SSC CHSL Tier 1 (23 June 2024)

Question 1:

IBM 360 was developed in which of the following generation of computers?

IBM 360 (IBM 360) निम्नलिखित में से कम्प्यूटर की किस पीढ़ी में विकसित किया गया था? 

  • तृतीय पीढ़ी Third Generation

  • द्वितीय पीढ़ी Second Generation

  • चतुर्थ पीढ़ी Fourth Generation

  • प्रथम पीढ़ी First Generation

Question 2:

हाल ही में, माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की सबसे उम्रदराज महिला का खिताब किसने हासिल किया ?

Recently, who achieved the title of India's oldest woman to climb Mount Everest ? 

  • ज्योति आत्रे Jyoti Atre

  • बछेंद्री पाल Bachendri Pal

  • अरुणिमा सिन्हा Arunima Sinha

  • प्रेमलता अग्रवाल Premlata Agarwal

Question 3:

What was the name of the operation that led to the merger of Hyderabad state with India?

उस ऑपरेशन का नाम क्या था जिसके कारण हैदराबाद राज्य का भारत में विलय हुआ?

  • ऑपरेशन सनराइज Operation Sunrise

  • ऑपरेशन एकता Operation Ekta

     

  • ऑपरेशन गेटवे Operation Gateway

     

  • ऑपरेशन पोलो Operation Polo

Question 4:

How many Biosphere Reserves are there in India?

भारत में कितने जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र हैं? 

  • सत्रह Seventeen 

  • अठारह Eighteen

  • उन्नीस Nineteen

  • सोलह Sixteen

Question 5:

Which of the following is an example of Direct Tax?

निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यक्ष कर का एक उदाहरण है? 

  • राजगामी संपत्ति (Escheat) 

  • आयकर Income Tax

  • सीमा शुल्क Customs Duty

  • वस्तु एवं सेवा कर Goods and Services Tax

Question 6:

DGJH is related to LORP in a certain way based on a certain relationship between the letters given in the English alphabetical order. In the same way, JMPN is related to RUXV. Using the same logic, ILOM is related to which of the following?

अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में दिए गए अक्षरों के बीच एक निश्चित संबंध पर DGJH, LORP से एक निश्चित प्रकार से संबंधित है। उसी प्रकार, JMPN, RUXV से संबंधित है। समान तर्क का प्रयोग करते हुए ILOM निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

  • RUXQ

  • QTWU

  • PSVT

  • QTWV

Question 7:

In a certain code language, "CARRY" is coded as YRUAC and "HUMAN" is coded as NAPUH. How will "NIGHT" be coded in the same language?

एक निश्चित कूट भाषा में, "CARRY" को YRUAC और "HUMAN" व NAPUH के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी भाषा में "NIGHT" को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?

  • TGHIN

  • THJIN

  • TGHNI

  • THKIN

Question 8:

Four words have been given, out of which three are alike in some way and one is different. Select the different word.

चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी तरह समान हैं और एक असमान है। उस असमान शब्द का चयन करें।

  • पोलियो / Polio

  • खसरा / Measles

  • स्किजोफ्रीनिया / Schizophrenia

  • रैबीज़ / Rabies

Question 9:

What should come in place of the question mark (?) in the given series?

दी गई श्रृंखला में प्रश्न-चिह्न (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए ?

18, 74, 298, 1194, 4778, ?

  • 19116

  • 19114

  • 19110

  • 19112

Question 10:

Study the given pattern carefully and select the number that can come in place of question mark (?).

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उस संख्या का चयन कीजिए, जा प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

5 12 ?

11 19 25

26 55 79

  • 17

  • 22

  • 18

  • 20

Scroll to Top
Why Students Fail in CTET ? Rajasthan High Court Vacancy Rajasthan Police SI Notification Haryana CET 2025 Admit Card UP Polytechnic Phase 1 Last Chance