IBPS RRB PO Test 7

Question 1:

Directions: Eight people joined the Indian army on the same date and month but in eight different years viz. 1962, 2004, 1976, 1994, 1982, 2012, 1999 and 1989.

Note: Their work experience is calculated as on the same month and date of the year 2022.

G joined the army in one the years before 1994. A joined in an odd-numbered year after 1989. Two people joined the army between G and J. M joined immediately before A. Three people joined between A and C. The work experience of Q is four times the work experience of E. J joined the army before P and Q.

निर्देश: आठ व्यक्ति समान तारीख और महीने लेकिन आठ अलग-अलग वर्षों 1962, 2004, 1976, 1994, 1982, 2012, 1999 और 1989 में भारतीय सेना में शामिल हुए।

नोट: उनके कार्य अनुभव की गणना वर्ष 2022 के समान महीने और तारीख के आधार पर की जाती है।

G वर्ष 1994 से पहले किसी एक वर्ष में सेना में शामिल हुआ। A, वर्ष 1989 के बाद एक विषम संख्या वाले वर्ष में सेना में शामिल हुआ। G और J के बीच दो व्यक्ति सेना में शामिल हुए। M, A से ठीक पहले सेना में शामिल हुआ। A और C के बीच तीन व्यक्ति शामिल हुए। Q का कार्य अनुभव, E के कार्य अनुभव का चार गुना है। J, P और Q से पहले सेना में शामिल हुआ।

  How many years of work experience does G have?

G के पास कितने वर्षों का कार्य अनुभव है?

  • 60

  • 10

  • 46

  • 33

  • 23

Question 2:

Two statements numbered I and II are given below. You have to decide whether the data provided in the statements are sufficient to answer the question.

In the group of five friends, A, B, C, D and E.It is given that B is not the tallest member in the group. Who is the tallest in the group?

नीचे दो कथन क्रमांकित I और II दिए गए हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।

यह दिया गया है कि पाँच दोस्तों A, B, C, D और E के समूह में B कद में सबसे लंबा सदस्य नहीं है। समूह में कद में सबसे लंबा व्यक्ति कौन है?

Statement I:  B is taller than D only. A is shorter than only E.

कथन I: B केवल D से कद में लंबा है। A केवल E से कद में नाटा है।

Statement II: C is taller than D. E is taller than both A and C and A is taller than C.

कथन II: C, D से कद में लंबा है। E, A और C दोनों से कद में लंबा है और A, C से कद में लंबा है।

  • The data in statement II is alone sufficient to answer the question, while the data in statement I is alone not sufficient to answer the question. / अकेले कथन II में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन I में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

  • The data in both the statements I and II together are necessary to answer the question. / एक साथ कथन I और II दोनों में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

  • The data in both the statements I and II together are not sufficient to answer the question. / एक साथ कथन I और II दोनों में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

  • The data in statement I is alone sufficient to answer the question, while the data in statement II is alone not sufficient to answer the question. / अकेले कथन I में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन II में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।   

  • The data in either statement I alone or statement II alone is sufficient to answer the question. / या तो अकेले कथन I या अकेले कथन II में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Question 3:

Directions: Study the given information carefully and answer the questions below it:

निर्देश:  दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

Ten persons Q, W, E, R, T, Y, U, O, P and S are sitting around a pentagonal table. Five are sitting in the corners of the table and rest five are sitting in each side of the table. All of them are facing inwards.

R is sitting 5th to the right of the person who sits immediately right of P. Three persons sit between W and S. T sits 3rd to the left of S. S is sitting in the middle of the side. U is not an immediate neighbour of Y. Q sits adjacent to S. Y sits immediately left of T. Four persons sit between T and P. E sits second to the left of Q.

दस व्यक्ति Q, W, E, R, T, Y, U, O, P और S एक पंचभुजाकर मेज के चारों ओर बैठे हैं। पाँच व्यक्ति मेज के कोनों पर बैठे हैं और शेष पाँच व्यक्ति मेज की प्रत्येक भुजा पर बैठे हैं। वे सभी व्यक्ति अंदर की ओर मुखरित हैं।

R, P के निकटस्थ दाईं ओर बैठे व्यक्ति के दाईं ओर से पाँचवें स्थान पर बैठा है। W और S के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं। T, S के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। S भुजा के बीच में बैठा है। U, Y का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है। Q, S के आसन्न बैठा है। Y, T के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है। T और P के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। E, Q के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है।

How many persons sit between S and O (either from left or right)?

 S और O के बीच में (या तो बाएँ या दाएँ से) कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • One / एक

  • Two       / दो 

  • Three / तीन

  • None / कोई नहीं

  • Four / चार

Question 4:

Directions: Twelve persons are sitting in two parallel linear rows. A, B, C, D, E and F sit in row 1 facing the south direction and P, Q, R, S, T and U sit in row 2 facing the north direction.

D sits second to the left of the person who sits opposite to T. S sits immediate right of Q, who sits opposite to A. Neither E nor U sits at the end of the row. Three persons sit between R and T. P does not sit opposite to F. B sits third to the left of E.

