Which one of the following hormones is induced,When a mother hugs or kisses her child?
निम्न हार्मोनों में से कौन सा एक प्रवर्तित हो जाता है जब एक माँ अपने बच्चे का आलिंगन करती है या उसको चूमती है?
नारएड्रीनैलिन / Noradrenaline
पुटकोद्दीपक हार्मोन / Follicular hormone
इन्सुलिन / Insulin
ऑक्सीटोसिन / Oxytocin
व्याख्या- ऑक्सीटोसिन महिला प्रजनन में अपनी भूमिकाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ रूप से जाना जाता है। जिसे प्रसव और स्तनपान सहज होता है। यह कामोन्माद युग्म संयोजन, चिंता, विश्वास, प्रेम और मातृ व्यवहारों सहित विभिन्न व्यवहारों में ऑक्सीटोसिन की भूमिका की जाँच होती है ।
Question 2:
While giving advances to commercial banks, the Reserve Bank of India takes from the commercial banks-
वाणिज्य बैंकों को अग्रिम देते समय, भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्य बैंक से लेती है-
उधार दर / Lending rate
जमा दर / Deposit rate
इनमें से कोई नहीं / None of these
बैंक दर / Bank rate
व्याख्या : वाणिज्य बैंको को अग्रिम देते समय भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्य बैंकों से बैंक दर लेती है ।
बैंक दर वह दर है जिस पर देश का केन्द्रीय बैंक अपने सदस्य बैंकों की बिलों की पुर्नकटौती करता है अथवा प्रथम श्रेणी की प्रतिभूतियों की आड़ में उधार देता है ।
RBI Act, 1934 Section - 49 के अन्तर्गत बैंकदर को परिभाषित किया गया है- बैंक दर वह दर होती है जिस दर पर RBI बैंकों को उधार देती है । व्यापक अर्थों में यह साख की उपलब्धता एवं लागत दोनों को प्रभावित करती है, क्योंकि यह वह आधार निर्मित करती है जिस दर पर ऋणों की उपलब्धतायें निर्भर करती है।
Question 3:
Who has recently issued a security alert regarding the Mercenary spyware attack?
हाल ही में मर्सेनरी स्पाईवेयर हमले को लेकर सुरक्षा अलर्ट किसने जारी किया है?
सैमसंग / Samsung
गूगल / google
एप्पल / Apple
माइक्रोसॉफ्ट / Microsoft
एप्पल
Apple ने हाल ही में भारत और 91 अन्य देशों में iPhone उपयोगकर्ताओं के लिये तत्काल सुरक्षा अलर्ट जारी किया है।
अधिसूचनाओं में चेतावनी दी गई है कि उनके उपकरणों को मर्सेनरी स्पाईवेयर हमले (mercenary spyware attack) में दूर से निशाना
बनाया गया है।
Question 4:
Which of the following Prime Ministers had originally started the 'Twenty Point Programme' mainly for poverty alleviation?
मुख्यतः गरीबी उन्मूलन हेतु निम्नलिखित में किस प्रधानमंत्री ने मूल रूप से 'बीस सूत्रीय कार्यक्रम' प्रारंभ किया था ?
जवाहरलाल नेहरू / Jawaharlal Nehru
लाल बहादुर शास्त्री / Lal Bahadur Shastri
विश्वनाथ प्रताप सिंह / Vishwanath Pratap Singh
इन्दिरा गाँधी / Indira Gandhi
व्याख्या - बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत अलग-अलग राज्यों में निश्चित मानकों पर गरीबी उन्मूलन का जायजा लिया जाता है। इन्दिरा गांधी ने 1975 में इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी और 1982, 1986 और 2006 में इसका पुनर्गठन किया गया और नए मानक पेश किए गए ।
Question 5:
In which year was 'Krishak Samridhi Aayog' formed in Uttar Pradesh?
उत्तर प्रदेश में 'कृषक समृद्धि आयोग' का गठन किस वर्ष में हुआ था ?
