षिण-पश्चिमी मानसून काल में चेन्नई सबसे कम वर्षा प्राप्त करता है। यह महानगर उत्तरी पूर्वी मानसूनी हवाओं से अपनी अधिकांश वर्षा अक्टूबर से दिसम्बर के मध्य लौटते हुए मानसन से प्राप्त करता है।
Question 8:
The working system of jet engine depends on the conservation principle of which one of the following?
जेट इंजन की कार्य प्रणाली निम्न में से किस एक के संरक्षक सिद्धान्त पर निर्भर करती है ?
ऊर्जा / Energy
कोणीय संवेग / Angular momentum
रेखीय संवेग / Linear momentum
द्रव्यमान / Mass
जेट इंजन की कार्य प्रणाली 'रेखीय संवेग संरक्षण सिद्धांत' पर कार्य करता है। संवेग संरक्षण वह सिद्धांत है जिसके अनुसार यदि किसी निकाय पर कोई बाह्य बल कार्य न करे तो निकाय का कुल संवेग नियत रहता है ।
Question 9:
Red light is used to signal danger because
खतरे के संकेत के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है क्योंकि
वायु में इसका पूर्ण आन्तरिक परावर्तन हो सकता है। / It can have total internal reflection in air.
इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है / Its dispersion is least
इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है। / It has the least chemical effect.
यह आँखों के लिए आरामदायक है । / It is comfortable for the eyes.
खतरे के संकेत के लिए लाल रंग के प्रकाश का प्रयोग किया जाता है क्योंकि इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है तथा लाल रंग के प्रकाश की तरंगदैर्ध्य अर्थात तरंग की लम्बाई अन्य रंगों की अपेक्षा सबसे अधिक होती है, इस कारण यह दूर से दिखाई पड़ जाता है। तरंगदैर्ध्य तथा प्रकीर्णन में प्रतिलोमानुपाती संबंध होता है।
Question 10:
Who assesses poverty in India?
भारत में गरीबी का आंकलन किसके द्वारा किया जाता हैं?
नीति आयोग का कार्यदल / Working Group of NITI Aayog
राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग / National Statistical Commission
राष्ट्रीय योजना आयोग / National Planning Commission
राष्ट्रीय गरीबी आयोग / National Poverty Commission
उत्तर- (c)
भारत में गरीबी आंकलन (राष्ट्रीय एवं राज्यवार गरीबी अनुमान) नीति आयोग द्वारा सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) द्वारा किए गये उपभोक्ता व्यय सर्वेक्षणों के आधार पर देश में गरीबी के स्तर का अनुमान लगाता है। वर्ष 2015 में योजना आयोग का स्थान नीति आयोग ने ले लिया।