IBPS RRB PO Test 7

Question 1:

Few people are standing in a row, facing towards the South. Only a few positions are known to us.

Only three people are seated to the left of A. K, who is an immediate neighbour of M, sits fourth to the right of A. Three people are seated between K and S. Two people are seated to the right of S. I sits third to the right of K. Less than 15 people are seated in the row. कुछ व्यक्ति एक पंक्ति में दक्षिण की ओर मुखरित होकर बैठे हैं। केवल कुछ के स्थान हमें ज्ञात हैं।

A के बायीं ओर केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। K, M का निकटस्थ पड़ोसी है और K, A के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है। K और S के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं। S के दायीं ओर दो व्यक्ति बैठे हैं। I, K के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। पंक्ति में 15 से कम व्यक्ति बैठे हैं।

How many people are seated in the row?

पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • 12

  • 14

  • Data inadequate / अपर्याप्त आँकड़े

  • None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • 13

Question 2:

The question given below consists of two statements numbered I and II given below it. You have to decide whether the data given in the statements are sufficient to answer the question.

Eight people lived in eight different floors of a building numbered from 1-8 where 8 is the topmost floor. U lived immediately above S on an even floor. Three people lived between R and W where W lived below R. Q lived on an even floor. P did not live on 5th floor.

नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके नीचे दो कथन I और II दिए गए हैं।

किसी इमारत, जिसका क्रमांक 1-8 है, की आठ विभिन्न मंज़िलों में आठ व्यक्ति रहते थे, जहाँ 8 सबसे ऊपरी मंज़िल है। U, S के ठीक ऊपर सम अंकीय मंज़िल पर रहता था। R और W के मध्य में तीन व्यक्ति रहते थे, जहाँ W, R से नीचे रहता था। Q सम अंकीय मंज़िल पर रहता था। P, 5वीं मंज़िल पर नहीं रहता था।

How many people lived between R and V?

R और V के मध्य में कितने व्यक्ति रहते थे?

Statement / कथनः

 I. One person lived between V and P. T lived on 7th floor. / V और P के मध्य में एक व्यक्ति रहता था। T, 7वीं मंज़िल पर रहता था।

Statement / कथनः

II. U lived adjacent to T. Three people lived between V and T. V lived above P. / U, T के आसन्न रहता था। V और T के मध्य में तीन व्यक्ति रहते थे। V, P से ऊपर रहता था।

Read both the statements and mark your answer as:

दोनों कथनों को पढ़िए और अपने उत्तर को इस रूप में चिह्नित कीजिए :

  • If the data given in both statements I and II together is not sufficient to answer the question. / यदि एक साथ कथन I और II दोनों की सूचनाएँ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

  • If the data in statement II alone is sufficient to answer the question, while the data in statement I alone is not sufficient to answer the question. / यदि अकेले कथन II की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन I की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

  • If the data in both statements I and II together is necessary to answer the question. / यदि एक साथ कथन I और II दोनों की सूचनाएँ प्रश्न के उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

  • If the data in statement I alone is sufficient to answer the question, while the data in statement II alone is not sufficient to answer the question. / यदि अकेले कथन I की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन II की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।   

  • If the data either in statement I alone or in statement II alone is sufficient to answer the question.   / यदि या तो अकेले कथन I या केवल अकेले कथन II की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।    

Question 3: IBPS RRB PO Test 7 2IBPS RRB PO Test 7 3

  • 4: 5

  • 4: 7

  • 3: 7

  • 3: 8

  • 5: 7       

Question 4:

The question given below consists of two statements numbered I and II given below it. You have to decide whether the data given in the statements are sufficient to answer the question.

Eight people lived in eight different floors of a building numbered from 1-8 where 8 is the topmost floor. U lived immediately above S on an even floor. Three people lived between R and W where W lived below R. Q lived on an even floor. P did not live on 5th floor.

नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके नीचे दो कथन I और II दिए गए हैं।

किसी इमारत, जिसका क्रमांक 1-8 है, की आठ विभिन्न मंज़िलों में आठ व्यक्ति रहते थे, जहाँ 8 सबसे ऊपरी मंज़िल है। U, S के ठीक ऊपर सम अंकीय मंज़िल पर रहता था। R और W के मध्य में तीन व्यक्ति रहते थे, जहाँ W, R से नीचे रहता था। Q सम अंकीय मंज़िल पर रहता था। P, 5वीं मंज़िल पर नहीं रहता था।

How many people lived between R and V?

R और V के मध्य में कितने व्यक्ति रहते थे?

Statement / कथनः

 I. One person lived between V and P. T lived on 7th floor. / V और P के मध्य में एक व्यक्ति रहता था। T, 7वीं मंज़िल पर रहता था।

Statement / कथनः

II. U lived adjacent to T. Three people lived between V and T. V lived above P. / U, T के आसन्न रहता था। V और T के मध्य में तीन व्यक्ति रहते थे। V, P से ऊपर रहता था।

Read both the statements and mark your answer as:

दोनों कथनों को पढ़िए और अपने उत्तर को इस रूप में चिह्नित कीजिए :

  • If the data either in statement I alone or in statement II alone is sufficient to answer the question.   / यदि या तो अकेले कथन I या केवल अकेले कथन II की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।    

  • If the data in both statements I and II together is necessary to answer the question. / यदि एक साथ कथन I और II दोनों की सूचनाएँ प्रश्न के उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

  • If the data given in both statements I and II together is not sufficient to answer the question. / यदि एक साथ कथन I और II दोनों की सूचनाएँ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

  • If the data in statement I alone is sufficient to answer the question, while the data in statement II alone is not sufficient to answer the question. / यदि अकेले कथन I की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन II की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।   

  • If the data in statement II alone is sufficient to answer the question, while the data in statement I alone is not sufficient to answer the question. / यदि अकेले कथन II की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन I की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

Question 5:

Directions: Twelve persons are sitting in two parallel linear rows. A, B, C, D, E and F sit in row 1 facing the south direction and P, Q, R, S, T and U sit in row 2 facing the north direction.

D sits second to the left of the person who sits opposite to T. S sits immediate right of Q, who sits opposite to A. Neither E nor U sits at the end of the row. Three persons sit between R and T. P does not sit opposite to F. B sits third to the left of E.

निर्देश: बारह व्यक्ति दो समानांतर रैखिक पंक्तियों में बैठे हैं। पंक्ति 1 में A, B, C, D, E और F दक्षिण दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं और पंक्ति 2 में P, Q, R, S, T और U उत्तर दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं।

D, T के विपरीत बैठे व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। S, Q के निकटस्थ दायें बैठा है और Q, A के विपरीत बैठा है। न तो E और न ही U पंक्ति के अंत में बैठा है। R और T के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं। P, F के विपरीत नहीं बैठा है। B, E के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।

Who sits opposite to R?

R के विपरीत कौन बैठा है?

  • D

  • C

  • B

  • E

  • F

Question 6:

A jar contains a mixture of milk and water in the ratio 11:3 respectively. Twenty-eight litres of this mixture is taken out and replaced by 2 litres of water. The resultant mixture now contains milk and water in the ratio 3:1 respectively. Find the initial quantity of mixture in the jar (in litres).

एक जार में क्रमशः 11:3 के अनुपात में दूध और पानी का मिश्रण है। इस मिश्रण की 28 लीटर की मात्रा निकाल ली जाती है और इसे 2 लीटर पानी से प्रतिस्थापित कर दिया जाता है। अब परिणामी मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात क्रमश: 3:1 है। जार में मिश्रण की प्रारंभिक मात्रा (लीटर में) ज्ञात कीजिए।

  • 70

  • 55

  • 65

  • 60

  • 50

Question 7:

Directions: Twelve persons are sitting in two parallel linear rows. A, B, C, D, E and F sit in row 1 facing the south direction and P, Q, R, S, T and U sit in row 2 facing the north direction.

