Question 1:
Three persons invested money in a business in the ratio 1/2 : 1/3 : 1/4. The total profit at the end of the year was ₹ 15600. What will be the largest share of the profit?
तीन व्यक्तियों ने एक व्यवसाय में 1/2 : 1/3 : 1/4 के अनुपात में धन निवेश किया। वर्ष के अंत में कुल लाभ ₹ 15600 था। लाभ का सबसे बड़ा हिस्सा क्या होगा?
Question 2:
A car travels a distance of 10 km, 20 km and 30 km at the speed of 30 km/hr, 40 km/hr and 60 km/hr respectively. Find the average speed of the car.
एक कार 30 किमी./घंटा, 40 किमी./घंटा और 60 किमी./घंटा की चाल से क्रमश: 10 किमी., 20 किमी. और 30 किमी. की दूरी तय करती है। कार की औसत चाल ज्ञात कीजिए।
Question 3:
Question 4:
If the 9 digit number 89x64287y is divisible by 72, then find the value of (3x+ 2y).
यदि 9 अंक वाली संख्या 89x64287y, 72 से विभाज्य है, तो (3x + 2y) का मान ज्ञात करें।
Question 5:
If M = 8x and N = 6x, then N is what percent less than M?
यदि M = 8x और N = 6x है, तो N, M से कितने प्रतिशत कम है ?
Question 6:
There is a profit of 30% on selling a fan for Rs 1560. What will be the loss percentage on selling that fan for Rs 960?
एक पंखे को 1560 रु. में बेचने पर 30% का लाभ होता है। उस पंखे को 960 रु. में बेचने पर कितने प्रतिशत की हानि होगी ?
Question 7:
If 25 is added to a number, then this number is three less than three times it, then find the number.
यदि किसी संख्या में 25 जोड़ा जाता है, तो यह संख्या इसके तीन गुना से तीन कम आती है, तो संख्या ज्ञात कीजिए ।
Question 8:
A tank has two inlet pipes A and B, which can fill it in 12 hours and 16 hours respectively. There is an outlet pipe C which can empty the full tank in 8 hours. If all the three pipes are opened simultaneously when the tank is empty, then how much time will it take to fill the tank?
एक टैंक में A और B दो प्रवेश नलिकाएं है, जो इसे क्रमशः 12 घंटे और 16 घंटे में भर सकती है। एक निकासी नलिका C है जो 8घंटे में पूरा टैंक खाली कर सकती है। यदि टैंक खाली होने पर सभी तीनों नलिकाएं एक साथ खोली जाती है, तो टैंक को भरने में कितना समय लगेगा?
Question 9:
A train travels at an average speed of 50 km/h without stoppages and 40 km/h with stoppages. On an average, how many minutes does the train stop per hour?
एक रेलगाड़ी बिना रुके (स्टॉपेज) 50 किमी / घंटा की औसत गति से और रुकने के साथ 40 किमी / घंटा की औसत गति से चलती है। रेलगाड़ी, औसतन प्रति घंटा कितने मिनट रुकती है ?
Question 10:
The perimeter of an isosceles triangle is 80 cm. If its base is 20 cm, which is different from the other two equal sides, then find the length of its equal length sides.
एक समद्विबाहु त्रिभुज का परिमाप 80 सेमी. है। यदि इसका आधार 20 सेमी. है, जो कि अन्य दो समान भुजाओं से अलग है, तो इसकी समान लंबाई वाली भुजाओं की लंबाई ज्ञात करें।