निर्देश: बारह व्यक्ति दो समानांतर रैखिक पंक्तियों में बैठे हैं। पंक्ति 1 में A, B, C, D, E और F दक्षिण दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं और पंक्ति 2 में P, Q, R, S, T और U उत्तर दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं।

D, T के विपरीत बैठे व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। S, Q के निकटस्थ दायें बैठा है और Q, A के विपरीत बैठा है। न तो E और न ही U पंक्ति के अंत में बैठा है। R और T के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं। P, F के विपरीत नहीं बैठा है। B, E के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।

How many persons sit to the left of P?

P के बायें कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • 3

  • 2

  • More than 3 / 3 से अधिक

  • No one / कोई नहीं

  • 1    

Question 5: IBPS RRB PO Test 7 4

  • x > y

  • x < y     

  • x = y or relationship cannot be established / x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता

  • x ≤ y    

  • x ≥ y

Question 6:

Directions: Twelve persons are sitting in two parallel linear rows. A, B, C, D, E and F sit in row 1 facing the south direction and P, Q, R, S, T and U sit in row 2 facing the north direction.

D sits second to the left of the person who sits opposite to T. S sits immediate right of Q, who sits opposite to A. Neither E nor U sits at the end of the row. Three persons sit between R and T. P does not sit opposite to F. B sits third to the left of E.

निर्देश: बारह व्यक्ति दो समानांतर रैखिक पंक्तियों में बैठे हैं। पंक्ति 1 में A, B, C, D, E और F दक्षिण दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं और पंक्ति 2 में P, Q, R, S, T और U उत्तर दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं।

D, T के विपरीत बैठे व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। S, Q के निकटस्थ दायें बैठा है और Q, A के विपरीत बैठा है। न तो E और न ही U पंक्ति के अंत में बैठा है। R और T के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं। P, F के विपरीत नहीं बैठा है। B, E के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।

Who sits opposite to R?

R के विपरीत कौन बैठा है?

  • F

  • C

  • E

  • D

  • B

Question 7:

Direction: Find the wrong term in the series given below.

निर्देश: नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।

 36, 49, 64, 83, 100, 121

  • 83

  • 36

  • 49

  • 100

  • 64

Question 8:

Directions: Twelve persons are sitting in two parallel linear rows. A, B, C, D, E and F sit in row 1 facing the south direction and P, Q, R, S, T and U sit in row 2 facing the north direction.

D sits second to the left of the person who sits opposite to T. S sits immediate right of Q, who sits opposite to A. Neither E nor U sits at the end of the row. Three persons sit between R and T. P does not sit opposite to F. B sits third to the left of E.

निर्देश: बारह व्यक्ति दो समानांतर रैखिक पंक्तियों में बैठे हैं। पंक्ति 1 में A, B, C, D, E और F दक्षिण दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं और पंक्ति 2 में P, Q, R, S, T और U उत्तर दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं।

D, T के विपरीत बैठे व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। S, Q के निकटस्थ दायें बैठा है और Q, A के विपरीत बैठा है। न तो E और न ही U पंक्ति के अंत में बैठा है। R और T के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं। P, F के विपरीत नहीं बैठा है। B, E के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।

 What is the position of A with respect to C?

C के सन्दर्भ में A का स्थान क्या है?

  • Second to the right / दायें से दूसरे

  • Second to the left / बाएं से दूसरे

  • Immediate right / निकटस्थ दायें

  • Third to the right / दायें से तीसरे

  • Immediate left / निकटस्थ बाएं

Question 9:

Directions: Study the following information carefully and answer the related questions.

निर्देश निम्नलिखित सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

There are 2400 people in a town and each person like at least one season among three seasons (summer, winter and rainy season). 30% people do not like summer season and 168 people like all three seasons. 54% people like winter season and 48 people like only rainy season. People who like rainy season are 96 more than number of people who like winter season. 26% people like both summer and rainy season but not winter season.

एक शहर में 2,400 व्यक्ति हैं और प्रत्येक व्यक्ति को तीन मौसमों (गर्मी, सर्दी और बरसात के मौसम) में से न्यूनतम एक मौसम पसंद है। 30% व्यक्तियों को गर्मी का मौसम पसंद नहीं है और 168 व्यक्तियों को तीनों मौसम पसंद हैं। 54% व्यक्तियों को सर्दी का मौसम पसंद है और 48 व्यक्तियों को केवल बरसात का मौसम पसंद है। बरसात का मौसम को पसंद करने वाले व्यक्ति, सर्दी के मौसम को पसंद करने वालों व्यक्तियों की संख्या से 96 अधिक हैं। 26% व्यक्तियों को गर्मी और बरसात दोनों मौसम पसंद हैं, लेकिन सर्दी का मौसम पसन्द नहीं है।

 What is the ratio of number of people who like both rainy and winter season but not summer season and number of people who like only one season ?

बरसात और सर्दी दोनों मौसमों को पसंद करने वाले, लेकिन गर्मी के मौसम को पसंद नहीं करने वाले व्यक्तियों की संख्या तथा केवल एक मौसम को पसंद करने वाले व्यक्तियों की संख्या का अनुपात कितना है,

  • 11: 9            

  • 23: 25

  • 21: 17

  • 9: 7

  • 20: 17

Question 10: IBPS RRB PO Test 7 10

  • x = y or relationship cannot be established / x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता

  • x < y     

  • x ≥ y

  • x > y

  • x ≤ y    

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.