D sits second to the left of the person who sits opposite to T. S sits immediate right of Q, who sits opposite to A. Neither E nor U sits at the end of the row. Three persons sit between R and T. P does not sit opposite to F. B sits third to the left of E.

निर्देश: बारह व्यक्ति दो समानांतर रैखिक पंक्तियों में बैठे हैं। पंक्ति 1 में A, B, C, D, E और F दक्षिण दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं और पंक्ति 2 में P, Q, R, S, T और U उत्तर दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं।

D, T के विपरीत बैठे व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। S, Q के निकटस्थ दायें बैठा है और Q, A के विपरीत बैठा है। न तो E और न ही U पंक्ति के अंत में बैठा है। R और T के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं। P, F के विपरीत नहीं बैठा है। B, E के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।

How many persons sit to the left of P?

P के बायें कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • 3

  • No one / कोई नहीं

  • 1    

  • 2

  • More than 3 / 3 से अधिक

Question 8:

Directions:  There are nine students P1, P2, P3, P4, P5, P6, P7, P8 and P9, who choose three different IIT for further studies i.e. IIT-R, IIT-D and IIT-B. At least two and not more than four people choose the same IIT.

P9 choose IIT-B, but not with P7. Only P1 and P3 choose the same IIT. P4 and P2 choose the same IIT. P8 and P9 did not choose the same IIT. P7 choose IIT-R for further studies. P5 and P4 did not choose the same IIT. P4 and P7 choose the same IIT for further studies.

निर्देश: नौ विद्यार्थी P1, P2, P3, P4, P5, P6, P7, P8 और P9 आगे की पढ़ाई के लिए तीन अलग-अलग IIT अर्थात IIT-R, IIT-D और IIT-B का चयन करते हैं। कम से कम दो और अधिक से अधिक चार व्यक्ति समान IIT का चयन करते हैं।

P9, IIT-B का चयन करता है लेकिन P7 के साथ नहीं। केवल P1 और P3 समान IIT का चयन करते हैं। P4 और P2 समान IIT का चयन करते हैं। P8 और P9 ने समान IIT का चयन नहीं किया है। P7 ने आगे की पढ़ाई के लिए IIT-R का चयन किया है। P5 और P4 ने समान IIT का चयन नहीं किया है। P4 और P7 आगे की पढ़ाई के लिए समान IIT का चयन करते हैं।

How many students choose the IIT-R?

कितने विद्यार्थी IIT-R का चयन करते हैं?

  • Two / दो

  • Three / तीन

  • More than four / चार से अधिक

  • One / एक

  • Four / चार

Question 9: IBPS RRB PO Test 7 9

  • 2

  • 3

  • 5

  • 6

  • 4

Question 10:

Directions: Study the given information carefully and answer the questions below it:

निर्देश: दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

In a certain coded language some statements are coded as follow,

performance new pattern dance is coded as js ze pm nv

yoga change lifestyle pattern is coded as qr pm dr hf

new type question yoga is coded as nv hf rj kp

solve performance pressure change is coded as ze np tq dr

एक निश्चित कोडित भाषा में कुछ कथनों को इस प्रकार कोडित किया जाता है,

performance new pattern dance को js ze pm nv के रूप में कोडित किया जाता है।

yoga change lifestyle pattern को qr pm dr hf के रूप में कोडित किया जाता है।

new type question yoga को nv hf rj kp के रूप में कोडित किया जाता है।

solve performance pressure change को ze np tq dr के रूप में कोडित किया जाता है।

 What is the code for 'pressure' in a certain coded language?

 किसी निश्चित कोडित भाषा में 'pressure' के लिए कोड क्या है?

  • np

  • rj

  • either np or tq / या तो np या tq

  • qr

  • tq

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.