2017
2019
2016
2018
उत्तर प्रदेश में 'कृषक समृद्धि आयोग' का गठन वर्ष 2017 में किया गया था, जिसका उद्देश्य वर्ष 2022 तक कृषकों की आय दोगुना करना था। इस आयोग के अध्यक्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ थे। इसके प्रमुख कार्यों के अंतर्गत कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्यपालन तथा रेशम पालन आदि विविध कार्यों के निस्पादन में किसानों के शक्तियों एवं उनकी निर्बलताओं की समीक्षा करने के साथ ही फसलों के बेहतर भण्डारण एवं विपणन को सम्मिलित किया गया था।
Question 6:
Dadri, Chunar, Churk and Dala all have factories producing-
दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला, सभी में कारखाने हैं जो उत्पादित करते हैं -
चीनी / Sugar
उर्वरक / Fertilizer
कागज / paper
सीमेन्ट / Cement
दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला सभी में सीमेन्ट उत्पादन के कारखाने हैं। सम्प्रति उ. प्र. के मिर्जापुर जिले में स्थित कजराहट एवं रोहतास क्षेत्रों में उच्च श्रेणी का चूना पत्थर उपलब्ध है जो सीमेंट निर्माण का मुख्य तत्व है। सोनभद्र जिले में स्थित चुर्क तथा डाला सीमेंट फैक्ट्रियों के लिये चूना पत्थर इन्हीं स्थानों से उपलब्ध होता है ।
Question 7:
Regulating Act was passed-
रेग्यूलेटिंग एक्ट पारित किया गया-
1774
1784
1793
1773
व्याख्या - रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773 ब्रिटिश संसद द्वारा ईस्ट इण्डिया कम्पनी के कार्यों के कारण बंगाल में कुप्रशासन से उपजी परिस्थितियों को नियंत्रित करने के लिए एवं इसके अतिरिक्त इसका उद्देश्य कंपनी को संचालन समिति में आमूल-चूल परिवर्तन करना और कम्पनी के राजनीतिक अस्तित्व को स्वीकार कर उसके व्यापारिक ढाँचे को राजनीतिक कार्यों के योग्य बनाना था। यह ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी की गतिविधियों से सम्बन्धित पहला, महत्वपूर्ण संसदीय कानून था ।
Question 8:
Which of these famous social reformers wrote the books named Gyanayoga, Karmayoga and Rajyoga?
इनमें से किस प्रख्यात समाज सुधारक ने ज्ञानयोग, कर्मयोग तथा राजयोग नामक पुस्तकें लिखीं ?
रानाडे / Ranade
राजा राममोहन राय / Raja Rammohan Roy
रामकृष्ण परमहंस / Ramakrishna Paramhansa
स्वामी विवेकानन्द / Swami Vivekanand
व्याख्या - युगांतरकारी आध्यात्मिक गुरु स्वामी • विवेकानन्द ने ज्ञानयोग, कर्मयोग और राजयोग नामक पुस्तकें लिखीं थीं। इनका मूल नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था, जो कि आगे चलकर स्वामी विवेकानन्द के नाम से विख्यात हुए। भारत में इनका जन्म दिवस 12 जनवरी को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में मनाया जाता है ।
Question 9:
According to the 84th Constitutional Amendment Act, till which year the total number of existing seats in the Lok Sabha cannot change?
84वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम के अनुसार किस वर्ष तक लोकसभा में मौजूदा सीटों की कुल संख्या में परिवर्तन नहीं हो सकता?
2031
2041
2026
2025
84वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम के अनुसार वर्ष 2026 तक लोकसभा में मौजूदा सीटों की कुल संख्या में परिवर्तन नहीं हो सकता है। यह व्यवस्था की गई है कि राज्यों में निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्निर्धारण तथा युक्तिकरण वर्ष 1991 की जनगणना के आधार पर ही होगा। बाद में 87वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 में निर्वाचन क्षेत्र का परिसीमन 2001 की जनगणना के आधार पर किया गया न 1991 की जनगणना के आधार पर ।
Question 10:
Recently Palak Gulia secured the 20th quota of Paris Olympics for India, she is related to which sport ?
हाल ही में पलक गुलिया ने भारत के लिए पेरिस ओलिंपिक का 20वां कोटा हासिल किया, वह किस खेल से सम्बंधित हैं?
बैडमिंटन / Badminton
शूटिंग / Shooting
टेनिस / Tennis
क्रिकेट / Cricket
शूटिंग
पलक गुलिया ने पिछले साल हुए एशियन गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता था।