SSC CHSL Tier 1 (23 June 2024)
Question 1:
Eight friends, P, Q, R, S, T, U, V and W, are sitting around a round table facing its centre. IP is between R and S. T is third to the left of W. Q is immediate left of S. T is third to the right of S. V is between U and W. Who is sitting between S and W?
आठ मित्र, P, Q, R, S, T, U, V और W, एक गोल मेज़ के परितः इसके केंद्र की ओर अभिमुख होकर बैठे हैं IP, R और S के बीच में है । T, W के बाईं ओर तीसरे स्थान पर है। Q, S के एकदम बाएं बगल में है । T, S के दाईं ओर तीसरे स्थान पर है । V, U और W के बीच में है । S और W के बीच में कौन बैठा है ?
Question 2:
The acidic nature of soil is indicated by high concentration of _______.
मिट्टी की अम्लीय प्रकृति को _______ की उच्च सांद्रता द्वारा दर्शाया गया है।
Question 3:
हाल ही में, भारतीय सेना ने AK-203 असॉल्ट राइफलों की पहली खेप किस देश से प्राप्त की है?
Recently, the Indian Army has received the first consignment of AK - 203 assault rifles from which country?
Question 4:
When an item is sold at a profit of 4% and 10%, there is a difference of ₹ 3 in the selling price, then the ratio of the selling prices of both is:
एक वस्तु को 4% तथा 10% के लाभ में बेचने पर विक्रय मूल्य में ₹3 का अन्तर है, तो दोनो के विक्रय मूल्यों का अनुपात है:
Question 5:
A boy's age is 24 years less than his father's age and in 2 years, his age will be half of his father's age. What is his father's age?
एक लड़के की आयु उसके पिता की आयु से 24 वर्ष कम है और 2 वर्ष में, उसकी आयु उसके पिता की आयु की आधी हो जाएगी। उसके पिता की आयु कितनी है ?
Question 6:
How many rights are mentioned under "Right to Equality"?
"समानता का अधिकार" के अंतर्गत कितने अधिकारों का उल्लेख है?
Question 7:
X and Y started a business. X invested ₹8,000 and Y invested ₹10,000. After 6 months, Z also joined the business with an investment of ₹6,000. If the profit in 3 years is ₹9,660, what is Z's share?
X और Y ने एक व्यवसाय आरंभ किया। X ने ₹8,000 का निवेश किया और Y ने ₹10,000 का निवेश किया। 6 महीने बाद, Z भी ₹6,000 के निवेश के साथ उस व्यवसाय में शामिल हो गया। यदि 3 वर्षों में ₹9,660 का लाभ होता है, तो Z का हिस्सा कितना है ?
Question 8:
IBM 360 was developed in which of the following generation of computers?
IBM 360 (IBM 360) निम्नलिखित में से कम्प्यूटर की किस पीढ़ी में विकसित किया गया था?
Question 9:
Question 10:
Study the given pattern carefully and select the number that can come in place of question mark (?).
दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उस संख्या का चयन कीजिए, जा प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
5 12 ?
11 19 25
26 55 79