ज्ञानी जैल सिंह भारत के सातवें राष्ट्रपति और पहले सिख राष्ट्रपति थे। जिनका कार्यकाल 1982 से 1987 तक था। वह 1972-77 में पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत थे। वे 1986 में भारतीय डाक विभाग (संशोधन) विधेयक पर पाकेट वीटो का प्रयोग किया था।
Question 2:
Who is known as the Indian Einstein?
भारतीय आइंस्टीन के रूप में किसे कहा जाता है?
चंद्र बोस Chandra Bose
अमीर खुसरो Amir Khusro
नागार्जुन Nagarjuna
चंगेज खान Genghis Khan
नागार्जुन को भारत के आइंस्टीन के रूप में जाना जाता है। यह एक बौद्ध दार्शनिक थे। इन्हें मध्यमिका दर्शन का संस्थापक माना जाता है।
Question 3:
The chemical formula for acetic acid is ________.
एसिटिक एसिड के लिए रासायनिक सूत्र ________है।
CH2 COOH
CHCOOH2 COOH
CH3 COOH
CH3 COOH2
एसिटिक एसिड का रासायनिक सूत्र CH3COOH है जिसे एथेनोइक अम्ल के नाम से भी जाना जाता है। इसका उपयोग खाद्य परिरक्षक (सिरका) और औद्योगिक उपयोग, खाद्य उपयोग में किया जाता है।
Question 4:
Which of the following ashrams was not established by Mahatma Gandhi?
निम्नलिखित में से कौन सा आश्रम महात्मा गांधी द्वारा स्थापित नहीं किया गया था ?
सेवाग्राम Sevagram
साबरमती Sabarmati
टॉलस्टॉय फार्म Tolstoy Farm
पवनार Pavnar
सेवाग्राम, टॉल्स्टॉय फार्म तथा साबरमती आश्रम की स्थापना महात्मा गाँधी ने की थी, जबकि पवनार आश्रम की स्थापना आचार्य विनोबा भावे ने महाराष्ट्र के वर्धा जिले में पवनार नामक ग्राम में की थी। विनोबा भावे की समाधि यहीं स्थित है। इसे ऐसी महिलाओं के लिए बनवाया गया था जो मीराबाई की तरह अपने को साध्वी जीवन में रखना चाहती थी। विनोबा भावे 'भूदान आन्दोलन' के प्रणेता थे।
Question 5:
Which of the following articles of the Indian Constitution is related to Gram Sabha?
निम्न में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद ग्राम सभा से संबंधित है?
अनुच्छेद 244 A Article 244 A
अनुच्छेद 243 A Article 243 A
अनुच्छेद 242 B Article 242 B
अनुच्छेद 245 B Article 245 B
भारतीय संविधान के भाग-9 के अनुच्छेद 243A में ग्राम सभा का वर्णन है। ग्राम सभा ग्राम स्तर पर पंचायत के क्षेत्र के भीतर समाविष्ट किसी ग्राम से संबंधित निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकृत व्यक्तियों से मिलकर बना निकाय अभिप्रेत है। ग्राम पंचायत का उल्लेख राज्य के नीति निर्देशक तत्व के अन्तर्गत अनु.- 40 में किया गया है।
Question 6:
The northern plains are located in the _________ of the Himalayas.
उत्तरी मैदान हिमालय के _________ में स्थित है।
पश्चिम West
दक्षिण South
उत्तर North
पूर्व East
भारत का उत्तरी मैदान विश्व का सबसे अधिक उपजाऊ और घनी आबादी वाला भू-भाग है। इस विशाल मैदान का निर्माण तीन प्रमुख नदियों सिंधु, गंगा एवं ब्रह्मपुत्र तथा इनकी सहायक नदियों द्वारा बहाकर लाये गये निक्षेपों से हुआ है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 7 लाख वर्ग किमी. है। यह मैदान हिमालय के दक्षिण में स्थित है, जो प्रायद्वीपीय भारत को बाह्य प्रायद्वीपीय भारत से अलग करता है तथा हिमालय के बाद बना यह नवीनतम भूखण्ड है।
Question 7:
On which day is International Day of Light celebrated?
अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस किस दिन मनाया जाता है?
1 मई 1 May
16 मई 16 May
1 जून 1 June
16 जून 16 June
16 मई को वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Question 8:
Hydroelectric power stations generate electricity by using the force of water that falls in turbines and rotates the shaft. By rotating the shaft of the turbine, the potential energy of water is converted into ________ energy.
हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन पानी के बल का उपयोग करके विद्युत उत्पन्न करते हैं जो टर्बाइनों में गिरती है और शाफ्ट को घुमाती है। टर्बाइन के शाफ्ट को घुमाकर, पानी की स्थितिज ऊर्जा को ________ ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है ।
तापीय Thermal
गतिज Kinetic
गुरुत्वीय Gravitational
रासायनिक Chemical
गतिज । जलविद्युत संयंत्रों में, एक टर्बाइन जल की स्थितिज ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में परिवर्तित करता है, तथा गिरने वाले जल की गतिज ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है और फिर एक जनरेटर यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है। भारत में सबसे बड़ा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन: कोयना हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (महाराष्ट्र); पहला: सिड्रापोंग हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन (पश्चिम बंगाल) ।
Question 9:
Which of the following hills does not belong to the Western Ghats?
निम्न में से कौन सी पहाड़ियां पश्चिमी घाट से संबंधित नही है ?
नीलगिरि पहाड़ियां Nilgiri Hills
सह्यादी पहाड़ियां Sahyadri Hills
महेन्द्रगिरि पहाड़ियां Mahendragiri Hills
अन्नामलाई पहाड़ियां Annamalai Hills
महेन्द्रगिरी पहाड़ी ओडिशा के गजपति जिले के रामगढ़ उपखण्ड में 1501 मीटर की ऊँचाई पर पूर्वी घाट के बीच स्थित है। पश्चिमी घाट पर्वत का विस्तार उत्तर से दक्षिण तक 1600 किमी. तक है। इसे सह्याद्रि भी कहते है । पश्चिमी घाट पर ही अन्नामलाई, सह्याद्री तथा नीलगिरि पहाड़ियाँ स्थित है।
Question 10:
हाल ही में 100 अरब डॉलर की संपत्ति वाली दुनिया की पहली महिला कौन बनी है ?
Who has recently become the first woman in the world with a net worth of 100 billion dollars ?
दुनिया की सबसे अमीर महिला फ्रांस की फ्रेंकोइस बेटनकॉट मेयर्स (Françoise Bettencourt Meyers) (उम्र - 70 साल) बन गई हैं उनकी नेटवर्थ 100 अरब डॉलर पहुंच गई है।
वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की पहली महिला हैं।
वह लोरियाल ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की वाइस चेयरपर्सन हैं।